/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर- जिले के सारवाॅ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रवेश वर्ग डकाई दुबे बाबा मंदिर में संपन्न हुआ। bablusah00004
देवघर- जिले के सारवाॅ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रवेश वर्ग डकाई दुबे बाबा मंदिर में संपन्न हुआ।
देवघर: जिले के सारवाॅ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रवेश वर्ग डकाई दुबे बाबा मंदिर में संपन्न हुआ। संघ की पूर्ववत योजना से बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु त्रिदिवसीय प्रवेश वर्ग दुबे बाबा मंदिर प्रांगण में चला जिसमें सारठ, सारवां सोनारायठाढी के 30 नवयुवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया,इस दौरान 5 शाखाओं के माध्यम से उन्हें शाखा की आचार पद्धति, समता, योग, व्यायाम तथा खेल का अभ्यास कराया गया साथ ही संघ के अधिकारियों द्वारा बौद्धिक के माध्यम से उनमें संघ प्रवेश कराया गया। संघ के जिला प्रचार प्रमुख विवेक सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष जिला स्तर पर दिसंबर के अंत में प्रथमिक वर्ग लगता है जिसमें सभी खंडों के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते है। इस बार अखिल भारतीय योजनानुसार गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण हेतु पहले प्रवेश वर्ग के माध्यम से संघ का परिचय की योजना बनी है ताकि दिसंबर के अंत में लगने वाले प्राथमिक वर्ग की आरंभिक तैयारी हो सके जिले में एक साथ तीन स्थानों पर ऐसे वर्ग का आयोजन हो रहा है। इसी निमित डाकाय में 24 नवंबर से वर्ग आरंभ हुआ जिसका समापन आज दोपहर को हुआ। जिसमें 30 नवयुवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ये सभी छात्र ही प्रथमिक वर्ग में भाग लेंगे। इस प्रवेश वर्ग में इनको स्वयंसेवक के गुण धर्म , करणीय/अकरणीय कार्य और दायित्व का बोध कराया गया है आगे चलकर इनका और भी प्रशिक्षण होना शेष है फिलहाल ये सभी इतने प्रशिक्षित हो चुके हैं कि अपने अपने क्षेत्र में शाखा चला सकते हैं। स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला प्रचारक नीरज, देवराज , मनराज , रीतलाल, सीताराम, विनायक, विवेक , लक्ष्मण, संजय,  के साथ साथ स्थानीय स्वयंसेवकों ने विशेष समय देकर वर्ग को सफल बनाया।
देवघर-रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन। 161 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
देवघर: रक्त अधिकोष में निरंतर रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से देवघर जिले के तात्कालीन उपायुक्त सह अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी मंजूनाथ भजंत्री के द्वारा शुरू किए गए मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत आज रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ परिसर में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन सह विज्ञान प्रदर्शनी के समापन समारोह के शुभ अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर एवं रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में पंजाब नेशनल बैंक के सकारात्मक सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ देवघर जिले के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस  रवि कुमार, आरक्षी अधीक्षक जैप-5 मोहनपुर अजीत पीटर डुंगडुंग, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ प्रभात रंजन, जिला जज दलसिंहसराय, समस्तीपुर बिहार  शशिकांत राय, सचिव रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ स्वामी जयंतानंद जी महाराज, प्राचार्य रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ स्वामी दिव्य सुधानंद जी महाराज, एजीएम पंजाब नेशनल बैंक प्रकाश कुमार मिश्रा, मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक विनोद बिहारी सहाय, वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शिवलाल दास, रेड क्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा, विजय प्रताप सनातन, नरेंद्र कुमार झा, संजय मिश्रा, मधु कुमारी,अर्चना भगत, रेनू सिंह, श्वेता शर्मा, द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर उनकी उपस्थिति एवं सहयोग हेतु धन्यवाद और कृतज्ञता जाहिर किया गया। मौके पर उपायुक्त देवघर सह अध्यक्ष रेडक्रॉस विशाल सागर ने बताया कि रक्तदान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें लोग अपना रक्त अन्य लोगों के भले के लिए दान करते हैं। लोगों के द्वारा रक्तदान करके स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने वालों और अन्य मरीजों की मदद की जाती है। रक्त मानव शरीर के अंदर उपलब्ध सबसे आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है। यह मानव शरीर के प्रत्येक कोने तक ऑक्सीजन को पहुंचाकर शरीर के सुचारू संचालन में मदद करता है। यदि व्यक्ति को किसी कारण से रक्त की कमी है तो इससे उसकी मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए रक्तदान करना आवश्यक है ताकि जरूरत के समय लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। यह मानवता का भी प्रतीक है जो जाति, पंथ, धर्म और बहुत कुछ के बावजूद लोगों को एकजुट करता है। आरक्षी अधीक्षक जैप-5 मोहनपुर अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो और इसीलिए हम सभी लोगों को रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस रवि कुमार ने बताया कि मानव शरीर की संरचना में रक्त का एक अहम योगदान है जिस प्रकार जल के बिना सृष्टि की कल्पना अधूरी है उसी प्रकार रक्त के बिना मानव शरीर की परिकल्पना करना असंभव है । करोड़ों रक्तदाता इसलिए प्रतिदिन रक्तदान करते हैं। इसीलिए मानव रक्त का सिर्फ एक ही विकल्प है। रक्तदान किसी भी जरूरतमंद को रक्त की आपूर्ति हमारे आपके द्वारा किए गए रक्तदान सहित की जा सकती है अतः आप सभी से मेरा आग्रह है नियमित अंतराल पर रक्तदान अवश्य करें और खुद को समाज के सच्चे नायक के रूप में प्रस्तुत करें..! उपाधीक्षक सदर अस्पताल देवघर डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि देवघर रक्त अधिकोष में रक्त की कमी है जिसे पूर्ण करने के उद्देश्य से आज के इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य हेतु आप सभी आयोजकों एवं सभी रक्तदाताओं का हृदय से धन्यवाद. जिला जज दलसिंहसराय शशिकांत राय ने बताया कि मैं एक नियमित रक्तदाता हूं एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगों को रक्तदान करने हेतु जागरूक और प्रेरित भी करता हूं। सच्चे देवत्व का एहसास इसी से होता है । एक सकारात्मक अनुभूति के लिए स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलने का अर्थ है मानवामुल्यों के लिया जीना। लेकिन इन सब के बावजूद भी हमारे यहां रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की संख्या बहुत कम है। अतः यहां उपस्थित आप सभी लोगों से आग्रह है आप रक्तदान करके एक सच्चे नायक का परिचय तो दे ही रहे हैं इसके साथ-साथ लोगों को जागरुक कर रक्तदान करने हेतु प्रेरणा देने का भी कार्य करें ताकि ब्लड बैंक को इससे सहायता प्राप्त हो और जरूरतमंदों को सर समय रक्त की उपलब्धता और आपूर्ति हो पाएगी..! पंजाब नेशनल बैंक के ए•जी•एम प्रकाश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे विद्यापीठ परिवार और रेड क्रॉस सहित आप सभी आगंतुकों का हृदय से धन्यवाद कि इस पुनीत कार्य में पंजाब नेशनल बैंक को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का मौका प्राप्त हुआ, हम आपको पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि आगामी वर्षों में भी ऐसे जनहित के कार्यों में पूरा पंजाब नेशनल बैंक परिवार आपके साथ कदम से कम मिला कर खड़ा है। रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने बताया कि स्वामी जी का पूरा जीवन समाज के सभी प्राणियों के उत्थान एवं विकास हेतु समर्पित था उन्हीं के दिखाए मार्गो को अपनाते हुए हमने विगत 3 वर्षों से विद्यापीठ परिवार द्वारा रेडक्रॉस के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर सामाजिक उत्थान में अपनी सहभागिता देने का छोटा प्रयास कर रहे हैं। रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्य सुधानंद जी महाराज ने बताया कि स्वामी जी ने अपना सर्वत्र जीवन मानव कल्याण हेतु समर्पित कर दिया था जिसका फल स्वरूप पूरे विश्व ने उनका लोहा माना और जैसा कि हम सभी जानते हैं रक्तदान को सबसे श्रेष्ठ और उत्तम दान कहा जाता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए और स्वामी जी के विचारों को प्रवाहित करने के उद्देश्य से हमने इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों के बीच में जागरूकता लाने का शुरुआत विगत 3 वर्षों से किया। रेड क्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया कि इन दिनों देवघर रक्त अधिकोष रक्त की भारी कमी से जूझ रहा है जैसे ही इस बात की जानकारी हमने विद्यापीठ परिवार से साझा की इन्होंने इस बात की गंभीरता को समझते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें सहयोगी के रूप में पंजाब नेशनल बैंक भी सामने आया और इस रक्तदान शिविर के माध्यम से हमने 161 यूनिट रक्त देवघर रक्त अधिकोष को उपलब्ध कराया जिसके लिए आप सभी देवतुल्य रक्तदाताओं को कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार वही रेड क्रॉस वाइस चेयरमैन  पीयूष जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित करते हुए बताया कि विगत 3 वर्षों से रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ परिवार रेड क्रॉस के साथ इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है जिसके लिए मैं पूरी रामकृष्ण मिशन और सभी रक्तदाताओं सहित पंजाब नेशनल बैंक के सभी अधिकारियों को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं, बिना आपके सहयोग एवं समर्पण के इस रक्तदान शिविर की परिकल्पना करना भी असंभव था...... विगत दो वर्षो में हमने यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें वर्ष 2022 में 118 यूनिट रक्तदान किया गया एवं वर्ष 2023 में 156 यूनिट रक्तदान किया गया । वहीं पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह एवं मयूख विश्वास जी ने संयुक्त रूप से किया..! ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 161 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः सुशील कुमार, सुशील कुमार शर्मा, सौरभ कुमार, अतासी दास, श्रावणी पात्रा, राजकिशोर मंडल, बिनोद बिहारी सहाय, पवन कुमार झा, बंटु कुमार पाण्डेय, रबीन्द्र कुमार, बृजबिहारी चौधरी, प्रियांशु साव, आशुतोष कुमार, सन्नी कुमार, दीपेन्दु दत्ता, विकास कुमार, अभिषेक, अजय राज, गुलशन कुमार, भरत पंडित, अजय यादव, स्वामी श्रीमंता, शकील अंसारी, श्रीमद त्यागीन्द्र नंदा, शिवलाल दास, वाणी चैतन्य, जोश जोसेफ, मनीष कुमार, करण चौधरी, राजीव सिंह, मेधा तुष्टी, अमित कुमार, रिंकी देवी, शिव दास, रेणु जैन, कुमार मार्कण्डेय, आकाश नाहर, राघवेन्द्र प्रधान, नमिता रौली, अपराजिता सिंह, सुकृत कुमार, कुणाल कुमार, कन्हैया कुमार, चित्तरंजन घोष, सुनील कुमार झा, मनीष प्रियदर्शी, डाॅ प्रिया रंजन, अमितेश चैतन्य, ककाली दास, पूनम अग्रवाल, साॅल्टी अग्रवाल, मणीकांत राय, गौतम पाॅल, प्रगति केशरी, अभिजीत साधु, मलय दास, कुशाग्र केशरी, कोमल कुमारी, ज्ञानी मिश्रा, अभिषेक चटर्जी, रूबी मोदी, अमित पंजीयारा, कुमुद रंजन, रूपम दास, संजीव कुमार मोदी, ईशा मुखर्जी, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, सौरभ शांडिल्य, नयन कुमार, नितीश कुमार, नीतीश रंजन, राजेश गुप्ता, प्रणव कुमार, रूपेश केशरी, सन्नीवा पैतान्दी, आशुतोष कुमार, सौरभ राज, एम के चौधरी, रिया कुमारी, इन्द्रावती देवी, दिलीप कुमार मिश्रा, धनन्जय कुमार, रिशभ मेजरवार, अम्बाला कुमारी, सुरेश सुल्तानियां, शशिकांत राय (जिला सत्र न्यायाधी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर बिहार), साधन आखुली, रवि कुमार (एस डी एम देवघर), डाॅ प्रभात रंजन (डी एस देवघर), सत्य प्रकाश निलय सुल्तानियां, मेघा सुल्तानियां, मनीष कुमार, सुखदेव ओझा, सौरभ कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव, प्रवीण कुमार मंडल, राकेश कुमार बरनवाल, जगन्नाथ लायक, प्रदीप केशरी, समीरण कुमार राय, अभिषेक साहा, माधव चौधरी, राजीव नयन, अजीत पीटर डुंगडुंग (एस पी, जैप-5), रोहित कुमार सिंह, स्वाती अग्रवाल, राकेश कुमार सुल्तानियां, दीपांकर अधिकारी, मनीष कुमार सुल्तानियां, राजेश कुमार अग्रवाल, विश्वजीत कुमार, अजय कुमार जायसवाल, प्रशान्त कुमार सिन्हा, ज्योति सुल्तानियां, रोहित बाजला, सत्यम बाजला, यश शौर्य, पूजा जायसवाल, रागिनी कुमारी, श्रेयांश राय, राजनंद, अशोक कुमार, रामानन्द परिहस्त,शुभम कुमार, प्रवीण कुमार झा, यतींद्र कुमार दुबे, सरोज कुमार दुबे, विवेकानंद राय, पल्लवी देशमुख रंजन, निरूपम स्वर्णकार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, प्रभाकर कापरी, जितेश राजपाल, मनोज कुमार, अमित कुमार, अंकुल बजाज, रंजन कुमार बरनवाल, राम कुमार देव, अजय केजरीवाल, ध्रुव केजरीवाल, रानी पद्मावती, संजीव कुमार सिंघानिया, सुप्रिया माजी, सन्नी कुमार, अमन कुमार पाठक, कन्हैयालाल शर्मा, मनोरंजन कुमार पाठक, रजत आनन्द, राजीव मुन्दडा, स्नेहा मुन्दडा, अमर कुमार वर्मा, विनय कुमार ठाकुर, प्रशान्त कुमार, रचना कुमारी, पियूष जायसवाल, नितेश बथवाल एवं स्वामी दिव्यसुधानन्द जी महाराज आज के रक्तदान शिविर में उपरोक्त के अलावा रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य  संगीता सुल्तानिया, विजय प्रताप सनातन, संजय मिश्रा, देयोनंदन झा, श्री महेश कुमार, नरेंद्र कुमार झा, राजश्री मालवीय, आजीवन सदस्य संजय मालवीय, कृष्णा केसरी, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मदरसा शाखा मृत्युंजय कुमार राय, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बैद्यनाथपुर ब्रांच अभिषेक भारद्वाज, प्रबंधक मधुपुर शाखा आनंद प्रकाश, सर्किल हेड पंजाब नेशनल बैंक बोकारो राजेश श्रीवास्तव, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के स्वामी त्यागीनरेंद्र जी महाराज, स्वामी सुसेंदानंद जी महाराज स्वामी ब्रह्मा स्वरूपानंद जी महाराज, स्वामी कृपानंदन जी महाराज सहित सैकड़ो लोगों की गरिमा में उपस्थिति रही।
देवघर-आरकेवीवीएम, जसीडीह द्वारा जेईई/नीट 2025 के विद्यार्थियों के लिए विशेष सेमिनार आयोजित
देवघर: मूल्यांकन और परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए समर्पित एमआईआईटीजेईई देवघर संस्थान ने आज एक विशेष सेमिनार आयोजित किया, जिसमें जेईई और नीट 2025 की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के महत्व पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। यह सेमिनार आरकेवीवीएम, जसीडीह में 24 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया था। सेमिनार में प्रमुख रूप से सौगात कर (निदेशक, आरकेवीवीएम, जसीडीह), सेत्तू वी. (प्रधानाचार्य, आरकेवीवीएम, जसीडीह), विक्रम आदित्य (वरिष्ठ भौतिकी शिक्षक), निखिल जयस्वाल (वरिष्ठ गणित शिक्षक) और राजेश शर्मा (वरिष्ठ रसायन शास्त्र शिक्षक) उपस्थित थे। सेमिनार में विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई, जिसमें डाउट क्लीयरिंग सेशन, टेस्ट सीरीज़, काउंसलिंग सेशन और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव को कम करने और सही दिशा में अपनी तैयारी को प्रबंधित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। साथ ही, सेमिनार में उपस्थित विद्यार्थियों को 5 दिनों की मुफ्त कक्षाएं और 10 टेस्ट पेपर प्रदान करने की घोषणा भी की गई, ताकि वे अपनी परीक्षा की तैयारी को और अधिक सशक्त बना सकें। सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को जेईई और नीट जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देना था, जिससे वे इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें। आरकेवीवीएम, जसीडीह ने इस प्रकार के सेमिनारों की योजना बनाई है ताकि विद्यार्थियों को सही दिशा में प्रशिक्षण और समर्थन मिल सके। अब, संस्थान 25 नवंबर 2024 से विशेष डेमो कक्षाएं शुरू करने जा रहा है, जिनमें विद्यार्थियों को विशेष समस्या समाधान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। ये डेमो कक्षाएं विद्यार्थियों को परीक्षा में आने वाली कठिन समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करने की तकनीकें सिखाने पर केंद्रित होंगी। डेमो कक्षाओं का विवरण इस प्रकार है: तिथि: 25 नवंबर 2024 से समय: सुबह 10:00 बजे स्थान: आरकेवीवीएम, जसीडीह (पागला बाबा आश्रम से 600 मीटर दूर) इन कक्षाओं में भौतिकी, गणित और रसायन शास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक विद्यार्थियों को परीक्षा में आने वाली कठिन समस्याओं को हल करने की महत्वपूर्ण रणनीतियों और तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। यह विशेष ध्यान विद्यार्थियों को अधिक आत्मविश्वास देने और उनकी समस्या समाधान क्षमता को सुधारने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही, एमआईआईटीजेईई देवघर ने यह भी घोषणा की है कि कक्षा XI और XII के किसी भी विद्यालय के विद्यार्थी, साथ ही ड्रॉपआउट छात्र भी इन डेमो कक्षाओं में कोई अतिरिक्त शुल्क के बिना भाग ले सकते हैं। यह एक शानदार मौका है ताकि विद्यार्थी अपनी तैयारी को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ा सकें और आगामी जेईई और नीट परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की जानकारी या प्रश्न के लिए 7061174683 पर संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है। आरकेवीवीएम, जसीडीह के प्रधानाचार्य, सेत्तू वी. ने विद्यार्थियों को इन कक्षाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक मूल्यवान अवसर है, जो उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करेगा। समाप्त
देवघर- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बज्रगृह और रिसिविंग सेंटर का किया निरीक्षण।
देवघर: विधानसभा आम चुनाव, 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने संयुक्त रूप से बज्रगृह और रिसिविंग सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही मतगणना हेतु 15-देवघर, 14-सारठ, 13-मधुपुर विधानसभा हेतु बनाए गए केन्द्रों के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक की गई तैयारियों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री विशाल सागर ने निरीक्षण के दौरान मतदान के उपरांत मतदान दल के स्ट्रांग रूम में वापसी, सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल से सुगमतापूर्वक ईवीएम रिसिविंग की भी समीक्षा के अलावा विधानसभावार ईवीएम रिसीविंग के लिए लगाए जाने वाले टेबल, एजेंट की एंट्री आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने वज्रगृह में इवीएम के रख-रखाव की व्यवस्था, मतगणना कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, हेल्प डेस्क की व्यवस्था, मेडिकल टीम, बोर्ड-साइनेज आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ उम्मीदवारों के गणन अभिकर्ताओं को बैठक व्यवस्था एवं ईवीएम में मतो की गणना के लिए लगाए गए कर्मियों हेतु बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में सूचनाओं के संकलन एवं ऑनलाइन करने के लिए तैयार किए गए कम्प्यूटर कक्ष, मीडिया सेन्टर को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मौके पर उप विकास आयुक्त उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात प्रभारी, इंस्पेक्टर इंचार्ज नगर थाना एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।
देवघर- ऋषि ब्रह्मऋषि एकता मंच की बुलाई गई बैठक।
देवघर: स्थानीय एक होटल के सभागार में ऋषि ब्रह्मऋषि एकता मंच की एक बैठक बुलाई गई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के निवर्तमान मंत्री मिथलेश ठाकुर,कांग्रेस नेता मणिशंकर,परिमल सिंह,सूरज झा,अखिलेश सिंह राज्य सभा सदस्य,सुरेश राय,सुरेश शाह आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे। इस दौरान मौके पर मणिशंकर ने कहा कि ऋषि ब्रम्हरिषी समाज एक गैर राजनीतिक संगठन है।वहीं बैठक के उद्देश्य को बताते हुए मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि अभी चुनाव का समय है लोकतंत्र में सभी को अपने अपने विवेक से मत देनें का अधिकार है।हमारा समाज एक प्रबुद्ध समाज है।वहीं श्री ठाकुर ने कहा कि हमलोग जाती बाद धर्म से ऊपर उठकर निस्वार्थ भाव से अपना मतदान करें।सरकार ऐसा बनावें की राज्य के सभी वर्गों के लोगों को इसका लाभ मिले।आज देश को दूसरे रास्ते पर ले जाया जा रहा है संबिधान से छेड़छाड़ किया जा रहा है। इन सभी चीजों को ध्यान में रख कर लोग मतदान करें।हमारा जन प्रतिनिधि हमारे विश्वास पर खरा उतरे।आज हमारा लोकतंत्र गलत रास्ते में जा रहा है।सिर्फ लोगों को एक दूसरे के प्रति नफरत की भावना भरी जा रही है।लोकतंत्र गौण हो रहा है इसे बचना सभी का दायित्व है।वहीं श्री ठाकुर ने कहा कि में किसी व्यक्ति विशेष को मदद करनें की बात नहीं कर रहा हूँ पर हम अपने और अपने राज्य,देश का भला सोंचते हुए मतदान करें।वहीं मौके पर राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोग सभी सनातन धर्म पर विश्वास करनें वाले हैं,पर उनकी तरह नहीं हम राम के पुजारी हैं व्यपारी नहीं।वहीं मौके पर श्री सिंह ने वर्तमान राज्य सरकार के कार्यक्रमों की तारीफ़ किया।और कहा कि झारखण्ड में फिर से इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जिसमें सभी जाति वर्गों के लोगों को लाभ मिलेगा।वहीं मौके पर कांग्रेस लीडर मणिशंकर ने समाज के लोगों से अपील किया कि जहां जहां इंडी गठवन्धन के प्रत्याशी हैं वहां समाज के लोग गंठवन्धन के प्रत्याशी को वोट करें।
देवघर- निर्वाचन कार्य से जुड़े किसी भी सामग्री की चुनाव के दौरान नहीं हो कमी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त।
देवघर: विधानसभा आम चुनाव, 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज दिनांक-16 नवंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  विशाल सागर ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में बनाए गए सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की उपलब्धता के अलावा निर्वाचन द्वारा विधानसभा आम चुनाव को लेकर उपलब्ध कराए गए सामग्री को विधानसभावार निर्धारित मतदान दलों को सामानों के आपूर्ति को लेकर कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त विशाल सागर ने सामग्री कोषांग द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए निदेशित किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही उपायुक्त ने देवघर, सारठ व मधुपुर विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाले सामग्रियों के पैंकिंग पर विस्तृत चर्चा करते हुए आपूर्ति किए गए सामग्री को ससमय चयनित स्थल तक पहुंचाने के निर्देश संबंधित कोषांग के अधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त ने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दल को दी जाने वाली सामग्रियों की जांच करते हुए पीठासीन पदाधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, इवीएम की अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी एवं नन स्टेच्यूररी पैकेट के लिफाफे, मेडिकल किट की दवाईयां, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की गहनता से जांच की गई। साथ हीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी सामग्री किसी मतदान दल को अप्राप्त न हो। इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी  संतोष कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं सामग्री कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
देवघर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रचार को लेकर विशेष विमान से मल्लिका अर्जुन खड़गे पहुंचे देवघर एयरपोर्ट।
देवघर: जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रचार जाने के क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ देवघर जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के अगुवाई में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। विशेष विमान से उतरने के पश्चात आरक्षित कक्ष में कुछ देर रुके तथा स्वागत में आए सभी नेताओं से मिले। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय सचिव वरिष्ठ नेता प्रणव झा का भी स्वागत किया गया। थोड़ी देर बाद झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ हैलिकॉप्टर से सभा स्थल जामताड़ा के लिए रवाना हुए, जहां से वे सीधे रांची प्रस्थान कर जाऐंगें। स्वागत के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर, प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,युवा अध्यक्ष कुमार राज,अमित पांडेय, सुधीर देव, सदाशिव राणा, अश्विनी कुमार,सूरज सिंह,गोपाल मंडल आदि मौजूद थे।
देवघर- के होटल के सभागार में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।
देवघर: राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा देवघर न्यू ग्रांड होटल 15 नवंबर 2024 ओबीसी मुद्दे को दबाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता घुसपैठिए की अनावश्यक राग अलाप रहे है। उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने न्यू ग्रांड होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कही। श्री गुप्ता ने ओबीसी समुदाय से अपील किया है कि देवघर जिले के इंडिया गठबंधन के देवघर विधानसभा राजद प्रत्याशी मा सुरेश पासवान, जरमुंडी कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्र लेख, सारठ झामुमो प्रत्याशी चुनना सिंह के पक्ष में समर्थन करे। श्री गुप्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में कई कल्याणकारी योजनाओं के साथ ओबीसी के लिए स्वतंत्र मंत्रालय,मंडल कमीशन की अनुशंसाओं को भी घोषणा पत्र में शामिल कियाहै। जो राज्य के ओबीसी समुदाय के लिए क्रांतिकारी कदम है। जातीय जनगणना करने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के दिशा में पूर्व में ही हेमंत सरकार ने आगे की कार्रवाई कर चुकी है। दूसरे तरफ भाजपा के एनडीए गठबंधन ने बाबूलाल मरांडी की सरकार ने ओबीसी का आरक्षण 27% से घटकर 14% किया और जिले में ओबीसी का आरक्षण शून्य कर दिया था तो रघुवर दास की सरकार में ओबीसी समुदाय ओबीसी आरक्षण के लिए मुंह देखता रह गया।अगड़ी जाति (EWS)ईडब्ल्यूएस के लिए 10% आरक्षण दे दिया गया। हेमंत की सरकार ने 11 नवंबर 2022 को ओबीसी आरक्षण 14 से 27% बढ़ाने के लिए कैबिनेट और विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर महामहिम राज्यपाल को भेजा लेकिन वह ठंडे बस्ता में चला गया। इसे बढ़ाने के लिए भाजपा ने कोई पहल नहीं की। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी जी देश में जाति जनगणना करने और 50% कि आरक्षण सीमा को तोड़ने का संकल्प दोहरा रहे हैं। यह मांग वर्षो से राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा करता रहा है इससे समाज में समानता आएगी, न्याय के साथ अधिकार मिलेगी। प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के साथ महिला मोर्चा महासचिव पूनम देवी, सचिव लालदेव साव,प्रकाश यादव,रमेश महतो आदि उपस्थित थे।
देवघर- विधानसभा में 111 वर्ष की बुजुर्ग महिला मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग-देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर उपायुक्त
देवघर: चुनाव आयोग से मिली सुविधा का उपयोग कर बुजुर्ग (सीनियर सिटीजन) व दिव्यांग वोटर पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आज सोमवार को घर-घर पहुंचकर पोलिंग टीमों ने मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से वोट डलवाया। साथ ही पोलिंग टीम ने वोट की गोपनीयता व निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का शत प्रतिशत पालन किया। इसके अलावा आज और कल दो दिन 85 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही मतदान में गोपनीयता का पूरी तरह ध्यान रखा जाता है। इसके अलावा वैसे मतदाता जो अपने घर पर किसी वजह से नही है और वो पोस्टल बैलेट से मतदान नही कर पाते हैं तो उनकी सुविधा हेतु दूसरे चरण के तहत 16 व 17 नवंबर को पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।
देवघर- स्कूल ओलंपिक खेल का तीसरा संस्करण जो की से 5 से 7 दिसंबर को होना तय।
देवघर: स्कूल ओलंपिक खेल का तीसरा संस्करण जो की से 5 से 7 दिसंबर को होना तय उसके तहत चैंपियन का ट्रॉफी का अनावरण प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष डॉ जेसी राज के हाथो द्वारा नेता जी इंडोर स्टेडियम में आतिशबाजी के साथ किया गया वही www.deogharolympic.com वेबसाइट का भी अनावरण हुआ स्कूल ओलंपिक के लिए स्कूल अपना एंट्री इसी वेबसाइट का माध्यम से करेंगे। साथ ही जिला ओलिंपिक संघ ने कब खेल कौन होगा और उसका वेन्यू क्या होगा जारी किया गया। बताते चले इस बार 4 वेन्यू तय किए गए है। मुख्य समारोह केके एन स्टेडियम में होंगे वही आर एल श्राफ स्कूल, आर मित्रा और इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे , इस बार कुल 13 इवेंट होंगे क्रिकेट को हटाकर देवघर की धड़कन कहे जाने वाली खेल फुटबॉल को शामिल किया गया है, बताते चले की खेल दिवस के दिन शुभांकर का अनावरण किया गया था। इस तीन दिवसीय खेल में 274 स्वर्ण, 274 रजत और 274 कुल 822 मेडल के लिए बच्चे खेलेंगे, जिला ओलंपिक संघ की महासचिव चन्दना झा ने बताया की इस बार सारी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी रोजाना कौन कितना मेडल ले रहे है रिजल्ट के साथ वही स्कूल की एंट्री भी वेबसाइट के माध्यम से होना है। जिला ओलंपिक संघ ने हाइटेक करने का प्रयास किया है और इस खेल का आयोजन के लिए झारखंड ओलंपिक संघ के द्वारा बेस्ट ओलंपिक संघ ऑफ झारखंड का अवॉर्ड भी मिल चुका है। वही जिला ओलंपिक के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बताया की इस बार का आयोजन शानदार होगा हर बार हम कुछ अच्छा कर रहे है साथ ही जबरदस्त उत्साह स्कूल भी दिखा रही है हर बार संख्या में इजाफा हो रहा है पहले संस्करण में 850 बच्चे आए थे वही दूसरे संस्करण में लगभग 1350 बच्चे आए इस बार 1800 से 2000 बच्चे भाग लेने की संभावना है। साथ आह्वान किया बच्चों का हौसला बुलंद करने अभिवावक स्टेडियम आए इसलिए हमने शहर के बीचों बीच केके स्टेडियम में इवेंट कराने का निर्णय लिया है। इस इवेंट में जिला ओलंपिक संघ जिला खेल प्राधिकरण, विभिन्न खेल संघ के सचिव और उनकी पूरी टीम , तकनीकी पदाधिकारी और खेल प्रेमियों की लगभग 150 लोग इस आयोजन को सफल बनाने में लगेंगे इसके लिए बैठक में कमिटी बनाया गया। जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया की ये झारखंड का प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में शामिल हो गया है। जिला ओलंपिक संघ के मॉनिटरिंग कमिटी के चेयरमैन ने बताया की उद्घाटन समारोह में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भी गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष संजय मालवीय ने बताया की इस तरह के आयोजन हमे हर वर्ष नए नए प्रतिभावान खिलाड़ी जिला को मिल रहे है इससे देवघर जिला राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहा है। अनावरण के दौरान मनोज मिश्र, मनीष पाठक, नवीन शर्मा, गिरधारी यादव, राकेश पांडे, आलोक बोस, राहुल सिंह, संजय झा, अंकेश, गुड्डू, विप्लव विश्वास, राहुल, यश गुप्ता, जिम्मी , दीपक, गौरव,लालू, विक्रम, मोहित, गौतम,आरव, आशीष, राकेश, राजकुमार और विभिन्न खेल के खिलाड़ी गण इत्यादि शामिल थे।