/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz जनपद की समस्याओं को लेकर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा shishir Verma
जनपद की समस्याओं को लेकर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

गोण्डा। सपा नेता एवं गोण्डा सदर से प्रत्याशी रहे सूरज सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्याओं को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी गोण्डा को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन , पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ,पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, पूर्व एमएलसी महफूज खान, संजय विद्यार्थी, राहुल शुक्ला , मसूद आलम खान, महेश सिंह प्रमुख, प्रतिभा सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, जयचंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

सामुदायिक शौचालयों की हो नियमित साफ सफाई, ताला लटका मिला तो होगी कार्रवाई : डीएम

गोण्डा। सभी निर्मित सामुदायिक शौचालयों को चालू हालत में रखा जाए, उसमें और नियमित साफ सफाई हो, साथ ही ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को आरआरसी सेंटर पर भेजा जाए इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। उक्त निर्देश जिला स्वच्छता समिति की बैठक में समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सम्बधित अधिकारियों को दिये। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। इसमें कहीं बिंदुओं पर चर्चा की गई।

 इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाई जाए साथ ही कूड़े को आरआरसी सेंटर भेजा जाए, जहां पर आरआरसी सेंटर सक्रिय नहीं है उसे सक्रिय किया जाए। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए लोगों को कूड़ा इधर-उधर ना फेंकने के प्रति जागरूक किया जाए। सामुदायिक शौचालय को पूरी तरह से चालू रखा जाए उसमें कोई भी टूट फूट हो तो उसे सही करा लिया जाए। किसी भी सामुदायिक शौचालय पर ताला लटकता ना मिले अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष बल दिया जाए, ताकि बीमारियों से आम जनमानस को सुरक्षित रखा जा सके और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति अभियान चलाकर जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।जनपद के पांच सबसे अच्छे व्यक्तिगत शौचालय को मिलेगा सम्मान, जनपद के प्रत्येक विकासखण्डों से दो सामुदायिक शौचायलयों को किया जाएगा सम्मानित।

पीएचसी, सीएचसी, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, एएनएम सेंटर, इत्यादि तक शौचालय की सुलभता सुनिश्चित किया जाना, तथा आवश्यकता अनुसार सीएसआर फंड, एसबीएम फंड, विभागीय फंड का उपयोग कर इसका अनुपालन किया जाना, सैनिटेशन वर्कर को अपवाद स्वरूप विशेष परिस्थिति में सहयोग की व्यवस्था की जाना, तथा इसके लिए कैंप लगाकर उनको विभिन्न सरकारी योजनाओं अंतर्गत लाभान्वित किए जाने की व्यवस्था किया जाना। ग्राम पंचायतों/ विकासखण्डों में तैनात कर्मियों को ओडीएफ की निरंतरता बनाए रखने में आवश्यक सहयोग हेतु को सम्मानित किया जाना आदि के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करके ग्रामीणों को जागरूक किया जाए की कूड़े का प्रबंधन जैसे गीला और सूखा कूड़े का निस्तारण अलग, गांव की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ रखी जाए। बैठक का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बीडीओ, समस्त एडीओ पंचायत, डीपीएस अभिषेक कुमार, डीसी शलौनी सिंह स्वच्छ भारत मिशन, एडीएम, सहायक लेखाकार स्वच्छ भारत मिशन सुदर्शन त्रिपाठी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल से बहुत बड़ी खबर है यहां हिंदू पक्ष ने संभल की शाही जामा मस्जिद की जगह मंदिर होने का दावा किया है हिंदू याची ने इसे लेकर अदालत में याचिका दाखिल की है संभल की शाही जामा मस्जिद को श्री हरिहर मंदिर होने का दवा जिला कोर्ट में पेश किया गया है ।वही कोर्ट में दावा पेश करने के बाद अदालत ने शाही जामा मस्जिद के एडवोकेट कमिश्नर के आदेश दिए हैं।

दरअसल आपको बता दें कि संभल जिले के सदर इलाके में स्थित शाही जामा मस्जिद के पूर्व में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश करने वाले महंत ऋषि राज गिरी की तरफ से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने संभल जिले की चंदौसी स्थित जिला कोर्ट में दावा पेश करते हुए बताया कि संभल की शाही जामा मस्जिद(हरिहर मंदिर) हमारी आस्था का केंद्र है हिंदू आस्था के अनुसार हमारे 10 अवतारों में से एक भगवान श्री कल्कि अवतार यही होना है 1529 में बाबर ने हमारे मंदिर को तोड़कर तथा कथित मस्जिद बनाने की कोशिश की थी ।

आज इसी को लेकर दावा पेश किया गया है यह ASI के संरक्षण में आता है अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने दावा किया कि इसमें हिंदू आस्था से संबंधित सिंबल मौजूद हैं उन्होंने बताया कि सिविल जज सीनियर डिविजन ने आदेश जारी किया है आदेश जारी करते हुए कहा कि यहां एडवोकेट कमिश्नर जारी हो एडवोकेट कमिश्नर सर्वे करते हुए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से अपनी रिपोर्ट पेश करें ।

पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गस्त कर आमजनमानस से वार्ता कर कराया सुरक्षा का एहसास

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। उन्होंने आमजनमानस से जनसंवाद स्थापित कर शासन द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया तथा सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई, साथ ही बताया गया कि संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए संवेदनशील स्थलों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों से निगरानी की जा रही है।

आवागमन के मार्गो, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी मोबाइल पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है।

किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल प्लेटफार्म पर यदि किसी के द्वारा फैलायी गयी तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके अतिरिक्त एसपी द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि यातायात माह नवंबर के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व आमजनमानस को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जागरूक करते रहे।इस अवसर पर प्र0नि0 को0 नगर सहित पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

शिक्षकों व विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा को प्रतिबद्धता के लिए दिलाई गई शपथ

लखनऊ। यातायात माह नवम्बर 2024 के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त (यातायात) के निर्देशन में वर्ल्ड डे ऑफ़ रिमेम्बरेंस फॉर रोड ट्रेफिक विक्टिम्स (विश्व सड़क दुर्घटना मृतक स्मृति दिवस), 2024 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आज कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ द्वारा के सहयोग से यातायात पुलिस सडक सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें यातायात पुलिस से इन्द्रपाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, टीएसआई देवेश शाही, कृष्णाानगर क्षेत्र प्रभारी,ए यस आई गेंदा लाल,कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव तथा ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा, रोड सेफ्टी कॉर्डिनेटर सैयद एहतेशाम, तथा भोनवाल कॉन्वेट स्कूल, बिजनौर, लखनऊ से प्रधानाध्यपक प्रतिमा अवतरा मानी तथा शिक्षक, विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अम्बर श्रीवास्तव, सशक्त उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ हार्दिक सवेदना व्यक्त करना और साथ ही सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने को कम करने के उद्देश्य से उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालना थाकार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्र पाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित किया तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, यातायात चिन्हों की समझ, सीट बेल्ट तथा हेल्मेट का सही उपयोग, जेब्रा क्रासिंग, यातायात संकेतो, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करनें, गुड समेरिटन, गोल्डन ऑवर एवं यातायात उपकरणों आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया तथा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ का नारा देते हुये कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों/विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गइ।

कार्यक्रम में लगभग 350 शिक्षक, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विद्यार्थियों द्वारा पैदल मार्च निकालकर सड़क दुर्घटना पीडितो को श्रद्धाजंलि दी गयी तथा तथा तेज रफ्तार से वाहन ना चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करनें के लिए किया जागरुक किया गया।

श्री चन्द चौहान का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

संभल । पीस पार्टी 2014 के संभल लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री चन्द चौहान का लंबी बीमारी के कारण सोमवार को दिल्ली के अस्पताल होली फैमली में निधन हो गया। उनकी 64 वर्ष की आयु थी, सम्भल मोहल्ला कोट गर्मी कोतवाली के पीछे के रहने वाले दिल्ली में एक बड़े उद्योगपति थे। उनका रियल स्टेट का काम था। उन्होंने 2009 में दिल्ली कैंट विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा था। वह सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। मुस्लिम कांफ्रेन्स के संरक्षक थे।

कई साल से शुगर की बीमारी से चल रहे थे परेशान

वह कई सामाजिक सोसाइटी से जुड़े थे। गरीबों, बेसहारा, बच्चों की तन मन धन से मदद करते थे। उन्होंने गरीब लड़कियों बच्चों को अपनी मदद से स्कूलों में कालेजों में पढ़ाया। गरीबों के मकान बनवाये, रोजा अफतार कराये, भंडारे कराये। मंदिर , मस्जिदों को बनवाया, गरीब लड़कियों की शादियां करवायी। गरीबों को हर साल लिहाफ, कंबल, शूट बंटवाते थे। इनके दो बेटे और चार बेटियां हैं। एक बेटा सुप्रीम कोर्ट में वकील है। एक बेटी ईडी में सरकारी वकील है और जम्मू में पोस्टिंग है। श्री चन्द चौहान जी को कई सालों से शुगर थी। जिसकी वजह से हफ्ते में तीन चार बार डायलिसिस होती थी। उनकी मौत से सम्भल में उनके समर्थकों चाहने वालों में दुख की लहर फैल गई है।

श्री चन्द चौहान गरीबों की सेवा को हमेशा तत्पर्य रहते थे : आशिफ खान

बता दें कि श्री चन्द चौहान भले ही बीमार चल रहे थे लेकिन उन्होंने कभी भी इस दौरान समाज सेवा से कभी मुंह नहीं मोड़ा। जब भी वह स्वस्थ्य होते थे तो लोगों की मदद करने को निकल पड़ते थे। यही वजह है कि आज उनके दुनिया छोड़ने के बाद लोग बहुत याद कर रहे है। सम्भल के रहने वाले मोहम्मद आसिफ खान का कहना है कि श्री चंद्र चौहान भले ही इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किये गए हैं उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। गरीबों, बेसहारा लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। इतने बड़े उद्याेगपति होने के बाद भी उन्हें तनिक भी घमंड नहीं था। कपड़ा कारोबारी मोहम्मद नदीम का कहना है कि श्री चन्द के निधन की खबर सुनकर बहुत ही दुख हुआ। उनके साथ बिताये गए पल को भुलाया नहीं जा सकता है।

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा से सम्बन्धित कार्यशाला में यातायात चिन्हों के बारे में समझाया
लखनऊ । यातायात माह नवम्बर 2024 के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त (यातायात), लखनऊ महोदय के निर्देशन में खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज’’ में यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सुबोध कुमार जयसवाल, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात रहे तथा यातायात पुलिस से हरिराम सिंह, यातायात निरीक्षक प्रभारी चौक, टीएसआई प्रमेष पाठक तथा ट्रैफिक पार्क से सुमित कुमार मिश्रा तथा प्रधानाचार्य प्रो0 अंषु केडिया, असि0 प्रो0 प्रो0 सुनीता यादव अन्य अध्यापकगण व छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सड़क संकेतों और यातायात दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये ऑडियो- विडियो विजुअल के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, यातायात चिन्हों की समझ, सीट बेल्ट तथा हेल्मेट का सही उपयोग, जेब्रा क्रासिंग, यातायात संकेतो, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करनें, गुड समेरिटन, गोल्डन ऑवर एवं यातायात उपकरणों आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ का नारा देते हुये कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों/विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गई।
समस्त छात्राओं को अवगत कराया गया कि अपने परिजनों को भी बताये कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोड़ते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करे। कार्यक्रम में लगभग 350 शिक्षक, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। अन्त में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रैली को यातायात पुलिस द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया जिसमें कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर जनसामान्य को जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गयी

लखनऊ । यातायात माह नवम्बर 2024 के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त (यातायात), लखनऊ के निर्देशन में एयरटेल सर्किल ऑफिस उ0प्र0/उत्तराखंड’ में यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा ‘‘यातायात नियम व सुरक्षा’’ से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात पुलिस से राहुल कुमार वर्मा यातायात उपनिरीक्षक प्रभारी विभूतिखण्ड, गेंदा लाल मुख्य आरक्षी, तथा यातायात जागरूकता टीम, ट्रैफिक पार्क से सुमित कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गयी तथा सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग के बारे में अवगत कराया गया। तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित ड्रिल की गयी। तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, यातायात चिन्हों की समझ, सीट बेल्ट तथा हेल्मेट का सही उपयोग, जेब्रा क्रासिंग, यातायात संकेतो, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करनें, गुड समेरिटन, गोल्डन ऑवर एवं यातायात उपकरणों आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रषिक्षण में कुल 400 कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

लखनऊ । आर ए यस कॉलेज लखनऊ के छात्राओं को स्किल डेवलपमेन्ट इण्डिया स्कीम के तहत यातायात प्रशिक्षण पार्क लगभग 50 छात्राओं को सडक सुरक्षा जागरूकता के बारे मे बता कर जागरूक किया गया एवं रोड साइन, रोड मार्किंग और सिग्नल के बारे में बताया गया।



शिक्षकों व विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के लिएदिलाई गई शपथ

लखनऊ । जनसामान्य को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से नवम्बर माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बुधवार को पुलिस उपायुक्त (यातायात) के निर्देशन में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज,लखनऊ में यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के इन्द्रपाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात रहे तथा यातायात पुलिस से श्री वेंकटेश्वर सिंह, यातायात निरीक्षक गोमतीनगर हजरतगंज, टीएसआई सुमित मिश्रा ट्रैफिक पार्क से तथा प्रधानाचार्य प्रो0 बीना रॉय, अन्य अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सड़क संकेतों और यातायात दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये ऑडियो- विडियो विजुअल के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, यातायात चिन्हों की समझ, सीट बेल्ट तथा हेल्मेट का सही उपयोग, जेब्रा क्रासिंग, यातायात संकेतो, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करनें, गुड समेरिटन, गोल्डन ऑवर एवं यातायात उपकरणों आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ का नारा देते हुये कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों/विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गई।

इसके साथ ही 5-ई इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इन्फोर्समेंट, इमरजेंसी कॉल, इन्वायरमेंट की अवधारणा के सन्दर्भ में विद्यार्थियों को बताया गया तथा समस्त छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि अपने परिजनों को भी बताये कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोड़ते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करे।

कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल प्रोफेसर बीना राय के मार्गदर्शन में और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों मीना वर्मा, सुश्री कविता यादव और डॉ एन सिन्हा की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम को सफल रूप से क्रियान्वित करने में एन0एस0एस0 प्रेसिडेंट कशिश चौरसिया, अंजली भंडारी , सेक्रेटरी महिमा कश्यप, सहसेक्रेटरी हर्षिता जेना एवं महाविद्यालय के सभी काउंसिल स्टूडेंट्स का सहयोग रहा। कार्यक्रम में लगभग 200 शिक्षक, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।