बीपीएससी हेड मास्टर का रिजल्ट आने पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, बोले – हमारी प्रेरणा से बना रिकार्ड, केंद्र करने लगा अनुकरण
डेस्क: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल होने वाले सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और असीम शुभकामनाएं दी हैं। शनिवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हमने विगत वर्ष आज ही के दिन पिछले साल 2 नवंबर को रिकॉर्ड बनाते हुए गांधी मैदान से एक राज्य में, एक दिन में, एक विभाग में, एक साथ एक लाख 20 हजार 336 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे।
अगस्त 2022 में सरकार में आने के बाद हमने मात्र 17 महीनों में पांच लाख नियुक्तियां की तथा विभिन्न विभागों में तीन लाख से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन करवाई। उन्होंने कहा कि हमारी पहल और प्रेरणा से प्रथम बार बिहार में नौकरी मिलने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किए जाने लगे, जिसका अनुसरण भारत सरकार ने भी करना प्रारंभ किया।
तेजस्वी ने आगे कहा कि हमने 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में युवा जोश, नई सोच, नई दृष्टि और नए विजन के साथ नौकरी-रोजगार प्रदान करने एवं नियुक्ति प्रक्रिया के जो मापदंड स्थापित किए उससे लाखों अभ्यर्थी लाभान्वित होते रहेंगे।
जयंती पर स्मरण कर लौह-पुरुष को राजद ने बताया राष्ट्रीय एकता का सूत्रधार
शुक्रवार को जयंती पर भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण राजद के नेता व कार्यकर्ता भाव-विह्वल होते रहे। राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने की।
तैल-चित्र पर माल्यार्पण के बाद उन्होंने कहा कि उप प्रधानमंत्री रहे सरदार पटेल को यूं ही लौह-पुरुष की उपाधि नहीं मिली। उनका व्यक्तित्व व कृतित्व ही ऐसा था। राजनीति में वैसा व्यक्तित्व विरले होता है। किसान नेता के रूप में उन्होंने बारदोली के किसान संघर्ष को एक दिशा दी थी। वे राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार थे।
अपने स्पष्ट और बेबाक निर्णय से उन्होंने देश की एकता को मजबूत किया था। वे छोटी-छोटी रियासत के विरुद्ध थे और स्वतंत्र भारत में लगभग 610 रियासतों का विलय कराकर उन्होंने राष्ट्र-निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया।
बीनू यादव, एजाज अहमद, डॉ. अनवर आलम, मुकुंद सिंह, फैयाज आलम कमाल, प्रमोद कुमार राम, भाई अरुण कुमार, निर्भय कुमार अंबेडकर,उपेंद्र चंद्रवंशी आदि समारोह में उपस्थित रहे।
Nov 03 2024, 11:27