ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में असर 2024 सर्वेक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रथम संस्थान झारखंड शाखा द्वारा संचालित असर 2024 के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। *कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक सह असर नोडल अधिकारी सौरभ शर्मा ने स्वागत भाषण द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित असर 2024 सर्वेक्षण के प्रबंधक संत कुमार सिंह एवं मास्टर प्रशिक्षक सरफुद्दीन अंसारी का परिचय कराया ।* कार्यक्रम में असर के प्रबंधक संत कुमार एवं मास्टर प्रशिक्षक सरफुद्दीन अंसारी द्वारा उक्त सर्वेक्षण सम्बंधित जानकारी एवं सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं को बिंदुवार विस्तार पूर्वक बताया। उक्त सर्वेक्षण कार्य कोडरमा जिले के सभी प्रखंडों के चयनित 30 गांवों में दिनांक 23 एवं 24 नवंबर 2024 को किया जाना सुनिश्चित है। *इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वेक्षण कार्य से प्रशिक्षुओं को क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक आदि स्थितियों के विभिन्न गतिविधियों से अवगत होने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही संचार कौशल का विकास होता है जो उनके भविष्य को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करता है।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023- 25 एवं 2024- 26 के प्रशिक्षु अनामिका कुमारी, समीउल्लाह ,विकास कुमार,दीप्ति कुमारी, कल्पना भारती ,कुणाल मिथुन ,अभिजीत , मोहम्मद शोएब अंसारी ,रवीना , अर्चना, प्रियंका, निरंजन , आलोक, सृष्टि , आदि एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।
Nov 20 2024, 17:41