डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में जनपद बहराइच हेतु निवेशकों द्वारा कुल 210 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुए हैं। जिसके सापेक्ष इन्वेस्ट यू.पी. द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर 2690.20 करोड़ लागत के 149 एम.ओ.यू. अपलोड किये गये थे।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु जनपद को आवंटित लक्ष्य रू. 2500.00 करोड के सापेक्ष अब तक रू. 2644 करोड़ के ओ.एम.यू. ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हो गये हैं जो कि लक्ष्य का 108 प्रतिशत है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 99 इकाईयां क्रियाशील हो गये हैं। डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर अवशेष को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार करें और जो एमओयू रेडी हैं उनका क्रियान्वयन शीघ्र कराया जाय।
निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 01 अप्रैल से 28 नवम्बर 2024 तक 2486 आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 2237 आवेदन स्वीकृत, 170 आवेदन पत्र निरस्त एवं 27 आवेदन पत्र अण्डर क्वेरी तथा 47 आवेदन पत्र समय अन्तर्गत है तथा 05 आवेदन पत्र समयोपरान्त लम्बित हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रकरणों को लम्बित न रखा जाय। लम्बित आवेदनों के सम्बन्ध में लोक निर्माण व लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया कि शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं। डीएम ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन कराएं। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि एम.ओ.यू. के माध्यम से निवेश को बढ़ाया जाय।
जिला उद्योग बन्धु अन्तर्गत पोषक तत्वों के मिश्रण की प्रॉसेसिंग करके एफआरके (फोर्टिफाइड राइस कर्नेल) का निर्माण करने वाली इकाई श्याम जेपी शकुन्तला इंडस्ट्रीज, बहराइच को नान इनोवेटिव इकाई से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में उद्यान विभाग को निर्देश दिया गया कि मुख्यालय पुनः पत्र प्रेषित करायें। जबकि एक अन्य प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में लो.नि.वि. द्वारा बताया गया कि प्लेजपार्क विकसित करने के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन पत्र के सम्बन्ध में बताया गया कि इस वर्ष की कार्ययोजना में उक्त मार्ग पर पक्की सड़क के निर्माण कार्य को सम्मिलित कर लिया गया है। बैठक के दौरान आबकारी, विद्युत एवं नगर पालिका परिषद बहराइच से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोज़गार योजनाओं पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार व ओडीओपी वित पोषण योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पीएमईजीपी अन्तर्गत कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 138 के सापेक्ष प्रेषण 411, स्वीकृति 80 तथा 70 का वितरण किया गया है। इसी प्रकार ओडीओपी वित पोषण योजना वार्षिक लक्ष्य 100 के सापेक्ष प्रेषण 135, स्वीकृति 34 तथा 30 का वितरण किया गया है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि सीएम डैश पोर्टल पर दोनों स्कीमों में ए$ श्रेणी है। डीएम ने प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे बनाये रखें।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर राकेश कुमार मौर्या, ईओ प्रमिता सिंह, सीवीओ डॉ राजेश उपाध्याय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी गौरी शंकर भानीरामका, कूलभूषन अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, अशोक मातनहेलिया, दाऊ जी सोनी व अन्य उद्यमी, व्यापारी, निर्यातक व सम्बन्धित मौजूद रहे।
Nov 29 2024, 17:10