छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में शिक्षण संस्थाओं के साथ सीडीओ ने की बैठक
बहराइच। अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर अन्य पिछड़े वर्ग हेतु संचालित पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10, दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में 26 एवं 27 नवम्बर को 100-100 शिक्षण संस्थानों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आहूत की गई।
मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र ने बैठक में मौजूद प्राचार्य/प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि पंजीकृत छात्र/छात्राओं के सापेक्ष शत्-प्रतिशत पात्र छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को भरवाना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने कहा कि जिन छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भर दिया गया उसे तत्काल वेरीफाई कर अग्रसारित करें जिससे कोई भी आवेदन पत्र संस्था स्तर पर लम्बित न रहने पाये। सीडीओ ने कहा कि जनपद के सभी पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति समयान्तर्गत प्राप्त हो इसके लिए सम्बन्धित विभाग व शिक्षण संस्थान निर्धारित समयसारिणी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज सहित जनपद के कक्षा 9-10, 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं का संचालन करने वाले प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, विभागों के पटल सहायक एवं कम्प्यूटर आपरेटर मौजूद रहे।
Nov 29 2024, 18:28