डीएम ने सीएचसी मुस्तफाबाद जरवल का किया औचक निरीक्षण
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, अधीक्षक कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, इमरजेन्सी वार्ड, सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण कर मरीज़ों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय भवन तथा शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई तथा कूड़ा प्रबन्धन बेहतर न पाये जाने पर नाराज़गी जताते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुंवर रितेश को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिये।
पंजीकरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान वार्ड व्वाय संजय कनौजिया द्वारा बताया गया अभी तक 188 मरीजों का पंजीकरण हुआ है। डीएम ने अधीक्षक को पंजीकरण बढ़ाने का निर्देश दिया। डीएम ने दवा वितरण कक्ष पर दवा लें रहे मरीजों से भी वार्ता चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। ओपीडी कक्ष के निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक अपनें अपनें कक्ष मे उपस्थिति पाये गये। डीएम द्वारा निर्देष दिया गया कि चिकित्सालय में आनें वाले मरीजो को दवा चिकित्सालय से ही प्राप्त करायी जाये एवं जांचें भी चिकित्सालय से करायी जायें।
इमरजेन्सी वार्ड के निरीक्षण के समय चार मरीज भर्ती पाये गये। जरवल कस्बा निवासी भर्ती मरीज राहत अली पुत्र रहमत अली से वार्ता व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि इमरजेन्सी में आने वालें मरीजों को शासन द्वारा अनुमन सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के समय चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थिति पाये गये। डीएम ने प्रसव कक्ष मे भर्ती मरीज विमला पत्नी मलखान निवासी तपेसिपाह से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गई तथा अधीक्षक को निर्देश दिये गये जेएसवाई भुगतान, जन्म प्रमाण पत्र तथा भोजन की व्यवस्था ससमय लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जाय। डीएम द्वारा प्रसव कक्ष को साफ सफाई करायें और बेहतर बनाये जानें के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान डीएम ने चिकित्सालय से डिस्चार्ज हुए मरीजों से फोन पर वार्ता कर चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं, इलाज आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रयोगशाला कक्ष के निरीक्षण के समय एल.टी. उपस्थित पाये गये। अधीक्षक को समस्त जांच रिपोर्ट समय से मरीज़ों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में खड़ी 102 व 108 सेवा की एम्बुलेन्स का निरीक्षण कर वाहन चालकों से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि शासन द्वारा अनुमन्य सुविधा जनतानस को उपलब्ध करायें। रैन बसेरे में भी पर्याप्त साफ-सफाई न पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि शीत ऋतु को देखते हुए रैन बसेरे को सुव्यवस्थित करें। डीएम ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि चिकित्सालय आने वाले मरीज़ों और तीमारदारों के बेंच की संख्या बढ़ाये जाने तथा चिकित्सालय भवन में आ रही सीलन का स्थायी समाधान कराये जाने का निर्देश दिया। डीएम ने अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया स्टाफ को अग्निशमन यंत्रों के संचालन का परीक्षण दिलाया जाय।
Nov 26 2024, 18:45