/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz डीडीसी ने वरिष्ठ मतदाताओं को दिया आमंत्रण पत्र
डीडीसी ने वरिष्ठ मतदाताओं को दिया आमंत्रण पत्र
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 5 स्थित आशा लता केंद्र में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद शामिल हुए। उन्होंने मौके पर उपस्थित वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाता, फस्र्ट टाइम वोटर तथा ट्रांसजेंडर मतदाताओं को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र दिया गया। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की समृद्धि के लिए मतदान करना आवश्यक हैं, लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। मौके पर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, आशालता केंद्र के निदेशक, शिक्षक एवं बीएलओं, महिला मतदाता आदि उपस्थित थे। वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंदी चास में अभिभावकों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अभिभावकों को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने के साथ साथ अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु कहा गया।


              उसी तरह नावाडीह प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत भवन, चंदनकियारी के बूथ संख्या 270, गोमिया के सारम पूर्वी एवं कसमार प्रखंड के खुटरी पंचायती में रात्रि चौपाल कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी संबंधित प्रखंडों के बीडीओ,सीओ शामिल हुए। ग्रामीणों को आगामी 20 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु सभी मतदाताओं को कहा। ताकि विधानसभा आम चुनाव, 2024 में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो। वहीं, मध्य विद्यालय दुग्धा के बच्चों व शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली विद्यालय से शुरू होकर पंचायत भवन तक गया। इस दौरान सभी बच्चों ने 20 नवंबर को मतदान करने के लिए विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रामरुद्र उच्च विद्यालय चास में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रम किया गया।

              इस दौरान सभी बच्चों द्वारा विभिन्न स्लोगन के माध्यम से आनेवाले चुनाव को मतदाता को अपनी मत का शत प्रतिशत प्रयोग का संदेश दिया गया। नावाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसके तहत स्कूल के बच्चियों द्वारा सुंदर सुंदर रंगोली बनाकर आने वाले 20 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ सभी लोगों ने मतदाता शपथ लिया।इसके साथ ही बीएलओ द्वारा अपने अपने अपने मतदान क्षेत्र में मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। इस दौरान सभी ने मतदाताओं को 20 नवंबर को स्वयं मतदान करने के साथ अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा।
आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री आयेंगे चंदनक्यारी, लोगों में काफ़ी उत्साह
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड में हो रहे चुनाव में आज देश के प्रधानमंत्री बोकारो के चंदनक्यारी विधानसभा में विजय संकल्प सभा कर हुंकार भरेंगे । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी बोकारो जिले के चंदनकियारी में कुछ ही घंटों बाद आएंगे और यहां से 10 विधानसभा के एन डी ए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं से मतदान की अपील करेंगे। देश की आजादी के 75 वर्ष के बाद चंदनक्यारी जैसे सुदूर पिछड़े इलाके में पहली दफा किसी प्रधानमंत्री का आगमन होगा,जिसने चंदनक्यारी के लोगों को उत्साह और उमंग से भर दिया है।


      प्रधानमंत्री को नजदीक से देखने सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया है। अपनी धरती पर देश के प्रधानमंत्री को देखने का अवसर मिलने से यहां के लोगों को रोमांच से भी भर दिया है। प्रधानमंत्री की सभा चंदनक्यारी के चंडीपुर मैदान में हो रहा है और लोगों की भारी संख्या में हुजूम आने लगी है। सुरक्षा का भी व्यापक व्यवस्था की गई है सुरक्षा जांच भी पूरी तरह से की जा रही है एसपीजी की टीम सभा स्थल पर पूरी तरह से तैनात हो गई है वही पुलिस जवानों और वरीय अधिकारियों को लगाया गया है ।
डिलीवरी बॉय द्वारा बाइक रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक
By - मनोज गर्ग


बोकारो -मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। का रवाना किया। बाइक रैली में जोमैटो एवं स्विग्गी कंपनियों के डिलीवरी बॉय शामिल हुए। शहरी उदासीनता को त्याग शहरवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। शहरी क्षेत्र में फूड पैकेट के साथ डिलीवरी बॉय उपभोक्ताओं को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले स्टीकर भी उपलब्ध कराएंगे। मौके पर अपार समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बोकारो शहरी क्षेत्र में फूड डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय के साथ मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।


        उन्होंने आम जन मानस से स्वयं मतदान करने एवं अपने आस पास दूसरें लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं। बाइक रैली में शामिल लोगों ने हाथों में मतदान करने वाले लिखे सलोग्न तख्ती के माध्यम से आगामी 20 नवंबर को मतदान करने हेतु आम जन मानस को प्रेरित किया। सभी लोगों ने चुनाव आयोग का है आव्हान,सबको करना है मतदान आओ सब मिलकर गाएँ हम देने वोट जरूरी जाएँ, देश के मतदाता है वोट देना आता है, उम्र अठारह पूरी है मत देना बहुत जरूरी है, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं,आओ मिलकर अलख जगाएँ शत-प्रतिशत मतदान कराएँ आदि नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।


      मौके पर स्वीप नोडल पदाधिकारी द्वय ने लोगों को मतदान करने के लिए मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, स्वीप नोडल डा. सुमन गुप्ता एवं शक्ति कुमार, सहायक नगर आयुक्त चास प्रियंका कुमारी, डीडीएम कंचन कुमारी आदि ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली
उत्पाद विभाग ने पेटरवार - जरीडीह में अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर की छापेमारी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने पेटरवार थाना अंतर्गत चांदो एवं जरीडीह थाना अंतर्गत चिमनागोडा में अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की। मौके से उत्पाद टीम ने 4,000 केजी जावा महुआ शराब एवं 150 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त किया। वहीं, अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तुओं को नष्ट किया।


          छापेमारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया, छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद सदर-सह-बेरमो क्षेत्र विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास उपस्थित थे। जानकारी हो कि, विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर मिनी अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार एवं सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्ग दर्शन में विधानसभा चुनाव के आलोक में जिला उत्पाद बल के सहयोग से दुग्दा थाना अंतर्गत बुढ़ीदीह क्षेत्र में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। जहां भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामाग्री एवं तैयार शराब बरामद किया गया।


         मामले में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास उपस्थित थे। मौके से टीम ने कुल 5 लाख 8 हजार 470 रूपये मूल्य का सामान जब्त किया है। जिसमें विदेशी शराब 6 पेटी में 72 पीस कुल 54 लीटर, शुष्क स्पिरिट पांच जरकीन में 225 लीटर, ⁠तैयार विदेशी शराब- 10 जरकीन में 450 लीटर, ब्लैक टाइगर व्हिस्की के लेबल का एक रोल, 111 व्हिस्की के लेबल का एक रोल, नंबर एक व्हिस्की, बी सेवन व्हिस्की, आर सी व्हिस्की एवं आइकोनिग वाइट व्हिस्की का लेबल का बंडल, झारखंड सरकार का नकली ईएएल, विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन, खाली बोतल एवं पेट बोतल इत्यादि शामिल है।
पटाखा दुकान में आग लगने के मामला को लेकर जांच कमेटी गठित
By - मनोज गर्ग


बोकारो - गरगा पुल के समीप बनाये गये अस्थायी पटाखा दुकान में आग लगने के मामला को उपायुक्त ने लिया संज्ञान में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर तीन दिनों में जांच रिपोर्ट देने का दिया निर्देश। बोकारो में पिछले दिनों गरगा पुल समीप बनाये गये अस्थायी पटाखा दुकानों में आग लगने, कई पटाखों के दुकानों के जल जाने एवं सामग्रियों की क्षति होने के संबंध में उपायुक्त विजया जाधव ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करने के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।


          जांच कमेटी के अध्यक्ष उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद को बनाया गया है, जबकि पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। उपायुक्त ने मामले में जांच कमेटी को तीन दिनों के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बिक्री स्थलों पर की छापेमारी
By - मनोज गर्ग


बोकारो -जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार पर सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो में अवैध शराब बिक्री स्थल पर छापेमारी की। मौके से उत्पाद टीम ने 90 लीटर विदेशी शराब एवं 3000 किलोग्राम जावा महुआ, 150 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त किया। छापेमारी के क्रम में चंद्रपुरा एवं पेटरवार में अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।


       छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय पाल,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंद्रपुरा महेश दास उपस्थित थे। जानकारी हो कि, विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
व्यय प्रेक्षक ने अभ्यर्थी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ की बैठक
By - मनोज गर्ग


बोकारो - समाहरणालय सभागार में बोकारो विधानसभा क्षेत्र एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ बैठक किया। जिसमें व्यय प्रेक्षक मिंगयूर योनजोन ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी और अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से निर्वाचन व्यय लेखा की जांच निर्धारित तिथियों को कराया जाना है, प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए निर्वाचन की व्यय सीमा निर्धारित है। व्यय लेखा की जांच नहीं कराये जाने एवं व्यय पंजी जमा नहीं करने पर निर्वाचन से अयोग्य किये जाने का प्रावधान है।


        अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी प्रश्नों एवं जिज्ञासा पर उन्हें तथ्यों एवं प्रावधानों से अवगत कराया। वहीं, उपस्थित बोकारो के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बोकारो प्रांजल ढांडा एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी देते हुए सभी को शत प्रतिशत अनुपालन करने का अपील किया। निर्वाचन व्यय सीमा, वाहन, लाउडस्पीकर, सभा, जुलूस, रैली के संदर्भ में कैसे और किससे अनुमति प्राप्त करें, इसकी भी जानकारी दी। निर्वाची पदाधिकारी द्वय ने डिस्पैच सेंटर, संग्रहण केन्द्र, मतगणना केंद्र आदि के संबंध में भी जानकारी दी। मौके पर व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी नवनीत निश्चल, राज्य कर सहायक आयुक्त समेत अन्य उपस्थित थे।
ईपीएफओ की प्रयास पहल के तहत बी एस एल में पेंशन भुगतान आदेश का निर्गत होना आरम्भ
By - मनोज गर्ग


बोकारो - ईपीएफओ की "प्रयास पहल के तहत पहला पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा नीना सिंह, महा प्रबंधक-प्रभारी (एच आर) के अक्टूबर 2024 में 58 वर्ष पूरा होने के उपरांत प्रदान किया गया. इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (परियोजना एवं अतिरिक्त प्रभार एम एम) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एच आर एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) हरि मोहन झा, ईपीएफओ के लिए नोडल अधिकारी उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) पूनम सिंह तथा प्रवर्तन अधिकारी, ईपीएफओ, बोकारो रितु राज कुमार उपस्थित थे.
       पेंशन भुगतान की शुरुआत 58 वर्ष पूरा होने पर होती है. 58 वर्ष पूरा होने से तीन महीने पहले प्रत्येक लाभुक का सेवा विवरण और दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया सम्बंधित मानव संसाधन विभाग के द्वारा शुरू होती है जिसके पूरा होने के उपरांत पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) निर्गत करने की पहल की जाती है. इस अवधि में सभी दस्तावेजों का सत्यापन ससमय पूरा कर लेने से पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) लाभुक को समय पर निर्गत करने में मदद मिलती है. यह उपलब्धि ईपीएफओ और बीएसएल के संयुक्त प्रयासों से संभव हो सका है.
बेरमो विधानसभा में बिछ रही विषात, जनता किसको देगी ताज़
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड के हाई प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्र में सुमार बेरमो विधान सभा चुनाव में एक तेज तर्रार और टाइगर कहे जाने वाले अदाकार युवा की एंट्री होने से यहां का चुनावी माहौल और भी चर्चित हो गया है। संभावित है इस विधानसभा का चुनाव और भी रोचक हो जायेगा। जयराम महतो ने डुमरी से अपना नामांकन का पर्चा भर लिया है अब दूसरी तरफ बेरमो विधानसभा में दो-दो हाथ करने को तैयार है। यह कोयलांचल क्षेत्र है जहां से झारखंड राज्य ही नहीं देश को भी ढेर सारे राजस्व की प्राप्ति होती है।


          शायद इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर जयराम ने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। 1932 खतियान के एजेंडा के साथ वो अपने चुनावी हुंकार को बल देंगे, उन्हें यह नारा कहां तक मजबूती दे पाएंगी यह तो रिजल्ट ही बतायेगा। दूसरी तरफ विरासत में राजनीति हासिल किए हुए युवा का नेतृत्व कर्ता तथा विकास के पक्षधर कुमार जयमंगल जो कांग्रेस से है जिन्हें अपने पिता की मौत के बाद सहानुभूति के तौर पर जनता ने बेरमो का नेतृत्व उनके हाथों में सौंपा, उनके अनुसार पिता के संस्कार की और क्षेत्र में विकास के बदौलत अपनी जीत के प्रति अशाश्वत दिख रहे है।


          वहीं भाजपा से पांच बार के सांसद रहे तथा काफ़ी अनुभव लिए हुए रविंद्र कुमार पांडेय से उनका आमना सामना होगा। दोनों धुरंधर घराने एक दूसरे की खूबियों से वाकिफ है जनता पशोपेश में है, पलरा किसका भारी होगा यह तो 23 नवंबर को ही पता चलेगा।