/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखंड में सुबह 9 बजे तक हुआ 12.71 फीसदी मतदान जानिए किस सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट Jharkhand
झारखंड में सुबह 9 बजे तक हुआ 12.71 फीसदी मतदान जानिए किस सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

 चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है।

गिरिडीह में 12.69 फीसदी,

जामताड़ा में 14.90 फीसदी,

दुमका में 14.48 फीसदी,

देवघर में 14.24 फीसदी मतदान हुआ है।

धनबाद में 12.76 फीसदी मतदान हुआ है तो पाकुड़ में 16.12 फीसदी मतदान हुआ है। बोकारो में 12.48 फीसदी मतदान हुआ है। रांची में 16.00 फीसदी मतदान हुआ है। रामगढ़ में 15.87 फीसदी मतदान हुआ है। साहेबगंज में 14.17 फीसदी मतदान हुआ है।

वोटर कार्ड के बिना भी दिया जा सकताहैं वोट, 12 दस्तावेज आएंगे काम

 यदि आप दूसरे चरण के 38 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता हैं तथा आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो भी आप वोट दे सकते हैं। बशर्ते आपका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। आप निर्धारित 12 दस्तावेज में कोई एक दिखाकर वोट दे सकेंगे।

इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल पाेपुलेशन रजिस्टर के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों को जारी किया गया सरकारी पहचान पत्र या भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआइडी) कार्ड सम्मिलित हैं।

दूसरे चरण के मतदान की सभी प्रक्रियाओं पर कंट्रोल रूम पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही है निगरानी।

हज़ारीबाग़ : आज 20 नवंबर को 24 मांडू विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों में वोट प्रारंभ हो गए है। सभी मतदान केंद्रों में चल रही मतदान की प्रक्रियाओं की सूक्ष्म निगरानी जिलास्तर से की जा रही है। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय समेत उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद,24 मांडू विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित आला अधिकारी सभी प्रक्रियाओं पर जिला समाहरणालय में संचालित कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रख रहे है। 

उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया जिलास्तर के साथ साथ निर्वाचन आयोग द्वारा भी इसकी निगरानी कर रही है। हम स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए प्रतिबद्ध है। 

आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकते है, इसलिए 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने घरों से निकल कर वोट जरूर करें।

साइलेंट पीरियड में भाजपा और झामुमो द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किये जाने को लेकर चुनाव आयोग ने मांगा स्पष्टी करण,

डीसी से आज वुधवार को 11 बजे तक मांगा है रिपोर्ट


झारखंड डेस्क

चुनाव आयोग ने राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए घोषित साइलेंट पीरियड में प्रेस काॅन्फ्रेंस करने पर भाजपा व झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है. दोनों ही दलों ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस किया था.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने रांची के डीसी और एसएसपी को पत्र लिख कर भाजपा व झामुमो द्वारा किये गये प्रेस काॅन्फ्रेंस से संबंधित वीडियो क्लिप भेजा है. के रवि कुमार ने कहा कि 20 नवंबर को राज्य में द्वितीय चरण का मतदान हो रहा है. चुनाव के लिए लागू साइलेंट पीरियड में भाजपा और झामुमो द्वारा प्रेस काॅन्फ्रेंस किया जाना आदर्श आचार संहिता के प्रतिकूल है. दोनों प्रेस काॅन्फ्रेंस किस परिस्थिति में आयोजित की गयी और इसके लिए अनुमति किन पदाधिकारियों ने प्रदान की है. डीसी और एसपी को कहा गया है कि जांच के बाद इसके लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण करते हुए नियमानुसार कार्रवाई कर आज बुधवार की सुबह 11 बजे तक आयोग को रिपोर्ट करें.

साइलेंट पीरियड पीरियड के लिए किया है चुनाव आयोग का निर्देश


साइलेंट पीरियड वह समय होता है जब मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले तक सभी तरह के चुनाव प्रचार पर रोक रहती है. पार्टियां किसी भी तरह राजनीतिक बयान बाजी नहीं कर सकते इसके प्रसारण पर रोक रहती है. साइलेंट पीरियड में मतदाताओं से अपील वाले मैसेज पर भी रोक रहती है.

इस बार झारखंड में चुनाव आयोग की रही शख्त एक्शन,सभी राजनीतिक दलों में रही हड़कंप, आयोग ने तोड़ डाले अब तक के सारे रिकॉर्ड

झारखंड डेस्क

इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग एक्शन मोड में दिखी आयोग ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध नकदी और मादक पदार्थों की रिकॉर्ड जब्ती की है। जिसकी कुल राशि 198.12 करोड़ रुपये है। यह राशि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में हुई जब्ती से लगभग 10 गुना अधिक है। चुनाव आयोग दूसरे चरण के मतदान के पहले भी पूरी तरह से निगरानी बनाए रखी ।

पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 18.76 करोड़ रुपये की ही जब्ती हुई थी। माना जाए तो यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती हुई।

आयोग का फोकस इस बार अवैध खनन गतिविधियों पर

अंकुश लगाने पर भी था, जिसके परिणामस्वरूप अवैध खनन सामग्री और मशीनों की भी जब्ती चुनाव के दौरान हुई। साहिबगंज जिले के राजमहल विधानसभ क्षेत्र में एक ही घटना में 2.26 करोड़ रुपये की अवैध खनन सामग्री जब्त की गई और ऐसी कई कार्रवाइयों में अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित जब्ती सम्मिलित थी।

मादक पदार्थों पर आयोग की नज़र


एक अन्य फोकस क्षेत्र पड़ोसी राज्यों से मादक पदार्थों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखना था। इसका नतीजा यह हुआ कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 687 किलोग्राम पोस्ता जब्त किया गया, जबकि हजारीबाग में 48.18 किलोग्राम गांजा की बरामदगी हुई। इस बार 152.22 करोड़ की मुफ्त बांटी जानेवााली वस्तुओं की भी बरामदगी हुई है।

बताते चलें कि आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा से पूर्व ही विभिन्न एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान अवैध नकदी व सामग्री पर रोकथाम को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे। विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय पर भी जोर दिया गया था। इस बार अन्य एजेंसियों के साथ-साथ राज्य पुलिस ने भी बड़ी राशि की जब्ती की है। चेकपोस्ट आदि पर जांच में पारदर्शिता बरतने के लिए आयोग ने वीडियोग्राफी के भी सख्त निर्देश दिए थे।

झारखंड में जब्त राशि आंकड़ा


नकद में 14.84 करोड़ की जब्ती हुई तो शराब में 7.84 करोड़ रुपये की जब्ती हुई। वहीं, ड्रग 14.84 करोड़ की जब्ती हुई। कीमती धातु की बात करें तो 8.38 करोड़ रुपये की जब्ती हुई। मुफ्त बांटी जानेवाली वस्तुओं में 152.22 करोड़ की जब्ती हुई।

आज है मतदान


झारखंड में दूसरे चरण में आज 20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज हो रही है।

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में डाला वोट

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. यह लोकतंत्र का उत्सव है और हमें राज्य के विकास के लिए वोट देने का यह अवसर 5 साल में एक बार मिलता है. मुख्य मुद्दे घुसपैठ, बेरोजगारी हैं. सीएम सोरेन ने युवाओं को धोखा दिया है. हमने युवाओं से इस बार एनडीए का समर्थन करने की अपील की है.”

आज झारखंड के 38 विधानसभा सीट पर मतदान जारी ,हेमन्त,कल्पना,अमर बाउरी समेत कई दिग्गजों के होगें भाग्य का फैसला

झारखंड डेस्क

 झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज यानी बुधवार को वोटिंग हो रही है। इस चरण में कुल 38 सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी भी शामिल हैं। राज्य में सत्ताधारी जेएमएम नीत गठबंधन और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है।

झारखंड का एकमात्र जिला चाईबासा है, जो देश के घोर नक्सल प्रभाव वाले 12 जिलों में एक है


झारखंड डेस्क 

केन्द्र सरकार लगातार दावा कर रही है कि झारखंड में नक्सलवाद अब सिमट कर रह गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अप्रैल 2024 में देशभर की नक्सल समस्या से ग्रस्त जिलों की जो सूची जारी की थी इसमें 9 राज्यों के 38 जिले शामिल नक्सलवाद से प्रभावित थे। 

इनमें झारखंड के पांच जिलों गिरिडीह, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और चाईबासा को शामिल किया गया था। फिलहाल झारखंड का एकमात्र जिला चाईबासा है, जो देश के घोर नक्सल प्रभाव वाले 12 जिलों में शामिल है।

नक्सलवाद की इस सच्चाई के बीच एक और सच्चाई यह भी है कि झारखंड में नक्सलियों से निबटने में राज्य की पुलिस के जवान पूरी तरह से निबटने में सक्षम नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड पुलिस के सिर्फ 28 प्रतिशत जवान , पुलिस पदाधिकारी नक्सलियों से लड़ने के लिए प्रशिक्षित हैं।

 यानी 72 प्रतिशत पुलिस कर्मियों को नक्सलियों से लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाना बाकी है। यह खुलासा गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट से हुआ है।

झारखंड पुलिस की इस क्षमता की एक सच्चाई भी है। झारखंड वर्षों तक नक्सलवाद से प्रभावित रहा है। यहां के नक्सलियों से निबटने के लिए झारखंड चलाये गये अभियानों या तो केंद्रीय बलों को लगाया गया या फिर दूसरे राज्यों से भी पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति होती रही है। झारखंड के भी पुलिस जवानों और अधिकारियों की प्रतिनियुक्त नक्सलवाद से निबटने के लिए दूसरे राज्यों भी होती है। ऐसी स्थिति में जैप, आईआरबी और जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ की लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाना अनिवार्य हैं।

ब्रेकिंग : देवघर में ट्रक ने झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर में मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं, एक बोगी हुई बेपटरी


देवघर : देवघर में मंगलवार को मधुपुर-जसीडीह रेलखंड पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। एक अनियंत्रित ट्रक ने झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर से टक्कर मारी। ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

ट्रेन में धक्के से ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद उक्त रेलखंड के एक लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। क्षतिग्रस्त ट्रक रेलवे ट्रैक से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर भी मौके पर ही खड़ी है। 

रेलवे ट्रैक से क्षतिग्रस्त तक का मलवा हटाने के बाद रेल परिचालन के सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है। इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

कल दूसरे चरण के मतदान में दो पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर


38 सीटों पर 528 प्रत्याशियों के लिए 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का करेंगें प्रयोग

झारखंड डेस्क 

20 नवंबर को 12 जिलों की 38 सीटों पर 528 प्रत्याशियों के लिए 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 528 प्रत्याशियों में 472 पुरुष और 55 महिला के अलावा एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में है।

अगर उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे अधिक भारतीय जनता पार्टी के 32 उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान में हैं। 20 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 14218 बूथों पर सुबह 7:00 से मतदान होना है जो शाम 5 बजे तक चलेंगे।

31 बूथों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग

वहीं शहरी क्षेत्र में 2414 और ग्रामीण क्षेत्र में 11804 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केदो पर सुबह 7:00 से मतदान होंगे, लेकिन इनमें से 31 बूथों पर सुबह 7:00 से 4:00 तक ही वोट डाले जाएंगे।

जहां शाम के चार बजे तक वोटिंग होगी इनमें सर्वाधिक दुमका विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्र हैं. यहां चार बजे तक ही मतदान होगा। वहीं सबसे अधिक प्रत्याशी धनवार सीट पर है जहां 24 कैंडिडेट मैदान में हैं. जबकि, सबसे कम देवघर सीट पर महज 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

सबसे ज्यादा 32 प्रत्याशी भाजपा के

सबसे अधिक भारतीय जनता पार्टी के 32 उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान में हैं। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के 20 प्रत्याशी और कांग्रेस के 13 कैंडिडेट विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानी आजसू ने 6 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने दो प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। इनमें 257 उम्मीदवार निर्दलीय है।

दो पूर्व मुख्यमंत्री सहित इन दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर

इस चुनाव में कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी, सुदेश महतो, रबीन्द्रनाथ महतो, दीपिका पांडे सिंह, हफीजुल हसन, सीता सोरेन, बसंत सोरेन सहित कई दिग्गज शामिल हैं।

झामुमो का गढ़ है संताल परगना

चुनाव में संथाल परगना की 18 सीटों सहित कुल 38 सीटों के लिए मतदान होना है। बता दें कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में इन 38 सीटों में सबसे अधिक झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 13 सीटें थीं, वहीं भारतीय जनता पार्टी के पास 12 सीटें तो कांग्रेस के पास 8 सीटें थीं।

झारखंड विकास मोर्चा और आजसू के पास दो-दो सीटें थीं और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले को भी एक सीट मिली थी। वर्तमान में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उसको मुख्य तौर पर झामुमो, कांग्रेस और राजद का गढ़ माना जाता रहा है।