/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी बधाई* Gorakhpur
*वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी बधाई*

गोरखपुर- वायनाड में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी के रिकॉर्ड वोटों से जीत पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने बधाइ दी। उन्होंने कहा कि वायानाड की जनता ने प्रियंका गांधी को जीतकर यह साबित कर दिया है कि वह कांग्रेस से कितना प्यार करती है और समाज में भाईचारा बिगड़ने वाले लोगों के खिलाफ है।

इस बार वायनाड से प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से भी ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल की है। कांग्रेस महिला शक्ति को हमेशा बढ़ावा देने का काम करती है।

*अडानी और मोदी के गहरे हैं संबंध, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार को घेरा*

गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे बड़े देश ने अडानी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया इस कार्रवाई से केंद्र सरकार पूरी तरीके से बिलबिला गई है और सफाई देती फिर रही है। ऐसा लग रहा है क्या अमेरिका ने भारत देश पर कोई हमला किया है अब सवाल यह उठता है कि अगर राहुल गांधी ने सवाल किया कि यह रिश्ता क्या कहलाता है? तो अब सरकार बताएं कि अडानी अंबानी से उनके क्या रिश्ते हैं क्यों उनके बिजनेस और कारोबार के मामले में सरकार इतना बेचैन है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गैर भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री को जेल भेजने का काम कर रही है तो अडानी पर अगर अमेरिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं तो भारत सरकार उस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। अदानी से सरकार क्यों डर रही है। उन्होंने बताया क्या अडानी के साथ मिलकर सरकार जनता के टैक्स के पैसे का लूट पाठ कर रही है।

*शिक्षकों को दिया गया स्वच्छता पर प्रशिक्षण*

गोरखपुर- रेकिट एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में “डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया” अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत विवेकानंद सभागार DIET, गोरखपुर में एक दिवसीय स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें संस्था द्वारा चिन्हित विद्यालयों के शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया।

रंजीत कुमार डिस्ट्रिक्ट लीड के द्वारा प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा स्वच्छता किट के माध्यम से बच्चों में स्वच्छता के प्रति कैसे व्यवहार में परिवर्तन किया जाएगा, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही साथ शिक्षकों द्वारा स्वच्छता किट का प्रदर्शन भी कराया गया। स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों मैं स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन कर उनमें स्वच्छता के गुणों का विकास करना है।

प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक अपने विद्यालयों में सप्ताह में 1 दिन बच्चों के बीच स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, आस-पड़ोस की स्वच्छता, घर में स्वच्छता, बीमारी के दौरान स्वच्छता, स्कूल में स्वच्छता की जानकारी प्रदान की जाएगी। बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल्य अवस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने हेतु जानकारी प्रदान करना एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन कर उनमें स्वच्छता के गुणों का विकास करना है। बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत इस सत्र में जनपद के 100 विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा का कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है जिसमें जनपद के समस्त पीएम श्री विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, कंपोजिट एवं प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। संस्था द्वारा चयनित 100 विद्यालयों के 200 शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण अर्थात् 200 शिक्षकों को 4 बैच में स्वच्छता एवं हाइजीन विषय पर प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में संस्था के स्कूल कॉर्डिनेटर कृष्ण कुमार पांडेय द्वारा सभी शिक्षकों को खेल के माध्यम से कैसे बच्चों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार में परिवर्तित किया जा सकता है बताया गया साथ ही साथ शिक्षकों के बीच हाथों को सफाई पर खेल कराया गया। प्रशिक्षण के बाद अभिषेक पांडेय प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक, गोरखपुर द्वारा शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं विद्यालय के लिए डिटॉल साबुन वितरित किये गये।

ठंड में टीबी मरीज रखें विशेष सतर्कता, संक्रमण के प्रसार की भी बढ़ जाती है आशंका


गोरखपुर। ठंड के बीच स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के उपचाराधीन मरीजों को सतर्क किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चेस्ट फीजिशियन डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा है कि ठंड से बचाव न करने पर टीबी मरीजों में जटिलताएं बढ़ सकती हैं। अत्यधिक खांसी आ सकती है और इस खांसी के कारण संक्रमण के प्रसार की भी आशंका बढ़ जाती है। हांलाकि जिन टीबी मरीजों ने तीन से चार हफ्ते तक टीबी की दवा का नियमित सेवन कर लिया है, उनसे संक्रमण नहीं फैलता है। इस मौसम में जिले के उपचाराधीन करीब नौ हजार टीबी रोगियों को विशेष तौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीबी मरीजों को ठंड और प्रदूषण से बचाव के लिए इस मौसम में मास्क का प्रयोग करना चाहिए। इससे वह खुद भी जटिलताओं से बचेंगे, साथ ही बीमारी के प्रसार की आशंका भी कम रहेगी। नियमित दवा सेवन के साथ साथ मरीजों को गर्म कपड़े पहनने चाहिए। खांसी के साथ आने वाले बलगम को मिट्टी से ढक देना है। मौसमी फल व सब्जियों के साथ प्रोटीनयुक्त आहार जैसे दूध, पनीर, सोयाबीन, मांस और अंडे आदि का सेवन जारी रखना है। ठंड के मौसम में असावधानी फेफड़ों के टीबी के मरीजों में जटिलताएं बढ़ा सकता है, इसलिए मरीज पूरे शरीर को ढक कर रखें। घर से बाहर कम से कम निकलें।

डॉ दूबे ने बताया कि इस मौसम में सर्दी और खांसी की समस्या सामान्य है। ऐसे में अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक की लगातार खांसी आ रही है तो उसे टीबी जांच भी अवश्य करवानी चाहिए। इस जांच की सुविधा सरकारी खर्चे पर सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। रात में पसीने के साथ बुखार, बलगम में खून आना, लगातार वजन गिरना, सांस फूलना और सीने में दर्द भी टीबी के लक्षण हैं। लगातार खांसी के साथ ये लक्षण दिखें तो जांच जरूर कराएं। टीबी के शीघ्र जांच और इलाज से जहां मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है, वहीं संक्रमण का प्रसार भी रुक जाता है।

मधुमेह ग्रसित टीबी मरीज रखें ध्यान

ठंड के मौसम में मधुमेह को नियंत्रित रखना भी एक अहम चुनौती है। जिन मरीजों को टीबी के साथ मधुमेह है उन्हें संयमित खानपान रखना चाहिए। मधुमेह को नियंत्रित रखे बिना टीबी की दवा कारगर नहीं होती है। आहार परामर्शदाता के सुझाव के अनुसार रोटी, दाल और हरी साग सब्जियों का सेवन करना चाहिए। दूध से मलाई हटा कर पीना चाहिए। मधुमेह और टीबी दोनों दवाओं का सेवन जारी रखना चाहिए। लक्षण दिखने पर मधुमेह के मरीजों को टीबी की जांच भी अवश्य करवानी चाहिए।

सिकरीगंज में 25 नवंबर को होगी संविदा बस चालकों की खुली भर्ती

खजनी गोरखपुर।सिकरीगंज में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यूपी रोडवेज राप्ती नगर डिपो गोरखपुर के द्वारा 25 नवंबर को कैंप लगाकर संविदा बस चालकों की खुली भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी न्यू हाईटेक राजेश हाॅस्पीटल सिकरीगंज में सबेरे 11 बजे से पहुंच कर भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष 6 महीने तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है।

साथ ही कक्षा 8 पास की मार्कशीट टीसी हैवी वाहन चलाने का 2 वर्ष पुराना लाइसेंस 3 पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड देना होगा कैंप में अभ्यर्थियों से बस का टेस्ट ड्राइव भी कराया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को अनुबंध के आधार पर रोडवेज में बस चालक के रूप में 1.89 रूपए प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय 22 दिनों में 5000 किलोमीटर चलने पर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि रात्रि विश्राम भत्ता जीवन बीमा लाभ शून्य दुर्घटना यात्रा फ्री फैमिली पास इत्यादि सुविधाएं दी जाएंगी।

उक्त जानकारी राप्ती नगर डिपो गोरखपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह तथा वरिष्ठ लिपिक रमेश सिंह के द्वारा दी गई।

इच्छुक अभ्यर्थी 8726005164,

8299534617, 9451805544 तथा

99360455928 मोबाइल नंबरों पर काॅल करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मनाया, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव पूर्व रक्षा मंत्री/पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला आज नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने बसंतपुर के हनुमानगढ़ी में जरूरतमंदो में कम्बल वितरण किया, जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, डाक्टर संजय कुमार,दुधनाथ मौर्य व अंशुमान सिंह सहित उपस्थित नेताओं द्वारा द्वारा कुष्ठ आश्रम में तथा नार्मल स्थित विद्यालयों में बच्चों को फल वितरित किया गया वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, नगीना प्रसाद साहनी पूर्व महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम सहित उपस्थित नेताओं द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया गया।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवाद के प्रेरणापुंज थे वह सदैव न्याय और बराबरी के पक्षधर रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेताजी हर मजदूर, दलित, वंचित, शोषित की मुखर आवाज थे। उनके विचारों का प्रकाशपुंज हमेशा हमें आलोकित करता है। हम लोग अपना बूथ मजबूत करने में जुटे हुए हैं 2027 में भाजपा को हटाना है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव जगदीश यादव डाक्टर मोहसिन खान ने कहा कि महान व्यक्तित्व, सरल ह्रदय और जमीन से सदा जुड़े रहे धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को उनकी जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन। हम हमेशा नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव प्रहलाद यादव नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि नेताजी की कमी हमेशा खलेगी, उन्होंने गरीबों को और असहाय लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी,विजय बहादुर यादव, यशपाल रावत ने भी सम्बोधित किया इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी रामनाथ यादव गोपाल यादव जगदीश यादव डाक्टर मोहसिन खान अवधेश यादव प्रहलाद यादव नगीना प्रसाद साहनी विनय शंकर तिवारी,विजय बहादुर यादव, यशपाल रावत संजय कुमार साधु यादव रामसिंह मिर्जा कदीर बेग मुन्नीलाल यादव दुधनाथ मौर्य रामजतन यादव हरी यादव गिरीश यादव नरसिंह यादव अभिमन्यु यादव जियाउल इस्लाम शहाब अंसारी इनामुल्लाह खान गिरीश यादव देवेंद्र भूषण निषाद सुरेंद्र निषाद संजय पहलवान अखिलेश यादव राघवेंद्र तिवारी राजू विनय यादव बृजनाथ मौर्य हीरालाल यादव इमरान खान एहतेशाम खान जयप्रकाश यादव अरविंद शुक्ला शशिकांत दुबे सुशीला भारती अनारकली मौर्य रामललित यादव तहौवर हुसैन गवीश दुबे चन्द्रभान प्रजापति अविनाश तिवारी शिवशंकर गौड़ फ़िरदौस आलम सुनील श्रीवास्तव जावेद सिमनानी रफीउल्लाह सलमानी मनीष कमांडो सुरेंद्र मौर्य आशुतोष गुप्ता सन्तोष यादव धनंजय सिंह सैथवार लालजी यादव चर्चिल अधिकारी विरेन्द्र गुप्ता पुजारी यादव सोहराब खान रणजीत पासवान श्रीकांत यादव श्रीराम सिंह यादव नौशाद भोला आफताब निजामी भवनाथ यादव धनश्याम राव अम्बरीष यादव बबलू अंसारी मोहम्मद अली महेंद्र यादव महेंद्र निषाद नमिता सिंह रूबी खातुन प्रदीप यादव इंद्रेश यादव चन्द्रभान यादव सेराजुद्दीन रहमानी संजय पासवान जनार्दन यादव अरविंद रौनक परदेशी कमल किशोर सुनील अभिमन्यु अनिल सच्चिदानंद विकास ओमप्रकाश वीएल साहनी बब्बू खान परवेज अभिषेक मनोज मसुदुल इम्तियाज बालेन्द्र प्रभाकर चन्ददीप जयप्रकाश मोहम्मद हसन आफताब आदि मौजूद रहे।

मुलायम सिंह यादव की जयंती की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया चादर पोशी

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के महानगर पूर्व सचिव आफ़ताब अहमद एवं इम्तियाज़ अहमद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के 85 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर धर्मशाला स्थित नक्को शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मुल्क में अमन चैन व शान्ति के लिए दुआ मांगी गई और उपचुनाव में जीत के लिए व 2027 समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एवं काली मंदिर पर गरीबों में फल, मिष्ठान, भोजन एवं वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर पूर्व सचिव आफ़ताब अहमद एवं इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि आदरणीय नेताजी ने जीवन प्रयंत्र समाज के सभी वर्गों जैसे पिछड़े, वंचितों, गरीबों, दलितों, किसानों, महिलाओं, मज़लूमों, शिक्षकों, नौजवानों, छात्रों के हित के लिए लड़ाई लड़ी एवं समाजवादी सरकार में जनहित की अनेकानेक योजनाओं के माध्यम से इन सभी लोंगों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृति निधि पाण्डेय एवं राहुल गुप्ता ने कहा कि सदा समाज के सभी वर्गों के हित की लड़ाई लड़ने वाले व सभी लोंगों को साथ लेकर चलने वाले नेताजी ने हम लोगों का साथ छोड़ दिया माननीय नेताजी से रिक्त हुए स्थान की पूर्ति नहीं हो सकती है.उनके द्वारा दिया गया स्नेह, संस्कार, संघर्ष व शिक्षाएँ जीवनपर्यन्त हम लोगों के बीच रहेंगीं.

इस कार्यक्रम में कृति निधि पाण्डेय, राहुल गुप्ता, आफताब अहमद, गुड्डू शाह, सत्य प्रकाश जायसवाल, हिमालय कुमार, नदीम चिश्ती, मोहम्मद सुहेल, राजेश कुमार उर्फ शनि, अनूप यादव, अभिषेक पाण्डेय, अनिल भारती, हर्ष अग्रहरी, शहाबुद्दीन अली घोसी, मामून रजा घोसी, जाफर अली, शिवम यादव, राकेश यादव, मनोज यादव, आदित्य यादव, नबुल्लाह, शुहेल अहमद, मोहम्मद एहतेशाम आदि शामिल थें।

खजनी में कंम्पयूटर सेंटर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के डोंड़ों सतुआभार चौराहे पर बीती रात अज्ञात चोरों ने कम्प्यूटर जनसेवा केंद्र की दुकान का ताला तोड़कर कम्प्यूटर, लैपटॉप, इन्वर्टर और बैटरी आदि समेत लाखों रुपए के कीमती सामान उठा ले गए।सबेरे अपनी दुकान पर पहुंचे छोटेलाल पासवान पुत्र नंगई पासवान को घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना 112 पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, ठंड ने दस्तक दे दी है ऐसे में रात में गहरी नींद में सो रहे लोगों के लिए चोरी की घटनाओं से बचने की बड़ी चुनौती बनी हुई है। वहीं पीड़ित छोटेलाल में बताया कि मित्रों और सहयोगियों से कर्ज़ लेकर मंहगे कम्प्यूटर लैपटॉप खरीद कर डोंड़ों चौराहे पर सुयश कंम्पयूटर सेंटर के नाम से जनसेवा केंद्र और दुकान खोली थी चोर सब कुछ उठा ले गए और अब मेरे लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है जल्दी ही खुलासा कर लिया जाएगा।

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू, 28 नवम्बर से होगा सेवा प्रदायगी चरण का आगाज

गोरखपुर ।में पुरुष नसबंदी पखवाड़े का गुरुवार से आगाज हो गया और यह चार दिसम्बर तक चलेगा। इसका मोबिलाईजेशन चरण 27 नवम्बर तक चलाया जाएगा और इस दौरान योग्य दंपति को परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी देकर इच्छुक पुरुष को नसबंदी के लिए तैयार किया जाएगा। इसके बाद 28 नवम्बर से सेवा प्रदायगी चरण शुरू होगा, जिसमें अभियान चला कर पुरुष नसबंदी की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रथम चरण में ’’आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिल कर परिवार नियोजन की बात करें ’’ जैसे स्लोगन की मदद से लोगों को परिवार नियोजन की महत्ता समझाई जा रही है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ एके चौधरी ने बताया कि सारथी वाहन, सास बहू बेटा सम्मेलन और घर घर सम्पर्क कर मोबिलाईजेशन चरण के दौरान दंपति को परिवार नियोजन की महत्ता बताई जाएगी। खासतौर से पुरुष नसबंदी के बारे में विस्तार से जानकारी देने का निर्देश है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दंपति को संदेश दिया जा रहा है कि पुरुष नसबंदी एक स्थायी गर्भनिरोधक साधन है। यह बिना चीरा और टांके के होने वाली दस मिनट की सरल प्रक्रिया है। इसे करवाने के आधे घंटे बाद व्यक्ति घर जा सकता है। पुरुष नसबंदी आसान और सुरक्षित है और इसे करवाने के बाद सब कुछ पहले जैसा ही हो जाता है।

डॉ चौधरी ने बताया कि वर्ष 2020 से 2023 तक पखवाड़े के दौरान 50 पुरुषों ने नसबंदी को अपनाया। इस दौरान ढेर सारे पुरुषों ने परिवार नियोजन के लिए कंडोम का विकल्प चुना और करीब साढ़े बारह लाख कंडोम सरकारी खर्चे पर वितरित किये गये। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसे सुनिश्चित करवाने के लिए ही यह पखवाड़ा मनाया जाता है। इस बार भी ‘’स्वस्थ मां स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ और ‘’पति होने का फर्ज निभाऊंगा, स्वस्थ, सुखी परिवार के लिए परिवार नियोजन की जिम्मेदारी मैं भी उठाऊंगा’’ जैसे स्लोगन्स के जरिये पुरुषों की भागीदारी की महत्ता समझाई जा रही है। नसबंदी की सुविधा प्राप्त करने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है।

मिलती है प्रोत्साहन राशि

एसीएमओ आरसीएच डॉ चौधरी ने बताया कि नसबंदी करवाने वाले पुरुषों को तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके खाते में दी जाती है। साथ ही उन्हें कुछ सावधानियों के बारे में भी बताया जाता है। जैसे पुरुष नसबंदी के बाद भी कंडोम का इस्तेमाल तब तक करना है, जब तक कि जांच द्वारा स्पष्ट न हो जाए कि पहले के शुक्राणु समाप्त हो गये हैं। नसबंदी के तीन माह बाद सरकारी अस्पताल से शुक्राणु जांच करवाने के बाद इसका प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

गीता वाटिका के सौजन्य से निशुल्क कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। भारत के सुदूर ग्रामीण इलाको में आम लोगों को अपने को कैंसर के चिकित्सक को दिखाना बहुत मुश्किल होता है। हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर, का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रभावी कैंसर निदान और उपचार सेवाएं सभी के लिए सुलभ हों। इसमें न केवल उन्नत कैंसर केंद्रों की स्थापना शामिल है, बल्कि इन सुविधाओं की पहुंच वंचित क्षेत्रों तक बढ़ाने के लिए एक ठोस प्रयास भी शामिल है। 

इन्हीं मुश्किलों को दूर करने के लिए उपरोक्त अस्पताल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी- बस्ती के सहयोग से मुख्य सड़क से काफी दूर *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिलवनिया, बस्ती के प्रांगण में नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिखाने आए 93 मरीजों की कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं की जांच की। सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव की मदद से उनमें कैंसर संबंधित लक्षण की जांच कर उचित परामर्श देकर उन्हें निशुल्क दवाई भी दी। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।  

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं और आए सभी लोगों को बुलाकर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इन्हें बताया गया कि लगातार खांसी में खून आना, आंत्र की आदतों में बदलाव, मल में खून आना, अस्पष्टीकृत एनीमिया (कम रक्त गणना), स्तन में गांठ या स्तन से स्राव, अंडकोष में गांठें पेशाब में बदलाव, पेशाब में खून आना, तीन से चार सप्ताह से अधिक समय तक गला बैठना, लगातार गांठें या सूजी हुई ग्रंथियां, तीन से चार सप्ताह से अधिक समय तक मस्से या तिल में स्पष्ट परिवर्तन, बड़े तिल या बहुरंगी तिल जिनके किनारे अनियमित हों या जिनमें खून बह रहा हो, अपच या निगलने में कठिनाई, असामान्य योनि से रक्तस्राव या स्राव, अप्रत्याशित वजन घटना, रात को पसीना आना, या बुखार, मुंह में ठीक न होने वाले घाव या मसूड़ों, जीभ, या टॉन्सिल पर लगातार सफेद या लाल धब्बे, गंभीर असहनीय सिरदर्द जो सामान्य से अलग महसूस हो, अधिक समय तक पीठ दर्द, पेल्विक दर्द, सूजन, या अपच कैंसर का संकेत हो सकता है । 

स्तन कैंसर बीमारी के बारे में जागरूकता की कमी के साथ-साथ सामर्थ्य की कमी और शीघ्र पता लगाने और उपचार के लिए सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण अभी भी 50% से 70% मरीज उन्नत चरण में मौजूद हैं। भारत में मौखिक कैंसर की उच्च घटना पान (तंबाकू के साथ या बिना) चबाने, धूम्रपान और शराब के उच्च प्रसार के कारण है। ग्रामीण भारत में कैंसर के इस उच्च प्रसार का कारण लोगों में जागरूकता की कमी, स्वयं की उपेक्षा और देर से प्रस्तुति, चिकित्सकों और स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं की जागरूकता की कमी और प्रारंभिक निदान के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की कमी, वैकल्पिक प्रणालियों और नीम-हकीमों का प्रचलन है। ग्रामीण क्षेत्रों में, कई लोग कैंसर को संक्रामक संक्रामक रोग मानते हैं और इसे परिवार के लिए वर्जित मानते हैं जिससे अलगाव होता है।

 कैंसर केंद्र से निवास की दूरी भी कैंसर रोगियों में देर से प्रस्तुति और खराब जीवित रहने के लिए जिम्मेदार है। ग्रामीण इलाकों में युवाओं के बीच तंबाकू की लत आग में घी डालने का काम करती है, जो भारतीय आबादी में मौखिक घातकता के प्रमुख कारण के लिए जिम्मेदार है। इसलिए धूम्रपान, तम्बाकू और शराब का सेवन कतई नहीं करना चाहिए। कैंसर होने के थोड़े से भी शक होने पर तुरंत कैंसर के चिकित्सक को जरूर दिखाना चाहिए ताकि पता लगकर अगर कैंसर हो तो उसका तुरंत एवं उचित इलाज हो सके।सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।

शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अजीत कुमार कुशवाहा, अजय श्रीवास्तव, अश्विनी मिश्रा, सत्यवती तिवारी, नारद मुनि, कोतवाल, सुनील मिश्रा, रामसूरत सिंह, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य विशेष उल्लेखनीय योगदान रहा।