ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मदर्स डांडिया की धूम डांडिया हमारी सांस्कृतिक परंपरा का और रैंप वॉक सुंदरता व बुद्धिमत्ता का प्रतीक है-प्राचार्या नीरजा
गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल की ओर से महाराणा प्रताप चौक स्थित शिव वाटिका में मदर्स डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निदेशिका सुनीता सेठ, शुभा कपसीमें, उपनिदेशिका ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन डॉक्टर संजीता कुमारी, प्राचार्या ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन डॉ मृदुला भगत, प्राचार्या ग्रिजली विद्यालय अंजना सिंह, प्राचार्या ग्रिजली पब्लिक स्कूल नीरजा, विशिष्ट अतिथि निशा गुप्ता, रीना हुड्डा, स्वाति अग्रवाल एवं उपस्थित मदर्स ने दीप प्रज्वलित करके की।
स्कूल की प्राचार्या नीरजा ने उपस्थित मदर्स का स्वागत करते हुए कहा कि डांडिया नृत्य सामूहिकता और सहयोग का प्रतीक है, जिसमें हर कोई एकजुट होकर आनंदित होता है। डांडिया हमारी सांस्कृतिक परंपरा का और रैंप वॉक सुंदरता व बुद्धिमत्ता का प्रतीक है। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन प्रदान करता है, बल्कि यह शिक्षिकाओं और अभिभावकों के बंधन को मजबूत करता है। उन्होंने बच्चों के भविष्य को लेकर उनकी मदर्स को आश्वासन दिया कि बच्चों की मेहनत और हमारी दिशा निश्चित रूप से उन्हें सफलता की ऊँचाइयों तक ले जाएगी। अभिभावकों का विश्वास और समर्थन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी मदर्स को दीपावली की हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा यूकेजी की छोटी बच्ची रिद्धि के द्वारा राजस्थानी नृत्य "केसरिया बालम आओ नी"की धमाकेदार प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात प्रिया बैनर्जी, प्रियंका जैन, नेहा लोहानी, खुशबू चरण पहाड़ी, गुंजन जैन, अंशु मोदी ने "आज गली गली अवध सजाएंगे"गाने की धुन पर ग्रुप मदर डांस की धमाकेदार प्रस्तुति देकर इस दिन को यादगार बना दिया। इस कार्यक्रम में मदर के लिए रैंप वॉक और मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित मदर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खूब मजा किया। निर्णायक मंडल में उपस्थित डॉक्टर संजीता कुमारी एवं रीना हुड्डा ने इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि हर महिला अद्वितीय और खूबसूरत लग रही है, उनका आत्मविश्वास, ग्रेस और मंच में उनका आगाज मंत्र मुग्ध कर गया। उन्होंने उनकी प्रतिभा और मेहनत की सराहना करते हुए अपने निर्णय में रैंप वॉक के शो स्टीलर कैटेगरी में रिशिका आर्या प्रथम, श्रेया केडिया द्वितीय, स्मित कौर को तृतीय पुरस्कार मिला। रैंप क्वीन कैटेगरी में प्रियंका जैन प्रथम, आर्ची जैन द्वितीय, अंजना गुप्ता तृतीय पुरस्कार मिला। बेस्ट ड्रेस्ड कैटेगरी में कोमल पूजारा प्रथम, अदिति पोद्दार द्वितीय, प्रिया बनर्जी तृतीय तथा फैशन आईकॉन कैटेगरी में रिद्धी अग्रवाल प्रथम, काजल सिंह द्वितीय, पूर्णिमा कुमारी ने तृतीय पुरस्कार जीता। वहीं खेल प्रतियोगिता में सारिका वर्णवाल प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय, मन्नु सिंह को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा रिंकु कुमारी, शीला कुमारी, ज्योति पांडेय, उपासना तर्वे, प्रियंका कुमारी, गुंजन अग्रवाल, रिंकी वर्णवाल, अनुराधा संघई को सहभागिता पुरस्कार दिया गया। मंच संचालन शिक्षिका इशिका एवं शिल्पी भदानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजक सकिंदर कुमार, संयोजिका अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, सीसीए प्रभारी सदफ नाज, गुरजीत कौर, शिक्षिका रश्मि सूद, सोनी, ईशिका, चैताली, मुकेश, श्वेता, शालिनी, मायावती, दिशा, दिव्याली, मनीषा, श्रुति, रानी, पूनम, सुनीता, ब्यूटी, अंजलि, नेहा, डिंपल, साक्षी, रिद्धिमा, शैलजा सेठ, राखी, जिज्ञासा, तनु प्रिया, साक्षी, ईशा, रीशु, खुशबू के अलावा प्रशासनिक सदस्य अनिल, रजनीश, विकास, मनीमाला, अर्चना, नीलम व अन्य शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा।
Nov 06 2024, 19:32