लालू-राबड़ी और परिवार से दूर तेजस्वी ने मनाया जन्मदिन, गया के एक होटल में हैप्पी बर्थ डे टू यू का म्यूजिक और कटा केक
गया. लालू-राबड़ी और अपने परिवार से दूर रहकर पूर्व डिप्टी सीएम व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने गया में जन्मदिन मनाया. रात 12 बजते ही उनके जन्म दिन का केक कटा, हैप्पी बर्थडे टू यू गूंजा. इस मौके पर कुछ नेता और कार्यकर्ता ही शामिल हुए. खुशनुमा अंदाज में तेजस्वी ने अपना जन्मदिन मनाया.
रात 12 बजते ही तेजस्वी यादव के जन्मदिन का कटा केक
रात 12 बजते ही तेजस्वी यादव के जन्मदिन की केक कटा. हैप्पी बर्थडे टू यू के म्यूजिक केे बीच उन्हें जन्मदिन की बधाइयां मिली. हालांकि, इसके बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, राज्यसभा सांसद संजय यादव, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा के अलावे अन्य कुछ नेता और कार्यकर्ता ही मौजूद थे. तेजस्वी यादव का 35वां जन्मदिन पूरे खुशनुमा माहौल में मनाया गया. तेजस्वी यादव ने मौजूद सभी नेताओं -कार्यकर्ताओं को खुद केक भी खिलाया.
![]()
लालू- राबड़ी और परिवार से दूर रहकर मनाया जन्मदिन
इन दिनों बिहार विधानसभा उपचुनाव का चुनावी प्रचार चल रहा है. इसके बीच तेजस्वी यादव चुनावी दौरे पर हैं. वे शुक्रवार से ही गया में है. ऐसे में जब ये पटना को नहीं लौटे, तो उन्होंने अपना जन्मदिन गया में ही सेलिब्रेट किया. राजद सुप्रीमो अपने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी, पत्नी, प्यारी बेटी से दूर तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन गया में मनाया. गया के एक होटल में तेजस्वी यादव का 35वां जन्मदिन मना. इस मौके पर न सिर्फ एक दूसरे को केक खिलाया, बल्कि मौजूद नेताओं कार्यकताओं ने तेजस्वी यादव को केक का टीका भी लगाया और मस्ती करते दिखे. पूरे मस्ती भरे वातावरण में तेजस्वी यादव का 35 वां जन्मदिन मनाया गया.
बेलागंज में चुनावी रैली को किया था संबोधित
जानकारी हो, कि शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बेलागंज में चुनावी रैली की थी. चुनावी रैली के बाद गया में ही रात्रि विश्राम का प्रोग्राम रहा. जिस होटल में वे रूके, वहीं उनका बर्थडे मना. इस मौके पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव आदि मौजूद थे.
हैप्पी बर्थडे का म्यूजिक बजा और तेजस्वी ने काटा केक
रात्रि 12:00 बजते ही जब तारीख बदली, तो तेजस्वी यादव जिस कमरे में रुके थे, वहां पहले से ही केेक तैयार था. वहां हैप्पी बर्थडे टू यू का म्यूजिक बजा और फिर तेजस्वी यादव वहां पहुंचे. तेजस्वी यादव ने केक काटा और अपना जन्मदिन मनाया.
11 को समाप्त हो जाएगा चुनाव प्रचार
11 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. बिहार विधानसभा के चार सीटों के उप चुनाव होने हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव के पास पटना वापस लौटने का समय नहीं था. यही वजह रही, कि परिवार से दूर रहकर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया. गया के होटल में ही उनका जन्मदिन मनाया गया. चुनावी प्रचार में सरगर्मी से तेजस्वी यादव जुटे हैं और अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. यही वजह है, कि उन्होंने गया में अपना जन्मदिन मनाया. तेजस्वी का लगातार चुनाव प्रचार दूसरे दलों के नेताओं के लिए सर दर्द बना हुआ है. तेजस्वी की उपस्थिति से राजनीति उलट फेर की संभावना मजबूत होती है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया. लालू-राबड़ी और अपने परिवार से दूर रहकर पूर्व डिप्टी सीएम व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने गया में जन्मदिन मनाया. रात 12 बजते ही उनके जन्म दिन का केक कटा, हैप्पी बर्थडे टू यू गूंजा. इस मौके पर कुछ नेता और कार्यकर्ता ही शामिल हुए. खुशनुमा अंदाज में तेजस्वी ने अपना जन्मदिन मनाया.


गया। बिहार के गया में दुर्बे गांव में 300 टोकरियों से गुफा व पंडाल बनाकर छठ मैया का प्रतिमा बैठाया गया है। इसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग रही है और लोग छठ मैया का दर्शन कर रहे हैं। छठ मैया के प्रतिमा का निर्माण 300 टोकरियों से गुफा वाला पंडाल का निर्माण किया गया है।


गया। बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया। जहां घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत युवक की हो गई। बाइक पर दो युवक सवार थे। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के बाईपास पुल के समीप यह दर्दनाक हादसा हुआ।

गया। बिहार के गया में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गया-पटना मार्ग को बेलागंज थाना अंतर्गत घटनास्थल रिसौद मोड़ के पास जाम कर दिया। घटना शुक्रवार की है. छठ पूजा में शामिल होने के बाद दोनों बाइक सवार विपरीत दिशाओं से आ रहे थे. इस बीच बेलागंज के रिसौद मोड़ के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई.
गया। लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम शुक्रवार को स्वयं भ्रमणशील रहकर विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया है।

गया। गया में चार दिवसीय छठ पूजा शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देते ही संपन्न हो गया। गया शहर के पिता महेश्वर घाट, फल्गु नदी घाट, आयुर्वेदिक घाट, केंदुई घाट सहित अन्य घाटों पर जाकर छठ व्रतियों ने छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे का अपना निर्जला उपवास का पारण किया। सभी के बीच ठेकुआ प्रसाद का वितरण किया गया।
वहीं, बोधगया में विदेशी मेहमानों के बीच छठ पर्व का क्रेज देखने को मिला है। विदेशी मेहमानों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया से पहुंचे विदेशियों ने सिर पर सूप और सभी भगवा रंग का वस्त्र धारण कर छठ घाट पहुंच कर भगवान और को अर्घ्य दिया।

गया। बिहार के गया में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रचार वाहन पर लाठी डंडे से लेस असामाजिक तत्वों ने वाहन पर हमला कर दिया और लगे बैनर पोस्टर को फाड़ दिया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का नाम लेकर जातिगत टिप्पणी और गाली-गलौज करते हुए वाहन चालक को जमकर पिटाई कर दी। साथ ही हमलावारों ने प्रचार वाहन चालक की मोबाइल फोन छीन लिया और प्रचार वाहन पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया।
गया शहर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन बुधवार को शाम 36 घंटे तक रखा जाने वाला निर्जला व्रत शुरू हो गया। छठ व्रतियों ने शाम को खरना कर व्रत शुरू किया। अब अगले 36 घंटे तक छठ व्रती बिना अन्न जल ग्रहण किए भगवान भास्कर की आराधना में लीन रहेंगे। गुरुवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला तथा शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत संपन्न होगा।
गया। बिहार के गया में पुलिस ने शेरघाटी और बॉकेबाजार थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी राजा कुरैशी को गिरफ्तार किया है। राजा कुरैशी पर कई गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
Nov 09 2024, 20:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
481.2k