बिहार के इस जिले से डीआरआई की टीम ने लक्जरी कार से बरामद किया 42 करोड़ रुपये की कोकीन, एक तस्कर को किया गिरफ्तार
डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर मैठी टोल प्लाजा के पास से बीते गुरुवार को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लक्जरी कार से 42 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है। वहीं कोकीन की खेप के साथ महाराष्ट्र के पुणे के तस्कर को गिरफ्तार किया है।
कार में रखे ट्रॉली बैग के आधार वाले पैड के नीचे अलग-अलग चार पैकेट में 4.2 किलोग्राम कोकीन छिपाकर रखी गई थी। प्रदेश में पहली बार 42 करोड़ की कोकीन जब्ती हुई है। इससे पहले 12 करोड़ की कोकीन पटना रीजन में जब्त की गई थी।
डीआरआई सूत्रों ने बताया कि मामले में दिल्ली, सिलीगुड़ी और महाराष्ट्र के पांच तस्करों को चिह्नित किया गया है। उनको पकड़ने के लिए डीआरआई की एक टीम गठित की गई है। बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय मादक तस्करों के गिरोह ने थाईलैंड से भूटान होकर कोकीन की बड़ी खेप को सिलीगुड़ी लाया था। वहां से देश के अलग-अलग इलाके के तस्कर कोकीन लेकर निकले।
बताया कि दरभंगा फोरलेन होकर ले जाई जा रही कोकीन की सूचना मुजफ्फरपुर डीआरआई के अधिकारियों को मिली। मैठी टोल प्लाजा के पास कार को घेरने के लिए सादे लिबास में डीआरआई की टीम 24 घंटे तक घात लगाए रही। भाड़े की लग्जरी कार से कोकीन की खेप सिलीगुड़ी से दिल्ली ले जाने की सूचना डीआरआई को मिली थी। कार के नंबर तक की जानकारी टीम को हो गई थी। जैसे ही कार मैठी टोल प्लाजा पर आई टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया। तलाशी के बाद बैग के आधार में छीपा कर रखी गई कोकीन बरामद हुई। टीम ने कार समेत चालक व तस्कर को इमलीचट्टी स्थित कार्यालय में लाकर पूछताछ की। पूछताछ में दिल्ली समेत तीन राज्य के अंतरराष्ट्रीय मादक तस्करों का सुराग मिला। इसके बाद टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया गया कि कोकीन के साथ गिरफ्तार हुए पुणे के तस्कर को विशेष डीआरआई कोर्ट में प्रस्तुत कर देर शाम में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है।
Nov 15 2024, 10:52