/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz इन्दिरा स्टेडियम में सम्पन्न हुई 02 दिवसीय खेल प्रतियोगिता Bahraich1
इन्दिरा स्टेडियम में सम्पन्न हुई 02 दिवसीय खेल प्रतियोगिता

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। खेल निदेशालय, के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर वर्ग के बालकों की बॉक्सिंग व ताइक्वाण्डो एवं बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन 12 से 13 नवम्बर 2024 तक किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तथा हरी झण्डी दिखाकर खेलों का शुभारम्भ किया गया।

जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा अपने सम्बोधन में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल मानव शरीर के सम्पूर्ण विकास के अत्यन्त आवश्यक है। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला ओलम्पिक संघ बहराइच के सचिव मनोज गुप्ता एवं आजीवन सदस्य बृजमोहन मातनहेलिया, अशोक मातनहेलिया, कुलभूषण अरोड़ा, विजय केडिया, डॉ. शिशिर अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठ खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने आगन्तुकों का आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि 02 दिवसीय प्रतियोगिता 395 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक कुमार, जीवन रक्षक रोहित सिंह सहित राकेश पासवान, मो. आरिफ, विनोद कुमार, मनीष कुमार बघेल, वीरेन्द्र पाल सिंह जिला व्यायाम शिक्षक, कुशुमेन्द्र सिंह, विनोद यादव, रामराज गुप्ता, सतपाल यादव, आशीष सिंह, अभिषेक मिश्रा, कैलाश चन्द्र यादव, सोमयज्ञ सैनी, अमित राना, अनुराग चौधरी, सोनाली निषाद, अदित्य यज्ञसैनी, विपिन साहू, सागर आर्या, शिवम यादव, शौर्य प्रताप सिंह, नित्यानन्द पासवान, प्राची शुक्ला, अदिति सिंह आदि द्वारा निर्णायक के रूप में सहयोग प्रदान किया गया।

मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए भूमि चिन्हित करें अधिकारी: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस, परिवहन, नगर निकाय, लोक निर्माण व वन विभाग को निर्देश दिया कि बड़ी सड़क दुर्घटना होने पर मौके पर जाकर तत्काल परीक्षण एवं निरीक्षण कर फोटोग्राफी सहित आख्या उपलब्ध करायें जिसमें उक्त स्थान पर विगत 05 से 07 वर्ष में हुई सड़क दुर्घटनाओं का विवरण भी शामिल होना चाहिए। डीएम ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि सड़क की पटरियों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। डीएम ने परिवहन व लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि वाहनों के सुरक्षित स्थान पर खड़े हों इसके लिए आवश्यक प्रबन्ध किये जायें। डीएम ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि जिले में हिट एवं रन के मामलों से प्रभावित परिवारों को प्रदान की गई सहायता का विवरण उपलब्ध कराएं।

स्कूल के बच्चों के सुरक्षित रूप से स्कूल पहुंचाने हेतु डीएम ने एडीएम व परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों के साथ बैठक करें। डीएम ने कहा कि नगर में विभिन्न स्थानों पर संचालित स्टैण्ड की वैधता की जांच की जांच कर ली जाय। शहर के अन्दर संचालित स्टैण्ड को बाहर शिफ्ट कराने हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जायें। डीएम ने निर्देश दिया कि जनपद के नगरीय क्षेत्रों में जुलूस वाले मार्गाे को सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित कर इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम बनाया जाएं साथ ही इन स्थानों पर एनाउन्समेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाये जिसमें भीड़/अतिक्रमण इत्यादि के समय इन स्थानों पर निगरानी रखी जा सके।

डीएम ने विद्युत एवं नगर निकाय को निर्देश दिया कि विकास भवन/पुलिस लाइन/जिला अस्पताल एवं डीएम आवास के सम्मुख मार्ग पर स्थित ट्रान्सफार्मर को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया जाय तथा जिन स्थानों पर हाईमास्ट लाईट भी स्थापित की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि पुलिस द्वारा वाहनों के चालान के पश्चात सम्बन्धित वाहनों को सुरक्षित खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किया जाय। यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि अवैध पार्किंग हेतु दो पहिया वाहनों हेतु रू. 200=00 मात्र तथा चार पहिया वाहनों हेतु 500=00 प्रति वाहन निर्धारित है, परन्तु क्रेन द्वारा उठाये जाने वाले वाहनों के लिए जुर्माना धनराशि निर्धारित नहीं है।

डीएम ने निर्देश दिया कि जनपद स्थित विभिन्न तिराहों यथा मरीमाता तिराहा, आसाम तिराहा, दुनक्का तिराहा एवं पुलिस लाइन तिराहा इत्यादि पर रोड रिफलेक्टर लगे बोर्ड लगाये जायें तथा इन तिराहों पर भारी वाहनों के ठहरने पर प्रभावी रोक लगाई जाये। नगर क्षेत्र में टू व्हीलर एवं वाहनों हेतु बहुखण्डीय मल्टीलेबल/अण्डर ग्राउण्ड पार्किग हेतु स्थान चयन की कार्यवाही की जाये तथा भवष्यि में इस कार्य में गति लाये जाने के भी निर्देश दिये गये। डीएम ने नगर क्षेत्र में रोड सेफ्टी कार्नर की स्थापना करने तथा नागरिकों को रोड सेफ्टी सम्बन्धित चित्र के माध्यम से संकेतकों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिये गये। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिये गये निर्देशों पालन सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर आख्या उपलब्ध करा दें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित केे विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक का संचालन जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव/अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, ई.ओ. नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा समिति के सदस्य श्यामकरण टेकड़ीवाल, मनीष मल्होत्रा, मनोज गुप्ता व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा: करंट लगने से टेक्नीशियन की मौत

महेश चंद्र गुप्ता।बहराइच मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस विभाग में तैनात टेक्नीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। परिजन जिले के लिए रवाना हो चुके हैं। गोंडा जिले के कोतवाली देहात के विमोर मोहल्ला निवासी सक्षम पांडेय (30) पुत्र अवधेश पांडेय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के डायलिसिस विभाग में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे।

बुधवार को एक मरीज का डायलिसिस हो रहा था। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने बताया कि सक्षम की तैनाती पीपीई मोड पर थी। बुधवार को एक मरीज की डायलिसिस के दौरान मेंबरेन की सफाई के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।

करंट लगने से बेहोश होकर गिर गए। इमरजेंसी में इलाज शुरू होते ही मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गोंडा से परिवार के लोग जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए हैं।

जिला सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कल्पीपारा कालोनी स्थित आफीसर्स फील्ड हॉस्टल में जिला सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अवैध अतिक्रमण पर चर्चा के दौरान उपाध्यक्ष श्री सिंह ने विचपरी के निकट स्थित नहर पुल व नानपारा कालोनी नम्बर-3 के अतिक्रमण को हटाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि हटाये स्थानों के पास दोबारा अतिक्रमण न होने पाये।

उपाध्यक्ष श्री सिंह द्वारा कृषकों को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु बढ़ईया कला नानपारा ड्रेन व रमपुरवा मटेही में सरदार पंजाब सिंह के आवास के पीछे स्थित नहर की सिल्ट सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। श्री सिंह ने कहा कि नहरों की सफाई के कार्य शीध्रातिशीघ पूर्ण कर लिया जाय ताकि कृषकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक का संचालन नोडल अधि.अभि. स.न.ख.-5 दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए समय-सारिणी निर्धारित

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में शिक्षण संस्थाओं में अध्य्यनरत पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं हेतु संचालित पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना हेतु शासन द्वारा जारी द्वितीय चरण की समयसारिणी के अनुसार पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2025 है। जबकि शिक्षण संस्था स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 18 जनवरी 2025 तथा संदेहास्पद/त्रुटिपूर्ण आवेदनों को छात्रों के सतर पर सही कराते हुए पुनः संस्था के स्तर से अग्रसारित करने के कार्य हेतु 27 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की गई है

जमीन के विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला, पांच जख्मी पिता-पुत्र की हालत नाजुक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मुर्तिहा थानाक्षेत्र अंतर्गत नईबस्ती गांव में जमीन के विवाद में सोमवार रात दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दबंगों ने परिवार पर धारदार हथियार से वार कर दिया। दबंगों के हमले से करीब पांच लोग लहूलुहान हो गए। इसमें एक पिता-पुत्र की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से तीन लोगों के खिलाफ सुसुंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है।

नई बस्ती गांव निवासी बीरबल (56) का खेत महेंद्र के बगल में है। दोनों के बीच मेड को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार रात को बीरबल परिवार के साथ सो रहा था। तभी महेंद्र, मंजीत समेत अन्य लोग पहुंचे। सभी ने लाठी और धारदार हथियार से बीरबल, पत्नी सुमारी देवी, बेटा शिव कुमार, बहू सावित्री और गूंजा पर हमला कर दिया। जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मोतीपुर भर्ती कराया गया। रात में ही बीरबल और बेटे की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अमितेंद्र कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान वय वंदन कार्ड निर्माण काउंटर का किया शुभारंभ, बुजुर्गों की लाठी बनेगी आयुष्मान

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। वृद्धावस्था में स्वास्थ्य का संरक्षण सबसे बड़ी जरूरत है, और इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, यह संदेश देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आज मेडिकल कॉलेज के पर्चा काउंटर के पास 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए ह्यआयुष्मान वय वंदन कार्ड (गोल्डेन कार्ड)निर्माण काउंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने इलाज कराने आए 5 बुजुर्गों का कार्ड बनवाकर उन्हें सौंपा, जिससे वे सरकारी और पंजीकृत निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करवा सकेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान वय वंदन कार्ड निर्माण की यह सुविधा जल्द ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और समाज कल्याण कार्यालय में उपलब्ध होगी। ग्रामीण स्तर पर पंचायत सहायक, सीएचओ और आशा कार्यकर्त्ता भी वरिष्ठ नागरिकों को कार्ड बनाने में सहायता करेंगी। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक ले सकते हैं, जिनके पास आधार कार्ड है, जिससे आयु का सत्यापन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत लगभग 79 लाख वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी। लाभार्थी वेबसाइट बेनीफेक्चरी डाट एनएचए डाट जीओवी डाट इन पर जाकर स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने जानकारी दी कि वरिष्ठ नागरिकों को श्आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाश् का लाभ भगवान धन्वंतरि जयंती पर 29 अक्टूबर को शुरू किया गया था। बीते 13 दिनों में जिले में 900 बुजुर्ग श्आयुष्मान वय वंदनश् कार्ड बनवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे परिवार जो पहले से ही आयुष्मान योजना में शामिल हैं, उनके 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को विशेष टॉप-अप की सुविधा मिलेगी, जिससे पांच लाख रुपये तक के अतिरिक्त निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। यदि बुजुर्ग इलाज के लिए आंशिक राशि का उपयोग करते हैं, तो बाकी राशि उनके परिवार के अन्य सदस्यों के लिए इलाज में उपयोग हो सकेगी।

डीएचआईओ बृजेश सिंह ने बताया कि बुढ़ापे में शरीर की प्राकृतिक क्षमताएं घटने से कई जटिल बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है, जिनमें दिल की बीमारी, किडनी की समस्याएं, कैंसर और गठिया आदि शामिल हैं। इन बीमारियों का इलाज महंगा होता है, और कई बुजुर्गों के पास स्वास्थ्य देखभाल और दवाइयों के खर्च के लिए पर्याप्त धन नहीं होता, खासकर जब परिवार का सहयोग या समाज का साथ कम हो। ऐसे में सरकार की यह पहल बुजुर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है , उन्होंने बताया योजना का लाभ जिले के कुल 27 अस्पतालों में मिल रहा है, जिनमें 15 सरकारी और 12 आयुष्मान भारत में पंजीकृत निजी अस्पताल शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने सभी पात्र बुजुर्गों से अपील की कि वे अपने आधार कार्ड के साथ काउंटर पर पहुंचें और इस सुविधा का लाभ उठाएं। ह्लआयुष्मान वय वंदन कार्डह्व बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुरक्षा में एक नया आयाम जोड़ेगा, जिससे वे न केवल आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे, बल्कि निशुल्क और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुँच भी सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ संजय खत्री, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएम त्रिपाठी व डॉ संदीप मिश्रा सहित सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई परीक्षा केन्द्र निर्धारण जनपदीय समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित परीक्षा केन्द्र निर्धारण जनपदीय समिति की बैठक का संचालन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि वर्ष-2025 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं हेतु निर्धारित आनलाइन प्रकिया के अन्तर्गत मुख्यालय परिषद कार्यालय, प्रयागराज द्वारा जनपद बहराइच हेतु 93 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करते हुए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र एवं छात्र आवंटन सूची 10 नवम्बर 2024 को जारी की गयी है। श्री अहिरवार ने बताया कि परिषद द्वारा जारी सूची के सापेक्ष सम्बन्धित विद्यालयों से युक्तियुक्त कारणों/साक्ष्यों सहित 14 नवम्बर 2024 तक आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये गये हैं।

डीएम मोनिका रानी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि परिषद से प्राप्त हुई सूची तहसील स्तरीय उप समिति को उपलब्ध करा दी जाय। डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए परीक्षा केन्द्र हेतु आवंटन छात्र संख्या के अनुसार परीक्षार्थियों के बैठने बैठने, पार्किंग, पेयजल, प्रकाश एवं प्रसाधन इत्यादि व्यवस्थाओं को जायजा ले लें। एसडीएम को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान बाउण्ड्री वाल तथा सुरक्षित स्ट्रांग रूम के लिए कक्ष का भी अवलोकन करें। डीएम ने कहा कि नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराना शासन व प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है।

डीएम मोनिका रानी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान यदि बाउण्ड्रीवाल, खिड़की, दरवाजे इत्यादि टूटे-फूटे हों तो उनकी मरम्मत हेतु सम्बन्धित को निर्देशित कर दिया जाय। एसडीएम को यह भी निर्देश दिया गया कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते समय शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया जाय। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि 14 नवम्बर 2024 तक जो आवेदन प्राप्त होते हैं उनका भी परीक्षण करा कराकर जिला स्तरीय समिति की आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, मोतीपुर के संजय कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज नगेन्द्र कुमार व केबी इण्टर कालेज पयागपुर के प्रकाश पटेल सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

बहराइच: खेत में काम कर रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, महिला समेत दो घायल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के पिपरा पदारथ गांव निवासी महिला अपने खेत में पड़ोसी के साथ धान कटवा रही थी। तभी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें दोनों घायल हो गए। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा पदारथ निवासी राजकला देवी (65) पत्नी भोला नाथ के खेत में धान की फसल तैयार लगी है। जिसके चलते खेत में धान कटाई चालू है।

राजकला देवी घर के पड़ोस में रहने वाले तिलक राम से भी धान कटवा रही हैं। दोनों खेत में धान कटाई में लगे थे। तभी मधुमक्खियों का झुंड आ गया और महिला व श्रमिक पर हमला कर दिया। कुछ ही देर में दोनों बेहोश हो गए। वहां मौजूद अन्य श्रमिकों ने उन्हें किसी प्रकार बचाकर सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। महिला के पुत्र विकास ने बताया कि मधुमक्खी ने हमला कर नोचा है।

जिला समाज कल्याण कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, मिली कई खामियां

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गेंद घर परिसर स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय तथा इसी परिसर में अनुसूचित जाति/जनजाति की 48 छात्राओं के रहने हेतु निर्मित छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कार्यालय का भवन निर्मित न होने के कारण इस बिल्डिंग में जिला समाज कल्याण अधिकारी का कार्यालय संचालित हो रहा था। परन्तु कार्यालय का अलग भवन बन जाने के कारण अब इस छात्रावास में अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राएं रहेंगी। डीएम ने छात्रावास का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा छात्रावास के चौकीदार रामनाथ द्वारा अपने व परिवार के रहने हेतु 02 कमरों का उपयोग करने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि तत्काल रहने की अलग व्यवस्था करें। 

इसके उपरान्त डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सह प्रधान सहायक/उर्दू अनु. मसीउल्लाह अंसारी, वरिष्ठ सहायक अमरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ सहायक नवनीत कुमार आर्या, सूरज कनौजिया, रमेश कश्यप, वसीम अहमद व कु. आंशिका यादव अनुपस्थित पायी गयी। मौके पर मौजूद प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय ने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी के पिता जी का देहान्त हो जाने के कारण वह 20 नवम्बर तक अवकाश पर हैं। डीएम ने प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी के भी देरी से कार्यालय पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अग्रिम आदेश तक समस्त स्टाफ का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। 

कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम मोनिका रानी अभ्युदय योजना अन्तर्गत् संचालित कोचिंग का जायजा लेते हुए नीट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने बच्चों की एकेडमिक योग्यता के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिगत महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये। प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रावास हेतु 48 छात्राओं को एलाटमेन्ट कर दिया गया है। 

डीएम ने सुश्री श्रद्धा पाण्डेय को निर्देश दिया कि कार्यालय के एक कार्मिक को आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रशिक्षण दिलाया जाय तथा एक काउण्टर की स्थापना कर कार्यालय आने वाले 70 वर्ष से अधिक अधिक आयु के शत-प्रतिशत वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उसकी प्रिन्ट कापी लाभार्थी को उपलब्ध करा दी जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि इस आशय का बैनर प्रदर्शित किया जाय कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन अपनी सुविधानुसार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय के पर्चा काउण्टर अथवा ग्राम पंचायत सहायक से सम्पर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को यह भी निर्देश दिया कि ने अमीनपुर, नगरौर स्थित वृद्धाश्रम में निवासित समस्त 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय। निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने डीएम के निर्देश पर तत्काल वृद्धाश्रम के लिए 01 टीम भेज कर आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ करा दी। इस अवसर पर डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।