/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz महाकुम्भ : श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनाने को तेजी से काम कर रही योगी सरकार, पूरी होगी श्रद्धालुओं की मुराद, इसी माह पूर्ण होगा मंदिरों का कायाक Prayagraj
महाकुम्भ : श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनाने को तेजी से काम कर रही योगी सरकार, पूरी होगी श्रद्धालुओं की मुराद, इसी माह पूर्ण होगा मंदिरों का कायाक



प्रयागराज। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुम्भ में आस्था अपने चरम पर होगी। गंगा, यमुना और सरस्वती के मिलन वाले पावन स्थल संगम पर जहां लाखों-करोड़ाें लोग स्नान कर अपनी श्रद्धा प्रकट करेंगे,वहीं प्रयागराज के पौराणिक मंदिरों में शीश नवाकर अपनी यात्रा को सुखमय और सम्पूर्ण बनाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने महाकुम्भ की तैयारियों के साथ-साथ प्रयागराज के मंदिरों के कायाकल्प का भी बीड़ा उठाया है जो अब समापन के करीब पहुंच गया है।

पौराणिक महत्ता वाले प्रयागराज के तमाम मंदिरों के कॉरिडोर और जीर्णोद्धार का कार्य लगभग खत्म होने वाला है। ऐसी कुल 19 परियोजनाओं में से 17 परियोजनाएं 15 नवम्बर तक पूर्ण कर ली जाएंगी। जबकि 2 परियोजनाएं 30 नवम्बर तक पूर्ण हो जाएंगी।

-तेज गति से चल रहा काम

हाल ही में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा महाकुम्भ की समीक्षा बैठक में इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। इसमें बताया गया कि मंदिरों के कॉरिडोर और जीर्णोद्धार से सम्बंधित परियोजनाओं में तीन प्रमुख विभाग कार्य कर रहे हैं। इसमें पर्यटन विभाग, स्मार्ट सिटी और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है। ये तीनों विभाग आपसी समन्वय से इन सभी परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करने में जुट गए हैं।

-तत्परता से कार्य कर रहा पर्यटन विभाग

मंदिर कॉरिडोर और जीर्णोद्धार से सम्बंधित कुल 15 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिस पर पर्यटन विभाग काम कर रहा है। पर्यटन विभाग के अनुसार, 15 में से 14 परियोजनाएं 15 नवम्बर तक पूर्ण कर ली जाएंगी, जबकि एक परियोजना 30 नवम्बर तक पूर्ण होगी। 15 नवम्बर तक पूर्ण होने वाली परियोजनाओं में भरद्वाज कॉरिडोर, मनकामनेश्वर मंदिर कॉरिडोर समेत द्वादश माधव मंदिर, पड़िला महादेव मंदिर, अलोपशंकरी मंदिर और 9 अन्य मंदिरों का जीर्णोद्धार शामिल है।

-स्मार्ट सिटी और पीडीए ने भी बढ़ाई रफ्तार

इसी तरह, स्मार्ट सिटी 3 प्रमुख परियोजनाओं पर काम कर रहा है और तीनों ही परियोजनाएं 15 नवम्बर पूर्ण हो जाएंगी। इसमें अक्षयवट कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर और पातालपुरी कॉरिडोर जैसी प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं। वहीं, प्रयागराज विकास प्राधिकरण दो परियोजनाओं को मूर्त रूप दे रहा है। इसमें नागवासुकी मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य 30 नवम्बर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है तो वहीं हनुमान मंदिर कॉरिडोर का कार्य 10 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

अपर मेलाधिकारी, महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुम्भ की तैयारियां पूरी गति से आगे बढ़ रही हैं। मंदिरों के कॉरिडोर और जीर्णोद्धार का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है। मेला प्रशासन ने महाकुम्भ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आस्था के साथ ही सुविधा पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि उनकी यात्रा यादगार साबित हो।
पहली बार महाकुम्भ में गूगल नेवीगेशन का होगा इस्तेमाल



प्रयागराज। महाकुम्भ की भव्यता और दिव्यता को लेकर अब गूगल भी प्रभावित नजर आ रहा है। यही कारण है कि पहली बार अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए गूगल ने नेवीगेशन के लिए किसी अस्थायी शहर (महाकुम्भ मेला क्षेत्र) को इंटीग्रेट करने का निर्णय लिया है। गूगल और महाकुम्भ मेला प्राधिकरण के बीच इसको लेकर बाकायदा एक एमओयू भी हुआ है।

इस एमओयू के प्राविधान के तहत गूगल महाकुम्भ के लिए स्पेशल नेवीगेशन तैयार करेगा, जिसकी मदद से श्रद्धालु यहां स्थित समस्त स्थलों, अखाड़ों और यहां तक कि साधु संतों की लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे। इस स्पेशल नेवीगेशन के नवम्बर अंत या दिसम्बर की शुरुआत में प्रारम्भ होने की सम्भावना है। उल्लेखनीय है कि, सनातन आस्था के सबसे बड़े आयोजन को लेकर भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में कौतूहल है। हर कोई इस महा समागम में शामिल होने को बेताब है।

पहली बार अस्थायी शहर को मिलेगी सुविधा

नेवीगेशन को सरल शब्दों में कहें तो किसी स्थान पर ले जाने वाले रास्ते की विस्तृत जानकारी को कम्प्यूटर या मोबाइल की भाषा में नेवीगेशन या मार्गदर्शन कहा जाता है। पुराने समय में लोग कागजी नक्शे या लोगों से पूछकर अपने गंतव्य की ओर जाते थे, लेकिन आधुनिक दौर में गूगल नेवीगेशन के माध्यम से यह काम अत्यंत आसान हो गया है। यह नेवीगेटर आपको न केवल स्थान का पूरा नक्शा दिखाते हैं, बल्कि कब कहां मुड़ना है, इसकी भी विस्तृत जानकारी देते हैं। गूगल सामान्य तौर पर पूरी दुनिया में बसे शहरों का नेवीगेशन देता है, लेकिन पहली बार उसने किसी अस्थायी शहर के लिए यह सुविधा प्रदान करने पर सहमति दी है। इसमें वह यहां की प्रमुख सड़कों, धार्मिक स्थलों, घाटों, अखाड़ों समेत प्रमुख संतों के स्थलों की जानकारी प्रदान करेगा।

करोड़ों श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर लोगों का समागम होता है, लेकिन गूगल ने आज तक किसी अस्थायी कार्यक्रम के लिए नेवीगेशन की अनुमति नहीं दी है। यह पहली बार है कि गूगल ने महाकुम्भ की भव्यता और यहां जुटने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए अपनी पॉलिसी बदलते हुए मेला क्षेत्र को अपने नेवीगेशन मैप में इंटीग्रेट किया है। गूगल और मेला प्राधिकरण के बीच हुए इस समझौते से यहां प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान आने वाले करीब 45 करोड़ से अधिक देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को इस तकनीक का फायदा मिलेगा और वह आसानी से अपने गंतव्यों तक पहुंच सकेंगे।

डिजिटल कुम्भ की परिकल्पना होगी साकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महाआयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग पर जोर दिया है। मेला प्राधिकरण की यह पहल उनकी मंशानुरूप है। इसके माध्यम से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। अपने मोबाइल पर गूगल मैप के माध्यम से वो अपने गंतव्य का पूरा नेवीगेशन प्राप्त कर सकेंगे और उसके मार्गदर्शन में आसानी से लक्ष्य पर पहुंच पाएंगे। यदि किसी श्रद्धालु को संगम तट पर जाना है, किसी खास अखाड़े का पता लगाना है, किसी मंदिर में शीश नवाना है तो उसे किसी से पूछने की आवश्यकता नहीं होगी। अपने मोबाइल पर गूगल नेवीगेशन के जरिए वह आसानी से इसका पता लगा सकेंगे। इसके प्रयोग से किसी संत तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
प्रयागराज में जंक्शन पर लावारिस पड़े आठ बैग में मिले 104 कछुए

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर लावारिस हालत में मिले आठ बैग से 104 कछुए बरामद किए गए हैं। तस्करों का पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है। आशंका जाहिर की जा रही है कि तस्कर बैंक को लेकर कोलकाता जाने की तैयारी में थे।

पुलिस की नजर पड़ने पर वह बैग छोड़कर भाग निकले। जीआरपी ने कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया है।प्लेटफार्म नंबर पांच पर काफी देर से सात आठ बैग पड़े थे। यात्रियों की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने बैग के बारे में पूछताछ शुरू की तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।

पुलिस ने बैग को खोला तो उसमें बड़ी संख्या में कछुए पड़े मिले। गिनती की गई तो 104 कछुए पाए गए। पुलिस के अनुसार जादू-टोना से लेकर दवाएं बनाने सहित अन्य कार्यों के लिए कछुओं की तस्करी की जाती है। कोलकाता के रास्ते चीन, नेपाल में तस्करों के द्वारा आपूर्ति की जाती है।

भारतीय किसान कल्याण संघ राष्ट्रीय इकाई कार्य समिति कोर कमेटी की बैठक संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी, प्रयागराज। भारतीय किसान कल्याण संघ राष्ट्रीय इकाई कार्य समिति कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक 3 नवंबर दिन रविवार को प्रयागराज नैनी के आनंद नगर स्थित पी एन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई जिसमें संगठन के प्रदेश व जिला इकाइयों के गठन एवं 23 दिसंबर को किसान दिवस पर वार्षिक सम्मेलन करने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही देश में किसानों के उत्पीड़न व आगामी समय में किसानों की फसलों के सही रेट पर खरीद को लेकर विभिन्न मुद्दों में बातें हुई।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक कैप्टन डी.पी.एन. सिंह (पूर्व न्यायाधीश), राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.पवनेश उपाध्याय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी. सुरेंद्र बहादुर सिंह , सौरभ चतुवेर्दी जिला अध्यक्ष प्रयागराज , विकास मिश्रा प्रदेश प्रभारी दिल्ली , सुधीर मिश्रा, प्रेम शंकर सिंह व अखिलेश मिश्रा सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।साथ ही प्रेम शंकर सिंह को प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश व अखिलेश मिश्रा को ब्लॉक प्रभारी चाका प्रयागराज मनोनीत किया गया।

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को अमृत कलश के दर्शन कराएगा इलाहाबाद संग्रहालय

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बार प्रदेश सरकार महाकुम्भ को पिछले सभी कुम्भ से ज्यादा विराट, भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रयागराज में चौबीस घंटे काम कर रही है। इसी क्रम में इलाहाबाद संग्रहालय प्रयागराज ने महाकुम्भ की भव्यता को नया रूप देने की योजना बनाई है। संग्रहालय ने महाकुम्भ के दौरान कलश से टपकती अमृत की बूंद के दृश्य को प्रतिकृति के रूप में प्रदर्शित करने का फैसला किया है। भारतीय कला व संस्कृति को प्रदर्शनी के द्वारा प्रदर्शित करने के लिए बाकायदा मेला प्रशासन से लगभग 12 हजार वर्ग फीट जमीन की डिमांड भी की गई है।

सेल्फी प्वाइंट के रूप में होगा विकसित

संग्रहालय के डिप्टी क्यूरेटर डॉ. राजेश मिश्रा के अनुसार महाकुम्भ के दौरान संग्रहालय की तरफ से स्थापित अमृत कलश देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। अमृत टपकता कुम्भ काे श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट के तौर पर विकसित किए जाने की योजना है। महाकुम्भ के पौराणिक महत्व को देखते हुए ही इस बार अमृत कलश की स्थापना का निर्णय लिया गया है।

क्रांतिकारियों की गाथा का प्रदर्शन

इसके साथ ही इलाहाबाद संग्रहालय प्रयागराज ने दुनिया की पहली ऐसी वीथिका का भी निर्माण किया है, जहां सन 1857 से लेकर आजादी मिलने तक सभी प्रमुख क्रांतिकारियों की गाथा का प्रदर्शन किया गया है, जिसमें देश की आजादी के लिए लड़ने वाले गर्म दल के लगभग सभी क्रांतिकारियों को प्रदर्शित किया गया है।

90 साल की क्रांति का सजीव चित्रण

इलाहाबाद संग्रहालय ने 90 साल की क्रांति को जीवंत रूप दिया है। यहां मंगल पांडे से लेकर चंद्रशेखर आजाद तक लगभग सभी बड़े आजादी के परवानों के बारे में लोगों को जानने को मिलेगा। डिजिटल और आलेखों से बनी यह दुनिया की पहली वीथिका है, जहां एक साथ इतने क्रांतिकारियों को नमन करने और उनकी खूबियां जानने का अवसर मिलेगा। 1857 से लेकर 1947 तक देश पर न्योछावर हाेने वाले एक-एक वीर का इतिहास जानकर लोग दंग रह जाएंगे।
श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन के लिए अमृत के समान है: राजेश तिवारी

प्रयागराज। श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन के लिए अमृत के समान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने कथा कार्यक्रम में मुख्य रहेंगे यजमान सरोज देवी एवं रामबली मिश्रा से उनके निज निवास भभया कुटी चौकठा गौरा मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि भभया कुटी चौकठा गौरा मेजा में दिनांक 4 नवम्बर 2024 से कलश प्रारम्भ एवं भागवत महात्म का कथा व्यास भागवत हंस डॉ० विनोद महाराज काशी बनारस के मुखारविंद के पवित्र वाणी से शुभारम्भ होगा ।

11नवम्बर 2024 को कथा की पूणार्हुति विशाल महाप्रसाद भण्डारे के साथ होगी।जिला मंत्री अपने परम मित्र धीरेन्द्र पाण्डेय संघ जिला संयोजक कुटुम्ब प्रबोधन यमुनापार प्रयागराज के साथ चौकठा गौरा मेजा पधारे हुए थे और कथा के मुख्य यजमान भभया परिवार श्री पाण्डेय के सगे सम्बन्धी हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन के लिए अमृत के समान है क्योंकि श्रीमद् भागवत कथा में मनुष्य जीवन के सभी पहलुओं पर विशेष प्रकाश डाला गया है जिससे मनुष्य अपने मानव जीवन को परिपूर्ण कर मोक्ष को प्राप्त कर सकता है।जिला मंत्री अपने क्षेत्रवासियों से विनम्रवत अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग इस शुभ अवसर पर पधार कर एवं कथा का अमृतपान कर अपने जीवन में उतारे ।

जिससे वे अपने मानव जीवन को सफल कर सके।जिला मंत्री ने यह भी व्यक्तव्य बढ़ाया कि मानव जीवन का वास्तविक दर्पण श्रीमद् भागवत कथा है,जो मानव कथा का अर्थ न समझ सके यह उसके जीवन की व्यथा है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान संघ जिला संयोजक कुटुम्ब प्रबोधन यमुनापार प्रयागराज धीरेन्द्र पाण्डेय,तेज नारायण मिश्रा,हेमन्त मिश्रा एवं प्रवेश मिश्रा सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

चित्रकार इरशाद अहमद और किक्रेटर हसबीन अहमद इंटरनेशनल यूनिटी अवार्ड से हुए सम्मानित

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती पर शान्ती फाइंडेशन गोन्डा, कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत के द्वारा इंटरनेशनल यूनिटी अवार्ड 2024 का आयोजन कर समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षक, समाजसेवी, चिकित्सक, लेखक, आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रयागराज के दो शिक्षक हसबीन अहमद क्रीडा शिक्षक हनुमंत दत्त इंटर कॉलेज इस्माईलगंज, और इरशाद अहमद चित्रकला शिक्षक एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर प्रयागराज को इंटरनेशनल यूनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनाडा के डॉक्टर केतन कुलकर्णी, विशिष्ट अतिथि साउथ अफ्रीका की प्रिंसेस वेजेंटी मक्का अचम्बित व पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फाउंडेशन, सचिव गया प्रसाद आनन्द, एवं शिव प्रसाद आनन्द,सुनील कुमार स्टेट अवॉर्डी टीचर, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पटेल जी ने कई रियायतों को मिलाकर अखण्ड भारत की संकल्पना को साकार किया था उनकी याद में कार्यक्रम का आयोजन कर हर्ष वर्ष संस्था ने देश और विदेश के उत्कृष्ट कर रहे महान विभूतियां को सम्मानित किया है।

जनता नहींं चाहती कि सपा का गुंडाराज कायम हो : केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी गंगापार के फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि आज प्रदेश की जनता नहीं चाहती कि फिर से सपा के गुंडाराज का शासन हो। क्योंकि सपा के शासन में गुण्डा, माफिया, दंगाइयों का ही बोलबाला था, जिससे लोग परेशान थे। आज सभी दंगाई, माफिया, गुण्डा या तो सुधर गये या जेल में हैं। इन गुण्डों के आका जेल में या परमात्मा के पास चलें गये।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव 2027 का सेमीफाइनल चुनाव है। लोकसभा चुनाव में दुष्प्रचार से लोगों को अपने माया जाल झूठ के पुलिंदे से तैयार स्लोगन संविधान खतरे में है, हर महिलाओं को महीने में एक हजार खटाखट फटाफट खाते में भेजने के आश्वासन से कुछ सीटें मिलीं तो गुब्बारे की तरह फूल गये। अब गुब्बारे को फूटने की आवश्यकता है। यह काम भाजपा के कार्यकर्ता फिर करने जा रहे हैं।

उपस्थित कार्यकतार्ओं को जीत का मंत्र देते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 से 2024 तक भारतीय जनता पार्टी का एक नारा सदैव लगाया जाता रहा है, बूथ जीता तो चुनाव जीता। छत्रपति शिवाजी डिग्री कॉलेज सहसो में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बूथ विजय का संकल्प लेकर चुनाव तक कड़ी मेहनत और परिश्रम की पराकाष्ठा की निरन्तर परीक्षा बूथ अध्यक्ष सहित भाजपा की नीति रीति से प्रभावित कार्यकतार्ओं ने 2014 में 2024 तक के चुनाव में विजयश्री दिलाकर केन्द्र में मोदी प्रदेश में योगी सरकार बनाने का काम किया है। हमें विश्वास है कि फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में कार्यकर्ता अपने बल पर जीत का कमल खिलाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि 2014 व 2017 के पूर्व वाली सरकार से वर्तमान सरकार की तुलना में अधिक विकास दिख रहा है। 3 करोड़ लोगों को पीएम आवास अब तक मिल चुका है और प्रधानमंत्री मोदी का फैसला है कि अब कोई भी व्यक्ति बिना घर के नहीं रहेगा। घर ही नहीं घर के साथ शौचालय भी मिलेगा। घर के साथ आयुष्मान भारत कार्ड से पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की भी सुविधा के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत मुफ्त राशन भी उपलब्ध हो रहा है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से हर घर हर परिवार को सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिल रहा है। अब डबल इंजन की सरकार की हर घर नल से जल पहुंचाने का तेजी से काम हो रहा है।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि कार्यकर्ता की मेहनत और लगन निष्ठा के बल पर हर बूथ पर अधिक से अधिक कमल खिलेगा, यह कार्यकतार्ओं के उत्साह से प्रतीत होता है। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही सभी चुनाव जीतते हैं और कार्यकतार्ओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं, संगठन का कार्यकर्ता सर्वोपरि है।

जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों के साथ संघठनात्मक बैठक की। सम्मेलन में राज्य सभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंम्बक त्रिपाठी, फूलपुर लोकसभा सांसद प्रवीण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष बी के सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, हर्षवर्धन वाजपेई, बृजेश त्रिपाठी, फूलपुर उपचुनाव संयोजक अमरनाथ यादव, विधानसभा फूलपुर उपचुनाव प्रभारी रमेश द्विवेदी, प्रत्याशी दीपक पटेल सहित ब्लाक प्रमुख, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष सहित मण्डल अध्यक्ष समेत मण्डल के सभी बूथ अध्यक्ष व बूथ के सदस्य उपस्थित रहे।

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के साधु -संतों ने किया नगर प्रवेश

प्रयागराज। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के साधु-संतों ने रविवार को जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरि के नेतृत्व में नगर प्रवेश किया। सभी साधु-संत सुसज्जित बग्घी, घोड़े और रथों पर सवार होकर निकले। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ महापर्व के लिए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के साधु-संतों ने राजशाही अंदाज में आज नगर प्रवेश किया। अंदावा स्थित रामापुर से शुरू हुई नगर प्रवेश यात्रा में सुसज्जित रथ, घोड़े, बग्घी आदि शामिल रहे। खास बात यह रही कि, इसमें बड़ी संख्या में विदेशी संत भी शामिल रहे। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि के दिशा निर्देशन में नगर प्रवेश यात्रा रामापुर से शुरू होकर श्री मौजगिरि श्री पंच दशनाम तक पहुंची।

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि कुम्भ महापर्व 3 नवम्बर से फरवरी तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों संत व करोड़ों भक्त भाग लेंगे। संतों के नगर प्रवेश के साथ ही कुम्भ महापर्व के दौरान किसी प्रकार का कोई विघ्न न आए और किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए आज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा शनिदेव, यमुना व धर्मराज का पूजन किया जाएगा। नगर प्रवेश यात्रा श्री मौजगिरिश्री पंच दशनाम अखाड़े तक जाएगी।

इस अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के नगर प्रवेश यात्रा में शामिल साधु संत ढोल-नगाड़े और बाजे-गाजे के साथ रथों पर सवार होकर साधु-संत यात्रा में शामिल हुए। इनमें जगद्गुरु शंकराचार्य गुजरात पीठाधीश्वर महेंद्रानंद गिरि महाराज, श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्रीमहंत पृथ्वी गिरि महाराज, श्रीमहंत केदारपुरी महाराज, श्रीमहंत सिद्धेश्वर यति महाराज, श्रीमहंत प्रेम भारती महाराज, श्रीमहंत शांति गिरि महाराज, श्रीमहंत सिद्धेश्वर गिरि महाराज, श्रीमहंत मुकुंद पुरी महाराज, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, थानापति धीरज गिरि महाराज, थानापति रवि गिरि महाराज, थानापति मनोज गिरि महाराज, थानापति मुन्ना गिरि महाराज, थानापति कुशपुरी महाराज, रमतापंच के श्रीमहंत निरजंन भारती, श्रीमहंत रामचंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत द्विजपुरी महाराज, श्रीमहंत मोहन गिरि महाराज, महंत कमल भारती महाराज, महंत तीरथ गिरि महराज, महंत योगदानंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर विद्या चेतन सरस्वती महाराज, किन्नर अखाड़ा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

मानवता के गुणों से परिपूर्ण मनुष्य ही इस संसार का सबसे धनी व्यक्ति है : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। मानवता के गुणों से परिपूर्ण मनुष्य ही इस संसार का सबसे धनी व्यक्ति है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी एवं भाजपा नेता शैलेश मिश्रा से उनके निज निवास मदरा मुकुन्दपुर मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री के प्रिय मित्र अरविन्द दुबे रामनगर मेजा के समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री मिश्रा भान्जा हैं जिस कारण जिला मंत्री भी श्री मिश्रा को अपना भान्जा ही मनाते हैं।जिला मंत्री एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत होने इधर आए हुए थे।इसी दरमियान दोनों सम्भ्रान्त जनों की औपचारिक मुलाकात हुई।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानवता के गुणों से परिपूर्ण मनुष्य ही इस संसार का सबसे धनी व्यक्ति है क्योंकि ऐसे व्यक्ति का क्या तहजीब जिसके पास लाख धन दौलत भरी हो परन्तु वह व्यक्ति किसी से प्रेम की बोल भी ना बोल सके।इस संसार में कोई भी व्यक्ति किसी को कुछ भी नही दे सकता।जिसके पास जो कुछ भी है वह केवल उसी के काम आएगा ना कि दूसरों के लिए।एक इन्सान दूसरे इन्सान से केवल प्रेम,दया, परोपकार एवं सहानुभूति से जुड़ा होता है ना कि धन दौलत से।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री मिश्रा बहुत ही मृदुभाषी एवं सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलने के अनुयायी हैं।मानवता के गुण श्री मिश्रा में कूट कूट कर भरें हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी अवगत कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा की प्रेरणा से ही आज समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री मिश्रा से मिलने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।

जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य एवं न्याय का पथगामी एवं सहानुभूति से परिपूर्ण मनुष्य ही असिला मानव है,भरा हो लाख धन पर कर्म है रावण का तो वह व्यक्ति ही संसार का सबसे बड़ा दानव है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा,महामंत्री हिन्दु महासभा राकेश तिवारी,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,आचार्य प्रकाशानन्द महराज, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।