छठ महापर्व को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी : घाट किनारे बनेगा पुलिस कैंप, सीसीटीवी से घाटों की होगी निगरानी
डेस्क : लोक आस्था का महापर्व छठ की कल मंगलवार से नहाय खाय के साथ शुरुआत होने जा रही है। इधर इस महापर्व को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई ह । गंगा किनारे छठ व्रतियों की भीड़ को देखते हुए इस बार कलेक्ट्रेट घाट के किनारे पुलिस कैंप बनेगा। रविवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने घाट का निरीक्षण करने के बाद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि अगले 48 घंटे के अंदर पुलिस कैंप के लिए टेंट का निर्माण कराएं।
कलेक्ट्रेट और महेंद्रूघाट पर इस बार अधिक भीड़ होने की संभावना है। इसीलिए यहां अस्थायी तौर पर टेंट का निर्माण किया जाएगा ताकि पुलिसकर्मियों को वहां रहने की व्यवस्था की जा सके। कलेक्ट्रेट घाट से ही पुलिस कर्मियों को गंतव्य घाटों के लिए रवाना भी किया जा सकेगा। इसके अलावा दीघा घाट, एनआईटी घाट पर भी पुलिस कर्मियों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। घाट की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस वालों की तैनाती भी की गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें गायघाट के पास रहेंगी, वहीं से गंगा नदी में गश्ती की जाएगी।
महापर्व को लेकर स्मार्ट सिटी के 124 कैमरे से 24 छठ घाटों की निगरानी होगी। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठे कर्मी घाटों की हर एक छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। पटना स्मार्ट सिटी की ओर से नगर निगम क्षेत्र के 24 प्रमुख गंगा घाटों पर 124 कैमरे लगाए गए हैं। इनकी मदद से छठ घाटों पर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नियंत्रण कक्ष से निगरानी होगी। किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत घाट पर उपस्थित पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी को दी जाएगी। गंगा किनारे घाटों पर बैरिकेडिंग, छठ व्रतियों के आसपास व भीड़ पर कैमरा का फोकस रहेगा। कोई व्यक्ति सुरक्षा घेरा का अतिक्रमण करेगा तो उसकी सूचना तुरंत घाट पर मौजूद संबंधित पदाधिकारी को दी जाएगी।
एनआईटी घाट पर बनेगा नियंत्रण कक्ष
छठ महापर्व के लिए एनआईटी घाट पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है। नियंत्रण कक्ष में जिला प्रशासन, नगर निगम, पटना पुलिस के पदाधिकारी तैनात रहेंगे। शहर में लगाये गए पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आमजन को स्वच्छता एवं सुरक्षा को लेकर लगातार जिंगल्स के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। पटना शहर में कुल 69 जगहों पर पिए सिस्टम लगाया गया है।
Nov 04 2024, 13:25