देवघर-रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन। 161 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
देवघर:
रक्त अधिकोष में निरंतर रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से देवघर जिले के तात्कालीन उपायुक्त सह अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी मंजूनाथ भजंत्री के द्वारा शुरू किए गए मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत आज रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ परिसर में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन सह विज्ञान प्रदर्शनी के समापन समारोह के शुभ अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर एवं रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में पंजाब नेशनल बैंक के सकारात्मक सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ देवघर जिले के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस रवि कुमार, आरक्षी अधीक्षक जैप-5 मोहनपुर अजीत पीटर डुंगडुंग, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ प्रभात रंजन, जिला जज दलसिंहसराय, समस्तीपुर बिहार शशिकांत राय, सचिव रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ स्वामी जयंतानंद जी महाराज, प्राचार्य रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ स्वामी दिव्य सुधानंद जी महाराज, एजीएम पंजाब नेशनल बैंक प्रकाश कुमार मिश्रा, मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक विनोद बिहारी सहाय, वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शिवलाल दास, रेड क्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा, विजय प्रताप सनातन, नरेंद्र कुमार झा, संजय मिश्रा, मधु कुमारी,अर्चना भगत, रेनू सिंह, श्वेता शर्मा, द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर उनकी उपस्थिति एवं सहयोग हेतु धन्यवाद और कृतज्ञता जाहिर किया गया।
मौके पर उपायुक्त देवघर सह अध्यक्ष रेडक्रॉस विशाल सागर ने बताया कि रक्तदान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें लोग अपना रक्त अन्य लोगों के भले के लिए दान करते हैं। लोगों के द्वारा रक्तदान करके स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने वालों और अन्य मरीजों की मदद की जाती है। रक्त मानव शरीर के अंदर उपलब्ध सबसे आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है। यह मानव शरीर के प्रत्येक कोने तक ऑक्सीजन को पहुंचाकर शरीर के सुचारू संचालन में मदद करता है। यदि व्यक्ति को किसी कारण से रक्त की कमी है तो इससे उसकी मृत्यु भी हो सकती है।
इसलिए रक्तदान करना आवश्यक है ताकि जरूरत के समय लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। यह मानवता का भी प्रतीक है जो जाति, पंथ, धर्म और बहुत कुछ के बावजूद लोगों को एकजुट करता है। आरक्षी अधीक्षक जैप-5 मोहनपुर अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो और इसीलिए हम सभी लोगों को रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।
अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस रवि कुमार ने बताया कि मानव शरीर की संरचना में रक्त का एक अहम योगदान है जिस प्रकार जल के बिना सृष्टि की कल्पना अधूरी है उसी प्रकार रक्त के बिना मानव शरीर की परिकल्पना करना असंभव है । करोड़ों रक्तदाता इसलिए प्रतिदिन रक्तदान करते हैं। इसीलिए मानव रक्त का सिर्फ एक ही विकल्प है।
रक्तदान किसी भी जरूरतमंद को रक्त की आपूर्ति हमारे आपके द्वारा किए गए रक्तदान सहित की जा सकती है अतः आप सभी से मेरा आग्रह है नियमित अंतराल पर रक्तदान अवश्य करें और खुद को समाज के सच्चे नायक के रूप में प्रस्तुत करें..! उपाधीक्षक सदर अस्पताल देवघर डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि देवघर रक्त अधिकोष में रक्त की कमी है जिसे पूर्ण करने के उद्देश्य से आज के इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस पुनीत कार्य हेतु आप सभी आयोजकों एवं सभी रक्तदाताओं का हृदय से धन्यवाद. जिला जज दलसिंहसराय शशिकांत राय ने बताया कि मैं एक नियमित रक्तदाता हूं एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगों को रक्तदान करने हेतु जागरूक और प्रेरित भी करता हूं। सच्चे देवत्व का एहसास इसी से होता है । एक सकारात्मक अनुभूति के लिए स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलने का अर्थ है मानवामुल्यों के लिया जीना। लेकिन इन सब के बावजूद भी हमारे यहां रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की संख्या बहुत कम है।
अतः यहां उपस्थित आप सभी लोगों से आग्रह है आप रक्तदान करके एक सच्चे नायक का परिचय तो दे ही रहे हैं इसके साथ-साथ लोगों को जागरुक कर रक्तदान करने हेतु प्रेरणा देने का भी कार्य करें ताकि ब्लड बैंक को इससे सहायता प्राप्त हो और जरूरतमंदों को सर समय रक्त की उपलब्धता और आपूर्ति हो पाएगी..! पंजाब नेशनल बैंक के ए•जी•एम प्रकाश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे विद्यापीठ परिवार और रेड क्रॉस सहित आप सभी आगंतुकों का हृदय से धन्यवाद कि इस पुनीत कार्य में पंजाब नेशनल बैंक को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का मौका प्राप्त हुआ, हम आपको पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि आगामी वर्षों में भी ऐसे जनहित के कार्यों में पूरा पंजाब नेशनल बैंक परिवार आपके साथ कदम से कम मिला कर खड़ा है।
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने बताया कि स्वामी जी का पूरा जीवन समाज के सभी प्राणियों के उत्थान एवं विकास हेतु समर्पित था उन्हीं के दिखाए मार्गो को अपनाते हुए हमने विगत 3 वर्षों से विद्यापीठ परिवार द्वारा रेडक्रॉस के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर सामाजिक उत्थान में अपनी सहभागिता देने का छोटा प्रयास कर रहे हैं। रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्य सुधानंद जी महाराज ने बताया कि स्वामी जी ने अपना सर्वत्र जीवन मानव कल्याण हेतु समर्पित कर दिया था जिसका फल स्वरूप पूरे विश्व ने उनका लोहा माना और जैसा कि हम सभी जानते हैं रक्तदान को सबसे श्रेष्ठ और उत्तम दान कहा जाता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए और स्वामी जी के विचारों को प्रवाहित करने के उद्देश्य से हमने इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों के बीच में जागरूकता लाने का शुरुआत विगत 3 वर्षों से किया। रेड क्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया कि इन दिनों देवघर रक्त अधिकोष रक्त की भारी कमी से जूझ रहा है जैसे ही इस बात की जानकारी हमने विद्यापीठ परिवार से साझा की इन्होंने इस बात की गंभीरता को समझते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें सहयोगी के रूप में पंजाब नेशनल बैंक भी सामने आया और इस रक्तदान शिविर के माध्यम से हमने 161 यूनिट रक्त देवघर रक्त अधिकोष को उपलब्ध कराया जिसके लिए आप सभी देवतुल्य रक्तदाताओं को कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार वही रेड क्रॉस वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित करते हुए बताया कि विगत 3 वर्षों से रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ परिवार रेड क्रॉस के साथ इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है जिसके लिए मैं पूरी रामकृष्ण मिशन और सभी रक्तदाताओं सहित पंजाब नेशनल बैंक के सभी अधिकारियों को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं, बिना आपके सहयोग एवं समर्पण के इस रक्तदान शिविर की परिकल्पना करना भी असंभव था...... विगत दो वर्षो में हमने यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें वर्ष 2022 में 118 यूनिट रक्तदान किया गया एवं वर्ष 2023 में 156 यूनिट रक्तदान किया गया । वहीं पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह एवं मयूख विश्वास जी ने संयुक्त रूप से किया..! ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 161 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः सुशील कुमार, सुशील कुमार शर्मा, सौरभ कुमार, अतासी दास, श्रावणी पात्रा, राजकिशोर मंडल, बिनोद बिहारी सहाय, पवन कुमार झा, बंटु कुमार पाण्डेय, रबीन्द्र कुमार, बृजबिहारी चौधरी, प्रियांशु साव, आशुतोष कुमार, सन्नी कुमार, दीपेन्दु दत्ता, विकास कुमार, अभिषेक, अजय राज, गुलशन कुमार, भरत पंडित, अजय यादव, स्वामी श्रीमंता, शकील अंसारी, श्रीमद त्यागीन्द्र नंदा, शिवलाल दास, वाणी चैतन्य, जोश जोसेफ, मनीष कुमार, करण चौधरी, राजीव सिंह, मेधा तुष्टी, अमित कुमार, रिंकी देवी, शिव दास, रेणु जैन, कुमार मार्कण्डेय, आकाश नाहर, राघवेन्द्र प्रधान, नमिता रौली, अपराजिता सिंह, सुकृत कुमार, कुणाल कुमार, कन्हैया कुमार, चित्तरंजन घोष, सुनील कुमार झा, मनीष प्रियदर्शी, डाॅ प्रिया रंजन, अमितेश चैतन्य, ककाली दास, पूनम अग्रवाल, साॅल्टी अग्रवाल, मणीकांत राय, गौतम पाॅल, प्रगति केशरी, अभिजीत साधु, मलय दास, कुशाग्र केशरी, कोमल कुमारी, ज्ञानी मिश्रा, अभिषेक चटर्जी, रूबी मोदी, अमित पंजीयारा, कुमुद रंजन, रूपम दास, संजीव कुमार मोदी, ईशा मुखर्जी, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, सौरभ शांडिल्य, नयन कुमार, नितीश कुमार, नीतीश रंजन, राजेश गुप्ता, प्रणव कुमार, रूपेश केशरी, सन्नीवा पैतान्दी, आशुतोष कुमार, सौरभ राज, एम के चौधरी, रिया कुमारी, इन्द्रावती देवी, दिलीप कुमार मिश्रा, धनन्जय कुमार, रिशभ मेजरवार, अम्बाला कुमारी, सुरेश सुल्तानियां, शशिकांत राय (जिला सत्र न्यायाधी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर बिहार), साधन आखुली, रवि कुमार (एस डी एम देवघर), डाॅ प्रभात रंजन (डी एस देवघर), सत्य प्रकाश निलय सुल्तानियां, मेघा सुल्तानियां, मनीष कुमार, सुखदेव ओझा, सौरभ कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव, प्रवीण कुमार मंडल, राकेश कुमार बरनवाल, जगन्नाथ लायक, प्रदीप केशरी, समीरण कुमार राय, अभिषेक साहा, माधव चौधरी, राजीव नयन, अजीत पीटर डुंगडुंग (एस पी, जैप-5), रोहित कुमार सिंह, स्वाती अग्रवाल, राकेश कुमार सुल्तानियां, दीपांकर अधिकारी, मनीष कुमार सुल्तानियां, राजेश कुमार अग्रवाल, विश्वजीत कुमार, अजय कुमार जायसवाल, प्रशान्त कुमार सिन्हा, ज्योति सुल्तानियां, रोहित बाजला, सत्यम बाजला, यश शौर्य, पूजा जायसवाल, रागिनी कुमारी, श्रेयांश राय, राजनंद, अशोक कुमार, रामानन्द परिहस्त,शुभम कुमार, प्रवीण कुमार झा, यतींद्र कुमार दुबे, सरोज कुमार दुबे, विवेकानंद राय, पल्लवी देशमुख रंजन, निरूपम स्वर्णकार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, प्रभाकर कापरी, जितेश राजपाल, मनोज कुमार, अमित कुमार, अंकुल बजाज, रंजन कुमार बरनवाल, राम कुमार देव, अजय केजरीवाल, ध्रुव केजरीवाल, रानी पद्मावती, संजीव कुमार सिंघानिया, सुप्रिया माजी, सन्नी कुमार, अमन कुमार पाठक, कन्हैयालाल शर्मा, मनोरंजन कुमार पाठक, रजत आनन्द, राजीव मुन्दडा, स्नेहा मुन्दडा, अमर कुमार वर्मा, विनय कुमार ठाकुर, प्रशान्त कुमार, रचना कुमारी, पियूष जायसवाल, नितेश बथवाल एवं स्वामी दिव्यसुधानन्द जी महाराज आज के रक्तदान शिविर में उपरोक्त के अलावा रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य संगीता सुल्तानिया, विजय प्रताप सनातन, संजय मिश्रा, देयोनंदन झा, श्री महेश कुमार, नरेंद्र कुमार झा, राजश्री मालवीय, आजीवन सदस्य संजय मालवीय, कृष्णा केसरी, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मदरसा शाखा मृत्युंजय कुमार राय, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बैद्यनाथपुर ब्रांच अभिषेक भारद्वाज, प्रबंधक मधुपुर शाखा आनंद प्रकाश, सर्किल हेड पंजाब नेशनल बैंक बोकारो राजेश श्रीवास्तव, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के स्वामी त्यागीनरेंद्र जी महाराज, स्वामी सुसेंदानंद जी महाराज स्वामी ब्रह्मा स्वरूपानंद जी महाराज, स्वामी कृपानंदन जी महाराज सहित सैकड़ो लोगों की गरिमा में उपस्थिति रही।
Nov 27 2024, 21:54