नवादा :- पैक्स निर्वाचन 2024 स्वच्छ/निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को ले अपर समाहर्ता ने किया ब्रीफिंग
नवादा जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के निदेश के आलोक में अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद के द्वारा पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया।
अपर समाहर्त्ता ने बताया कि सचिव, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार, पटना द्वारा पैक्स निर्वाचन-2024 में 05 चरणों में निर्धारित है, जिसमें जिलान्तर्गत कुल 14 प्रखंडों में 172 पैक्सों की प्रबंधकारिणी समिति के विभिन्न पदों पर निर्वाचन हेतु जिले में 04 चरणों में निर्वाचन कार्यक्रम सम्पन्न होना है। चतुर्थ चरण दिनांक 01.12.2024 को मतदान 07ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः30 बजे अप0 तक सम्पन्न होगा। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, भयुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर विभिन्न आदेश दिया गया। अपर समाहर्त्ता द्वारा बताया गया कि प्रखंड वारिसलीगंज, पकरीबरावां एवं काशीचक में चतुर्थ चरण का मतदान होना है, जिसमें उक्त प्रखंडों में विभिन्न स्थानों पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। पैक्स निर्वाचन 2024 हेतु जिला के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री चन्द्रशेखर आजाद, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मो0 इमरान परवेज, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र में पोलिंग एजेंट को एवं मतदाताओं को मोबाईल मतदान केन्द्र के अन्दर ले जाना वर्जित रहेगा। सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्र पर ससमय पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष सं0- 06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्पलाईन दिनांक 01.12.2024 के 06ः00 बजे पूर्वा0 से निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक दिवा-रात्रि कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष में पालीवार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष में 05 सुरक्षित पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री संजय कुमार, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एवं श्रीमती निरूपमा शंकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस रहेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापना के लिए निर्देश दिया गया। आपात स्थिति से निपटने हेतु अग्निशाम दस्ता/बज्र वाहन, अश्रु गैस दस्ता आदि की व्यवस्था की गई है। अनुमंडल दंडाधिकारी सदर को अपने स्तर से मतदान केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया। सभी पीठासीन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र एवं उक्त परिधि के अन्तर्गत अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। डीएसपी मुख्यालय द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि गाड़ियों का चेकिंग लागातार करते रहेंगे। अकबरपुर, रोह, नारदीगंज एवं नवादा सदर प्रखंडों में निर्धारित स्थल पर संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा चेक प्वाइंट का गठन किया गया है। सड़कों पर अवैध गाड़ियों का परिचालन/आवागमन न हो, अग्नेयास्त्र आदि का परिचालन होते पाये जाने पर जप्त करेंगे।
अशांति एवं विधि-व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेंगे एवं पकड़े जाने पर विधि-सम्मत आवश्यक कार्रवाई करेंगे। आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष एवं सदर अस्पताल में दो एम्बुलेंस तैयार अवस्था में चिकित्सक एवं कम्पाउंडर के साथ प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, भयुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष को अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जिला सीमा पर बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया। निर्वाचन 2024 के मद्देनजर संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने-अपने क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी गोपनीय शाखा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरावां, जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ-साथ सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 01 2024, 13:27