नवादा :- जिलाधिकारी ने हार्वेस्टर संचालकों के साथ की बैठक, दी चेतावनी, खेतों में पराली जली तो जप्त होगी हार्वेस्टर
नवादा जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में कृषि विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ हार्वेस्टर संचालकों के साथ बैठक की गई।
पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से किसानों द्वारा फसल अवशेष को जलाने पर अंकुश लगाने पर विभिन्न उपायों पर चर्चा की गयी। फसल अवशेष प्रबंधन अन्तर्गत कम्बाईन मालिकों, संचालकों की बैठक में जिलाधिकारी ऊ निर्देश दिया कि सभी कम्बाईन हार्वेस्टर मालिकों द्वारा फसल कटाई से पूर्व किसानों से पराली नहीं जलाने का शपथ पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जिन खेतों में फसल अवशेष (पराली) जलाने की घटना पायी जायेगी उनसे संबंधित कृषकों के विरूद्ध सरकार द्वारा निर्धारित दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी एवं साथ ही कम्बाईन हार्वेस्टर को भी जप्त कर लिया जायेगा। सहायक निदेशक द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्रों जैसे- सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रोटरी मल्चर, स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, जीरोटिलेज, रीभरेसवल एमबी प्लाऊ, रोटरी स्लेशर, पेडी स्ट्रा चौपर, स्ट्रॉ वेलर विदाउट रैक, स्ट्रॉ रीपर, ब्रिकेट मेकिंग मशीन, स्क्वायर बालर , रेक , सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर, रीपर, रीपर-कम-बाईंडर (ट्रैक्टर चालित), रीपर-कम- बाईन्डर (3 चक्का), रीपर-कम-बाईंडर (4 चक्का) के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुए सभी कंबाइन हार्वेस्टर मालिकों से संबंधित यंत्र क्रय कर उपयोग करने पर बल दिया।जिलाधिकारी ने फसल अवशेष प्रबंधन अधिकारियों को उनका उत्तरदायित्वों के बारे में बताया साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति व्यापक रूप से जागरूकता लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। बैठक में जिलाधिकारी ने फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसल अवशेषों को जलाने से मिट्टी का तापमान बढ़ने के कारण मिट्टी में मौजूद सूक्ष्म जीवाणु, केंचुआ मर जाते हैं। साथ ही जैविक कार्बन, जो पहले से हमारी मिट्टी में कम है और भी जलकर नष्ट हो जाता है जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि पदाधिकारी को आत्मा और केवीके के माध्यम से अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे जिलाधिकारी ने इस मामले में किसानों को फसल अवशेष जलाने के बजाए खेत की सफाई के लिए बेलर मशीन का प्रयोग, फसल अवशेष से वर्मी कंपोस्ट निर्माण करने, मल्चिंग विधि से खेती के लिए प्रोत्साहित करने के संबंध में जानकारी देने, किसान चौपाल का आयोजन करने आदि का निर्देश दिया। इसके अलावे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से फसल अवशेषों के जलाने से होने वाले स्वास्थ्य संबधी परेशानी को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन के साथ-साथ कम्बाईन हार्वेस्टर के मालिक एवं संचालक उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Nov 26 2024, 16:16