/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz नवादा :- पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान, न्यायालय से जमानत के बावजूद की जा रही गिरफ्तारी Ppn News Hub Nawada Bihar
नवादा :- पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान, न्यायालय से जमानत के बावजूद की जा रही गिरफ्तारी
नवादा जिले की अकबरपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लगा है।

भला लगे भी क्यों नहीं न्यायालय से जमानत के बावजूद गिरफ्तार कर परेशान जो किया जा रहा है। ऐसा चार दिनों के अंदर दो बार हो चुका है। भले ही गिरफ्तार को न्यायालय ने पहुंचते ही राहत दे दी। ऐसी भी बात नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ है। इसके पूर्व भी थाने में कोई वारंट न रहने के बावजूद दलालों के इशारे पर गिरफ्तार किया जा चुका है। भले ही न्यायालय ने ऐसा करने पर फटकार लगाई थी। शनिवार को पैक्स अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल कराने पहुंचे बुधुआ पंचायत मुखिया रामस्वरूप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने न्यायालय से जमानत ले रखी थी, बावजूद थाने से न्यायालय को वारंट वापस नहीं किया गया था। नियमत: गिरफ्तारी के साथ न्यायालय से निर्गत वारंट को वापस करने का काम पुलिस का है। इसी प्रकार मंगलवार की देर रात बड़का खैरा गांव के भरत सिंह को ऐसे मामले में गिरफ्तार किया गया जिसमें न्यायालय में दोनों पक्षों ने तस्विया नामा दाखिल करा रखा है। उनके उपर गवाही न देने का आरोप है। अब सवाल उठता है कि क्या गवाही देने के लिए पुलिस ने कभी उनसे आग्रह किया था।नियमत: ऐसे मामले में वरीय नागरिक को गिरफ्तार नहीं करना है। फिर उनकी गवाही तो न्यायालय में कब की हो चुकी थी। न्यायालय से जारी वारंट में क्या हुआ,इसका पता लगाये बगैर पुलिस गिरफ्तार कर रही है। भले ही उसे न्यायालय से मुंह की खानी पड़ रही हो। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है। नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 42 को किया गिरफ्तार, 03 लाख 88 हजार रूपए हुआ जुर्माना
नवादा जिले में बुधवार की रात पुलिस ने 42 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी वाहनों की जांच के दौरान हुई।


एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर अचानक सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस उतरी और जांच शुरू कर दी। विशेष जांच अभियान के दौरान 42 लोग पकड़े गये जो लूट, चोरी, अपहरण और अन्य मामलों में फरार चल रहे थे। वाहन जांच के दौरान तीन लाख 88 हजार रुपये का फाइन काटा गया। जिले के सबसे बड़े चौक प्रजातंत्र चौक, सद्भावना चौक, वारिसलीगंज मोड़ आदि जगहों को चिह्नित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा था। अचानक बड़ी संख्या में सड़क पर इस तरह पुलिस को देख स्थानीय लोग भी सकते में आ गए। एक साथ 42 लोगों की गिरफ्तारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ बड़ी गाड़ियों की जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर चालान भी काटा गया। एसपी अभिनव धीमान की ओर से यह जानकारी दी गई कि रात 10 बजे पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जांच के क्रम में फरार चल रहे 42 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जिला यातायात प्रभारी जय नंदन कुमार ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर विशेष जांच की गई। कोई शराब आदि और कोई गैर कानूनी चीज इधर-उधर ना ले जाए, इन सबको देखते हुए जांच की गई। शहर में अपराध पर कैसे कंट्रोल किया जाए इसको लेकर वरीय पदाधिकारी लगे हैं ।छोटी-मोटी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया शिलान्यास, सांसद विवेक ठाकुर रहे मौजूद
एनएच 20 के रुके काम का भी हुआ शिलान्यास, सांसद ने कहा : विकसित नवादा के संकल्प की ओर बढ़ते कदम है रेल-सड़क की ये परियोजना केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बोधगया में आयोजित एक समारोह में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।


इसमें नवादा की भी कई योजनाएं शामिल थीं। कार्यक्रम में शामिल हुए नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि विकसित नवादा की दिशा में कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ, जिसमें प्रमुख था। ✓ नवादा शहर में वारिसलीगंज - नवादा रेलखंड पर रेल ओवर ब्रिज का शिलान्यास। नवादा शहर में रेलवे गुमटी पर हर रोज लगने वाली भीषण जाम से अब लोगों को जल्द मुक्ति मिलेगी। ✓ NH- 20 बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग के रजौली से हरदिया तक की 4 लेन सड़क का शिलान्यास। ✓ NH- 20 बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग के हसनपुर से बख्तियारपुर तक की 4 लेन सड़क का लोकार्पण। सांसद ने कहा कि नवादा सहित पूरे बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ाते हुए आज बोधगया से कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के द्वारा किया गया। विकसित नवादा के संकल्प को गति प्रदान करने हेतु समस्त नवादा वासियों के तरफ से सांसद ने श्रीगडकरी जी का आभार जताया। सांसद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यकुशल नेतृत्व में नवादा के विकास के लिए हम कृतसंकल्पित हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- रेलवे लाइन किनारे से अज्ञात युवक का शव बरामद
नवादा जिले के क्यूल-नवादा रेलवे खंड के काशीचक डेढ़गांव रेलवे लाइन किनारे से पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।


शव तब बरामद किया गया जब उक्त रेलवे लाइन पर रेल का परिचालन फिलहाल बंद है। ऐसे में आशंका है कि बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव लाकर रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया है। शव की पहचान नहीं होने से फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। शव बरामद होने व हत्या को ले स्थानीय लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला कापरेटिव अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखण्ड पैक्स चुनाव नामांकन वापसी के अंतिम दिन फतेहपुर पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नवल-किशोर सिंह के नामांकन वापस लेते ही गुड्डी कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हो गयी।


इसके साथ ही सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित घोषित होना तय हो गया है। गुड्डी कुमारी फिलहाल जिला कापरेटिव अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने वाली फिलहाल दूसरी प्रत्याशी हैं। इसके पूर्व रजौली प्रखंड क्षेत्र के जोगियामारन पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वैसे अभी आधिकारिक तौर पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित नहीं की गयी है। नियमत: चुनाव व मतगणना संपन्न होने के बाद ही घोषणा का प्रावधान है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मोतनाजे घटना को ले जनांदोलन की तैयारी में जुटे वामदल
नवादा जिले के बहुचर्चित गंगा उद्वह योजना के अंतर्गत जमीन अधिग्रहण का मामला जनांदोलन का रूप लेने लगा है ।


किसान विंग के बाम संगठनों द्वारा मोतनाजे गाँव का दौरा किया, जहां पुलिसिया बर्बरता एवं दो लोगों की मौत से संबंधित अद्यतन जानकारी इकट्ठा की गई । इस संदर्भ में अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा , अखिल भारतीय किसान महासभा , अखिल भारतीय किसान सभा ,और राज्य किसान सभा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी बाम किसान संगठनों के वरीय नेताओं ने एक बैठक कर प्रस्ताव पारित किया है और मोतनाजे घटना में मृतक परिवार को दस लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है । बैठक की अध्यक्षता करते हुए कॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि नारदीगंज प्रखण्ड के मधुवन और मोतनाजे गाँव में पिछले दिनों साढ़े चार सौ एकड़ जमीन अधिग्रहण का मामला तुल पकड़ लिया ।


प्रभावित किसानों ने कहा है कि अधिग्रहीत जमीन तीन फसली है जिसके कारण किसान जमीन देने से इंकार कर रहे हैं । कानून के अनुसार ऐसी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता। किन्तु बिहार सरकार मनमाने ढंग से किसानों की जमीन को अधिग्रहित कर रही है।ग्रामीणों ने इसी के विरुद्ध दो दिवसीय धरना दिया था जहां एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई । किसान संगठनों ने इस मौत का जिम्मेवार जिला प्रशासन के अविवेकपूर्ण निर्णय को बताया ।

बैठक में सर्वसम्मति से मांग की गई कि फ़िलहाल जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाई जाए और किसानों से वार्ता के बाद ही कोई अधिग्रहण किया जाय । बैठक में किसान नेता रामजतन सिंह , गोविंद प्रसाद , नरेशचन्द्र शर्मा , जगदीश चौहान और अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आर्म्स एक्ट के मामले में हिसुआ पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, एक विधि निरुद्ध बालक को किया गया निरुद्ध
दिनांक 20/11/24 को एक देशी कट्टा लिए एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,


जिसके बाद वीडियो में आर्म्स के साथ दिख रहे युवक का नाम पता का सत्यापन किया गया वो आर्म्स एक्ट संशोधित धारा 25(9) के तहत तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए आर्म्स के साथ दिख रहे युवक को निरुद्ध किया गया, वो इनके निशानदेह पर meskaur ps अंतर्गत ग्राम चंदवारा से इनके दोस्त छोटू उर्फ मनीष के घर से एक *देशी कट्टा एक फाइटर,एक स्प्रिंग चाकू को* बरामद किया गया, वो शंकर चौहान को गिरफ्तार किया गया,तथा अग्रिम छापामारी कर छोटू उर्फ मनीष को भी गिरफ्तार किया गया, कांड में धरा 25(1-b)A/26/35 आर्म्स एक्ट के समावेश हेतु अनुरोध पत्र माननीय न्यायालय में दिया जा रहा है,अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। गिरफ्तारी: दो ,निरुद्ध एक बरामदगी: एक देशी कट्टा एक फाइटर,एक स्प्रिंग चाकू

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
नवादा :- अवैध खनन मे संलिप्त बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार
काशीचक प्रखंड के शाहपुर थाना भवन के सामने स्थित सड़क पर से अवैध खनन का बालू लादे गुजर रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया ।


मौके से चालक को भी गिरफ्तार किया गया। चालक की पहचान पटना जिला अन्तर्गत घोसवरी थानाक्षेत्र के मालपुर गाँव निवासी पालू चौहान के पुत्र सूरज कुमार है । थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि चालक के विरूध मामला दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक उप्स्थापन हेतु भेजा गया है । जब्त ट्रैक्टर को थाना परिसर में खड़ा किया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डेढ़ महीने तक केजी रेलखंड में रद्द रहेगी चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों को होगी परेशानी
काशीचक कियूल गया रेल खण्ड पर चलने वाली चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें डेढ़ महीने तक बन्द रहेगी।


ऐसा गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 तथा 07 पर पुनर्विकास कार्य चलने के कारण होगी। इस बात की जानकारी देते हुए काशीचक रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक दिनेश राम ने बताया कि गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 06 एवं 07 के पुनर्निर्माण के वजह से चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन 24 नबम्बर 2024 से लेकर 07 जनवरी 2025 तक अर्थात 45 दिनों तक रद्द रहेगी। स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि इस बीच यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है। बता दें कि शादी विवाह के दिनों में पैसेंजर रेलगाड़ी का रद्द होने यात्रियों के लिए परेशानी का सबब है। केजी रेल खण्ड में चलने वाली जिन पैसेंजर ट्रेनों को लम्बी अवधि के लिए रद्द किया गया है, उसमें 03615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर। 03616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर। 03385 झाझा-गया पैसेंजर। 03386 गया-झाझा पैसेंजर। 03390 गया-किऊल पैसेंजर। 03393 किऊल-गया पैसेंजर। 03394 गया-किऊल पैसेंजर। 03627 किऊल-गया पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन रद्द होने की सूचना से क्षेत्र के यात्रियों में निराशा का भाव देखा जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा सदर अस्पताल नवादा का निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निबंधन काउंटर पर निबंधन कर्मी की कमी रहने के कारण मरीजों को बहुत देर तक लाइन में खड़े रहने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।


जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन नवादा को निर्देश दिया गया कि निबंधन काउंटर पर ज्यादा से ज्यादा कर्मी की प्रतिनुक्ति करें एवं निबंधन काउंटर पर निबंधन कर्मियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ।

गर्भवती महिलाओं को भी निबंधन काउंटर पर 3 से 4 घंटे खड़ा रहना पड़ता है, जिससे गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन नवादा को दिया । पैथोलॉजी जांच में सुविधा बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया । जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम हाउस का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने विभाग के द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं पोस्टमार्टम हाउस में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस के अंदर प्रकाश एवं आधुनिक यंत्र आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे । पोस्टमार्टम हाउस के बगल में बैठने की भी सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे । पोस्टमार्टम हाउस के बाई तरफ काफी गंदगी को देखकर जिला पदाधिकारी ने गंदगी को अविलंब साफ करने का निर्देश दिया एवं पोस्टमार्टम हाउस के पास साफ सफाई रखने का भी निर्देश दिया ।

सर्जिकल वार्ड में 24 बेड पाए गए जिसमें 8 मरीज भर्ती थे उनमें से दो मरीज बर्न से संबंधित पाया गया । भर्ती मरीजों द्वारा जिला पदाधिकारी को बताया कि इस वार्ड में काफी मच्छर है जिससे हम लोगों को रहने में काफी परेशानी होती है । जिलाधिकारी ने उपस्थित सिविल सर्जन को सर्जिकल वार्ड में साफ सफाई एवं मच्छरों से बचाव के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया ।

SNCU वार्ड में भर्ती बच्चों के अभिभावक के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया किंतु पूर्ण रूप से तैयार नहीं होने के कारण जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द प्रतीक्षालय को पूर्ण रूप से तैयार करने एवं साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन नवादा , गोपनीय शाखा प्रभारी, अस्पताल उपाधीक्षक, डीपीएम, अस्पताल प्रबंधक, के साथ-साथ सदर अस्पताल के अन्य पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !