/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सुहागरात के बाद गहने लेकर फरार हुई दुल्हन,पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी Gorakhpur
सुहागरात के बाद गहने लेकर फरार हुई दुल्हन,पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक की बीते 14 नवंबर को शादी हुई 15 तारीख को विदाई के बाद दुल्हन अपने पति के साथ ससुराल पहुंची थी।16 नवंबर को परिवार में नई नवेली दुल्हन के आने की खुशियां मनाई गईं। इस बीच ससुराल वालों को 17 नवंबर एक बारात में जाने का निमंत्रण मिला था दुल्हन ने स्वयं मनुहार करके अपने पति को बारात में जाने के लिए भेज दिया। इस बीच मौका मिलते ही कीमती गहने और नकद रूपए लेकर दुल्हन घर छोड़ कर फरार हो गई।

बारात से वापस घर लौटने पर दुल्हन को घर में न पा कर उसकी तलाश शुरू हुई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, दुल्हन के घर छोड़ कर जाने की सूचना मायके वालों को भी दी गई। साथ ही युवक के द्वारा खजनी थाने में पहुंच कर घटना की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सुहागरात के अगले ही दिन घर छोड़ कर फरार हुई दुल्हन की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं लोकलाज और सामाजिक बदनामी का हवाला देते हुए युवक ने नाम और पहचान न जाहिर करने का अनुरोध किया है।

सशस्त्र सीमा बल द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र एवं संयुक्त चिकित्सालय द्वारा सोमवार को Composite Hospital SSB, गोरखपुर में एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के सहयोग से किया गया।

इस शिविर में एसएसबी के कार्मिकों और प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित होकर रक्तदान करने वाले जवानों का उत्साहवर्धन किया और इस नेक कार्य को समाज सेवा का उत्तम उदाहरण बताया। बाबा रघवदास मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और स्टाफ ने इस शिविर के आयोजन में सहयोग प्रदान किया और रक्त संग्रह का कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया।

सशस्त्र सीमा बल की यह पहल समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी और सेवाभाव को दर्शाती है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने रक्तदान के महत्व को समझा और भविष्य में इस कार्य में अपना योगदान देने की प्रेरणा प्राप्त की।

शिविर के अंत में एसएसबी अधिकारियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का सफल समापन सभी के सहयोग और सेवाभाव के साथ हुआ।

फिल्मी स्टाइल में 20 वर्षीय युवक ने 5 घटनाओं को दिया अंजाम

गोरखपुर। कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं इसलिए अपराधी चाहे कितने ही तरह के हथकंडे क्यों ना अपना ले आखिरकार वह एक दिन पुलिस की गिरफ्त में जरूर आता है पिछले 4 माह से झगहा पुलिस के लिए सर दर्द बने बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस के सामने चैलेंज था क्योंकि वह एक ही पैटर्न पर पांच घटनाओं को अंजाम दे चुका था, फिलहाल पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी अजय निषाद को गिरफ्तार करके उसके सही ठिकाने पर पहुंचा दिया है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी काले कपड़े और बिना चप्पल के ही घटना को अंजाम देने पहुंचता था उसके हाथ में लोहे का रॉड, लकड़ी का डंडा होता था जिससे वह महिलाओं पर प्रहार कर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था। पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विगत चार माह से झगहा थाना क्षेत्र में एक ही पैटर्न पर पांच तरह की घटनाएं हुई पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना तंत्र एसओजी स्वाट टीम की मदद से आखिरकार 20 वर्षीय आरोपी अजय निषाद निवासी मंगलपुर को गिरफ्तार किया गया है।

वह वर्ष 2022 में दुष्कर्म के मामले में जेल गया था 6 माह के बाद जमानत मिलने पर वह सूरत चला गया इसी वर्ष में आया हुआ था और उसने झगहा थाना क्षेत्र में पांच घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड,चारपाई का पाया, बॉस व लकड़ी के डंडे बरामद किया गया है । पांचो घटनाओं का आज खुलासा हुआ है। एडीजी जोन ने गिरफ्तार करने वाली टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया है आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक में पुलिस पैरवी करके इसे सजा भी दिलाई गी।

अनुशासन, सादगी और विद्वता के प्रतिमान थे आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी-शिव प्रताप

खजनी गोरखपुर।आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी अपने सेवाकाल के दौरान गोरखपुर विश्वविद्यालय में अनुशासन प्रियता, सदाचार, सादगी और विद्वता के लिए जाने जाते थे। उनकी तथा उनके धर्म भार्या की जिवंत प्रतिमाओं के अनावरण का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ यह मेरे लिए गौरव की बात है।

उक्त विचार हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उनवल में स्थित नवल्स नेशनल एकेडमी परिसर में नव प्रतिस्थापित शिक्षाविद् शब्दपुरुष आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी और गुरूमाता नवलपति त्रिपाठी की प्रतिमाओं के अनावरण के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कोठां गांव से जुड़े अपने बचपन के संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि महान विभूतियों की छत्रछाया हमें जीवन में अच्छे कर्मों के लिए प्रेरित करती है और हमारा मार्गदर्शन करती हैं। अध्यक्षता कर रहे पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने अपने गुरू रहे आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी से जुड़े प्रसंगों को याद करते हुए कहा कि उनका शिष्य रह कर उनका सान्निध्य पाना मेरे जीवन का स्वर्णिम अवसर रहा है। महाभारत में यक्ष के प्रश्नों का उत्तर देते हुए युधिष्ठिर ने बताया था कि

पृथ्वी से भारी माता और आसमान से भी बड़ा पिता होता है। उन्होंने इजराइल की एक प्रसिद्ध कहावत का उल्लेख करते हुए कहा कि ईश्वर हर जगह मौजूद नहीं रह सकता इसीलिए माता-पिता को बनाया है। प्रोफेसर कृष्णचंद लाल ने आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी के लिखे एक हाइकू कविता सुनाते हुए बताया कि उन्होंने लिखा है कि "बढ़ी हुई टहनियों को काट देते हो इसे सजा कहूं या सजावट" उन्होंने आचार्य से जुड़े प्रेरक प्रसंगों और उनकी अनुशासन प्रियता का वर्णन किया। प्रोफेसर अन्नत मिश्र ने अपने उद्बोधन में वर्तमान पीढ़ी के द्वारा माता पिता की उपेक्षा करने का उल्लेख करते हुए डाॅक्टर संजयन त्रिपाठी द्वारा शिक्षा के मंदिर में अपने पिता एवं माता की प्रतिमाओं की स्थापना करने को युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय एवं मार्गदर्शक बताया।

कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला, चिल्लुपार के विधायक राजेश त्रिपाठी मेंहदावल के विधायक अनिल तिवारी शिक्षक एमएलसी ध्रुव त्रिपाठी, पूर्व विधायक टीपी शुक्ला आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

नवल्स नेशनल एकेडमी ग्रुप आॅफ काॅलेजेस एवं राष्ट्रीय पूर्वांचल हिन्दी मंच के तत्वावधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम का संचालन संस्थान के चेयरमैन संजयन त्रिपाठी ने किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि राज्यपाल तथा अध्यक्ष पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने प्रतिमाओं का अनावरण किया। तथा सभी आगंतुक अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दर्जनों स्थानीय प्रतिभाओं को भी स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में उनवल के चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट, विधायक विपिन सिंह, विधायक अंकुर तिवारी, बड़हलगंज के चेयरमैन महेश उमर,एमएलसी सीपी चंद, प्रोफेसर रामदरश राय, गुंजन तिवारी, चंद्रभाल तिवारी, मणिंद्रमाधव त्रिपाठी, विकास सिंह, बृजकिशोर त्रिपाठी, रामपाल सिंह, संतोष तिवारी, देवेन्द्र यादव, तरंग यादव, देवानंद पासवान,प्रदीप सिंह, सुनील तिवारी, राकेश तिवारी,लालमन तिवारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खजनी थाना क्षेत्र में बनेगी नई पुलिस चौकी

खजनी गोरखपुर।यदि सब कुछ ठीक रहा तो जिले के खजनी थाना क्षेत्र में एक और नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी, योजना से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बस जिलाधिकारी द्वारा भूमि अधिग्रहण और जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर का निर्देश मिलते ही भूमि पूजन और चौकी का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

दरअसल खजनी थाना क्षेत्र का एक बड़ा इलाका थाने और चौकी क्षेत्रों से दूर पड़ता है। जिससे उक्त क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए खजनी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं गीडा की औद्योगिक इकाइयों के विस्तार के कारण इस क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने की जरूरत बढ़ गई है।

खजनी थाने से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह इलाका खजनी थाने की महुआडाबर चौकी से भी दूर है,छपियां पशु बाजार, मत्स्य पालन केंद्र, लिंक एक्सप्रेस-वे का जीरो प्वॉइंट, पेप्सिको इंडिया कंपनी तथा भीटी खोरिया, भगवानपुर गांव आदि क्षेत्र पड़ता है।

नई पुलिस चौकी के लिए भगवानपुर गांव के ग्रामप्रधान शैलेन्द्र सिंह के द्वारा ग्रामसभा की लगभग 17 डिसमिल सरकारी जमीन चिह्नित कर ली गई है।

सूत्रों की मानें तो जमीन का फौरी नजरी नक्शा तैयार करके उसे जिलाधिकारी के पास अनुमति पाने के लिए भेजा गया है। अनुमति और एसएसपी का निर्देश मिलते ही भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद नई पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाएगा।

*धोखाधड़ी के आरोपित आधा दर्जन अभियुक्तों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, डीएम के आदेश पर की गई कार्रवाई*

गोरखपुर- इलाके में गैंग बनाकर धोखाधड़ी और टप्पेबाजी का अपराध करने वाले गैंग के 06 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करूणेश की सहमति से एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने 6 अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट लगा है।

जिनमें गैंग का लीडर रतनलाल चौहान और गिरोह के अन्य सदस्य 01. दीपक हरिजन 02. राजेन्द्र यादव 03. संदीप यादव 04. शिव कुमार यादव उर्फ खनखन 5. अमरजीत चौहान के साथ मिलकर इलाके में गंभीर आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर धोखाधड़ी व टप्पेबाजी जैसे अपराध करते रहे हैं।

गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्यों का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु कार्रवाई की गई है। अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में दर्जनों केस दर्ज पाए गए हैं।

*नवजात में चार लक्षणों के प्रति रहें सतर्क, घरेलू उपचार में न गवाएं समय, निमोनिया नियंत्रण अभियान के तहत सलाह*

गोरखपुर- बच्चे के जन्म से लेकर 28 दिन तक की अवस्था उसके सेहत के दृष्टि से अति संवेदनशील होती है। इस अवधि में बच्चे को नवजात शिशु कहते हैं। इस अवस्था में चार लक्षणों के प्रति अपेक्षाकृत अधिक सतर्क रहना है। अगर यह लक्षण दिखें तो घरेलू उपचार में समय बर्बाद मत करें। तत्काल स्थानीय आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क करना है और बिना समय गवाएं नवजात शिशु को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाना है। 

यह संदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन जन को निमोनिया नियंत्रण अभियान के तहत दिया जा रहा है। जनजागरूकता संबंधी यह विशेष अभियान 12 नवम्बर से शुरू हुआ है और 28 फरवरी तक चलेगा। लोगों को बताया जा रहा है कि निमोनिया का यह खतरा नवजात शिशुओं के साथ साथ बच्चों पर भी होता है। उनकी सेहत के प्रति खासा सतर्कता बरतनी होगी, अन्यथा जटिलताएं बढ़ सकती हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि अगर किसी नवजात शिशु या बच्चे को तेज बुखार आ रहा हो, पसली चल रही हो या छाती नीचे धंस रही हो, तेजी से सांस चल रही हो और खांसी जुकाम बढ़ रहा हो तो सतर्क हो जाएं। यह संभावित निमोनिया का लक्षण हो सकता है । इन लक्षणों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार हो रहा है। समुदाय को बताया जा रहा है कि पांच साल तक के बच्चों के मृत्यु की सबसे बड़े कारणों में से एक निमोनिया है। ‘’निमोनिया नहीं, तो बचपन सही’’ और ‘‘चैन की सांस लेगा बचपन जब आप तुरंत पहचानेंगे निमोनिया के लक्षण’’ जैसे नारों की मदद से लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित बचपन की राह दिखाई जा रही है।

डॉ दूबे ने बताया कि जन्म के समय बच्चे का वजन कम होने पर और समय से पहले बच्चे का जन्म होने पर उसे निमोनिया होने की आशंका अधिक है। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह से विकसित नहीं होती है और उनकी श्वसन नली भी छोटी होती है, इसलिए बच्चों के निमोनिया के प्रति अपेक्षाकृत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। विश्व में हर 43 सैकेंड में निमोनिया के कारण एक बच्चे की मौत हो जाती है। यूनिसेफ संस्था द्वारा नवम्बर 2023 में सार्वजनिक की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के प्रति एक लाख बच्चों पर निमोनिया के 1400 मामले देखे गये हैं।

ऐसे कर सकते हैं बचाव

सीएमओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण के जरिये बच्चों में निमोनिया के मामले नियंत्रित किये जा रहे हैं। बच्चे के जन्म के छह हफ्ते और चौदह हफ्ते पर एवं इसके बाद नौ माह पर निमोनिया से बचाव के लिए उन्हें निमोकॉकल वैक्सीन (पीसीवी) लगाई जाती है। हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी निमोनिया से बचाव में पेंटावेलेंट टीका भी मददगार है। यह टीका बच्चे के जन्म के छह, दस और चौदहवें सप्ताह में सरकारी खर्चे पर लगाया जा रहा है। नवजात को शीघ्र स्तनपान, बच्चों को छह माह तक सिर्फ स्तनपान और छह माह बाद स्तनपान के साथ साथ दो वर्ष की उम्र तक पोषणयुक्त घरेलू पूरक आहार भी निमोनिया से बचाने में मददगार है। बच्चों में दस्त के कारण भी निमोनिया की आशंका अधिक होती है । दस्त से बचाव के लिए ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाती हैं।

*समाधान दिवस में समस्याएं लेकर पहुंचे 59 फरियादी, तहसीलदार की अध्यक्षता में हुआ आयोजन*

गोरखपुर- तहसील मुख्यालय में आयोजित नवंबर माह के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी के समक्ष कुल 59 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए, तहसीलदार ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। इस दौरान 4 मामलों का तत्काल मौके पर समाधान करा दिया गया।

रानीडीह के निवासी कृष्णधर चौबे ने अपने गांव की पोखरी पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की वहीं भिटौली सिकरीगंज के अशोक कुमार ने भूमि विवाद के निपटारे की मांग की तथा छताई गांव के ग्रामप्रधान गौकर्ण ने आरआई सेंटर बनाने के लिए गांव में सरकारी जमीन चिह्नित करने की मांग की सभी मामलों में तहसीलदार ने जांच और कार्रवाई का आदेश दिया।

इस दौरान दिवस प्रभारी तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ला सहित अन्य विभागीय कर्मचारी और अधिकारीगण उपस्थिति रहे।

*अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल करेंगे प्रतिमाओं का अनावरण, 17 नवंबर को उनवल में होगा भव्य आयोजन

गोरखपुर- पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार 17 नवंबर रविवार को प्रातः 11 बजे नवल्स नेशनल एकेडमी ग्रुप आफ स्कूल्स एण्ड कॉलेजेस एवं राष्ट्रीय पूर्वांचल हिन्दी मंच के संयुक्त तत्वावधान में खजनी क्षेत्र के मूल निवासी रहे महान शिक्षाविद् शब्दपुरुष आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी एवं गुरूमाता नवलपति त्रिपाठी के युगल मूर्तियों का अनावरण मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजन सभा के संरक्षक के रूप में पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ प्रसाद तिवारी के द्वारा की जाएगी, साथ ही सदर सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ल सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ल, गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश त्रिपाठी एमएलसी ध्रुव कुमार, सीपी चंद सहित गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कृष्णचंद लाल, प्रोफेसर अन्नत मिश्र प्रोफेसर रामदरश राय प्रोफेसर सुरेन्द्र दुबे प्रोफेसर चित्तरंजन मिश्र प्रोफेसर अनिल राय सहित 40 साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है।

*लोगों को 6 घंटे नहीं मिलेगी बिजली, उपकेंद्र में होगी मरम्मत*

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के उनवल उपकेंद्र में 16 नवंबर 2024 को 33/11केवीए बांसगांव पर 11 केवीए की लाइन में कार्य होने के कारण सुरक्षा कारणों से 33 केवीए के उपकेंद्र उनवल को बंद रखा जाएगा।

इस वजह से बिजली की सप्लाई सबेरे 10 बजे से सायं 4 बजे तक उनवल कस्बे और आस पास के इलाकों में बंद रहेगी। उक्त जानकारी उप खंड अधिकारी खजनी अखिलेश कुमार मल्ल के द्वारा दी गई।