/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz छठ पूजा घाटों का नगर विकास मंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश lucknow
छठ पूजा घाटों का नगर विकास मंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
लखनऊ। पांच नवंबर से शुरू हो कर आठ नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य तक चलने वाले छठ पूजा महापर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा व महापौर सुषमा खर्कवाल ने रविवार की शाम लक्ष्मण मेला मैदान, झूलेलाल घाट, हनुमान सेतु, पुराना मंदिर पहुंचकर छठ पूजा घाटों व मार्गों की व्यवस्थाओं, सौंदर्यीकरण, घाटों की मरम्मत, साफ-सफाई, स्वच्छता व प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यों का निरीक्षण किया।

लखनऊ नगर निगम अपनी सीमा क्षेत्र में 88 स्थानों पर छठ पूजा स्थलों में व्यवस्था करने में जुटा है। नगर विकास मंत्री ने छठ घाटों पर निरीक्षण के बाद कहा कि सभी पूजा घाटों में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था हो। सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग न हो। घाटों में इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। कूड़ा कचरा इधर-उधर न फैले। घाटों में डस्टबिन रखे जाएं। पूजा सामग्री जल में प्रवाहित न हो। इसके लिए घाटों में अर्पण कलश बनाए जाएं। लोग छठ पर्व को दिव्य और भव्य रूप से मनाएं। छठ पूजा स्थलों व मार्गों पर मच्छरों से बचाव के लिए साफ सफाई के साथ फागिंग कराएं। चूने का छिड़काव करें। पूजा सामग्री और कूड़े के निपटान के लिए उचित प्रबंध भी किया जाए।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओ के लिए घाटों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु टैंकरों की व्यवस्था रहे। घाटों में गंदगी न हो, मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था रहे। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए घाटों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं। मॉनिटरिंग के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम बनाया जाए। घाटों और मार्गों में स्थानीय पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था रहे। वाहनों के लिए पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

निरीक्षण के दौरान भोजपुरी समाज के प्रभुनाथ राय, वेद प्रकाश राय, मनोज सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियंता महेश वर्मा के साथ एलडीए और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

राजधानी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, तीन पकड़े गए

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में शनिवार की रात पुलिस ऐर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। लेकिन, पुलिस ने कांबिंग करके उनको भी गिरफ्तार कर लिया। इस दैरान पुलिस ने तीन बदमासों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ तालकटोरा थाना क्षेत्र में हुई।
समाजवादी पार्टी ने झारखंड में 21 प्रत्याशी उतारे
लखनऊ । सपा ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में 21 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। इंडिया गठबंधन के तहत हिस्सेदारी न मिलने पर अकेले ही ताल ठोक दी है। पार्टी के झारखंड राज्य प्रभारी व्यासजी गोंड ने गठबंधन पर सपा को उचित सम्मान न देने का आरोप भी लगाया। साथ ही कहा कि यहां भी अब मध्य प्रदेश जैसा हाल होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता।

मध्य प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र की तरह ही इंडिया गठबंधन के दलों ने झारखंड में भी सपा को कोई सीट नहीं दी। हरियाणा के चुनाव में तो सपा ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे, लेकिन महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड में भी अपने प्रत्याशी दे दिए हैं। झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा से सीटों के बंटवारे पर सपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व्यासजी गोंड वार्ता कर रहे थे। वे बताते हैं कि ऐन वक्त पर उन्हें सीटें देने से इन्कार किया गया। झामुमो ने पहले कहा कि कांग्रेस के कोटे में से सपा सीट ले। कांग्रेस से बात की तो उसने भी कह दिया कि उसे अपने कोटे से राजद को सीटें देनी पड़ रही हैं। इस टालमटोल के चलते पहले सपा को आश्वासन मिले, लेकिन अंतत: उसके हाथ कुछ नहीं आया।

इस पर सपा ने पहले चरण की 11 सीटों गढ़वा, बरही, मनिका, हुसैनाबाद, भनवाथपुर, छतरपुर, विश्रामपुर, जमशेदपुर, बरकट्ठा, बड़कागांव और कांके में प्रत्याशी उतार दिए हैं। इसके अलावा दूसरे चरण की 10 सीटों पाकुड़, महेशपुर, जरमुंडी, राजमहल, बोरयो, सारठ, जमुआ, निरसा, टुंडी और बाघमारा में भी प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। सपा के झारखंड प्रभारी गोंड ने कहा कि राज्य की पांच सीटों पर सपा बहुत ही मजबूती से लड़ रही है। इस बार उसे झारखंड में भी सफलता मिलेगी।

महाराष्ट्र में 10 सीटों पर सपा मैदान में
महाराष्ट्र में अब तक सपा 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। ये सीटें हैं- मानखुर्द शिवाजी नगर, भिवंडी पूर्व, मालेगांव मध्य, धुले शहर, भिवंडी पश्चिम, तुलजापुर, परांडा, औरंगाबाद पूर्व, भायखला समेत कुल दस सीटें। वहां सपा गठबंधन के तहत 12 सीटें मांग रही थी। बात न बनने पर अपने प्रत्याशी दे दिए।
उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म, चल रहा पोस्टर वार ,मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे
लखनऊ । यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा काफी गर्म है। चुनाव के बीच नारेबाजी को लेकर भी खूब खींचतान चल रही है। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा दे रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी इसे लेकर लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है। एक बार फिर अखिलेश यादव ने नए होर्डिंग लगे है। जिमसें लिखा है कि नौ का संदेश, 27 का जनादेश, पीडीए के अखिलेश।

उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव के लोकर गहमागहमी चल रही है। इसी बीच यहां पोस्टर वार शुरू है। एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा में दिया बयान 'कटेंगे तो बटेंगे' वायरल हो रहा है। इसको संघ का भी समर्थन प्राप्त हुआ। अब इसके जवाब में सपा की तरफ से पोस्टर लगाया गया है। इसमें लिखा गया है किया 'न कटेंगे न बटेंगे, पीडीए संग रहेंगे'। यह पोस्टर राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लगाया गया है। बुधवार को यह पोस्टर सामने आया तो राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई। इसे सोशल माडिया पर पोस्ट किया गया तो यह वायरल हो गया। इसमें पोस्टर में सपा नेता अमित चौबे का नाम लिखा है। जो महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा से सक्रिय हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे पर पलटवार

यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पोस्टर वार लगातार तेज होता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' से  शुरू हुआ बयानबाजी का दौर अब और तीखा होता जा रहा है।शनिवार रात को सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की फोटो के साथ लगाया गया एक पोस्टर फिर चर्चा में आ गया है। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे पर पलटवार किया गया है। इस होर्डिंग में 'बंटेंगे तो कटेंगे' का जवाब देते हुए लिखा है- 'मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे... पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी। ये पोस्टर पार्टी के नेता अमित चौबे की ओर से लगाया गया है जिसमें भाजपा को निशाने पर लिया गया है।


इस पोस्टर को लगाने वाले सपा नेता अमित चौबे ने कहा कि इस पोस्टर के जरिए हमने पूरे प्रदेश की भावनाओं को अपने शब्दों में पिरोया है। प्रदेश में आज कानून व्यवस्था ध्वस्त है। गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी पहले एक मठाधीश हैं वो इंसानियत और अपनत्व की बात नहीं करते हैं। प्रदेश के विकास की बात नहीं करते हैं बल्कि बांटने और काटने की बात करते हैं। इस पोस्टर के माध्यम से हमने दलित, अगड़ा और पिछड़ा सभी की भावनाओं को अपने शब्दों में पिरोने का काम किया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदू समुदाय को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने के लिए 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था जिसे अखिलेश यादव ने राजनीतिक इतिहास का सबसे खराब नारा कहा था। इसके पहले सपा की तरफ से लगाए गए पोस्टर में पलटवार करते हुए कहा गया था कि 'न बंटेंगे न कटेंगे पीडीए के साथ रहेंगे।'

इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी शनिवार को इसी लाइन पर बयान दिया और कहा कि बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने सपा-भाजपा के बीच चल रही पोस्टरबाजी पर को फिजूल बताते हुए लोगों से बसपा से जुड़ने की अपील की थी।उन्होंने कहा था कि अपनी कमियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए अब भाजपा द्वारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' और सपा एंड कंपनी द्वारा 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' आदि नारों को प्रचारित करने में लगे हैं। जबकि इनकी सभी नीतियां गलत रही हैं, इसलिए बेहतर यही है कि बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे।
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के शिव मंदिर वन खंडेश्वर में जाकर पूजा करने का मामला पकड़ा तूल, राजनीति शुरू

लखनऊ । यूपी में नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसी में एक सीट साीसामऊ भी है। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का प्रचार के दौरान दिवाली के मौके पर यहां के प्रसिद्ध शिव मंदिर वन खंडेश्वर में जाकर वहां जलाभिषेक करना और पूजा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। देवबंद सहित कई मुस्लिम धर्मगुरुओं की ओर से नसीम सोलंकी के मंदिर जाने पर नाराजगी जाहिर की गई है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी करते हुए नसीम सोलंकी को अल्लाह से तौबा करने की नसीहत दी है। उधर शनिवार को मंदिर समिति की ओर से परिसर का गंगाजल और दूध से शुद्धिकरण किया गया।उधर नसीम ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि वह मंदिर में पूजा करने नहीं गई थीं बल्कि प्रचार के दौरान रास्ते में मंदिर आने से उनके पार्टी के कुछ हिंदू समर्थकों ने उनसे यहां पर दीप जलाकर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देने गई थीं।

मुस्लिम धर्मगुरु ने जारी किया फतवा

मुस्लिम धर्मगुरु द्वारा इस मसले पर फतवा जताने की बात पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने फतवा जारी किया है वे हमारे बड़े हैं, उनकी बात पर कुछ नहीं कहेंगी।मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी राष्ट्रीय अध्यक्ष बरेलवी ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने मुस्लिम महिला के मंदिर में दर्शन करने के मामले को लेकर एक व्यक्ति ने मसला पूछा और शरीयत की रोशनी में इसकी व्याख्या मांगी। इसपर मेरा कहना है कि अगर कोई मुस्लिम जानबूझकर मूर्ति पूजन करता है जो कि इस्लाम में वर्जित है, तो वह पहले तो तौबा करे और फिर दोबारा कलमा पढ़े।

भाजपा ने मुस्लिम क्षेत्रों में किया बूथ सम्मेलन तो सपा ने खेली पूजा पॉलिटिक्स

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के वन खंडेश्वर मंदिर जाकर भोले बाबा की पूजा अर्चना करने से उनके पति के पापों का प्रायश्चित नहीं होगा। कहा कि वह उस गरीब बेवा मुस्लिम महिला के पैरों पर गिर कर माफी मांगे।भाजपा ने सीसामऊ चुनाव में पहली बार मुस्लिम क्षेत्रों में बूथ सम्मेलन आयोजित कर विपक्षियों को यह संदेश देने की कोशिश किया कि इस बार उप चनुाव में मुस्लिम मतदाता भी उनके साथ हैं। भाजपा के इस प्रयोग को झटका देने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूजा पॉलिटिक्स चलने की कोशिश किया। जिसमें बकौल नसीम सोलंकी उनके समर्थकों ने उनसे कहा कि वे दिवाली के मौके पर मंदिर में पूजा करके लोगों को दिवाली की बधाई दें। लेकिन सपा की पूजा पॉलिटिक्स को लेकर मुस्लिम बिरादरी ने पार्टी की प्रत्याशी को निशाने पर ले लिया।

इरफान के पापों का प्रायश्चित करने भोले के चरणों में जाने से भोले बाबा उन्हें माफ नहीं करेंगे : डिप्टी सीएम

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी अपने पति पूर्व विधायक इरफान के पापों का प्रायश्चित करने भोले के चरणों में गईं, लेकिन इससे भोले बाबा उन्हें माफ नहीं कर देंगे। अपने पति के पापों का प्राश्चित करने है तो जिस गरीब महिला की झोपड़ी जलाई थी, उससे माफी मांगे।अंध विद्यालय जवाहर नगर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस में परिवारवाद ही चलता है। सपा ने एक भी यादव परिवार को राजनीति में आगे नहीं बढ़ने दिया। लोकसभा चुनाव में चाचा-भतीजे, भाई-भौजाई को ही टिकटें दी गईं। अखिलेश बूढ़े होंगे तो उनके बेटे को अध्यक्षी मिल जाएगी। इसी तरह अगर राहुल गांधी की शादी हो गई तो उनके बच्चे और नहीं नहीं हुई तो प्रियंका के बच्चे कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे।

भाजपा के पक्ष में है माहौल

भाजपा में कार्यकर्ता ही महत्वपूर्ण दायित्व पाता है। अबकी बार भाजपा सीसामऊ और करहल के साथ उप चुनाव की सभी नौ सीटें जीत रही है। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सुरेश खन्ना की अगुवाई में रामपुर जीते हैं। अब सीसामाऊ भी जीतने जा रहे हैं। सीसामाऊ में माहौल अब भाजपा के पक्ष में हैं।मंत्री सुरेश खन्ना बोले बाकी सब लोग माहौल बनाते हैं लेकिन भाजपा के बूथ अध्यक्ष वोट कराते हैं। किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। नसीम का नाम लिए बिना कहा कि लोग आंसू बहाकर चुनाव जीतना चाह रहे हैं। रो तो नजीर फातिमा रही है, जिसको इरफान ने जमकर प्रताड़ित किया।

मंदिर जाने के मामले में सपा प्रत्याशी ने दी सफाई, यह कहा

नसीम सोलंकी ने कहा कि वह वहां से गुजर रही थीं तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप यहां दीप जलाकर दीवाली की शुभकामनाएं दे दीजिए। नसीम ने आगे कहा कि उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना नहीं की है। वह कार्यकर्ताओं के कहने पर मंदिर गईं थीं और दीप जलाया। फतवे पर नसीम ने आगे कहा कि जिन्होंने फतवा दिया है हमारे वह बड़े हैं। उनपर कुछ टिप्पणी नहीं करेंगे। नसीम ने कहा कि वह अब आगे से ख्याल रखेंगीं।

धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए

शिव मंदिर वन खंडेश्वर में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी दर्शन पूजन के लिए गई तो उस दौरान मंदिर के पुजारी द्वारा उनका स्वागत किया गया। इतना ही नहीं तिलक लगाकर आशीर्वाद भी दिया। अब जब नसीम सोलंकी के मंदिर जाने पर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने विरोध करना शुरू किया तो इस पर धर्म की राजनीति शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि नसमी सोलंकी के मंदिर से आने के बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मंदिर के पुजारी ने गंगाजल और दूध से मंदिर व उसके परिसर का शुद्धिकरण किया। भगवान के नाम पर इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

विजिटर्स वीजा पर विदेश जाने के बाद वापस नहीं आए 2946 लोग, जांच शुरू

लखनऊ । यूपी प्रदेश के 2946 लोग विजिटर्स वीजा पर विदेश जाने के बाद वापस ही नहीं आए। इनमें लखनऊ के 106 लोग शामिल हैं। गृह मंत्रालय द्वारा इस बाबत कार्रवाई करने के आदेश के बाद यह खुलासा हुआ है। इसके बाद लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया और अमेठी में विदेश भेजने वाले एजेंटों पर चार मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। बता दें कि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कंबोडिया, वियतनाम, म्यांमार में लोगों से जबरन साइबर फ्रॉड कराने के मामले सामने आए हैं।

एडीजी साइबर क्राइम बीके सिंह ने बताया कि यूपी में विदेश भेजने वाले 75 अधिकृत एजेंट हैं, जबकि 431 अनधिकृत हैं। मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान, कमिश्नरों को अधिकृत और अनधिकृत एजेंटों की लिस्ट भेज कर कार्यवाही के लिए लिखा है। 2946 लोगों में 527 महिलाएं और 2419 पुरुष हैं। मुख्यालय हर जिले में इनका सत्यापन करा रहा है, जिसमें से 800 का सत्यापन हो चुका है ।विदेश जाकर लापता होने वालों में सबसे ज्यादा 740 लोग गोरखपुर के हैं। वहीं देवरिया के 369, नोएडा के 251, लखनऊ के 106, गाजियाबाद के 200, कानपुर के 58, बाराबंकी के 11, वाराणसी के 32, आजमगढ़ के 80 लोग हैं। बीते दिनों 51 लोग वापस भी आ चुके हैं। यूपी से थाईलैंड गए करीब 2 हजार लोग वापस नहीं लौटे हैं। करीब 400 लोग वियतनाम, 230 कंबोडिया, 82 म्यांमार से वापस नहीं आए हैं।

केजीएमयू के क्वीन मेरी हॉस्पिटल में आग लगने से मचा हड़कंप
लखनऊ । केजीएमयू के क्वीन मेरी हॉस्पिटल में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके परिजन पूरी तरह से घबराकर भागने लगे। उधर सूचना पर कई दमकल की गाड़िया व फायर बिग्रेड कर्मी पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गए। कड़ी मेहनत के बाद अग्निशमन विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। तब जाकर मरीज व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। अाग अस्पताल के बेसमेट में लगी थी। इसलिए आग पर काबू पाने में अधिक समय नहीं लगा।

15 मिनट में आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया

रविवार को सुबह लगभग 4.47 पर चौक फायर स्टेशन तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी के सीयूजी नंबर पर सूचना प्राप्त हुई की क्वीन मेरी हॉस्पिटल केजीएमयू में आग लगी हुई है। इस दौरान कुछ लोग फंसे हुए है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी व चौक फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां अावश्यक उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग बेसमेंट में रखें हुए मेडिकल सामानों में लगी हुई थी ।तत्काल  अस्पताल के हाइड्रेन्ट सिस्टम से लाइन बिछाकर आग को बुझाना प्रारंभ कर दिया गया और हॉस्पिटल में नियुक्त कर्मियों की सहायता से मांत्र 15 मिनट में आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया ।

बेसमेंट में भरे धुएं को खिड़कियों को खोलकर बाहर निकाला

उन्होंने बताया कि बेसमेंट में काफी धुआं भरा हुआ था । जिसकी वह से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में सीढ़ियों की मदद से अगल-बगल की खिड़कियों को खोलकर बाहर निकाल दिया गया । उक्त घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । प्रभावित स्थल के अगल-बगल के स्प्रिंकलर सिस्टम जो क्रियाशील अवस्था में थे उनके चल जाने के कारण आग का फैलाव बेसमेंट में नहीं हो सका तथा अग्निशमन विभाग और  केजीएमयू में नियुक्त  कर्मचारी के साथ किए जाने वाले मॉक ड्रिल का प्रभाव देखने को मिला ।

आग को बुझाने में अस्पताल के कर्मचारियों की रही अहम भूमिका

अग्निशमन विभाग के पहुंचने तक वहां के लोगों ने मॉक ड्रिल में सिखाई जाने वाली चीजों का अनुपालन करते हुए एक्सटिंग्विशर आदि उपकरणों की सहायता से आग के प्रसार को रोक रखा था तथा अग्निशमन विभाग के पहुंचने पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में अपना पूरा सहयोग भी दिया  जिस कारण एक बहुत बड़ी घटना को होने से पहले ही कुछ ही समय पर में रोक लिया गया। उक्त घटना में बेसमेंट में रखा कुछ मेडिकल समान ही जला है बाकी सामान बचा लिया गया। अगल-बगल के लोगों से पूछने पर पता चला कि  आग संभवतः इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
इस बार महाकुंभ में 45 से 50 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद, सुरक्षा का खास रखा जा रहा ध्यान

लखनऊप। यूपी के प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ भव्य व दिव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर है। इसमें 45 से 50 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद है। करोड़ों में आने वाले पर्यटक स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार देने का काम करेंगे। इसे देखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ वेंडर और सेवा प्रदाताओं की आय बढ़ेगी, बल्कि 45 हजार से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। इसके साथ ही सभी धार्मिक पर्यटन स्थलों के पास भी रोजगार के नए स्रोत विकसित होंगे। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के के कड़े इंतजाम किये जा रहे है।

प्रदेश में पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति-2022 को मंज़ूरी दी गई है। इसके बाद पर्यटन क्षेत्र के विकास ने गति पकड़ी है। नई पर्यटन नीति से प्रदेश में 20 हजार करोड़ के निवेश और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें पहले पर्यटन सेक्टर से जुड़े सर्विस प्रोवाइडर को कौशल विकास और प्रबंधन से जोड़ा जा रहा है। प्रयागराज महाकुंभ इसके लिए बड़ा मंच साबित हो रहा है।इस क्रम में महाकुंभ में पर्यटकों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आने वाले सभी सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। नाविकों, टूर गाइड, स्ट्रीट वेंडर और सेवा प्रदाताओं को कौशल विकास और प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जा रही है। नाविकों की आय बढ़ाने और उनके क्षमता विकास के लिए पर्यटन विभाग 2000 नाविकों को प्रशिक्षण दे रहा है। राजधानी के मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान में इनकी ट्रेनिंग चल रही है।इसके बाद नाविक रिवर गाइड की भूमिका का निर्वहन कर सकेंगे।

इससे नाविकों को रोजगार मिलेगा। विभाग प्रयागराज में 1000 टूर गाइड को कौशल विकास और प्रबंधन की ट्रेनिंग दे रहा है। अब तक 420 टूर गाइड प्रशिक्षित होकर सेवा देने को तैयार हैं। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी के अनुसार महाकुंभ के पहले इस ट्रेनिंग से 45 हजार से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही धार्मिक पर्यटन स्थलों के पास भी रोजगार के नए स्रोत विकसित होंगे।महाकुंभ के पहले पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी सेवा प्रदाताओं और जनशक्ति को कुशल बनाने के लिए टूर गाइड और नाविकों के साथ स्ट्रीट वेंडर और टैक्सी ड्राइवर को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनको पर्यटकों के साथ व्यवहार के प्रति संवेदनशील बनने, पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता आदि के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पर्यटन विभाग 600 स्ट्रीट वेंडर और 600 टैक्सी ड्राइवर को प्रशिक्षण देगा। अभी तक 250 स्ट्रीट वेंडर और 120 टैक्सी ड्राइवर को ट्रेनिंग दी गई है। अन्य का प्रशिक्षण चल रहा है।

इसके साथ ही महाकुंभ में आने के बाद पर्यटक व श्रद्धालु अपने आप को सुरिक्षत महसूस करें। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किये जा रहे है। चूंकि महाकुंभ के लिए तंबुओं का शहर बस रहा है। इस महाकुंभ नगरी में सुरक्षा और व्यवस्था हाईटेक होगी। प्रदेश के किसी जिले के मुकाबले सबसे ज्यादा 56 थाने होंगे। 144 पुलिस चौकी होगी। अभी कानपुर में सबसे ज्यादा 52 थाने हैं। महाकुंभ नगरी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा आसमान और जल दोनों स्थानों से ड्रोन के माध्मय से निगरानी की जाएगी। ताकि गंगा और युमना नदीं में घुसकर कोई किसी प्रकार की वारदात न करने पाये।
बदायूं-मेरठ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,छह लोगों की मौत


लखनऊ। यूपी के बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र में बदायूं-मेरठ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मुजरिया गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो में सवार छह लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं। इसी दौरान पीछे से आ रही कार डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार लोगों को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया, जहां छह लोगों की मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक टेंपो सवार लोग नोएडा में काम करते थे। ये सभी लोग दिवाली मनाने के लिए टेंपो बुक कर वहां से घर लौट रहे थे। सुबह करीब सात बजे इनका टेंपो मुजरिया गांव के समीप पहुंचा। बताया जा रहा है कि हाईवे पर गलत दिशा से ट्रैक्टर आ रहा था, जिससे टेंपो टकरा गया। इसी बीच पीछे से आई कार भी डिवाइडर से टकरा गई। ट्रै्क्टर की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग जुट गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल एक मृतक की पहचान अतुल निवासी गांव मिर्जापुर थाना उझानी के तौर पर हुई है। पुलिस अन्य मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। वहीं जानकारी होते ही डीएम और एसएसपी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना। उधर, पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। उसका चालक फरार हो गया है।
सरकार और प्रशासन जनता को नहीं दे पा रहे न्याय : अखिलेश यादव
लखनऊ/हरदोई। प्रशासन अगर जनता की सुनने लगे तो आज जो घटना जौनपुर (किशोर की जमीनी विवाद में हुई हत्या) में हुई है ऐसी घटना नहीं होगी। प्रशासन और सरकार के लोग न्याय नहीं दे पा रहे हैं। जौनपुर इससे पहले एक बिंद परिवार के नौजवान को पीट-पीट कर पुलिस ने मार दिया। उसी जिले में एक यादव की हत्या हुई। अभी कुछ दिन पूर्व लखनऊ में मोहित पांडेय की हत्या कर दी गई। उससे पहले एक गौतम नाम के युवक की हत्या हुई। ये जो कस्टोडियाल डेथ पहले कभी नहीं हुई होगी। इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ होगा।

यह बातें बुधवार को हरदोई पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कही। वे पूर्व एमएलए राजेश्वरी देवी के आवास मृत पुत्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा लोगों को बचाती नहीं फंसाती है। भाजपा किसी की सगी नहीं है। ये हम नहीं उन्हीं के पार्टी वालों से पूछो। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीडीए की ताकत से घबराकर ये नारा (बंटेंगे तो कटेंगे) दिया गया है। पीडीए की बढ़ती हुई ताकत से बीजेपी घबराई हुई है। ये किस लैब में तैयार हुआ और कौन इसके लिए उपयोगी व्यक्ति हो इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री को आगे लाया गया। इस बार पीडीए लोगों को जोड़ेगा। घबराई बीजेपी इसीलिए ऐसे नारे दे रही है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि पीडीए परिवार वो है जो सामाजिक न्याय की लड़ाई एवं सामाजिक सद्भाव को आगे बढ़ाना चाहता है। अगर आज कोई भाईचारा बचा रहा है तो पीडीए परिवार ही बचा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की स्ट्रैटजी बहुत साफ है, पहले तो झूठा फंसाओ और फिर मीडिया के माध्यम से बदनाम कर दो की कोई अगर मदद करने आए तो उसे भी प्रशासन की मदद से झूठे मुकदमे लगाकर फंसा दो। अगर मीडिया या पत्रकार कोई सच्चाई दिखा दे तो उसे पर भी ऐसा मुकदमा लगेगा कि हाईकोर्ट तक के चक्कर लगाता रहे।

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के सवाल पर कहा कि नौ के नौ चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लोग हारने जा रहे हैं। पीडीए की ताकत बढ़ती चली जा रही है, पीडीए से लोग जुड़ते चले जा रहे हैं। एक जगह चुनाव नहीं हो रहा है जिस सीट पर चुनाव नहीं हो रहा है वहां मुख्यमंत्री लगातार दौरे कर रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कहा कि उस सीट पर इंटरनल सर्वे में भी जब हार की जानकारी हुई तो उन्होंने ही चुनाव को टाल दिया है। यह चुनाव नहीं टाला है बल्कि जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रही है बीजेपी। जहां चुनाव हो रहे हैं वहां सरकार अधिकारियों को आगे करके चुनाव लड़ रही है। इसके बावजूद भी वह नौ सीटें हारने जा रहे है।

भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पास कोई काम नहीं है। नौकरी नहीं दे पा रहे हैं, लगातार महंगाई बढ़ रही है। जनता के साथ भेदभाव हो रहा हो। इसलिए इस तरह के राजनीतिक बयान दिए जा रहे हैं जो आज तक किसी भी दल द्वारा नहीं दिए गए। पत्रकारों से बातचीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप के आवास के लिए रवाना हो गए।