प्रकृति ने मानव कल्याण हेतु कल्पवृक्ष से लेकर संजीवनी बूटी तक उत्पन्न कर रखी है:राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज।प्रकृति ने मानव कल्याण हेतु कल्पवृक्ष से लेकर संजीवनी बूटी तक उत्पन्न कर रखी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों से पतरकउ महादेवन राजा बाबा आश्रम विजयपुर गैपुरा मिजार्पुर के प्रांगण में दिव्य कल्पवृक्ष जैसे अद्वितीय वृक्ष के नीचे कही। संज्ञानित कराते चले कि राजा बाबा आश्रम विजयपुर गैपुरा मिजार्पुर में एक कल्पवृक्ष जैसा अद्वितीय वृक्ष है जिसका महात्म यह कि राजा बाबा आश्रम में स्थिति अमृतकुण्ड में स्नान करने के उपरान्त जो इस अद्वितीय वृक्ष पर सात बार अपना सिर रखकर परिक्रमा करता है तो उसके अर्धकपारी एवं समलबाई जैसे सिर दर्द हमेशा के लिए समाप्त हो जाते हैं।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति ने मानव कल्याण हेतु कल्पवृक्ष से लेकर संजीवनी बूटी तक उत्पन्न कर रखी है परन्तु जब किसी प्राणी का ईश्वर पर सच्ची श्रद्धा हो और इन टोटकों पर सम्पूर्ण निष्ठा हो।तभी ये वास्तव में फलीभूत होते हैं।इस प्रकृति ने संसार में उत्पन्न सभी जीव जंतुओं को कुशल आहार एवं सम्पूर्ण इलाज का खाका जन्म के साथ ही साथ तैयार कर रखा है।यह समूचा संसार ही परमब्रह्म परमेश्वर की कृपा से चलाएमान है।उसकी जो मर्जी होती है वही इस संसार में घटित होता रहता है।
इस संसार के प्राणी उस परमब्रह्म परमेश्वर के निमित मात्र साधन भर हैं।ईश्वर मनुष्य प्राणी से मात्र यह चाहता है कि वह सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करें ताकि वह परमब्रह्म परमेश्वर को जान सके और उसकी महिमा को समझ सके और अपने मानव जीवन को साकार कर सके।जिला मंत्री ने आगे कहा कि जाकर जापर सत्य सनेहू,सो तेहि मिलहि न कछु संदेहू। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने कितना अद्वीय ज्ञान का वर्णन मनुष्य कल्याण हित में उपदेशित किया है।वास्तव में यही संसार की सत्यता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा ऐसे अंगूढ ज्ञान उपदेशित किए जाते हैं जो साक्षात गीता में निहित वर्णित हैं।
जिला मंत्री के जिह्वा पर नित माँ भगवती सरस्वती का वाश रहता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
9 hours ago