जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया संविधान दिवस
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर संविधान दिवस 26 नवम्बर, 2024 के अवसर पर वर्ष-पर्यन्त आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का जिले में समारोहपूर्वक शुभारम्भ हुआ। संविधान दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित समस्त नगर निकायों/जिला पंचायतों/क्षेत्र पंचायतों/ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य कार्यालयों एवं प्रमुख प्रतिष्ठानों में आयोजित कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया तथा लखनऊ स्थित लोकभवन के सभागार में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह तथा संविधान से सम्बन्धित् वृत्त चिंत्र का प्रसारण भी किया गया।
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा की विधायक श्रीमती सरोज सोनकर व नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव तथा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा कलेक्ट्रेट कर्मियों की उपस्थिति में लखनऊ स्थित लोकभवन के सभागार में आयोजित मुख्य समारोह तथा संविधान से सम्बन्धित् वृत्त चिंत्र का प्रसारण भी किया गया।
‘‘संविधान दिवस’’ के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद मा. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य उपस्थित लोगों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया कि ‘‘हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद मा. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तावना ‘हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पन्थ-निरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली, बन्धुता बढ़ाने का संकल्प दिलाया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी, विधायक बलहा, विधायक नानपारा व डीएम ने सभी लोगों को संविधान दिवस की बधाई दी। वक्तागण ने भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अवसर पर हम सभी लोगों को संकल्प लेना होगा कि हम अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी निष्ठावान रहें, यही संविधान के प्रति हमारी सच्ची निष्ठा होगी।
वक्तागण ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अपनाया गया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। यह एक लिखित दस्तावेज है जो सरकार और उसके संगठनों के मौलिक बुनियादी संहिता, संरचना, प्रक्रियाओं, शक्तियों, कर्तव्यों के साथ-साथ नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण करने वाले ढांचे को निर्धारित करता है। किसी देश या संगठन का संविधान कानूनों की वह प्रणाली है जो औपचारिक रूप से लोगों के अधिकारों और कर्तव्यों को बताती है। मा. विधायकगण ने कहा कि सभी माध्यमों में हमें प्राथमिक स्तर पर राष्ट्रवाद को शिक्षा में शामिल करना होगा ताकि हमारी युवा पीढ़ी संविधान के मूल्यों/आदर्शाे/मौलिक कर्तव्यों की महत्ता को समझ कर देश प्रेम की भावना के साथ विकसित भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान कर सके। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह का संचालन मुख्य विकास अधिकारी ने किया।
Nov 26 2024, 17:19