जहानाबाद: बाल दिवस के अवसर पर महर्षि विद्या पीठ में कार्यक्रम का आयोजन
जहानाबाद स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया गया साथ ही साथ स्कूल प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि चाचा नेहरू कहा करते थे कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे, हम जितनी बेहतर तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। इस लिए हम बच्चों के एक अच्छी भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। जिससे कि चाचा नेहरू की सपना साकार हो सके। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहीं कि अपनी सही मार्गदर्शन में बच्चों को अपने पंख खोलने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ऊंची उड़ान भरने दे ताकि वह कल एक सही राष्ट्र का निर्माण कर सके। इस इस कार्यक्रम में बच्चों ने म्यूजिकल चेयर , बिस्किट गेम, बैलून गेम, शेप गेम, खो-खो, एक्टिंग कॉम्पिटिशन सहित कई अन्य खेल को खेलते हुए बच्चों ने इस पूरे कार्यक्रम में खूब मस्ती किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्य सोनाली कुमारी, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, निशि कुमारी, प्रिया कुमारी, रीमा कुमारी, शिक्षक हिमांशू राज सहित विद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं शामिल थे।
Nov 14 2024, 18:40