/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz नवादा :- गोविंदपुर, कौआकोल, रजौली, सिरदला और मेसकौर प्रखंड के 64 पैक्स क्षेत्र के लिए होगी नामांकन की प्रक्रिया Ppn News Hub Nawada Bihar
नवादा :- गोविंदपुर, कौआकोल, रजौली, सिरदला और मेसकौर प्रखंड के 64 पैक्स क्षेत्र के लिए होगी नामांकन की प्रक्रिया
नवादा जिले के पांच प्रखंडों के 64 पैक्सों में चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू नवादा जिले में पैक्स चुनाव की बिगुल बजने के साथ ही आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

जिला के अंदर कुल चार चरणों में चुनाव होंगे. जबकि राज्य में पांच चरणों में चुनाव होने हैं। जिले में दूसरे चरण में चुनाव नहीं है, जबकि पहले चरण के लिए 11 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई । जानकारी हो कि जिले में कुल 175 प्राथमिक कृषि साख समितियां यानी पैक्स है इसके चुनाव के लिए नामांकन का कार्य आज से शुरू हो गया है। गोविंदपुर, कौआकोल, रजौली, सिरदला और मेसकौर क्षेत्र के 64 पैक्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी। रविवार की छुट्टी के बावजूद पूरे क्षेत्र में तैयारी को लेकर अधिकारी जुटे दिखे। आचार संहिता के नियमों के अनुकूल ही सभी प्रकार से नामांकन की प्रक्रिया होगी। प्रशासन की ओर से बताया गया कि नामांकन को लेकर निर्देश जारी किये गये हैं। नाजीर रशीद कटाने वाले अभ्यर्थी नामांकन के लिए जुटेंगे। नामांकन की प्रक्रिया प्रखंड मुख्यालय में रखी गयी है, जहां पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। पैक्स अध्यक्ष के अलावे सदस्य के लिए नामांकन की प्रक्रिया होगी। पहले चरण के लिए चिन्हित पांच प्रखंडों के 64 पैक्स में चुनाव होने हैं। 11 से 13 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी जबकि 26 नवंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जायेंगे। नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिले में तेजी से फल-फूल रहा स्वास्थ्य सेवा के नाम का अवैध कारोबार, क्लीनिकल एक्ट का नहीं हो रहा पालन
इंसानों को जीवन दान देने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं पर माफियाओं का कब्जा हो गया है।


पैथोलॉजिकल, क्लीनिकल तथा अल्ट्रासाउंड व ब्लड बैंक जैसे महत्वपूर्ण सेवाओं को कालाबजारी का जरिया बना दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से ऐसे अवैध स्वास्थ्य संस्थानों पर विभाग द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। एक तरफ कार्रवाई तो दूसरी तरफ मैनेज का सिलसिला भी चल रहा है। एफआईआर के बाद भी स्वास्थ्य महकमा कोई ठोस कार्रवाई करने में अक्षम साबित हो रही है। जिला मुख्यालय के अलावा वारिसलीगंज बाजार व शफीगंज, पकरीबरावां, रजौली, कौआकोल, रोह, नारदीगंज तथा हिसुआ सहित कई प्रखंडों में बगैर पैथोलॉजिक, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक व क्लीनिक विभागीय मिली भगत से संचालित है, जिसकी जानकारी विभाग को रहते हुए भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिले भर में सैंकड़ों पैथोलॉजिक, क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड संचालित है, लेकिन ऐसे संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन उनके कारोबार बंद नहीं हो रहा है। हाल के दिनों में पकरीबरावां तथा नवादा के अस्पताल रोड के क्लिनीक पर विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करा क्लिनीक को सील किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे मुद्दों पर पिछले दो सालों से कठोर कदम नहीं उठाया है, यही कारण है कि आये दिन स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी निजी संस्थानों में तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं। दिसम्बर 2018 में सरकार ने जारी किया था लाइसेंस लेने का आदेश, बिहार में नर्सिंग होम के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है। आदेश वर्ष 2018 में राज्य सरकार ने लागू किया था। लाइसेंस के बगैर चलने वाले नर्सिग होम अवैध करार दिए जाएंगे। उन दिनों राज्य सरकार ने राज्य में क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को लागू कर किया था, जिसमें उन दिनों नवादा सहित बारह जिलों में एक्ट के तहत प्राधिकार का गठन किया गया था। राज्य सरकार के इस कदम से स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों के अधिकारों को मजबूती दिलाने के साथ ही इससे गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं देने और चिकित्सा क्षेत्र में व्याप्त कुव्यवस्था को रोकने के लिए लागू किया गया था। इस एक्ट के तहत सभी निजी अस्पताल, प्रसुती गृह, परिचर्या गृह, दवाखाना, क्लिनिकल सेनिटोरियम, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड तथा ब्लड बैंक जैसे सभी संस्थान, जहां किसी भी तरह की बीमारी, दुर्घटना, विकलांगता और अप्रसामान्यता तथा प्रसव आदि से संबंधित सुविधाएं दी जाती हैं, ऐसे तमाम नर्सिंग होम को इस एक्ट के अधीन जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार के तहत पंजीकरण कराना है। इसके बगैर यदि कोई नर्सिंग होम या क्लीनिक चलाते पकड़ा जाता है, तो वह अवैध माना जाएगा। जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार में डीएम अध्यक्ष और सिविल सर्जन को संयोजक तथा राज्य सरकार द्वारा तीन सदस्य नामित किए गये हैं। अस्पताल आने वाले मरीजों का इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड व मेडिकल हेल्थ रिकॉर्ड अस्पताल प्रशासन के पास सुरक्षित रहना अनिवार्य है। इस एक्ट में मेटरनिटी होम्स, डिस्पेंसरी क्लिनिक्स, नर्सिंग होम, एलोपैथी और आयुर्वेदिक से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं पर समान रूप से लागू होता है। हर अस्पताल और क्लीनिक का अपना रजिस्ट्रेशन अत्यंत जरूरी है, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि वह लोगों को निर्धारित दर पर सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। प्रत्येक निजी अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित सीमाओं के अंदर ही लोगों से राशि लिये जाने का एक सूचना पट्ट भी लगाने का प्रावधान है और हर तरह के इमरजेंसी को पर्याप्त सुविधाओं के साथ प्राथमिकता के आधार पर इलाज करने का नियम है। वर्ष 2006 में सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह फैसला दिया गया था कि डॉक्टर किसी भी अवस्था में इमरजेंसी में आये मरीजों को बगैर इलाज के वापस नहीं लौटाना है। खर्च की समस्या से निपटने के लिये इस निर्णय में दुर्घटना के शिकार या प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिलाओं के साथ-साथ उन लोगों को भी आपातकाल मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसमें आने वाले खर्च के लिये मेडिकल सर्विसेज फंड बनाने की बात कही गई थी, परंतु इन सभी नियमों को ताक पर रखकर यहां के निजी क्लीनिक मरीजों को धन कमाने का माध्यम बना लिया है और उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- खौफ के साए में जी रहा एक परिवार-लव मैरिज से नाराज साले ने जीजा के बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को भी दे रहा धमकी नवादा जिले में एक परिवार दहशत के साए में जी रहा है।


पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी माधव मौत के घाट उतार देने की धमकी दे रहा है। घटना से पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार ने एसपी अभिनव धीमान से न्याय के साथ-साथ जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। बता दें कि 17 अक्टूबर को काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या का कारण अंतरजातीय विवाह बताया गया है। बता दें कि चार माह पहले काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव के निवासी मृतक रौशन कुमार के छोटे भाई राहुल कुमार ने पड़ोस के ही माधव कुमार की बहन से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। अंतरजातीय विवाह से नाराज लड़की के भाई माघव कुमार ने अपने साथियों के साथ पहले सरेराह लड़के के बड़े भाई रौशन को गोलीमार मौत के घाट उतार दिया था । घटना के बाद से अब तक आरोपी माघव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी पीड़ित परिवार समेत उनकी सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी शुभम कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी माधव पीड़ित परिवार को फोन पर सब ठीक है न और 4 की बात कही जा रही है। वहीं, दूसरा ऑडियो उस पुलिसकर्मी का है, जिन्हें पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगाया गया था। उस ऑडियो में आरोपी पुलिसकर्मी को बोल रहा है कि इंश्योरेंस करवा रखे हो, परिवार को सहयोग आदि की बात कही जा रही है। गोलीबारी में बौरी गांव के निवासी मृतक रौशन कुमार की मां ने लड़की के भाई माधव कुमार समेत 5 लोगों को आरोपित किया है। बताया गया है कि छोटे भाई के प्रेम-प्रसंग के द्वेष में बड़े भाई रौशन कुमार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है। पीड़ित परिवार एसपी अभिनव धीमान से न्याय के साथ-साथ जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। सभी संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पहले दी धमकी , फिर घर के बाहर खड़ी तीन बाइक को कर दिया आग के हवाले
नवादा नगर में दो भाई बिजनेस को लेकर आपस में दुश्मन बन गए। एक भाई ने पहले दूसरे भाई को धमकी दी फिर आधी रात में उसके घर के बाहर खड़ी तीन बाइक में आग लगा दी।


घटना में तीनों बाइक धू-धकर जल गई।बेखौफ बदमाशों ने घर के आगे खड़े तीन बाइक को आग हवाले कर दिया। तीनों बाइक जलकर खाक हो गया । मामला नगर थाना क्षेत्र के सुलेमान नगर मोहल्ले का है। देर रात बदमाशों ने रात के अंधेरे में बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर फरार हो गया । अचानक रात में आग की चिंगारी देख मोहल्ले के लोग हल्ला करना शुरू कर दिया।

इसके बाद परिवार के लोग और मोहल्ले वासी बाहर निकले और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी तरह तीनों बाइक जलकर खाक हो गया था। सुलेमान नगर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद नसीरुद्दीन ने बताया कि भाई से विवाद चल रहा है। बिजनेस को लेकर और वह रविवार को धमकी दिया था कि सब कुछ आग के हवाले कर देंगे। दुकान में आग लगा देंगे और धमकी देने के बाद वो चला गया।रात में आकर गाड़ी में आग लगा दी।


आग किसने लगाई है यह तो पता नहीं है, लेकिन भाई ने धमकी दिया था तो भाई पर भी शक हो रहा है। लगभग 1:30 बजे रात में आग लगाई गई है। घटना की जानकारी आपातकालीन सेवा 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर उन्होंने फोटो तस्वीर और नाम पता लिखा है। आग लगने से पहले बदमाशों के द्वारा बिजली की पोल पर जल रही लाइट को बंद कर दिया गया और फिर आग के हवाले गाड़ी को किया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पुलिस से बेखौफ चोरों का तांडव जारी-तीन गुमटियों के टूटे ताले, हजारों रुपये के सामानों की चोरी, नवादा के बाद रजौली में हुई एक और वारदात
नवादा जिले में गुलाबी ठंड के साथ बेखौफ चोरों ने तांडव मचा रखा है। पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी वारदातों को लगातार अंजाम दे रहा है।


एक रात में तीन लोगों की आजीविका का साधन रही गुमटियों का ताला तोड़ दिया। बेखौफ चोरों ने तीन गुमटियों का ताला तोड़कर करीब 20 हजार नकद सहित हजारों रुपये का गुमटी में रखें सामान साफ कर दिया। जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। चोरी की वारदात रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है। तीनों गुमटियां आसपास ही स्थित है। सती स्थान निवासी दुकानदार भीम सिंह का पुरानी बस स्टैंड में उनकी गुमटीनुमा दुकान है। दुकान से नगदी लगभग 500 रुपये के अलावे अन्य सामान गायब था। वहीं, दुर्गा चौधरी और राजेश प्रसाद के दुकानों के ताले टूटे हुए थे। चोर हजारों रुपये नकदी और सामान को समेट कर ले गए हैं। एक ही रात में तीन गुमटियों का ताला टूटने से बाजार वासियों की नींद हराम हो गई है। घटना के बाबत पीड़ितों द्वारा रजौली थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। चोरी की घटना के बाद पुलिस गश्त की पोल खोल कर रख दी है। गश्त पर सवालिया निशान लगा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जगदीशपुर गाँव से पुलिस के हाथो नशे में हंगामा करता युवक धराया
नवादा जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गाँव से पुलिस ने नशे में हंगामा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया ।


उक्त नशेङी नरेश पासी का पुत्र रौशन कुमार है । थाना अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर फोनकर पुलिस को सूचना दी की नशे की हालत में एक व्यक्ति अकारण गाली गलौज कर रहा है । सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नशेरी को जगदीशपुर गाँव जाकर गिरफ्तार कर लिया गया । उसके विरूध नई शराब निति के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में उप्स्थापन हेतु भेजा गया है ।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- रौशन की हत्या के बीस - पच्चीस दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर, तकनिकी अनुशन्धान में लगी है डीआईयू की टीम
काशीचक थानाक्षेत्र के बौरी गाँव निवासी रौशन कुमार की गोली मारकर हत्या किये जाने के बीस पच्चीस दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस आरोपी माधव कुमार व अन्य को गिरफ्तार करने में असफल है।
घटना बाद आरोपी माधव कुमार द्वारा मृतक रौशन के भाई राहुल को फोन कर अन्य परिजनों की हत्या करने की धमकी भी दी गई थी । लिहाजा मृतक के परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है । जिस पर आरोपियों का पुलिस की पकड़ से बाहर रहना चिन्ता का विषय है । हत्या के पश्चात पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौका ए वारदात का मुआयना करने के बाद परिजनों को आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था । और एसआईटी का गठन कर मुख्य आरोपी माधव कुमार की गिरफ्तारी के लिये ताबरतोड़ छापेमारी की गई । वहीं कर्तव्यहीनता के आरोप में काशीचक थाना मे पदस्थापित पुआनि शफी आलम को निलम्बित कर दिया था । मगर घटना के बीस पच्चीस दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में विफल रही है । जिससे चर्चा का बाजर गर्म है । इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी माधव कुमार एक शातिर अपराधी है । सामान्यतः वह लोगों से वाट्सअप कॉल के जरिये बातचीत करता है । साईबर अपराध के मामले मे उसे झारखण्ड राज्य की जामतारा पुलिस पहले दो तीन बार गिरफ्तार कर चुकी है । डीआईयू की टीम तकनिकी अनुशन्धान के बूते गिरफ्तार करने में लगी है । बता देँ की विगत 17 अक्टूबर की देर शाम घर लौटने के क्रम में गाँव के पश्चिम स्थित मजार के पास माधव कुमार व अन्य ने रौशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी । मृतक की माँ नगीना देवी ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी । जिसमें बौरी गाँव निवासी माधव कुमार समेत पाँच लोगों को नामजद किया गया था । विधान पार्षद रामबली सिंह और बीजेपी के राज्यसभा सांसद डा भीम सिंह ने भी बौरी गाँव जाकर पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली थी और एसपी से बात कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने का आग्रह किया था ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए जापान की टीम राजगीर पहुंचने के बाद की कुछ तस्वीर
बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए जापान की टीम राजगीर पहुंचने के बाद की कुछ तस्वीर
Team Japan arrives for the Bihar Women's Asian Champions Trophy 2024 in Rajgir
नवादा :- जिला स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुसार कार्य करने का दिया निर्देश
आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को नगर भवन नवादा में रबी महाभियान- 2024 के अंतर्गत आत्मा नवादा के द्वारा जिला स्तरीय रबी कर्मशाला-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,


जिसका उद्घाटन श्री रवि प्रकाश जिला पदाधिकारी नवादा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कृषि विभाग के उपस्थित पदाधिकारी एवं कृषि प्रसार कर्मियों को रबी मौसम में लक्ष्य के अनुसार गेहूं, दलहन, तेलहन एवं मक्का के अच्छादन के लिए के लिए किसानों को ससमय गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही उन्होंने कृषकों को समेकित कृषि प्रणाली एवं फसल अवशेष प्रबंधन के साथ कृषि में तकनीक के इस्तेमाल पर विशेष तौर पर जागरूक करने को कहा। कार्यक्रम में मुख्यालय से आए नोडल पदाधिकारी सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण पटना श्री अमन कुमार रवि ने उपस्थित प्रसार कर्मियों को कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं, भूमि संरक्षण की योजनाओं के साथ-साथ विभाग द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इससे किसानों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रौशन कुमार के द्वारा गेहूं के ससमय बुवाई एवं फसल प्रबंधन के साथ-साथ दलहन, तेलहन एवं मक्का की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा, नवादा के द्वारा जानकारी दी गई कि नवादा जिला में रबी मौसम के लिए उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है एवं गेहूं के उत्पादन के साथ-साथ दलहन, तेलहन एवं मक्का का अच्छादन लक्ष्य के अनुसार करने का निर्देश सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दिया गया जिसके लिए बीज की ससमय उपलब्धता की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। आज के कार्यक्रम में नाबार्ड, पशुपालन, मत्स्य, उद्योग एवं अन्य विभाग के उपस्थित पदाधिकारी ने अपने विभाग की योजनाओं से अवगत कराया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक आत्मा नवादा अभिषेक रंजन, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण नवादा अशोक कुमार, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र प्रेमलता कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रजौली अविनाश कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण शशि शेखर के साथ-साथ सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के साथ-साथ काशीचक प्रखण्ड के प्रगतिशील कृषक श्री सदानंद कुमार एवं जिले के उपादान विक्रेता उपस्थित थे। कार्यक्रम के मंच का संचालन श्री मनीष कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं श्री सुरेंद्र पाल, कृषि समन्वयक के द्वारा किया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 28 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 10 नवम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 07 एवं अन्य गिरफ्तारी 21 कुल 28 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 154 लीटर महुआ शराब, वाहन जॉच के क्रम में कुल 532 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 80 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 02 एवं ट्रैक्टर 03 बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !