नवादा :- पैक्स चुनाव 2024 को ले डीएम-एसपी ने किया संयुक्त ब्रीफिंग, असमाजिक तत्वों पर रखी जायेगी कड़ी नजर
नवादा समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में पैक्स चुनाव-2024 के प्रथम चरण को लेकर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित हुई।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पैक्स चुनाव-2024 जिले में कुल चार चरणों में सम्पन्न की जायेगी, जिसकी मतदान की तिथि क्रमशः दिनांक-26.11.2024 (मंगलवार), 29.11.2024 (शुक्रवार), 01.12.2024 (रविवार) एवं 03.12.2024 (मंगलवार) को निर्धारित है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कुल 05 प्रखंडों में यथा-गोविंदपुर, कौआकोल, मेसकौर, रजौली एवं सिरदला मतदान की प्रक्रिया की जायेगी, जिसमें कुल 64 पैक्स, भवनों की संख्या-71, कुल बूथों की संख्या-187, कुल वोटर्स की संख्या-01 लाख 14 हजार 54 हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने हेतु कुल 29 सेक्टर दण्डाधिकारी एवं 05 सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।
कृषि समन्वयक को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए सूचना संग्रह करेंगे एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सूचित करेंगे। मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर किसी भी तरह का टेंट एवं खिलाने-पिलाने का आयोजन नहीं किया जायेगा। सभी सूचना तंत्र को एक्टिव कर कार्याें का निष्पादित करेंगे। यह चुनाव स्थानीय स्तर पर होता है, जिसकी संवेदनशीलता बनी रहती है।
इसको लेकर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट रहना है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि चुनाव से संबंधित पैसे का लेन-देन की सूचना अगर प्राप्त होती है तो उसपर विधि-सम्मत कार्रवाई करेंगे। सभी जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी के एक दिन पहले ही अपने बूथ पर जाना सुनिश्चित करेंगे एवं बूथ पर पहुंचते ही नियंत्रण कक्ष को सूचना देंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक प्लान बनाकर मीडिया कर्मी को ब्रीफ करें।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन श्रीमती नीता अग्रवाल, अपर समाहर्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष, एसडीपीओ नवादा सदर, रजौली एवं पकरीबरावां के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Nov 25 2024, 14:45