/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz दिवस परिवर्तन से समाधान दिवस में कम रहे फरियादी, एसडीएम ने सुनीं जनसमस्याएं Gorakhpur
दिवस परिवर्तन से समाधान दिवस में कम रहे फरियादी, एसडीएम ने सुनीं जनसमस्याएं

खजनी गोरखपुर। हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाले तहसील समाधान दिवस में इस बार शनिवार को गोवर्धन पूजा का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सोमवार 4 नवंबर को तहसील मुख्यालय में उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह की अध्यक्षता में नवंबर माह के पहले समाधान दिवस का आयोजन हुआ। दिवस परिवर्तन के कारण सिर्फ 24 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए, जिनमें 3 मामलों को मौके पर ही सुलझा दिया गया।

इस दौरान रूद्रपुर गांव के निवासी जयप्रकाश ने गांव के निवासी एक व्यक्ति और उसके पुत्रों पर पोखरी पाट कर कब्जा करने की शिकायत की इसी प्रकार रानीडीह गांव के निवासी कृष्णधर चौबे ने गांव के निवासी व्यक्ति द्वारा पोखरी पाट कर अवैध कब्जा करने की शिकायत की वहीं सहिजना गांव के निवासी रामदयाल पांडेय ने ग्राम प्रधान द्वारा चकनाली में गड्ढा बना कर छोड़ने के कारण खेत में सरसों की बुआई नहीं हो पाने की शिकायत की है। कुछ इसी प्रकार भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव के निवासी राजेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधान द्वारा खलीहान की जमीन में छठ घाट का निर्माण कराने और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। सभी मामलों में सक्षम अधिकारियों ने जांच और समाधान कराने का आदेश दिया।

मौके पर दिवस प्रभारी तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी नयब तहसीलदार राकेश शुक्ला, राम सूरज प्रसाद सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

खजुरी बाजार में 5 नवंबर को विशाल दौड़ प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि होंगे एडीएम वित्त एवं राजस्व

खजनी गोरखपुर। मंगलवार 5 नवंबर को खजुरी बाजार में विशाल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खजुरी विकास मंच द्वारा आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता में 1600 मीटर और 5 किलोमीटर लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के दर्जनों धावक तथा राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले सैकड़ों प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनित कुमार सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह, एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तथा क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी आयोजक संदीप कुमार यादव तथा संयोजक बैजनाथ जायसवाल के द्वारा दी गई।

जयकारे लगाते धूमधाम से हुआ मूर्तियों का विसर्जन, डीजे की धुनों पर नाचते गाते रहे श्रद्धालु

खजनी गोरखपुर। दीपावली के अवसर पर स्थापित माता लक्ष्मी जी की मूर्तियों का विसर्जन सोमवार धूमधाम से किया गया। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते और नाचते गाते हुए प्रतिमाओं को विसर्जित किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा।

खजनी कस्बे और आसपास के गांवों, कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत, बढ़नी, हरनहीं, महदेवां बाजार, सिकरीगंज, बेलघाट, खजुरी बाजार, भैंसा बाजार सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों में स्थापित माता लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को धूमधाम से किया गया। वहीं बड़ी संख्या में प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को एवं शेष बची प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार और सोमवार को किए जाने की जानकारी दी गई है।

विसर्जन के दौरान उत्साह से लबरेज नाचते गाते युवाओं ने अबीर गुलाल उडाते हुए माता लक्ष्मी जी के जयकारे लगाए। इस वर्ष प्रशासन की सख्ती से प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार स्थानीय प्रशासन के द्वारा मूर्तियों के विसर्जन के दौरान डीजे वालों को सिर्फ दो साउंड बॉक्स रख कर बजाने की अनुमति दी गई थी। किंतु इसका पूरी तरह से अनुपालन नहीं हो सका, पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से शासनादेशों का अनुपालन कराने में लगा रहा। हालांकि प्रशासन से नजरें बचाकर कुछ आयोजक आदेशों का उलंघन करते पाए गए।

मिली जानकारी के अनुसार इलाके में सैकड़ों की संख्या में मां लक्ष्मी जी की मूर्तियां स्थापित की गई थीं। जिनमें बहुत सी मूर्तियां कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत और बढ़नी क्षेत्र में तथा आसपास के कस्बों और गांवों में भी स्थापित की गई थीं। ज्यादातर मूर्तियों का विसर्जन आमी नदी छताईं, जरलहीं, ढढ़ौना, सिकरीगंज कुआनों नदी तथा बेलघाट क्षेत्र में कुआंनों तथा घाघरा नदी में किया गया। विसर्जन का दौर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी से लगा रहा।

शिद्दत के साथ किया गया चित्रगुप्त भगवान का श्रृंगार, हुई कलम दवात की पूजा

गोरखपुर। मां अकलेश सेवा शक्ति सदन परिवार ,राष्ट्रीय सेवा परिषद व् डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तारामंडल स्थित अशोक स्वरम ऐश्वरम विला परिसर स्थित सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित चित्रांश परिवारों ने भगवान चित्रगुप्त की वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की गयी। तदोपरांत आस-पास के मन्दिरच् के समीप कायस्थ रत्न राजनेता व समाजसेवी स्व. डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में असहायों में फल व मिठाई आदि बांटी गयी।

इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद व इंजीनियर प्रदीप कुमार व शिक्षाविद डॉ. मनोज ने कहा कि कायस्थ समाज ने आरंभ से ही अपनी क्षमता व प्रतिभा से पूरे राष्ट्र को सशक्त बनाने की कोशिश की है। मांगीरिश समूह के इं. संजीत कुमार श्रीवास्तव व इं. रंजीत कुमार ने कहा कि सभी त्योहार सभी के लिए विशेष महत्व रखता है लेकिन विभिन्नता में एकता के प्रतीक इस भारत देश में कोई पर्व किसी एक वर्ग के लिए ही नहीं सभी के लिए महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम का सफल आयोजन समाजसेवी मंजीत कुमार (बाबु )व आभार इंजी. अनुभव ने सभी आगंतुओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. अमित कुमार, चिकित्सक डॉ. दुर्गेश, ज्योतिषाचार्य डॉ. मनीष मोहन अरुण कुमार ब्रह्मचारी, दिनेश गोरखपुरी, आनंद, श्रीवास्तव, डा. ओपी श्रीवास्तव, मनीष चन्द,अजय श्ंकर, इं. रवि प्रकाश, डॉ. श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ.पीके श्रीवास्तव, एक्टर किरण, डॉ. अर्चना, डॉ. विभा, निवेदिता स्मिता , मनीषा, प्रखर मंगरिस, मनित ,डॉ. प्रीतिका सौम्या , अंशिका, शिवेश त्यागी, अनिल, शिवप्रकाश,पंकज वर्मा, राम नरेश, इं. संजय, वेद प्रकाश श्रीवास्त सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।

36 लाख की ठगी करने वाले पिता पुत्र को चिलुआताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर/ चिलुआताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है शातिराना तरीके से मर्चेन्ट नेवी के इंजीनियर से जमीन बेचने के नाम पर जीडीए की जमीन दिखा कर 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले पिता पुत्र को चिलुआताल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे। चिलुआताल थाना पर वादी अखिलेश सिंह जो कि मर्चेन्ट नेवी में इंजीनियर है और शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है, ने मई 2024 को प्रार्थना पत्र दिया और प्रार्थना पत्र में मर्चेन्ट नेवी के इंजीनियर ने बताया कि दो व्यक्तियों के द्वारा मुझे अपने झांसे में लेकर जीडीए की अधिकृत अवैध जमीन दिखाकर बैनामा करने का झांसा देकर 36 लाख रुपये की ले लिए हैं।

मैंने सारा पैसा बैंक के जरिये दिया है जब मुझे धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो मैंने अपना पैसा वापस मांगा तो दोनों व्यक्तियों ने मुझे जान से मारने की धमकियां देकर भगा दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाने पर धोखाधड़ी का मुकदमा लिखकर सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार तिवारी को आरोपियों की तलाश की जिम्मेदारी दी। आरोपी पिता पुत्र को मुकदमा लिखने की भनक पहले ही लग गयी थी इसी वजह से दोनो फरार हो गए थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव और सब इंस्पेक्टर के द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया था साथ ही पुलिस सर्विलांस की भी मदद ले रही थी। चिलुआताल पुलिस ने तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार शातिर ठगों को मानबेला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए दोनो आरोपी में पिता शाबान पुत्र असगर अली निवासी फत्तेपुर थाना चिलुआताल और इसका पुत्र मोहम्मद आलमगीर पुत्र शाबान अली निवासी फत्तेपुर थाना चिलुआताल को जेल भेज दिया इस सफलता में कॉन्स्टेबल

संजीत शाह और कॉन्स्टेबल श्याम यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है।

सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई संपन्न, चुनाव सहित और विषयों पर की गई चर्चा

गोरखपुर। जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि सभी साथियों बूथों (मतदेय स्थलों)पर नाम बढ़वाने व गलत नामों को कटवाने में जुटे रहिए भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, भाजपा राज में अराजकता है महिलाएं सुरक्षित नहीं है उनके साथ अपराध लगातार बढ़ रही हैं। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश को अंधकार में पहुंचा दिया है। भाजपा लोकतंत्र में विश्वाश नही रखती है संविधान जनता की रक्षा का धर्म है। भाजपा को संविधान बदलने की जल्दी है। वह बाबा साहेब अम्बेडकर के बनाए संविधान की विरोधी है।

भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पास कोई काम नहीं है। नौकरी नहीं दे पा रहे हैं, लगातार महंगाई बढ़ रही है, आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है और संविधान को समय-समय पर यह लोग चोट पहुंचा रहे हैं।इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम जिला महासचिव रामनाथ यादव नगीना प्रसाद साहनी यशपाल रावत राजमती निषाद रजनीश यादव रुपावती बेलदार जफर अमीन डक्कू मिर्जा कदीर बेग मुन्नीलाल यादव दयाशंकर निषाद अखिलेश यादव रामजतन यादव संजय पहलवान नरसिंह यादव राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई महेंद्र तिवारी हरेंद्र यादव राहुल यादव प्रदीप यादव चन्द्रभान यादव धन्नजय सिंह सैथवार नावेद मलिक शिव कुमार दुबे रवि यादव राममिलन सिंह यादव राम अजोर मौर्य सुनील यादव सुरेंद्र मौर्य संजय यादव जयराम यादव शैलेन्द्र यादव सन्तोष यादव अमरजीत यादव अम्बरीष यादव बबलू अंसारी एजाज अंसारी मनीष कमांडो रामनिरंजन यादव रफीउल्लाह सलमानी श्रीराम यादव पप्पू यादव गणेश प्रजापति सेराजुद्दीन रहमानी लालजी यादव सोहराब खान नारद यादव तारकेश्वर पाल दिलिप जायसवाल रामाज्ञा मौर्य डाक्टर अछैवर शिव प्रसाद चौरसिया महेंद्र यादव छोटे लाल राजभर समशेर शाही मोहम्मद अली हर्ष अग्रहरि रविन्द्र यादव इंद्रेश यादव महेंद्र निषाद तौफीक मुन्नु फूल चन्द विश्वकर्मा देश दीपक यादव सीता राम गौड़ अमरनाथ यादव सुभाष निषाद बालेन्द्र यादव प्रभाकर ओझा शिव विजय यादव शुभेंदु यादव जुबेर अहमद रणविजय यादव हिटलर मनोज आदि मौजूद रहे।

अब हो गई मैं बदनाम शादी इसी से करूंगी, मामला सुलझाने में उलझी पुलिस

खजनी गोरखपुर।कस्बे में एक रोचक प्रसंग प्रकाश में आया,जिसे सुलझाने में पुलिस भी उलझ कर रह गई। दरअसल थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती कस्बे में बच्चों को कोचिंग पढ़ाती है। आज वह अपने परिचित ब्वायफ़्रेंड के साथ एक दुकान में बैठकर काफी पी रही थी इस दौरान गांव के निवासी कुछ युवकों ने दोनों को एक साथ देख लिया। उन्हें रंगेहाथ पकड़ने का दावा करते हुए परिजनों को सूचना देते हुए खजनी थाने में ले जाया गया।

थाने में पहुंचते ही युवती ने पुलिस से रोते हुए बताया कि अब उसकी सार्वजनिक रूप में बहुत अधिक बदनामी हो गई है। इतनी बदनामी के बाद

अब उससे शादी कौन करेगा, साहब अब मैं शादी इसी लड़के से करूंगी।

छठ पूजा की तैयारियों में उलझी पुलिस इस प्रेम प्रपंच के मामले को सुलझाने में उलझ गई। इस बीच थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने युवती और युवक के परिजनों से सलाह से एक हफ्ते बाद छठ पूजा के बाद दोनों का विवाह कराने की सहमति बनी।

45 लाख की लूट का हुआ खुलासा, 5 आरोपी को भी किया गिरफ्तार

गोरखपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी खाटू सेल्स कारपोरेशन से विगत दिनों 45 लाख रुपये नगद, सोने व चांदी के सिक्को के चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी किए गए 36 लाख 61 हजार नगद एक सोने व दों चांदी के सिक्कों को बरामद करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया।

वहीं विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने का बाद अभियुक्तों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पूरे शहर का चक्कर लगाया और दो से तीन जगह कपड़े और गाड़ी बदली ताकि कैमरों की नज़र से बचा जा सके।

घटना का खुलासा करने में ऑपरेशन त्रिनेत्र के दौरान विभिन्न चौराहों और मकानों पर लगे कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

साथ ही पूरी घटना को सीसी कैमरों के डीबीआर की रिकार्डिंग का गहन अध्ययन करने वाली टीम में शामिल उपनिरीक्षक सुशील चौरसिया, अरविंद राय और क्राइमब्रांच के मनीष यादव की टीम के साथियों ने भरपूर मेहनत और ईमानदारी से अपने काम को अंजाम तक पहुंचाया।

‘लक्षणों के प्रति सतर्क रहें प्रवासी, बुखार हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं’’

गोरखपुर, दीपावली पर्व से ही प्रवासियों का घर आना शुरू हो गया है। ढेर सारे प्रवासी छठ पर्व पर भी गोरखपुर आ रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के प्रति उन्हें सतर्क किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा है कि डेंगू बुखार के लक्षणों के प्रति प्रवासी और उनके परिजन सतर्क रहें। लक्षण दिखते ही 108 नंबर एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहां पर जांच, इलाज और आवश्यकता पड़ने पर भर्ती कर इलाज करने की सुविधा भी उपलब्ध है। इस मौसम में अपने मन से दवा का सेवन, किसी मेडिकल स्टोर से खरीद कर दवा खाना और बुखार होने के बावजूद शारीरिक गतिविधियों को जारी रखना जटिलताएं बढ़ा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में पिछले वर्ष 276 डेंगू के मरीज निकले थे। इस वर्ष भी करीब 112 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के प्रवासी मरीजों का समय से उपचार न होने पर उनके जरिये भी इस बीमारी के फैलने की आशंका है। डेंगू का वाहक एडीज मच्छर संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद लगातार कई लोगों को काटता है, जिसके कारण इस बीमारी का प्रसार दर अधिक है। समय से संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उनका इलाज शुरू हो जाए और वह मच्छरदानी में रहें तो उनके जरिये संक्रमण की आशंका कम हो जाती है । साथ ही बीमार व्यक्ति जल्दी ठीक हो जाता है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों के प्रवासी उन्हीं शहरों से और कई बार यात्रा के दौरान भी डेंगू से संक्रमित हो जाते हैं। ऐसे में लक्षण दिखने पर त्वरित जांच और इलाज आवश्यक है।

डॉ दूबे ने बताया कि अगर किसी को भी तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे तेज दर्द, हड्डियों में दर्ज और सुस्ती जैसे लक्षण आ रहे हैं तो उसे डेंगू भी हो सकता है । सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस बीमारी की जांच और इलाज की सुविधा मौजूद है। शीघ्र पहचान होने पर चिकित्सक के परामर्श के अनुसार घर पर बेड रेस्ट करते हुए डेंगू से ठीक हो सकते हैं, जबकि देरी होने पर जटिलताएं बढ़ सकती हैं। जिन लोगों को एक बार डेंगू हो चुका है उन्हें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है । एक ही व्यक्ति में डेंगू का दूसरी बार संक्रमण अधिक गंभीर और लंबा हो सकता है। समय से बीमारी की पहचान और इलाज के जरिये बेहतर केस प्रबंधन के कारण ही प्रदेश में डेंगू की मृत्यु दर एक फीसदी से भी कम पहुंच चुकी है। गोरखपुर जिले में भी वर्ष 2017 से लेकर अब तक डेंगू से दो मौत हुई है, जबकि एक हजार से अधिक मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ह्रदय रोगी और गर्भवती को इस बीमारी के प्रति अधिक सतर्क रहना चाहिए।

छोटे जलस्रोतों की करें सफाई

सीएमओ ने कहा कि जो लोग दीपावली के दौरान भी छोटे जलस्रोतों की सफाई करने से चूक गये हैं वह छठ पर्व की तैयारी के दौरान यह कार्य पूरा कर लें। पशुओं के पात्र, कूलर, फ्रीज ट्रे, टायर, गमले, नाद आदि में अगर एक चम्मच साफ पानी भी ठहरा रहा तो उसमें डेंगू के वाहक मच्छर पैदा होंगे। यही मच्छर संक्रमित व्यक्ति को काट कर दूसरे को भी संक्रमित कर देंगे। दिन में लोग पूरी आस्तीन के कपड़े अवश्य पहनें।

राजल नीति 6 के कवर का सांसद रवि किशन ने किया लोकार्पण, डायमंड बुक प्रकाशन करेगा प्रकाशित

गोरखपुर। युवा लेखक राजल की छठवीं पुस्तक राजल नीति लोकव्यवहार के कवर का लोकार्पण सांसद व अभिनेता रवि किशन द्वारा हुआ। यह पुस्तक कैसे बेहतर तरीके से बातचीत करें और कैसे लोगों से बेहतर तालमेल स्थापित करें विषय पर आधारित है।

राजल एक बेस्ट सेलिंग लेखक हैँ और उनकी पुस्तक राजल नीति टाइम मैनेजमेंट 7 भाषाओं में अनुवादित हो चुकी है। टाइम मैनेजमेंट विषय पर किसी भी भारतीय लेखक की पुस्तक का इतनी भाषाओं ने अनुवाद नहीं हुआ जितनी की राजल की लिखी इस पुस्तक का हुआ।राजल की लिखी राजल नीति स्ट्रेस मैनेजमेंट भी जबरदस्त रूप से सफल रही और वो भी अब पांच भाषाओं में हैँ।

राजल नीति लोकव्यवहार को चाचा चौधरी को प्रकाशित करने वाली देश की अग्रणी प्रकाशन कम्पनी डायमंड बुक्स के द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है और प्रारंभिक दौर में इसे हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला में प्रकाशित किया जाएगा।

राजल नीति पुस्तकों का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला कर चुके है, साथ ही साथ तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुभकामनाएं भी दी थी।