/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz कनाडा सरकार की भारतीय राजनयिकों पर नज़र:ऑडियो-वीडियो निगरानी का खुलासा,केंद्र ने राज्यसभा में दी जानकारी Delhincr
कनाडा सरकार की भारतीय राजनयिकों पर नज़र:ऑडियो-वीडियो निगरानी का खुलासा,केंद्र ने राज्यसभा में दी जानकारी


नई दिल्ली:- वैंकुवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने हाल ही में बताया कि कनाडा सरकार द्वारा उन्हें बताया गया था कि उनकी आडियो-वीडियो निगरानी की जा रही थी और उनकी निजी बातचीत को भी देखा-सुना गया। यह जानकारी गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा में दी गई।

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि स्थिर द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक-दूसरे की चिंताओं, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करना जरूरी है। हाल ही में जब वैंकुवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों की कनाडा द्वारा आडियो-वीडियो निगरानी की बात पता चली, तब भारत सरकार ने 2 नवंबर 2024 को राजनयिक प्राविधानों के कड़े उल्लंघन को लेकर कनाडाई उच्चायोग के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया।

वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में सिंह ने बताया कि भारत और कनाडा सरकार द्विपक्षीय संबंधों के स्थायित्व को लेकर संपर्क में हैं। भारत बार-बार कनाडाई सरकार से उसकी जमीन से काम करने में जुटे भारत-विरोधी तत्वों के खिलाफ तेज और प्रभावी कार्रवाई के लिए कहता रहा है।

इसमें अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों को हमारे नेताओं की हत्या का महिमामंडन करने से रोकना भी शामिल है, जो हमारे वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व और राजनयिकों को पूजा स्थलों का अनादर और तोड़फोड़ करने की धमकियां दे रहे हैं और तथाकथित 'जनमत संग्रह' आयोजित करके भारत के विभाजन का समर्थन कर रहे हैं।

आस्ट्रेलिया ने दोगुनी से ज्यादा किया छात्र वीजा शुल्क

सिंह ने बताया कि बीते 1 जुलाई से आस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए वीजा शुल्क को 710 आस्ट्रेलियाई डालर से बढ़ाकर 1,600 डालर कर दिया है। इस मामले को आस्ट्रेलिया सरकार के संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है।

नई अमेरिकी सरकार के साथ काम करने को तैयार

सिंह ने बताया कि वाशिंगटन द्वारा भारत की 19 निजी कंपनियों और दो भारतीय नागरिकों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अमेरिका को बता दिया है कि हमारे पास नियंत्रित और दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं और प्रौद्योगिकियों के निर्यात को नियंत्रित करने वाला एक मजबूत कानूनी और नियामक ढांचा है।

अमेरिका ने बीते माह निजी कंपनियों और दो भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में जुटे रूस की सहायता करने में कथित भूमिका के आरोप में कई देशों की करीब 400 संस्थाओं और व्यक्तियों को सूचीबद्ध कर दिया था। 

उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए अमेरिका की नई सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

हिंदू संत की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में तनाव,हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार पर विदेश मंत्रालय सख्त; कहा- जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी


नई दिल्ली:- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थम नहीं रही है। हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से हिंदू समुदाय के खिलाफ कट्टरपंथियों के हमले और तेज हो गए हैं। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के हालात पर एक बार फिर चिंता व्यक्त की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश सरकार के समक्ष हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों और धमकियों के मुद्दे को लगातार और मजबूती से उठाया है। मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। हम उग्रवादी बयानबाजी, हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं से चिंतित हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन घटनाक्रमों को केवल मीडिया द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाना नहीं माना जा सकता। दरअसल, बांग्लादेश की सरकार ने हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा को भारतीय मीडिया द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया था।

मंत्रालय ने कहा कि हम एक बार फिर बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने का आह्वान करते हैं। संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर मंत्रालय ने कहा कि जहां तक ​​व्यक्तियों के खिलाफ मामलों का सवाल है तो हमने पाया है कि कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं।

इस्कॉन एक प्रतिष्ठित संगठन

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम इस्कॉन को एक विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित संगठन के रूप में देखते हैं। इसका सामाजिक सेवा का एक मजबूत रिकॉर्ड है। जहां तक ​​चिन्मय दास की गिरफ्तारी का सवाल है तो हमने इस पर अपना बयान दिया है। कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं। हम आशा करते हैं कि इन प्रक्रियाओं को निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से निपटाया जाएगा।

दोनों देशों के बीच व्यापार जारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "जहां तक ​​बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की स्थिति का सवाल है तो हमने अपना विरोध बहुत स्पष्ट कर दिया है। हमने बांग्लादेश के साथ यह मामला उठाया है। उन्हें अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत से बांग्लादेश को वस्तुओं की आपूर्ति जारी है। दोनों देशों के बीच व्यापार चल रहा है।

आज का इतिहास:1899 में आज ही के दिन हुआ था स्‍पेनिश फुटबाल क्‍लब FC बार्सिलोना का गठन

नयी दिल्ली: 29 नवंबर का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1899 में आज ही के दिन स्‍पेनिश फुटबाल क्‍लब FC बार्सिलोना का गठन हुआ था। 

1999 में आज ही के दिन महाराष्ट्र के नारायण गांव में विश्व का सबसे बड़ा मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप खुला था।

1989 में 29 नवंबर को ही तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस्तीफा दिया था।

2008 में आज ही के दिन 60 घंटे आपरेशन के बाद कमांडो ने मुंबई को आतंकियों से मुक्त कराया था।

2006 में 29 नवंबर को ही पाकिस्तान ने मध्यम दूरी वाली मिसाइल ‘हत्फ़-4’ की सफल टेस्टिंग की थी।

2005 में आज ही के दिन तक तक बाबूलाल गौर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे।

1999 में 29 नवंबर के दिन ही महाराष्ट्र के नारायण गांव में विश्व का सबसे बड़ा मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप खुला था।

1990 में आज ही के दिन अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज ने युद्ध टालने के लिए अमरीकी-इराक बैठक का प्रस्ताव रखा था।

1989 में 29 नवंबर के दिन ही तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस्तीफा दिया था।

1970 में आज ही के दिन 100 फीसदी ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य पाने वाला पहला भारतीय राज्य हरियाणा बना था।

1961 में 29 नवंबर के दिन ही दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन भारत आए थे।

1947 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलिस्तीन को अरब और यहूदियों के बीच बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

1916 में 29 नवंबर के दिन ही अमेरिका ने डोमिनिकन रिपब्लिक में मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की थी।

1899 में आज ही के दिन स्‍पेनिश फुटबाल क्‍लब FC बार्सिलोना का गठन हुआ था।

1870 में 29 नवंबर के दिन ही ब्रिटेन में आवश्यक शिक्षा कानून लागू हुआ था।

1830 में आज ही के दिन पोलैंड में रूस के शासन के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ था।

29 नवंबर को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1935 में आज ही के दिन परमवीर चक्र से सम्मानित गुरबचन सिंह सालारिया का जन्म हुआ था।

1913 में 29 नवंबर के दिन ही ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध शायर अली सरदार जाफ़री का जन्म हुआ था।

1869 में आज ही के दिन अपने सेवा‌ कार्यों के लिए प्रसिद्ध भारतीय ठक्कर बाप्पा का जन्म हुआ था।

29 नवंबर को हुए निधन

2015 में आज ही के दिन अमेरिकी समाजशास्त्री और शिक्षाविद ओटो न्यूमैन का निधन हुआ था।

2011 में 29 नवंबर के दिन ही असमिया की ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखिका इंदिरा गोस्वामी का निधन हुआ था।

2002 में आज ही के दिन कवि और समाचार प्रसारक ओंकारनाथ श्रीवास्तव का निधन हुआ था।

सुप्रीम कोर्ट के नए जज के लिए जस्टिस मनमोहन का नाम तय!

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन को सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने के लिए केंद्र को सिफारिश भेजी है.

भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने हाल ही में बैठक की और देश की शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति मनमोहन के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया.

न्यायमूर्ति बीआर गवई, सूर्यकांत, हृषिकेश रॉय और एएस ओका भी पैनल के सदस्य हैं. भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित स्वीकृत 34 न्यायाधीशों के मुकाबले सुप्रीम कोर्ट में वर्तमान में 32 जज हैं।

न्यायमूर्ति हिमा कोहली और डीवाई चंद्रचूड़ की सेवानिवृत्ति के बाद से यहां दो पद रिक्त हैं.

कौन हैं न्यायमूर्ति मनमोहन?

61 साल के न्यायमूर्ति मनमोहन नौकरशाह से राजनेता बने जगमोहन के पुत्र हैं. जगमोहन जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल के अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल भी रहे. 3 मई 2021 को जगमोहन की मौत हो गई थी. 

न्यायमूर्ति मनमोहन का जन्म 17 दिसंबर 1962 को दिल्ली में हुआ था. इन्होंने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की. दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से हिस्ट्री में बीए ऑनर्स किया.

1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी से एलएलबी की डिग्री हासिल की और उसी साल वह अधिवक्ता बन गए.

वकील के रूप में कई बड़े केस में सुनवाई

एक वकील के तौर पर उन्होंने मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट में सिविल, आपराधिक, संवैधानिक, कराधान, मध्यस्थता, ट्रेडमार्क में केस लड़ा. इन्होंने भारत सरकार के लिए एक वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता के रूप में भी काम किया. 

उन्हें 2003 में दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था. वकील के रूप में अपने निजी अभ्यास के दौरान, उन्होंने दाभोल पावर कंपनी, हैदराबाद निज़ाम के आभूषण ट्रस्ट मामले, क्लेरिज होटल विवाद आदि सहित कई महत्वपूर्ण केस को लड़ा. 

इन्हें मार्च 2008 में दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद मनमोहन अगले वर्ष स्थायी न्यायाधीश बन गए. इन्होंने नवंबर 2023 में उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. 

उन्हें इस साल सितंबर में दिल्ली हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

दिल्ली में जापानी इंसेफेलाइटिस की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,जाने लक्षण और बचाव के उपाय

दिल्ली में जापानी इंसेफेलाइटिस नामक एक नए वायरस ने दस्तक दी है, जिससे दिल्लीवासियों को सावधान रहने की आवश्यकता है। यह बीमारी जलपक्षियों और सूअरों से फैलती है और संक्रमित क्यूलेक्स मच्छरों के काटने से लोगों में फैलती है।

दिल्ली में 72 वर्षीय एक व्यक्ति में यह बीमारी पाई गई है, जो उत्तम नगर का रहने वाला है। उसे मधुमेह, कोरोनरी धमनी रोग और कई अन्य बीमारियां हैं। उसका इलाज कर 15 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।

यह बीमारी एक-दूसरे से संपर्क में आने से नहीं फैलती, इसलिए अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, देश में अब तक 1500 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है।

जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए:

बचाव के उपाय

- अपने आसपास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।

- मच्छरों को पनपने से रोकें।

- वैक्सीनेशन कराएं।

- बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतें।

- घर के आसपास पानी जमा ना होने दें।

- पूरी बांह के कपड़े पहनें।

- मच्छरदानी में सोएं।

- हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट लें।

लक्षण

- बुखार

- सिरदर्द

- कंपकंपी

- न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के लक्षण

यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

गाजियाबाद में नए साल से नया मास्टर प्लान लागू,रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, विकास को मिलेगी गति।


गाजियाबाद में नए साल से नया मास्टर प्लान 2031 लागू होने जा रहा है, जिसकी तैयारी शासन स्तर पर चल रही है। यह मास्टर प्लान जीडीए द्वारा तैयार किया गया है और इसमें भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) तकनीक का उपयोग किया गया है, जो कि पहली बार नियोजित किया गया है।

इस मास्टर प्लान में दो विशेष विकास क्षेत्र (एसडीए) और सात प्रभाव क्षेत्र शामिल हैं, जिसमें रैपिडएक्स मार्ग के 17 किलोमीटर के प्राथमिकता वाले खंड शामिल हैं। 

मसौदा औद्योगिक उद्देश्यों के लिए केवल 5% भूमि निर्दिष्ट करता है, लगभग 8% विशेष रूप से रसद और गोदामों के लिए आरक्षित है।

नए मास्टर प्लान के लागू होने से गाजियाबाद में रोजगार के अवसर भी बढ़ने की उम्मीद है। डासना, मोदीनगर, लोनी और मुरादनगर जैसे क्षेत्रों को शामिल करते हुए, यह मास्टर प्लान अगले दशक के लिए एक खाका के रूप में कार्य करेगा।

हर्षिता हत्याकांड: परिवार और गांववालों ने की न्याय की मांग, जल्द सौंपा जाए पार्थिव शरीर


नई दिल्ली: UK के पूर्वी लंदन में भारतीय मूल की 24 वर्षीया हर्षिता ब्रेला का शव 14 नवंबर को कार की डिक्की में बरामद हुआ था. मृतका पश्चिमी दिल्ली के पालम के मंगलपुरी की रहने वाली थी. 

मार्च 2024 में इनकी शादी हरियाणा के रहने वाले पंकज लांबा नाम के युवक से हुई थी. इसके बाद वह अपने पति के साथ लंदन चली गई.

लड़की के परिवार का आरोप है कि हर्षिता की हत्या उसके पति पंकज लांबा ने की है. 

वहीं इस घटना को 12 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक अभिभावकों को उनका पार्थिव शरीर नहीं भेजा गया है. हर्षिता के पिता सतबीर ब्रेला ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरे दामाद को न्याय के कठघरे में लाया जाए और मेरी बेटी का शव स्वदेश लाया जाए. 

वहीं अब मंगलपुरी में रहने वाले लोग भी उनके समर्थन में आ गए हैं और शव भारत भेजने की मांग कर रहे हैं."

परिवार के साथ गांव वालों की भी न्याय की मांग: हर्षिता के परिवार के समर्थन में आये राजवीर सिंह ने बताया कि हमारे गांव की बेटी के साथ जो हुआ बेहद दुखद है. हम पहले दिन से ही परिवार के दुख में शामिल हैं. अब बस इंतज़ार कर रहे हैं जल्द से जल्द बिटिया का पार्थिव शरीर मिल जाये तो सम्पूर्ण रीति रिवाज़ों के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दें. जैसा कि परिवार वाले बता रहे हैं. अभी तक लंदन से कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं दी जा रही है. हमें तो मामला लचीला लग रहा है. परिवार के साथ देश के प्रशासनिक और पुलिस का व्यवहार भी ठीक नहीं है. यहां तक कि सही से बात भी नहीं करते हैं. मैं भी कई बार सतबीर (हर्षिता के पिता) के साथ थाने गया हूं. जब भी शव के बारे में पूछा जाता है, तो वह बोल देते हैं अभी कुछ नहीं बता सकते.

10-12 दिन हो चुके लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं, परिवार का आरोप: हर्षिता के रिश्तेदार सतीश कुमार ने बताया कि 10-12 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई भी सही कार्रवाई नहीं की गई है. हम चाहते हैं कि बेटी को न्याय मिले और बॉडी जल्द से जल्द भारत पहुंच जाए. बता दें कि नॉर्थम्पटनशायर पुलिस की ओर से 16 नवम्बर रविवार को जारी एक बयान में मुख्य निरीक्षक पॉल कैश ने कहा कि इस मामले पर 60 से अधिक जासूस काम कर रहे है. पुलिस ने आरोपी पंकज लांबा की तस्वीर जारी कर लोगों से उसके बारे में जानकारी देने की अपील की है।

पार्थिव शरीर को जल्द सौंपने की मांग: 

हर्षिता के गांव में रहने वाली रेनू का मानना है कि हर्षिता के साथ जो हुआ वह बेहद दुखद है. लेकिन अब चिंता की बात यह है कि अभी तक उनका पार्थिव शरीर परिवार को नहीं सौंपा गया है. हम चाहते हैं कि शव को जल्दी देश भेजा जाए. जहाँ तक जानकारी है कि हर्षिता के पति पर ही उनकी हत्या का आरोप लग रहा है. उसको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. ताकि बेटी को इंसाफ मिल सके.

पति पर टॉर्चर और हत्या का आरोप:

हर्षिता की बहन सोनिया ने बातचीत में कहा था कि पंकज, हर्षिता को टॉर्चर करता था और उसे ऑफिस में ओवरटाइम करने के लिए मजबूर करता था. हर्षिता के सभी वित्तीय खाते पंकज के नियंत्रण में थे. सोनिया ने यह भी कहा कि उसकी बहन के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाए, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके. इसके अलावा पंकज को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

आज ही के दिन मनाया जाता है विश्व मांसाहार रहित दिवस,जानिए 25 नवंबर से जुडी घटनाओं के बारे में।


नयी दिल्ली : तो आइए कुछ इतिहास के पन्नों को पलट कर जानने की कोशिश करते हैं कि आज के दिन यानि 25 नवंबर को देश और दुनिया में कौन -कौन सी मुख्य घटनाएं घटी थीं।आज का इतिहास में आज हम जानेंगे 25 नवंबर से जुडी घटनाओं के बारे में। बता दें कि इतिहास के पन्नों में 25 नवंबर के दिन भारत और विश्व में घटी ऐसी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र है जिनके बारे में जानना बेहद दिलचस्प है।

कई बार आपने भी इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा जिसका संबंध 25 नवंबर के इतिहास से संबधित रहा होगा।

तो आइए कुछ इतिहास के पन्नों को पलट कर जानने की कोशिश करते हैं कि आज के दिन यानि 25 नवंबर को देश और दुनिया में कौन -कौन सी मुख्य घटनाएं घटी थीं। अक्सर हम सुनते हैं कि हमारा इतिहास बहुत पुराना हैं, लेकिन हमें हमारे देश और दुनिया के इतिहास की पूरी जानकारी नहीं इसलिए हम यहाँ हमारा एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं जो आपको पूरे देश और दुनिया की इतिहास की और आज के इतिहास की जानकारी मिल सके जिससे आपका ज्ञान और बढ़ सके।

तो आइए जानते हैं कि 25 नवंबर को देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कौन -कौन सी खास घटनाएं हुईं थी।

25 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1667- रूस के उत्तरी कॉकसस क्षेत्र के सेमाखा में आये विनाशकारी भूकंप में 80 हजार लोग मारे गये थे ।

1744 - आस्ट्रिया की सेना ने पराग्वे के यहूदियों के खिलाफ जान लेवा हमले किये और लूटपाट की थी ।

1758 - ब्रिटेन ने फ्रांस के ड्यूक्वीसन किले पर क़ब्ज़ा किया था ।

1866 - इलाहाबाद उच्च न्यायालय का उद्घाटन किया था.

1867- अल्फ्रेड नोबल ने डायनामाइट का पेटेंट कराया था.

1930 - जापान में एक ही दिन में भूकंप के 690 झटके रिकार्ड किये गये थे ।

1936 - जर्मनी और जापान के बीच कोमिंटन (कम्युनिस्ट इंटरनेशनल) विरोधी समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे ।

1937- फ्रांस की राजधानी पेरिस में विश्व मेले का समापन हुआ था ।

1948 - भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना हुई थी ।

1949 - स्वतंत्र भारत के संविधान पर संवैधानिक समिति के अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किये तथा इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया था ।

1951 - अमेरिकी प्रान्त अल्बामा में ट्रेन दुघर्टना में 17 लोगों की मौत हुई थी ।

1952 - जार्ज मेनाय आस्ट्रेलियन फुटबाल लीग के अध्यक्ष चुने गये थे ।

1960 - टेलीफ़ोन की एसटीडी व्यवस्था का भारत में पहली बार कानपुर और लखनऊ के बीच प्रयोग किया गया था ।

1974 - संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव ऊ थांट का बर्मा में निधन हुआ था ।

1998 - पाकिस्तान ने अंधेरे में भी प्रहार कर सकने में सक्षम 'भक्तर शिकन' नामक नव विकसित टैंक-भेदी प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया था ।

2001 - 'अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद' (आई.सी.सी.) ने भारत को निलंबन की धमकी दी, बेनजीर भुट्टो नई दिल्ली में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलीं थी ।

2002 - लुसियो गुटेरेज इक्वाडोर के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे ।

2004 - पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के कश्मीर फ़ार्मूले को पाक-कश्मीर समिति ने खारिज किया था ।

2006 - कोलंबो द्वारा भारतीय पंचायती मॉडल का अध्ययन प्रारम्भ हुआ था।

2007 - पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने लरकाना से अपना पर्चा दाखिल किया था ।

2008- योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूबालिया ने वैश्विक मंदी के बावजूद भारत का विकास 9% रहने की सम्भावना व्यक्त की।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित व मालेगाँव के अन्य आरोपियों द्वारा एटीएस पर लगाये गये शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के आरोपों के मद्देनज़र माकोका अदालत ने महाराष्ट्र सरकार से जबाव मांगा।

बस्तर ज़िले में नक्सलों के ज़िला पुलिस जवानो को निशाना बनाकर किये गये बारूदी सुरंग हमले में 7 जवान शहीद हुए थे ।

2012 - नाइजीरिया में एक चर्च के पास दो कार बम धमाकों में 11 की मौत, 30 घायल हुए थे ।

2013 - इराक की राजधानी बगदाद के कैफे में धमाके में 17 मरे, 37 घायल हुए थे ।

25 नवंबर को जन्मे व्यक्ति

1982 - झूलन गोस्वामी भारत की प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर का जन्म हुआ।

1890 - सुनीति कुमार चटर्जी भारत के प्रसिद्ध भाषाविद, साहित्यकार तथा विद्याशास्त्री का जन्म हुआ।

1898 - देवकी बोस मशहूर फ़िल्म निर्देशक और संगीत में ध्वनि के जानकार का जन्म हुआ।

1971 - बिप्लब कुमार देब भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ का जन्म हुआ।

1963- अरविन्द कुमार शर्मा ग्यारहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य का जन्म हुआ।

1969- बिप्लब कुमार देब त्रिपुरा के राजनीतिज्ञ एवं त्रिपुरा के 10वें मुख्यमंत्री का जन्म हुआ।

1953 - राधाकृष्ण माथुर लद्दाख के प्रथम उपराज्यपाल का जन्म हुआ।

1948 - वीरेन्द्र हेगड़े भारत के एक परोपकारी पुरुष का जन्म हुआ।

1926 - रंगनाथ मिश्र भारत के भूतपूर्व 21वें मुख्य न्यायाधीश रहे का जन्म हुआ।

1924 - रघुनंदन स्वरूप पाठक भारत के भूतपूर्व 18वें मुख्य न्यायाधीश का जन्म हुआ।

1894 - दीप नारायण सिंह बिहार के भूतपूर्व दूसरे मुख्यमंत्री का जन्म हुआ।

1890 - राधेश्याम कथावाचक पारसी रंगमंच शैली के हिन्दी नाटककारों में प्रमुख का जन्म हुआ।

1879 - टी. एल. वासवानी प्रसिद्ध लेखक, शिक्षाविद और भारतीय संस्कृति के प्रचारक का जन्म हुआ।

1872 - कृष्णजी प्रभाकर खाडिलकर प्रसिद्ध भारतीय मराठी लेखक व नाटककार का जन्म हुआ।

25 नवंबर को हुए निधन

2020 - अहमद पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन हुआ।

2014 - सितारा देवी भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना का निधन हुआ।

1990 - आर. वी. एस. पेरी शास्त्री भारत के भूतपूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त का निधन हुआ।

1975 - चन्दूलाल शाह हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक का निधन हुआ।

1974 - यू. थांट बर्मा के राजनयिक तथा संयुक्त राष्ट्र के तीसरे महासचिव का निधन हुआ।

1981 - आर. सी. बोराल हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार का निधन हुआ।

1984- यशवंतराव चव्हाण, भारत के पांचवे उपप्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री का निधन हुआ।

1987 - मेजर रामास्वामी परमेस्वरन परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक का निधन हुआ।

25 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

राष्ट्रीय एकता दिवस (सप्ताह)

विश्व मांसाहार रहित दिवस

संतों की निर्मम हत्या: न्याय की मांग, समाज की जिम्मेदारी और मानवता की परीक्षा की घड़ी

पालघर में संतों की निर्मम हत्या एक दुखद घटना थी जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। यह घटना भारतीय समाज में शांति, सहिष्णुता और न्याय की आवश्यकता को उजागर करती है। जो लोग इस तरह की जघन्य घटनाओं में शामिल होते हैं, उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत lकठोरतम सजा दी जानी चाहिए।

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए, 505(1)(सी), और 500 के तहत इस तरह के अपराधों को दंडित किया जा सकता है। इसके अलावा, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार भी है, लेकिन इसके साथ ही उचित प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं ताकि सार्वजनिक व्यवस्था और शालीनता की रक्षा की जा सके।

इस घटना से हमें यह सबक मिलता है कि हमें अपने समाज में सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। हमें न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास बनाए रखना चाहिए और अफवाहों या असत्यापित जानकारी से बचना चाहिए।

दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में महिला का मिला शव, आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं जो दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. ताजा मामला दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके से आया है. जहां पर एक ट्रक के पास महिला का शव मिला है. शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को महिला का शव दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके में एक ट्रक के पास मिला, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

ट्रक में ही की गई हत्या: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत्तिका महिला की पहचान कर ली गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक ड्राइवर ने ट्रक में ही इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीन दिनों तक शव के साथ नशा करता रहा. 

पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर बीते 13 नवंबर को महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए ट्रक लेकर चला था. वह 20 नवंबर को दिल्ली पहुंचा था और फिर ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक को खाली किया था. इस दौरान इस वारदात को उसने अंजाम दिया है. शनिवार को जब शव से बदबू आनी शुरू हुई तो पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया.हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्रक ड्राइवर का महिला के साथ क्या संबंध था।

बता दें कि हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगर स्थित सुंदर नगरी में मनीष नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कर ली गई है. 

15 नवंबर की रात, सुंदर नगरी के एच ब्लॉक पार्क, गली नंबर 1 के पास मनीष पर एक घातक हमला हुआ था. घायल मनीष उर्फ राहुल, 28 वर्ष, के चाचा किशन कुमार ने पुलिस को सूचित किया कि उनके भतीजे को सलमान और अरबाज ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.