गाजा-बाजा व घोड़ा-ऊंट के साज सज्जा के साथ निकलेगी भगवान चित्रगुप्त की भव्य शोभा यात्रा, कायस्थ महासभा की तैयारी पूरी
गया। भगवान श्री चित्रगुप्त पूजा को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव के आवास पर की गई. इस दौरान समाज से जुड़े कई लोग शामिल हुए, जहां लोगों ने चित्रगुप्त पूजा एवं शोभा यात्रा को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की.
इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कायस्थ समाज के इष्टदेव भगवान चित्रगुप्त की पूजा समारोह 3 नवम्बर को होनी है. शहर के विभिन्न जगहों पर भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापित की जाती है, जहां समाज के लोग पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. इसके बाद अलग-अलग दिन मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होता है. इस बार हमलोगों ने निर्णय लिया है कि आगामी 4 नवंबर को मूर्ति विसर्जन एवं भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
![]()
यह शोभायात्रा शहर के आजाद पार्क से निकाली जाएगी, जो विभिन्न चौक-चौराहा से होते हुए विसर्जन स्थल रुक्मिणी तालाब तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज के लोगों से हम आह्वान करते हैं कि उस दिन शोभायात्रा में शामिल होकर चट्टानी एकजुटता का परिचय दें. हजारों की संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल होंगे. गाजे-बाजे, बैंड पार्टी व ऊंट-घोड़ा एवं विभिन्न प्रकार के साज-सज्जा के साथ यह एक आकर्षक शोभायात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा की कायस्थ समाज बुद्धिजीवी समाज माना जाता है, ऐसे में हमलोगों को हमारा हक और अधिकार मिलना चाहिए. आपस में हमलोग एकजुट रहे और अपने समाज के लोगों का ज्यादा से ज्यादा उत्थान करें. यही हमारा उद्देश्य है.
इस मौके पर विशाल रंजन दफतुआर्, महामंत्री बिपिन कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, नवीन बिहारी उर्फ झुन्ना बाबू, राजीव रंजन, सुनील कुमार सिन्हा,राजेश सहाय, अमित श्रीवास्तव, सानू, दिलीप कुमार सिन्हा, मीडिया प्रभारी धीरज सिन्हा, राजू सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया। भगवान श्री चित्रगुप्त पूजा को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव के आवास पर की गई. इस दौरान समाज से जुड़े कई लोग शामिल हुए, जहां लोगों ने चित्रगुप्त पूजा एवं शोभा यात्रा को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की.


गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने एक शख्स को एक युवती को शादी करने के नियत से बहला-फुसलाकर भागा ले जाने के जुर्म में गिरफ्तार कर जिसे जेल भेजा है।
गया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख सह राज्यसभा सांसद सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी बिहार विधानसभा उप चुनावों में एनडीए की भारी जीत का दावा किया है। उनका कहना है कि गया जिले की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को अपार समर्थन मिल रहा है और चुनाव परिणाम में बड़ी जीत पक्की है।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने शराब के साथ एक शराब कारोबारी को नशे के हालत में गिरफ्तार किया है। शेरघाटी थाना के मुताबिक आज थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर गांव के रहने वाला शराब कारोबारी राज कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है।
गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के बरमा पंचायत के एक गांव में शुक्रवार की रात 10 बजे घर में अकेला देख बदमाशों ने एक 28 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आई है।
गया। बिहार के गया में विधानसभा उपचुनाव में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद को बड़ा झटका लगा है. राजद नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसका पत्र राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और जगदानंद सिंह को प्रेषित कर दिया गया है. इस्तीफे को लेकर शीतल प्रसाद यादव ने कहा है, कि उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं दिया जा रहा था.
गया। श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा सिंगरा स्थान छठ घाट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन से सिंगरा स्थान आने वाले रास्ते को समतल करावे ताकि छठ करने वाले किसी भी श्रद्धालु को आने जाने में कोई समस्या ना रहे। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि लटकी हुई जितने भी बिजली की तारे हैं उसे कल तक हर हाल में दुरुस्त करा दें। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था रखें।
गया। बिहार के गया में सिविल लाइन थाना की पुलिस ने गया जिला अभिलेखागार से भूमि संबंधित दस्तावेज निकालने और पैसा लेने के आरोप में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गया। गया शहर के समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कल विधानसभा उप निर्वाचन के कार्यो एवं पैक्स निर्वाचन की तैयारी को लेकर स्थगित रहेगा।
Nov 03 2024, 10:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
145.6k