*आजमगढ़:भाजपा नेता ने बच्चो में किया निःशुल्क बैग का वितरण*
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़- शहर के नगरपालिका स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में प्रधानाचार्य धनंजय पांडेय के नेतृत्व में गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस के एक दिन पूर्व कार्यक्रम का आयोजन कर उनके शौर्य त्याग और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा नेता ने बच्चों में निःशुल्क बैग का भी वितरण किया है। बता दे कि भारत सरकार द्वारा प्राइमरी के बच्चो को शिक्षा में सहयोग प्रदान करने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के अंतर्गत भाजपा नेता श्याम सुंदर चौहान को बच्चो में बैग वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसी के क्रम में भाजपा नेता श्याम सुंदर चौहान ने शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नौनिहाल 200 छात्र छात्राओं को बैग प्रदान कर लाभान्वित किया है।
भाजपा नेता श्यामसुंदर चौहान का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद के विभिन्न विद्यालयों और ग्रामीणांचलों में चौपाल के माध्यम से अब तक कक्षा एक से 5 तक के बच्चों में कुल 25 हजार बैग का वितरण कर चुके है। भाजपा नेता श्याम सुंदर चौहान इस विद्यालय में बैग वितरण करने के दौरान काफी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि मुझे अपना वह 1985 का दौरा याद आ गया। जब मैं अपने पिता के साथ इसी विद्यालय में आकर कक्षा शिशु से लेकर कक्षा पांच तक की शिक्षा दीक्षा ग्रहण किया करता था।
इस दौरान रक्षित मिश्रा, पंकज कुमार मिश्रा और विद्यालय से शिक्षक पवन कुमार मिश्र, ज्ञानीश चंद्र उपाध्याय, उमेश, मनोजपुरी शिक्षिकाए दीपमाला पांडे, सिखा राय, रीना, नीलम सिंह सहित छात्र-छात्राएं व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Nov 24 2024, 18:04