शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो मासूमों की जिंदा जलकर हुई मौत
लखनऊ/जालौन। जालौन में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ और यहां पर शॉर्ट सर्किट के चलते झोपड़पट्टी में आग लग गई। इस दौरान घर में मौजूद दो मासूम इस आग की चपेट में आ गए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। इस घटना के दौरान घर पर कोई भी परिजन मौजूद नहीं थे। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूमों के शवों को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि, पूरा मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहराइ का है। यहां के निवासी दयाशंकर अपनी पत्नी के साथ खेत पर बाजरा काटने के लिए गए हुए थे। गुरुवार की सुबह घर में सूरज 1 वर्ष व कन्हैया 4 वर्षीय मासूम घर में खेल रहे थे। इस दौरान घर में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी और घर के छप्पर में आग लग गई। मासूम कुछ समझ पाते जब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग की चपेट में आने से दोनों मासूमों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।वहीं इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए रामपुरा सीओ राम सिंह ने बताया कि घर के छप्पर में आग लग गई थी। जिसमें दो मासूमों की जलकर मौत हो गई। बच्चों के माता पिता खेत पर काम के लिए गए हुए थे।







लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 20 नवम्बर को होने वाले विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) का होर्डिंग-पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर गुरूवार को सपा मुख्यालय के बाहर नये नारे के साथ लगाया गया है। इस बार कांग्रेस नेता की ओर से लगाई होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर लगी है। इसमें एक रहने के साथ ही सिलेंडर कम दाम पर मिलने की बात लिखी गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भोजपुरी में बोलते हुए छठ महापर्व की प्रदेशवासियों को बधाई दी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘लोक आस्था, प्रकृति प्रेम, पवित्रता आज सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर्व पर भोजपुरी समाज के लोगों को मंगलकामना। छठी मैया की कृपा से हमरे प्रदेश में सबके जीवन में सुख खुशहाली बनल रहे यही प्रार्थना बा।’
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जनपद हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार को ऑटो और डीसीएम की टक्कर हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गयी है और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा रोशनपुर के पास बिल्हौर-कटरा स्टेट हाईवे पर हुआ है। यहां एक डीसीएम के अचानक सामने आने से टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया है। बिलग्राम क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और घायलो के समुचित उपचार की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है।
लखनऊ । डीजीपी के चयन और नियुक्ति के लिए कैबिनेट के फैसले ने कई आईपीएस अफसरों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मनोनयन समिति के गठन के बाद मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार को स्थायी करने पर मुहर लग सकती है। इससे उन्हें दो वर्ष तक डीजीपी की कुर्सी संभालने का मौका मिल सकता है। इससे वे 30 मई 2025 के बजाय 31 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि पूरी होने के बाद 8 माह का अतिरिक्त समय मिलेगा।
Nov 08 2024, 09:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k