/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा किया kk
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा किया
कोडरमा के सतगावां प्रखंड के रामशाला मैदान में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा किया। कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने पक्ष में सतगावां के मतदाताओं को गोलबंद करने पहुँचे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव को सुनने के लिए सतगावां के रामशाला मैदान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। अपने संबोधन में बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने सतगावां की जनता से सुभाष यादव को जिताने की अपील की, तेजस्वी यादव के मंच पर बिहार के कई बड़े नेता व विधायक उपस्थित रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा समाज को बाटना चाहती हैं, यही वजह हैं कि बीजेपी हिन्दू मुश्लिम के नाम पर नफरत फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि गरीबो के मसीहा लालू यादव ने सुभाष यादव को अपना दूत बनाकर कोडरमा भेजा हैं, इसलिए कोडरमा के एक -एक लोग सुभाष यादव को अपना मत दें और लालू यादव के हाथों को मजबूत बनाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर देश की जनता को ठगने का काम किया हैं। तेजस्वी यादव के मंच पर सुभाष यादव की अनुपस्थिति में उनकी बेटी व पत्नी मैजूद थी।बता दें कि चुनाव तक अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुभाष यादव को राहत दी हैं जिसके बाद राजद ने कोडरमा सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं
झारखंड अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टीम में सृष्टि का चयन

जिले की महिला खिलाड़ी का स्टेट टीम में चयन से कोडरमा जिला में महिलाओं का क्रिकेट के प्रति रूझान बढ़ेगा : दिनेश सिंह

कोडरमा जिला की होनहार और प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी सृष्टि कुमारी का झारखंड अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टीम में चयन हो गया है । सलैडीह इंदरवा निवासी पिता कुंदन सिन्हा और माता वीणा सिन्हा की पुत्री सृष्टि झारखंड पब्लिक स्कूल इंदरवा की दसवीं की छात्रा है। शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही सृष्टि का क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव रहा है। जेएससीए द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट में कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पहली बार गर्ल्स टीम को शामिल कराया गया था। उस टूर्नामेंट में सृष्टि ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि सृष्टि सिन्हा का स्टेट टीम में सेलेक्शन होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। कोडरमा जिला में गर्ल्स टीम का बनना और इतने बड़े टूर्नामेंट में शामिल होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है । सृष्टि ने निरंतर अपने खेल को निखारा। जिसकी बदौलत ही आज वह झारखंड अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टीम में चुनी गई। उन्होंने कहा की केडीसीए द्वारा गर्ल्स क्रिकेट टीम का गठन करने में लोकाई स्थित झारखंड पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल रहमान और शिक्षक राजू रंजन सिन्हा का सराहनीय सहयोग रहा । केडीसीए के वरीय सदस्य ओमप्रकाश और सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी प्रियंका कुमारी ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी।श्री सिंह ने कहा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का निरंतर प्रयास रहा है कि यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी हमेशा नई ऊंचाइयों को छुएं। इसी कड़ी में आज सृष्टि के रूप में हमें एक स्टेट प्लेयर देखने को मिला। सृष्टि का स्टेट क्रिकेट टीम में चयन से पूरे जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष है। हर्ष व्यक्त करने वालों में केडीसीए के संरक्षक एस पी कोडरमा अनुदीप सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, मनोज सहाय पिंकू ,अनिल सिंह, विवेकानंद चौधरी, कृष्णा बरहपुरिया ,डॉक्टर उपेंद्र भदानी, विनोद विश्वकर्मा, पंकज सिंह, आलोक पांडे, उमेश सिंह ,ओम प्रकाश, सोनू खान, सुमन कुमार, धर्मेंद्र कौशिक, मुकेश प्रभाकर, सुरेंद्र प्रसाद, तहसील हुसैन ,पवन सिंह, विशाल कुमार, कुंदन राणा, जय पांडे ,बसंत सिंह ,राकेश पांडे, झारखंड पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षकेतरकर्मी सहित जिले के सभी खेल संगठनों के पदाधिकारी व खेल प्रेमी शामिल हैं।
दोहरा मुखौटा पहनने वालों को चुनाव में वोट से करारा जबाब मिलेगा,राजद प्रत्याशी के पक्ष में अल्पसंख्यक नेताओ ने चलाया जनसंपर्क अभियान
राजद का विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान शुक्रवार को चलाया गया। राजद महासचिव डॉ जावेद अख़्तर के नेतृत्व में अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओ ने मरकच्चो के दरदाही, बभनडीहा, पुरनानागर, लालोडीह,खेशमी, मुर्क़मनाय, लोहड़ियो,नावाडीह, कारीखोखो इलाको में जनसम्पर्क अभियान चलाकर राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को जिताने की अपील की गई। राजद नेताओ ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है,इस पार्टी ने हमेशा समाज मे भाईचारगी बढ़ाने और एकता कायम करने के लिए आवाज़ बुलंद की है।उन्होंने की कुछ लोग अल्पसंख्यक समाज को बांटकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते है, जिनके दिल मे खास वर्गों के प्रति सालों से नफरत है, वे मुखौटा पहनकर अपना चेहरा बदल कर अल्पसंख्यक समाज की आंखों में धूल झोंक रहे है।उन्होंने कहा कि राजद सबको साथ लेकर चली है और हक हकूक की लड़ाई में हमेशा गरीबो और पीड़ितों की आवाज बुलंद की है।इसबार विधानसभा चुनाव में दोहरे मुखौटा पहनने वालों को करारा जबाब देना है।मौके पर अफ्ताबुल रहमान, मो शाहनूर आलम, आलम इनामुल हक़, फैज कैशर, मोजहिर हुसैन, सुल्तान टीपू आदि मौजूद थे।
एक नाबालिग के साथ किया गया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस तीन आरोपियों को भेजा जेल
कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेघातरी पंचायत के बाराकुरा गांव के पन्द्रह वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। इस घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार 4 नवंबर की शाम 15 वर्षीय नाबालिग युवती को भय दिखाकर स्थानीय तीन लोगों ने एक युवती को निर्वस्त्र कर मारपीट करते हुए सामूहिक बलात्कार किया और किसी को नहीं बताने की बात कही। पुलिस को सूचना मिलने के बाद कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत के कुमार के द्वारा तत्परता दिखाते हुए चन्दन कुमार 20 वर्ष, पिता बिजय राजवंशी, रौशन कुमार 19 वर्ष, पिता स्वर्गीय रामविलास भुईयां और रोहित कुमार 19 वर्ष तीनों बाराकुरा निवासी को जेल भेज दिया गया। असीम सरकार ने घटना में शामिल दोषियों पर कठोर कार्रवाई का मांग किया सीपीआईएम के कोडरमा जिला सचिव असीम सरकार द्वारा इस जघन्य कुकृत्य की निन्दा करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। और सामूहिक बलात्कार मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई चलाकर कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही।
समाजसेवी अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल चौधरी का निधन
समाजसेवी अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल चौधरी के निधन पर वार्ड पार्षद पिंकी जैन और जैन समाज ने दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की पिंकी जैन ने कहा कि शंकर लाल चौधरी जी अग्रवाल समाज के स्तंभ थे कई सामाजिक संस्थाओं मे उच्च पदाधिकारी के रूप में जुड़े हुए थे उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है वह हमेशा समाज सेवा जरूरतमंदों की सेवा के लिए सोचते थे व्यक्ति दुनिया से चला जाता है परंतु उसके द्वारा समाज के बीच किए गए अच्छे कार्य योगदान हमेशा याद किए जाते हैं कोडरमा गौशाला रोटरी क्लब मारवाड़ी समाज आदि संस्थानों में उन्होंने बहुत योगदान दिया था जैन समाज एवं अन्य समाज के लोगों के साथ भी उनका आपसी भाईचारा सौहार्द का संबंध था उम्र के अंतिम पड़ाव तक उनके अंदर समाज सेवा की भावना जुड़ी हुई थी समाज सेवा में कार्यों के लिए उनका मुझे हमेशा आशीर्वाद मिलता था जैन समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला सह मंत्री राज छाबड़ा सुरेश झाझंरी जय कुमार गंगवाल सुरेश पांडया सुशील छाबड़ा किशोर जैन पांडया सुरेश सेठी कमल सेठी प्रदीप जैन छाबड़ा आदि लोगों ने उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की
उच्चतम न्यायालय से मिली राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को मिली अंतरिम राहत

कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को माननीय उच्चतम न्यायालय से अंतरिम राहत मिली है।माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गए अंतरिम राहत के आदेश से विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने खुशी की लहर है और समर्थकों में काफी उत्साह है।उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के बाद जैसे ही न्यायालय की आदेश की खबर कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में आई, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक झूम उठे। अंतरिम राहत मिलने पर राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि अंतरिम राहत मिलने से राजद के कार्यकर्ता में भारी जोश है।उन्होंने कहा कि साजिश रचकर आवाज़ बंद नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि राजद का न्याययिक प्रक्रिया पर भरोशा है।संविधान और लोकतंत्र के सिपाही सुभाष प्रसाद यादव ने कोडरमा में हर वर्गों की सेवा की है। इस बार जीत राजद ही होनी तय है।
आठ दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विश्व शांति महायज्ञ विधान पूज्य जैन संत 108 सुयश सागर के सानिध्य में बड़े ही भक्ति भाव के साथ प्रारंभ हुआ
श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान व विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा 7 नवंबर से 13 नवंबर तक श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर के बगल प्रांगण में किया जा रहा है। यह आयोजन मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज के सानिध्य में होगा। आठ दिन तक चलने वाले इस विधान का शुभारंभ गुरुवार सुबह 6.30 बजे घटयात्रा के साथ हुआ। जो नगर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचा जहाँ भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त स्थानीय जैन जय कुमार-त्रिशाला गंगवाल के द्वारा ध्वजारोहण के साथ विधान की किर्या प्रारंभ हुई सर्व प्रथम सौधर्म इन्द्र ओर विधान पुण्याजक ललित-नीलम सेठी के द्वारा अभिषेक शन्तिधारा के साथ भूमि शुद्धि करते हुवे सभी इन्द्रो का सकलीकरण किया गया इसके साथ ही इस विधान मे आठ अर्घ,16 अर्घ के साथ श्री चरणों मे श्री फल समर्पित किया । इस अवसर पर मुनि श्री 108 सुयश सागर जी ने कहा कि सिद्धचक्र महामंडल विधान ऐसा अनुष्ठान है, जो हमारे जीवन के समस्त पाप-ताप और संताप को नष्ट कर देता है। यह विधान भक्ति के माध्यम से कर्म चक्र को तोड़कर मोक्ष प्राप्ति करने का मार्ग है। ओर अर्घ समर्पण करने से मन मे एकाग्रता आती है और ये सिद्धचक्र विधान सिद्ध फल के साथ सुख शांति स्वास्थ्य सम्रद्धि सफलता और पुण्य प्रसून देने वाली है ।कई बार तो पुण्य तो इतना तीव्र होता है उसे संभालना मुश्किल होता है जो पुण्य को संभाल लेता है वह अपने परिणामों को भी सम्हाल लेता है यह क्षमता हम सबके पास है ।विधान में रात्रि में प्रतिदिन मुनि श्री के मुखारबृन्द से णमोकार चालीसा के साथ सुरेन्द-सरिता काला परिवार के साथ चंदना ग्रुप के द्वारा भब्य आरती ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे इस उपलक्ष्य में समाज के द्वारा कई अयोजन होंगे जिसको सफल बनाने में पुरा समाज तत्पर है। नित्य कार्यक्रमों की शृंखला में मंडप का शुद्धिकरण, देव अर्चना, देव निमंत्रण, आचार्य निमंत्रण, गुरु निमंत्रण, अभिषेक शांतिधारा के पश्चात मुनि श्री जी का उद्बोधन होगा।रात्रि में णमोकार चालीसा भव्य आरती सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । विधान में प्रतिष्ठाचार्य स्थानीय विद्वान पंडित अभिषेक जी शास्त्री,सुबोध-आशा गंगवाल की मुख्य भूमिका रहेंगी। कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,नविन जैन
अपने मिट्टी से हजारों मील दूर होने के बाद भी छठी मईया के प्रति लोगों की आस्था कम नहीं होती

बिहार , झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश के महापर्व छठ ने महासागरों के पार अपना रास्ता खोज लिया है। अपने मिट्टी से हजारों मील दूर होने के बाद भी छठी मईया के प्रति लोगों की आस्था कम नहीं होती , इसीलिए तो छठ पूजा लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व है। जिले के डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के मूल निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर कृष्णकांत सिंह की इंजीनियर पत्नी नीलम सिंह अमेरका के सीएटल में पूरे उत्साह और भक्ति के साथ छठ पर्व मना रही हैं। नीलम लगातार तीसरे वर्ष भी अमरीका में छठ पूरी पवित्रता और पारंपरिक अनुष्ठानों से मना कर अपनी सभ्यता और संस्कृति की अनूठी मिशाल पेश कर रही हैं। अपने गहरे आध्यात्मिक महत्व और अद्वितीय अनुष्ठानों के लिए जाना जाने वाला, छठ पूजा जीवन, ऊर्जा और समृद्धि प्रदान करने के लिए सूर्य देव और छठी मैया का सम्मान करता है। नीलम सिंह ने नहाय खाय के साथ इस महापर्व की शुरुवात की तथा खरना का प्रसाद ग्रहण कर 36 घण्टे का निर्जला उपवास भी रखना शुरू किया। खरना के आयोजन में लगभग 60 लोगों ने अमेरिका में स्थित उनके आवास पर पहुंच प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर चार दिवसीय आस्था के महान पर्व छठ का समापन हो गया। अर्घ्य अर्पित करने में भी भारतीय मूल के काफी संख्या मे लोगों ने भाग लिया तथा पूरे श्रद्धा एवं भक्ति के साथ छठ का महाप्रसाद ग्रहण किया। इंजीनियर कृष्णकांत सिंह के कॉलेज में सीनियर कुसुम और उनके पति संजय कुमार ने महापर्व के लिए विशेष रूप से कैलिफ़ोर्निया से सिएटल की यात्रा की है । उनके जूनियर मित्र मणिभूषण और उनकी पत्नी शालिनी श्रीवास्तव ने आयोजन में शुरू से ही साथ रहकर इनका पूर्ण सहयोग दिया । वहीँ निधि झा, रितु सिंह, और मनीषा राज ने खरना के प्रसाद बनाने में भरपूर सहयोग दिया। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में सम्मिलित होने वाले अन्य लोगों में नमिता, सुमित, दीपक झा, मंजरी, सुदीप, सिद्धार्थ, मिनाक्षी, गीता, रमेश, श्रुति, प्रभाकर, क्षितिज, मनीषा शुक्ला, कुणाल, नेहा, रानी सिंह, अमित बहादुर सिंह, साक्षी, मयंक, त्विशा, प्रेम, दिशिका, अभिषेक, संदीप सक्षम, अभिमन्यु, अनुजा, खुशबु, मुकेश, उपासना पांडेय, ऋचा मिश्रा, कुमार अंकित, आस्था शेखर, अमृता, अंकित, अनुकृति, राकेश, नेहा सहाय, अंकुर, अर्चना, अंकिता, रवि, नितीश, और निशि भी हैं। ये सभी लोग बिहार, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं जो अब अमेरिका में रह रहे हैं। विदेश में रह कर भी छठ महापर्व के सफल आयोजन करने को लेकर डोमचांच समेत कोडरमा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस परिवार की काफी सराहना की जा रही है। इंजीनियर कृष्णकांत सिंह मूल रूप से डोमचांच काली मंडा के निवासी हैं तथा उनकी पूरी शिक्षा दीक्षा डोमचांच एवं कोडरमा के विभिन्न सरकारी स्कूलों व कॉलेज में हुई हैं। गौरतलब है की कृष्णकांत सिंह अपनी पत्नी नीलम सिंह, पुत्री अनन्या एवं पुत्र आर्यमन के साथ पिछले 14 वर्षो से अमेरिका में रह रहे हैं। अमेरिका में छठ पूजा मनाकर, भारतीय प्रवासी त्योहार के कृतज्ञता, भक्ति और सद्भाव के संदेश और अपने विरासत को नए तटों तक फैला रहे हैं। अपनी जड़ों से जुड़े रहने और पीढ़ियों के बीच सांस्कृतिक निरंतरता को बढ़ावा देने का ये तरीका काफी प्रशंसनीय है।
विश्व हिंदू परिषद का आवाहन छठ महापर्व पर आए श्रद्धालुओं मतदान कर ही अपने गंतव्य को जाए
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री माननीय देवी सिंह जी केंद्रीय बैठक से वापसी के दौरान एक दिवसीय कोडरमा प्रवास में आज प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की ,वैठक की जानकारी जिला मंत्री पंकज दुबे ने देते हुए बताया की देवी जी ने अपने उद्बोधन में बताया छठ महापर्व झारखंड में लोकआस्था का महापर्व है जिसे घर-घर बड़े आस्था एवम स्वच्छता के साथ मनाया जाता हैं ।जिसमे झारखंड के लोग जो दुसरे राज्यों में रोजी -रोजगार या अन्य प्रयोजन से प्रवास करते है,वो निश्चित रूप से छठ महापर्व,एतवारी पर्व मनाने झारखंड आते है और तुरंत बाद अभी झारखंड में विधान सभा का चुनाव होनी है इस कड़ी के तहत कोडरमा में १३ नवंबर को मतदान होनी है ।विश्व हिंदू परिषद आवाहन करती हैं सभी प्रवासी समूह निश्चित रूप से अपने मतदान का उपयोग देश एवम धर्म हित में कर ही अपने गंतव्य को जाए ।मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करनी चाहिए ।मतदान वाले दिन पहले मतदान पश्चात जलपान।बैठक में प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख अरविंद सिंह,प्रांत सह समरसता प्रमुख मनोज चंद्रवंशी,मातृशक्ति प्रांत सह प्रमुख सुषमा सुमन,विभाग गो रक्षा प्रमुख अजय वर्मा,विभाग समरसता प्रमुख प्रवीण चंद्रा,जिला मंत्री पंकज दूबे,बजरंगदल जिला संयोजक रंजनराज,प्रचार प्रसार प्रमुख बिनोद बर्नवाल जैसे अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
हादसे में भांजी की मौत, मामा घायल
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी में बुधवार को हुए सड़क हादसे में नवादा निवासी 14 वर्षीय निकिता कुमारी (पिता राजेश यादव) की मौत हो गयी. वहीं चाराडीह निवासी 27 वर्षीय शुभम कुमार (पिता महेंद्र प्रसाद यादव) घायल हो गया. जानकारी के अनुसार चाराडीह निवासी शुभम कुमार नवादा से अपनी भांजी निकिता को लेकर बाइक से चाराडीह जा रहा था. इसी दौरान कोडरमा घाटी में अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने निकिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं शुभम का इलाज चल रहा है.