/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह के अन्तर्गत पी.टी. प्रतियोगिता हुई सम्पन्न Gorakhpur
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह के अन्तर्गत पी.टी. प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

गोरखपुर, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह के अन्तर्गत पी.टी. प्रतियोगिता महाराणा प्रताप सीनियर सेकेण्ड्री, स्कूल मंगला देवी मन्दिर, बेतियाहाता में तथा सर्वोत्तम एन.सी.सी. कैडेट चयन प्रतियोगिता महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह व डॉ. सुभाष चन्द्र के निर्देशन में सम्पन्न हुई। मूल्यांकन कार्य सम्पन्न करते हुए पी.टी. प्रतियोगिता का परिणाम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की वेबसाइट ूूूण्उचेचहाचण्पद पर घोषित किया गया जबकि सर्वोत्तम एन.सी.सी. कैडेट चयन प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र ही महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर घोषित कर दिया जायेगा।

गोरक्षपीठ द्वारा संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह के अन्तर्गत सर्वोत्तम एन.सी.सी. कैडेट चयन प्रतियोगिता के सभी छ: वर्गों में 57 सब यूनिटो के कुल 326 कैडटो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में 44वीं यू.पी.बटालियन एन.सी.सी. गोरखपुर के सूबेदार सतबीर, सूबेदार वासुदेव भण्डारी, हवलदार सनम राय व हवलदार दिल कुमार श्रेष्ठा उपस्थित रहे।

पी.टी. प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों से 284 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में महात्मा गॉधी इण्टर कालेज, गोरखपुर के विवेकानन्द मिश्रा, इन्द्रसना इण्टर कालेज बालापार के रामहरि यादव तथा सेण्ट जोसेफ कॉलेज आॅफ ओमेन्स के अमर सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप कन्या इण्टर कालेज रामदत्तपुर, गोरखपुर की टीम विजेता तथा महाराणा प्रताप सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मंगला देवी मन्दिर बेतियाहाता, गोरखपुर की टीम उपविजेता रही।

उपर्युक्त सभी मेधावी विद्यार्थियों को आगामी 10 दिसम्बर प्रात: 9.00 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद परिसर, गोलघर, गोरखपुर में संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में नकद पुरस्कार एवं गौरव पत्र गोरक्षपीठाधीश्वर परमपूज्य महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जायेगा। उक्त जानकारी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ल द्वारा दी गई।

विनोद राय कर्मचारी हितों के लिए तन मन धन से समर्पित रहते हैं: रुपेश

गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं ठखउअ की संयुक्त बैठक रेल विहार कालोनी तारामण्डल में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में ढफङर (विनोद राय)का पूरा सहयोग किया जाएगा एवं भारी बहुमत से विजई बनाने की अपील रेलवे कर्मचारियों से की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रुपेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर ने कहा कि विनोद राय कर्मचारी हितों के लिए तन मन धन से समर्पित रहते हैं, इसलिए ऐसे युवा ऊजार्वान का चुनाव करना चाहिए। संरक्षक अशोक पाण्डेय ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तथा कर्मचारियों के न्याय की लड़ाई के लिए जुझारूपन चाहिए, जो विनोद राय में है।

राजेश सिंह कार्य. अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि विनोद राय एक ईमानदार कर्मठ और संघर्षशील व्यक्ति हैं। रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में महामंत्री के लिए उचित एवं योग्य प्रत्याशी हैं।संचालन कर रहे पंडित श्याम नारायण शुक्ल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा कि किसी भी संगठन में मैनेज करने वाले नहीं बल्कि निर्भीक निडर और बेबाक बातचीत कर समस्याओं का समाधान करने वाले व्यक्ति की जरुरत होती है, जो विनोद राय (ढफङर) में है। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ हर मोर्चे पर डटे रहते हैं, इसलिए मान्यता चुनाव में परिषद विनोद राय के साथ है और रेलवे कर्मचारियों से अपील करता है कि ढफङर के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर विनोद राय को विजई बनाएं।

बैठक में रुपेश श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय, राजेश सिंह,महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक शर्मा, कामेश्वर राय, संतोष सिंह,रतन श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अशोक सिंह, इजहार, हरे राम यादव, वरुण वैरागी, अशोक पासवान एवं ढफङर के नेता एवं रेल विहार कालोनी के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

*खेतों में खुलेआम जलाया गया धान की फसल का अवशेष, शासन के निर्देशों से बेखौफ किसान*

गोरखपुर- तहसील मुख्यालय से एक किलोमीटर पहले भरोहियां गांव के दक्षिण सिकरीगंज मार्ग से माल्हनपार मार्ग को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के किनारे खेतों में खुलेआम धान की फसल के अवशेष (पराली) जलाने की घटना शनिवार अपराह्न 2 बजे की है। इस दौरान खेतों में खड़ी एक महिला धड़ल्ले से पराली जलाती हुई नजर आई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण नागरिकों का सांस लेना भी दूभर बना हुआ है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा भी खेतों में फसल के अवशेष (पराली) जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही पराली जलाने पर भारी भरकर जुर्माना लगाने की घोषणाएं भी की गई हैं। किंतु शासन के सख्त आदेश से बेखबर बेखौफ होकर किसानों के द्वारा पराली जलाने की घटना वह भी मुख्य मार्ग के किनारे तथा तहसील मुख्यालय से सिर्फ एक किलोमीटर पहले की है। मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से लोग इस घटना को देख कर हैरत जताते मिले।

बता दें कि कृषि विभाग के द्वारा गांवों में किसान गोष्ठियों का आयोजन करके लोगों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए लगातार जागरूक भी किया जा चुका है।

इस संदर्भ में एडीओ कृषि कमलेश सिंह ने बताया कि पराली जलाने की घटनाएं लगातार हो रही है जिसकी शिकायतें मिल रही हैं। वहीं उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

*श्रद्धा पूर्वक मनाई गई पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह की 8 वीं पुण्यतिथि*

ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने सभी अधूरे काम पूरा कराने का संकल्प लिया

गोरखपुर- इलाके के वीर बहादुर सिंह पी.जी. कालेज हरनहीं के प्रांगण में स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की आठवीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान सहित दर्जनों लोग ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर और पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही लोक कलाकारों द्वारा संगीतमय् सुंदरकांड पाठ और हवन का सामुहिक आयोजन किया गया। उनकी धर्मपत्नी ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह बेटे आयूष सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने कहा कि श्रद्धा सुमन अर्पित कर गुड्डू सिंह के जीवन से जुड़े प्रसंगों को याद करते हुए उनके छोड़े गए अधूरे जनहित के कार्यों पूरा कराने का संकल्प लिया। साथ ही कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया, भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, बीडीओ खजनी रमेश शुक्ल आदर्श राम त्रिपाठी, मदन सिंह, डाॅक्टर प्रदीप तिवारी,

मानसिंह,राजेंद्र पांडेय, जितेंद्र सिंह, अजित कुमार कमांडो, मदन सिंह, लवकुश सिंह, संतोष सिंह, अरविन्द सिंह, सुरेश सिंह, लवकुश सिंह, मानसिंह, अंशुमाली धर भक्ति दूबे, चन्द्रेशखर यादव, लालदेव यादव, सत्येन्द्र बहादुर सिंह, संजय सिंह, रामकेर सिंह, शक्ति सिंह, रामजी वर्मा, शक्तिओम सिंह, खजनी ब्लाॅक के बीडीसी ग्राम प्रधान महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर केपी चौरसिया, डॉक्टर नीलाम्बुज प्रसाद सिंह, पंकज कुमार सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, डॉक्टर इन्द्रजीत सिंह, श्रीनारायण त्रिपाठी, डॉक्टर पुष्पा पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*एनसीसी कैडेट्स ने विश्वविद्यालय का नाम किया रोशन, कुलपति ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं*

गोरखपुर- दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने सीएटीसी-168 (कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप) में शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह कैंप 5 नवंबर से 14 नवंबर तक सैनिक स्कूल, गोरखपुर में आयोजित किया गया था।

कैम्प में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कैडेट्स ने कई पुरस्कार अर्जित किए। अपनी इस सफलता के उपरांत कैडेट्स ने कुलपति प्रो. पूनम टंडन से मुलाकात की। कुलपति ने इन होनहार कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “एनसीसी कैडेट्स की यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है। अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व की यह भावना विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करती है।”

कैडेट्स की उपलब्धियां और सम्मानित नाम:

1. मुस्कान जायसवाल - कैम्प सीनियर

2. अन्नू सिंह - कैम्प एडजुटेंट

3. वंदना श्वेता वर्मा - क्वार्टर गार्ड

4. श्यामली यादव - कैम्प आरपी

5. शिखा कन्नौजिया - मेस कमांडर

6. अराधना दुबे, कुमुद ग्रोंड और अपर्णा गिरी - हैंड हॉर्कर

7. अपर्णा गिरी और आर्या यादव - क्विज प्रतियोगिता

8. नंदनी यादव - रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग

कैम्प के दौरान इन कैडेट्स ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

एनसीसी इकाई और विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कैडेट्स की उपलब्धियों को सराहा और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों पर गर्व करता है और उनके प्रयासों को सराहते हुए उनके निरंतर विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने का संकल्प लेता है।

एबीवीपी राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन, जगन्नाथ का भात, न पूछे जात पात-गोविंद नायक

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविन्द नायक ने शनिवार को अभाविप 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन देश विदेश से इस अधिवेशन में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को 'पंच परिवर्तन के वाहक युवा' विषय पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के लिए पहले व्यक्ति परिवर्तन करने की जरूरत है, व्यक्ति परिवर्तन से ही हम राष्ट्र को विकसित करने के विचार को साकार कर सकते हैं

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दूसरे दिन 23 नवंबर को पंच परिवर्तन के भाव पर अपने विचार को रखते हुए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक ने कहा कि पंच परिवर्तन का पहला तत्व है सामाजिक समरसता. देश के सभी नागरिकों के लिए सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने की जरूरत है. आज हमारे देश में 1200 से भी ज्यादा बोली और भाषा अलग अलग हिस्सों में बोली जाती है, अलग अलग त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन इतनी विविधता के बावजूद हमारे अंदर एकता का भाव है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो परंपराएं पुरानी हो चुकी हैं जिनकी आज कोई जरूरत नहीं है उनको हटाने की जरूरत है. वही जो परंपराएं हमारे अनुरूप हैं उनको आगे बढ़ाने की जरूरत है. आज हमें समाज में फैली दूरियों को समाप्त करके सामाजिक समरसता को स्थापित करने की जरूरत है.उन्होंने भगवान जगन्नाथ का उदाहरण देते हुए कहा कि 'जगन्नाथ का भात, जगत का प्रसाद, न पूछे जाति न पात'.

हमारे व्यवहार में स्वदेशी और मजबूरी में ही विदेशी होनी चाहिए

पर्यावरण का हो रहे दोहन पर युवाओं के सम्मुख अपनी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि 'आज जो पर्यावरण का विषय है यह हमारे लिए चिंतन का विषय है न कि भाषण का विषय. आज हमें 5 ज- जल, जंगल , जमीन, जानवर और जीवन के बारे में विचार करने की जरूरत है'. स्वदेशी पर उन्होंने कहा कि अगर हमें बाहर से कुछ लेने की भी जरूरत है तो अपनी शर्तों पर लें, हमारे व्यवहार में स्वदेशी और मजबूरी में विदेशी होनी चाहिए.

संस्कार पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़नी चाहिए

परिवार प्रबोधन के बारे में उन्होंने कहा कि आज हम परिवार में तो रहते हैं लेकिन आपस में हमारी बात नहीं हो पाती, एक तरफ जहां हम वसुधैव कुटुंबकम की बात कर रहे हैं तो यह हमारे लिए सबसे जरूरी हो जाता है कि हमें सबसे पहले अपना परिवार देखना चाहिए. आज संस्कार पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़नी चाहिए. नागरिक कर्तव्य के बारे में उन्होंने कहा कि किसी को बोलने से पहले हमें उसके लिए खुद को तैयार करना होगा. इन्हीं पंच परिवर्तन से हम सबको जीवन शुरू करना चाहिए.

*वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी बधाई*

गोरखपुर- वायनाड में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी के रिकॉर्ड वोटों से जीत पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने बधाइ दी। उन्होंने कहा कि वायानाड की जनता ने प्रियंका गांधी को जीतकर यह साबित कर दिया है कि वह कांग्रेस से कितना प्यार करती है और समाज में भाईचारा बिगड़ने वाले लोगों के खिलाफ है।

इस बार वायनाड से प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से भी ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल की है। कांग्रेस महिला शक्ति को हमेशा बढ़ावा देने का काम करती है।

*अडानी और मोदी के गहरे हैं संबंध, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार को घेरा*

गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे बड़े देश ने अडानी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया इस कार्रवाई से केंद्र सरकार पूरी तरीके से बिलबिला गई है और सफाई देती फिर रही है। ऐसा लग रहा है क्या अमेरिका ने भारत देश पर कोई हमला किया है अब सवाल यह उठता है कि अगर राहुल गांधी ने सवाल किया कि यह रिश्ता क्या कहलाता है? तो अब सरकार बताएं कि अडानी अंबानी से उनके क्या रिश्ते हैं क्यों उनके बिजनेस और कारोबार के मामले में सरकार इतना बेचैन है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गैर भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री को जेल भेजने का काम कर रही है तो अडानी पर अगर अमेरिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं तो भारत सरकार उस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। अदानी से सरकार क्यों डर रही है। उन्होंने बताया क्या अडानी के साथ मिलकर सरकार जनता के टैक्स के पैसे का लूट पाठ कर रही है।

*शिक्षकों को दिया गया स्वच्छता पर प्रशिक्षण*

गोरखपुर- रेकिट एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में “डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया” अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत विवेकानंद सभागार DIET, गोरखपुर में एक दिवसीय स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें संस्था द्वारा चिन्हित विद्यालयों के शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया।

रंजीत कुमार डिस्ट्रिक्ट लीड के द्वारा प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा स्वच्छता किट के माध्यम से बच्चों में स्वच्छता के प्रति कैसे व्यवहार में परिवर्तन किया जाएगा, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही साथ शिक्षकों द्वारा स्वच्छता किट का प्रदर्शन भी कराया गया। स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों मैं स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन कर उनमें स्वच्छता के गुणों का विकास करना है।

प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक अपने विद्यालयों में सप्ताह में 1 दिन बच्चों के बीच स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, आस-पड़ोस की स्वच्छता, घर में स्वच्छता, बीमारी के दौरान स्वच्छता, स्कूल में स्वच्छता की जानकारी प्रदान की जाएगी। बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल्य अवस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने हेतु जानकारी प्रदान करना एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन कर उनमें स्वच्छता के गुणों का विकास करना है। बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत इस सत्र में जनपद के 100 विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा का कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है जिसमें जनपद के समस्त पीएम श्री विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, कंपोजिट एवं प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। संस्था द्वारा चयनित 100 विद्यालयों के 200 शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण अर्थात् 200 शिक्षकों को 4 बैच में स्वच्छता एवं हाइजीन विषय पर प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में संस्था के स्कूल कॉर्डिनेटर कृष्ण कुमार पांडेय द्वारा सभी शिक्षकों को खेल के माध्यम से कैसे बच्चों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार में परिवर्तित किया जा सकता है बताया गया साथ ही साथ शिक्षकों के बीच हाथों को सफाई पर खेल कराया गया। प्रशिक्षण के बाद अभिषेक पांडेय प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक, गोरखपुर द्वारा शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं विद्यालय के लिए डिटॉल साबुन वितरित किये गये।

ठंड में टीबी मरीज रखें विशेष सतर्कता, संक्रमण के प्रसार की भी बढ़ जाती है आशंका


गोरखपुर। ठंड के बीच स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के उपचाराधीन मरीजों को सतर्क किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चेस्ट फीजिशियन डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा है कि ठंड से बचाव न करने पर टीबी मरीजों में जटिलताएं बढ़ सकती हैं। अत्यधिक खांसी आ सकती है और इस खांसी के कारण संक्रमण के प्रसार की भी आशंका बढ़ जाती है। हांलाकि जिन टीबी मरीजों ने तीन से चार हफ्ते तक टीबी की दवा का नियमित सेवन कर लिया है, उनसे संक्रमण नहीं फैलता है। इस मौसम में जिले के उपचाराधीन करीब नौ हजार टीबी रोगियों को विशेष तौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीबी मरीजों को ठंड और प्रदूषण से बचाव के लिए इस मौसम में मास्क का प्रयोग करना चाहिए। इससे वह खुद भी जटिलताओं से बचेंगे, साथ ही बीमारी के प्रसार की आशंका भी कम रहेगी। नियमित दवा सेवन के साथ साथ मरीजों को गर्म कपड़े पहनने चाहिए। खांसी के साथ आने वाले बलगम को मिट्टी से ढक देना है। मौसमी फल व सब्जियों के साथ प्रोटीनयुक्त आहार जैसे दूध, पनीर, सोयाबीन, मांस और अंडे आदि का सेवन जारी रखना है। ठंड के मौसम में असावधानी फेफड़ों के टीबी के मरीजों में जटिलताएं बढ़ा सकता है, इसलिए मरीज पूरे शरीर को ढक कर रखें। घर से बाहर कम से कम निकलें।

डॉ दूबे ने बताया कि इस मौसम में सर्दी और खांसी की समस्या सामान्य है। ऐसे में अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक की लगातार खांसी आ रही है तो उसे टीबी जांच भी अवश्य करवानी चाहिए। इस जांच की सुविधा सरकारी खर्चे पर सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। रात में पसीने के साथ बुखार, बलगम में खून आना, लगातार वजन गिरना, सांस फूलना और सीने में दर्द भी टीबी के लक्षण हैं। लगातार खांसी के साथ ये लक्षण दिखें तो जांच जरूर कराएं। टीबी के शीघ्र जांच और इलाज से जहां मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है, वहीं संक्रमण का प्रसार भी रुक जाता है।

मधुमेह ग्रसित टीबी मरीज रखें ध्यान

ठंड के मौसम में मधुमेह को नियंत्रित रखना भी एक अहम चुनौती है। जिन मरीजों को टीबी के साथ मधुमेह है उन्हें संयमित खानपान रखना चाहिए। मधुमेह को नियंत्रित रखे बिना टीबी की दवा कारगर नहीं होती है। आहार परामर्शदाता के सुझाव के अनुसार रोटी, दाल और हरी साग सब्जियों का सेवन करना चाहिए। दूध से मलाई हटा कर पीना चाहिए। मधुमेह और टीबी दोनों दवाओं का सेवन जारी रखना चाहिए। लक्षण दिखने पर मधुमेह के मरीजों को टीबी की जांच भी अवश्य करवानी चाहिए।