दरभंगा में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की देखने को मिली गजब की बांडिंग, दोनो ने एक-दूसरे को जमकर सराहा
डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते बुधवार को एकबार फिर बिहार दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने दरभंगा में प्रस्तावित सूबे के दूसरे एम्स की आधारशिला रखी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सूबे के लिए सड़क, रेल व गैस से जुड़ी 12 हजार करोड़ से अधिक की 25 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और सीएम नीतीश की गजब की बांडिंग देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन मॉडल की जमकर सराहना की। वहीं सीएम नीतीश ने पीएम मोदी के काम और बिहार के विकास के लिए उनके द्वारा किए जा रहे सहयोग का जमकर बखान किया।
दरभंगा के शोभन में एम्स की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार ने सुशासन का जो मॉडल विकसित करके दिखाया वो अद्भुत है। बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने में उनकी भूमिका की जितनी सराहना की जाए वह कम है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार का तेज विकास, यहां का बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और यहां के छोटे किसानों, छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देने से ही संभव होने वाला है। एनडीए सरकार इसी रोड मैप पर काम कर रही हैं। आज बिहार की पहचान यहां बनने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे से मजबूत हो रही है। दरभंगा में उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट शुरू हुआ है, जिससे दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों तक सीधी उड़ान की सुविधा मिलने लगी है। बहुत जल्द यहां से रांची के लिए भी उड़ान शुरू हो जाएगी। साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे पर भी काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोसी और मिथिला को बाढ़ से जो परेशानी होती है उसको दूर करने के लिए भी हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं। इस वर्ष के बजट में हमने बिहार की बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए एक विस्तृत योजना घोषित की है। मुझे विश्वास है नेपाल के साथ मिलकर हम इस समस्या को हल कर पायेंगे। इससे जुड़े 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजना पर सरकार काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र में मेरी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर बिहार के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है। हमारी विकास और जन कल्याण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ बिहार के लोगों को मिले, यही हमारा प्रयास है।
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2015 में ही बिहार को दूसरा एम्स देने का फैसला किया था। आज प्रधानमंत्री द्वारा दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया जा रहा है, यह हम सबके लिये महत्वपूर्ण अवसर है। एम्स बन जाने से लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी और इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी। एम्स बन जाने से दरभंगा शहर का बहुत विस्तार होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक है। आज दूसरे एम्स निर्माण की शुरूआत हो रही है। हमारे प्रधानमंत्री बिहार आए हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आप सभी लोग हाथ उठाओ और अपने प्रधानमंत्री का अभिनंदन-नमन करो। नीतीश कुमार ने खुद दोनों हाथ उठाया, इसके बाद जनसमूह से भी ऐसा ही करने को कहा।
Nov 14 2024, 19:21