/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz अवैध जमीन का कब्जा ना खाली कराने पर मंझनपुर कोतवाल को कप्तान ने लगाई फटकार Prayagraj
अवैध जमीन का कब्जा ना खाली कराने पर मंझनपुर कोतवाल को कप्तान ने लगाई फटकार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कौशाम्बी। जिले के मंझनपुर तहसील व थाना क्षेत्र के बभनपुरवा मंजरा बंधवारजवर गांव निवासी दु:खू पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप के पटटे की भूमि पर पड़ोसी लोगों द्वारा अवैध कब्जा करके भूस्वामी को जान से मारने की धमकी दें रहें थें। घटना गंभीर होने के कारण पीड़ित ने पुलिस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आपबीती बताई। पुलिस अधीक्षक ने मंझनपुर कोतवाल व लेखपाल को 2 दिन के अंदर राजस्व टीम और पुलिस फोर्स के साथ कब्जा हटाने का फरमान जारी कर दिया। बभनपुरवा मजरा बंधवारजवर गांव में भूमि गाटा संख्या 66 पर 100 वर्ग गज आवासीय भूमि का पट्टा दिया। गया हैं।

कई वर्षों बाद भूस्वामी को राजस्व प्रशासन कब्जा दिलाने में नाकाम रहा है। किशन छत्रधारी प्रमोद कुमार फूलचंद पुत्रगण स्वर्गीय छेदीलाल राजू पुत्र रोशन लाल, सीता देवी पत्नी प्रमोद कुमार रीना देवी पत्नी फूलचंद निराशा देवी पत्नी बाबूलाल सुनीता देवी पत्नी राम प्रकाश अभय सिंह नन्हू सिंह पुत्रगण किशन लाल पटटे की जमीन में मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया। अवैध कब्जा दारो के खिलाफ पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर राजस्व टीम और पुलिस की लापरवाही का कारण बताया, पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल मंझनपुर को फटकार लगाते हुए। 2 दिन के अंदर राजस्व व पुलिस टीम के साथ अवैध कब्जा खाली कराने का निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा यदि अवैध कब्जेदार कब्जा खाली करने के उपरांत जमीन पर पुन: कब्जा करते हैं। तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

कृषि रक्षा इकाई करछना में नहीं पर मिल पा रहा किसानों को लाभ


विश्वनाथ प्रताप सिंह

करछना, प्रयागराज। कृषि रक्षा इकाई करछना में किसानों को उनका उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है बीज एवं कीटनाशक दवाई दलालों के हाथों भेज दी जाती है किसान सुविधा से वंचित रहते हैं। वहां पर बड़ी धांधली की जा रही है। आए दिन वहां पर बीज खरीदने के लिए किसानों का जमावड़ा लगा रहता है लाइन लगी रहती है उन्हें किसी ने किसी बहाने से वापस कर दिया जाता है। कृषि रक्षा इकाई में किसानों के लिए उन्नत किस्म की फसलों के मुफ्त बीज भी दिए जाते हैं परंतु वहां के संचालक द्वारा अपने चाहेतों को मुफ्त बीज देकर के पात्र किसानो को उनके हक से वंचित रखा जाता है। भारतीय किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय ने तत्काल जांच करके कार्यवाही करने की मांग की है।

महाकुंभ 2025 के लिए AI आधारित सुरक्षा प्रणाली तैयार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए AI आधारित सीसीटीवी टीवी कैमरों की मदद से सुरक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत किया गया है। एसीपी लाइंस राजकुमार मीना ने AI से लैस सीसीटीवी कैमरों का परीक्षण किया। इन आधुनिक तकनीकों का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को प्रभावी बनाना है।

AI आधारित सुरक्षा प्रणाली की मुख्य विशेषताएं:

भीड़ के संकेतों की पहले से पहचान: AI सिस्टम भीड़ की स्थिति का विश्लेषण कर पुलिस को समय रहते सतर्क करेगा, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों की पहचान: AI तकनीक के माध्यम से हॉटस्पॉट क्षेत्र चिन्हित किए जाएंगे, जिससे पुलिस भीड़ प्रबंधन में बेहतर निर्णय ले सके।

फेस रिकग्निशन सिस्टम: संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे सुरक्षा और भी सख्त होगी।

तीन स्तरों में भीड़ प्रबंधन:* AI सर्विलांस सिस्टम भीड़ को तीन स्तरों में विभाजित कर पुलिस को स्थिति की जानकारी देगा, ताकि सही समय पर प्रभावी कदम उठाए जा सकें।

यह आधुनिक तकनीक पुलिस और प्रशासन को महाकुंभ 2025 के दौरान भीड़ प्रबंधन, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगी। प्रयागराज पुलिस इस पहल के माध्यम से श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

एक्यूप्रेशर संस्थान का 26वां वार्षिक/अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ आगाज

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। एक्यूप्रेशर संस्थान का 26वाँ राष्ट्रीय एवं दूसरा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ आज छतनाग झूँसी स्थित माता प्रसाद खेमका एक्यूप्रेशर महाविद्यालय में हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम के आरम्भ में आने वाले प्रशिक्षुओं एवं विशेषज्ञों को श्री रामकुमार शर्मा ने संकल्प दान कराया।

कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रशिक्षुओं एवं विशेषज्ञों को सम्बोधित किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। मण्डालायुक्त विजय विश्वास पंत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर आयुक्त प्रशासन पुष्पराज सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जस्टिस राजेस कुमार ने करते हुए इस विद्या से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया और विश्वास व्यक्त किया कि यह विधा जल्द ही विश्व की एक प्रमुख उपचार विद्या के रुप में प्रतिष्ठित होगी।

आज के कार्यक्रम में एक्यूप्रेशर की सेवा कर रहे सेवाधारियों को सम्मानित किया गया जिसमें इस वर्ष का ैमाता प्रसाद खेमका सम्मानह्ण बैंगलोर की श्रीमती अर्चना त्रिवेदी को दिया गया। अन्य जिन साथियों को सम्मानित किया गया उनमें पुणे से आये कर्नल श्री राम पिडंसे, बंगलौर के से एम.वी. रवीन्द्रन, प्रयागराज से अभय त्रिपाठी, बेलगाँव से जी.जी. सालुंके, कोलकाता से चंचल अग्रवाल और सूरत से अनिल सिंह के नाम शामिल है।

अतिथियों ने संस्थान के प्रवर समिति के सदस्य श्री एस. पी. केसरवानी एवं श्री ए. के. शुक्ला का विशेष सम्मान भी किया। इस अवसर पर संस्थान की शोध पत्रिका सरस्वती, केस मैनुअल 6, 10 और ट्रिटाइज-10 का विमोचन भी किया गया। इस कार्यक्रम में आज 10 शोध पत्र पढ़े गए जिनमें मुख्य है प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. प्रकाश खेतान का बड़ी उम्र में का मानसिक स्वास्थ्य, डॉ. पवन केसरवानी का गुर्दे की पथरी, एम. बी. त्रिपाठी का ऊर्जा का सिद्धान्त संगीता वर्मन का कमर दर्द क्या कहता है आदि मुख्य थे।

संस्थान के अध्यक्ष जे.पी. अग्रवाल ने वर्तमान में चल रहे शोध एवं भावी योजनाओं के बारे में बतलाया। इस अवसर पर निदेशक ए.के.द्धिवेदी ने बताया कि कुम्भ के दौरान अनेक शिविरों के माध्यम से संस्थान के सेवाधारी श्रद्दालुओं की सेवा करेंगे।आज के उद्घाटन के अवसर पर संस्थान के एस. के. गोयल, एस.एस. सराफ, एम.के. मिड्ढा, एम.एम. कूल, एस.पी. केसरवानी, विशाल जायसवाल, आलोक कमलिया, प्रभात वर्मा, अनिल सिंह, अनिल शुक्ला, सुनील मिश्रा, अभय त्रिपाठी सहित लगभग 1000 लोग आॅनलाइन एवं आॅफलाइन माध्यम से जुड़े थे।

कुंभ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

महाकुम्भ, प्रयागराज। प्रयागराज में होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ 2025 में आस्था के रंग बिखरने लगे हैं । कुंभ क्षेत्र में सनातन धर्म के शिखर 13 अखाड़ों की बसावट का पहला चरण पूरा हो गया है।

वैष्णव अखाड़ों की कुंभ क्षेत्र में आवंटित हुई भूमि

महाकुंभ में जन आस्था के सबसे बड़े आकर्षण अखाड़ों के लिए भूमि आवंटन का चरण पूरा हो गया है। सीएम योगी के निर्देश पर कुंभ मेला प्रशासन ने अखाड़ों के संतों की सहमति से कुंभ क्षेत्र में छावनी बसाने के लिए सभी 13 अखाड़ों को भूमि आवंटित कर दी गई। मंगलवार को तीन वैष्णव अखाड़ों को भी कुंभ क्षेत्र के अखाड़ा सेक्टर में मेला प्रशासन की तरफ से भूमि का सीमांकन हेतु उन्हें भूमि प्रदान कर दी गई।

एडीएम कुंभ विवेक चतुवेर्दी बताते हैं कि कुंभ क्षेत्र में अखाड़ों के पूज्य संतो के साथ सहमति और विचार विमर्श के बाद 18 और 19 नवंबर को भूमि वितरण का जो कार्यक्रम रखा गया था, उसी के अनुरूप मंगलवार को तीनों वैष्णव अखाड़ों को कुंभ क्षेत्र में भूमि वितरित कर दी गई। इस अवसर श्री पंच निमोर्ही अनी अखाड़ा, श्री दिगंबर अनी अखाड़ा और श्री निवार्णी अनी अखाड़ा के प्रमुख पदाधिकारी और संत उपस्थित रहे। श्री निवार्णी अनी अखाड़े के अध्यक्ष महंत मुरली दास का कहना है कि मेला प्रशासन के साथ सहमति के बाद अखाड़ों को आवश्यक भूमि का आवंटन हो गया है। अब भूमि पर टीन का घेरा करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

13 अखाड़ों को आवंटित की गई 100 बीघे भूमि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन की परिकल्पना ने कुंभ क्षेत्र में उतरना शुरू हो गई है। कुंभ क्षेत्र में जन आस्था के वाहक और सनातन संस्कृति के प्रतीक अखाड़ों को भूमि आवंटन की प्रकिया का समापन हो गया है। कुंभ क्षेत्र में मंगलवार को तीन वैष्णव अखाड़ों को भी भूमि वितरित कर दी गई। संन्यासी और उदासीन अखाड़ों के संतों को सोमवार को ही भूमि का आवंटन किया जा चुका है। इस तरह सौ बीघे से अधिक की भूमि अखाड़ों के संतो की सहमति से उन्हें वितरित कर दी गई। अखाड़ों के बाद अब दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा, खाकचौक व्यवस्था समिति और खालसों को भूमि वितरित की जाएगी ।

एसजीएसटी की छापेमारी में आया मामला, अब पांच लाख रुपये का जुर्माना

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक अलग ही मामला सामने आया है। सिविल लाइंस की एक मोमोज दुकान पर हुए कारोबार के आंकड़ों को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, शहर के युवाओं को अब मोमोज खूब पसंद आ रहा है। सिविल लाइंस की एक दुकान में 10 महीने में डेढ़ करोड़ के मोमोज खाने की बात सामने आई है। इस मामले में अब दुकानदार पर जीएसटी में बिना रजिस्ट्रेशन कराए करोड़ों का धंधा किए जाने की बात सामने आई है। सोमवार को स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (एसजीएसटी) ने दुकान पर छापामारी की।

एसजीएसटी की छापेमारी में ट्रैक्स चोरी पकड़ी गई है। आरोपी के खिलाफ पांच लाख का जुमार्ना लगाया। वहीं, इस मामले अभी जांच चल रही है। एसजीएसटी के जोनल कमिश्नर मुक्तिनाथ वर्मा के निर्देश पर अपर आयुक्त राजेश सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव, वणिज्य कर अरविंद और राजेश कुमार ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एक मोमोज की दुकान पर छापा मारा।

एसजीएसटी की जांच में खुलासा हुआ है कि सिविल लाइंस में एक छोटी से दुकान खोलकर लाखों रुपये का मोमोज बेच रहा था। दुकानदार ने एसजीएसटी में अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। सरकार को लाखों रुपये टैक्स का नुकसान हो रहा था। दुकान में आॅनलाइन पेमेंट भी हो रहा था। एसजीएसटी की ओर से इस मामले में दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई।

एसजीएसटी ने मोमोज दुकानदार के खिलाफ पांच लाख रुपये जुमार्ना लगाया गया। एसजीएसटी के एक अधिकारी के अनुसार, अभी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन लाखों का कर चोरी करने वाले दुकानदारों पर विभाग की नजर है।

एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज में विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता का आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद के अति प्राचीन विद्यालय एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज ने अपनी 150वीं स्थापना-वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज एक भव्य अन्तर्विद्यालयी विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों—जूनियर और सीनियर—में आयोजित की गई, जिसमें 33 से अधिक विद्यालयों के 82 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री स्वास्तिक बोस के प्रेरणादायक संबोधन से हुआ। उन्होंने प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा, "यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उनके अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्कशीलता विकसित करने में सहायक सिद्ध होती है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अंजन मित्रा भी उपस्थित थे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मयंक श्रीवास्तव, शुभांकर दत्ता, आशीष श्रीवास्तव, और गिताली बसु, शक्तिगोपाल मुखर्जी,राकेश श्रीवास्तव, रंजीता रॉय,डॉ. प्रसन्न कुमार घोष व अभय श्रीवास्तव, की विशेष भूमिका रही।कार्यक्रम में डॉ. अजय मालवीया, इंद्रदेव दुबे आदि ने सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता का संचालन कुशलता और निष्पक्षता के साथ किया गया।

प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।यह आयोजन छात्रों के ज्ञानवर्धन और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा। एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज अपनी स्थापना के 150 वर्षों की गरिमा को और ऊंचा उठाने के लिए ऐसे शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

प्रयाग गौ सेवा संगठन ट्रस्ट की हुई बैठक सम्पन्न


विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।प्रयाग गौ सेवा संगठन ट्रस्ट की हुई बैठक में श्याम सुंदर की तरफ से बैठक का कार्य मंच संभाला गया l उनके द्वारा संगठन में जिसका जो दायित्व है उसको किस प्रकार संभाला जाए और कैसे एक दूसरे का सम्मान किया जाए और अपने दायित्वों का निर्वहन किस प्रकार किया जाए यह सभी दिशा निर्देश दिए गए l बैठक शुरू होने के पहले और बैठक खत्म होने के बाद क्या करना चाहिए? कैसे बैठक को चलाना चाहिए? एवं किस प्रकार अपना परिचय देना चाहिए? और संगठन को कैसे मजबूती देनी है यह सभी चीज बताइ गई।

इस बैठक में प्रयाग गौ सेवा संगठन ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव शिवम केशरवानी प्रदेश अध्यक्ष विवेक सिंह करछना ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी उपाध्यक्ष आदर्श द्विवेदी महामंत्री विकास मिश्रा मंत्री रोहित पाल और गौ सेवक नितेश कुमार उपलब्ध रहे।

तिवारीपुर की दंगल में चैंपियन का निर्णय नहीं हो सका

विश्वनाथ प्रताप सिंह

दुर्गागंज, प्रतापगढ़।आयोजन समिति ने मथुरा के जितेन्द्र सिंह और सोरांव के रहबर को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। बता दें कि तिवारीपुर में पिछले 54 साल से दंगल और मेले का आयोजन होता आ रहा है। कार्तिक पूर्णिमा के बाद आने वाले रविवार को प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता है। इसकी शुरुआत इसी गांव के स्व. शारदा प्रसाद तिवारी ने की थी।इस वर्ष भी 17 नवम्बर रविवार को गांव में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। दूर-दूर से आए पहलवानों ने कुश्ती कला के दांवपेंच दिखा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दर्शकों ने भी तालियां बजाकर उनकी कला को सराहते हुए पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

अंत में कमेटी की ओर से चैंपियन का बीड़ा रखा गया। मथुरा से आए पहलवान जितेन्द्र सिंह ने बीड़ा उठा लिया। उनके बीड़ा उठाते ही तीन और पहलवान उनसे लड़ने को तैयार हो गए। मगर कमेटी के निर्णय पर सोरांव (प्रयागराज) के पहलवान रहबर से उनकी भिड़ंत हुई। दोनों पहलवानों के बीच 50 मिनट से अधिक समय तक मुकाबला चला। दोनों पहलवानों ने अपने दांवपेंच से एक दूसरे को चित करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफल नहीं हुआ। अन्त में दोनों रेफरी की सलाह पर कमेटी ने दोनों ही पहलवानों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। विजेता और उपविजेता पहलवानों को कमेटी की ओर से नकद धनराशि प्रदान की गई। चैंपियन पहलवान के लिए कमेटी ने पुरस्कार के रूप रेंजर सायकिल रखी थी।

मगर संयुक्त विजेता घोषित होने पर सायकिल के कीमत की धनराशि दोनों पहलवानों में समान रूप से बांट दी गई। रेफरियों और अतिथियों को शगुन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी थे। मगर अचानक बाहर चले जाने से वह नहीं आ सके थे। रानीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह और क्षेत्रीय चौकी प्रभारी रोहित यादव बतौर अतिथि उपस्थित थे। दुबेपट्टी के घनश्याम दुबे और तिवारीपुर के श्रीराम गुप्ता ने रेफरी की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडल के एडवोकेट प्रभाकर तिवारी, अनिल तिवारी, ज्ञानप्रकाश तिवारी, शिवम तिवारी, शुभम तिवारी, अनुपम तिवारी, नितेश तिवारी, अभिषेक तिवारी, अनमोल तिवारी, नन्हें लाल गुप्ता, बाजीगर निर्मल का सहयोग सराहनीय रहा।

अमिलिया तरहार मेले में नहीं है सौच करने की व्यवस्था नगर निगम और प्रशासन कि लापरवाही

विश्वनाथ प्रताप सिंह

लालापुर, प्रयागराज। मामला जनपद प्रयागराज लालापुर थाना अंतर्गत मसुरियं माई धाम अमिलिया तरहार मेले का है जहां पर मार्ग शीर्ष महीने शुरू होते एक महीने का मेला विशाल मेला लगता है आज मेले का दूसरा दिन है लेकिन वहां पर सौच करने की व्यवस्था तक नहीं है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ता है यहाँ पर मेला प्रशासन और नगर निगम कि लापर वही देखने को मिल रही की इतना विशाल मेला शौचालय एक भी नही।