इस बार झारखंड में चुनाव आयोग की रही शख्त एक्शन,सभी राजनीतिक दलों में रही हड़कंप, आयोग ने तोड़ डाले अब तक के सारे रिकॉर्ड
झारखंड डेस्क
इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग एक्शन मोड में दिखी आयोग ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध नकदी और मादक पदार्थों की रिकॉर्ड जब्ती की है। जिसकी कुल राशि 198.12 करोड़ रुपये है। यह राशि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में हुई जब्ती से लगभग 10 गुना अधिक है। चुनाव आयोग दूसरे चरण के मतदान के पहले भी पूरी तरह से निगरानी बनाए रखी ।
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 18.76 करोड़ रुपये की ही जब्ती हुई थी। माना जाए तो यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती हुई।
आयोग का फोकस इस बार अवैध खनन गतिविधियों पर
अंकुश लगाने पर भी था, जिसके परिणामस्वरूप अवैध खनन सामग्री और मशीनों की भी जब्ती चुनाव के दौरान हुई। साहिबगंज जिले के राजमहल विधानसभ क्षेत्र में एक ही घटना में 2.26 करोड़ रुपये की अवैध खनन सामग्री जब्त की गई और ऐसी कई कार्रवाइयों में अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित जब्ती सम्मिलित थी।
मादक पदार्थों पर आयोग की नज़र
एक अन्य फोकस क्षेत्र पड़ोसी राज्यों से मादक पदार्थों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखना था। इसका नतीजा यह हुआ कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 687 किलोग्राम पोस्ता जब्त किया गया, जबकि हजारीबाग में 48.18 किलोग्राम गांजा की बरामदगी हुई। इस बार 152.22 करोड़ की मुफ्त बांटी जानेवााली वस्तुओं की भी बरामदगी हुई है।
बताते चलें कि आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा से पूर्व ही विभिन्न एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान अवैध नकदी व सामग्री पर रोकथाम को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे। विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय पर भी जोर दिया गया था। इस बार अन्य एजेंसियों के साथ-साथ राज्य पुलिस ने भी बड़ी राशि की जब्ती की है। चेकपोस्ट आदि पर जांच में पारदर्शिता बरतने के लिए आयोग ने वीडियोग्राफी के भी सख्त निर्देश दिए थे।
झारखंड में जब्त राशि आंकड़ा
नकद में 14.84 करोड़ की जब्ती हुई तो शराब में 7.84 करोड़ रुपये की जब्ती हुई। वहीं, ड्रग 14.84 करोड़ की जब्ती हुई। कीमती धातु की बात करें तो 8.38 करोड़ रुपये की जब्ती हुई। मुफ्त बांटी जानेवाली वस्तुओं में 152.22 करोड़ की जब्ती हुई।
आज है मतदान
झारखंड में दूसरे चरण में आज 20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज हो रही है।
Nov 20 2024, 11:39