/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz अम्बेडकर पार्क पर हो रहे अतिक्रमण को भीम आर्मी ने लिया संज्ञान, बोले, चौबीस घंटे के अंदर पार्क स्थल से कब्जा नहीं हटा तो पुलिस प्रशासन का लेंगे Chandauli
अम्बेडकर पार्क पर हो रहे अतिक्रमण को भीम आर्मी ने लिया संज्ञान, बोले, चौबीस घंटे के अंदर पार्क स्थल से कब्जा नहीं हटा तो पुलिस प्रशासन का लेंगे


चंदौली, नौगढ़। क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेंदुआ में बने अंबेडकर पार्क में अराजक तत्वों द्वारा अतिक्रमण किए जानें का मामला प्रकाश में आया जिसपर भीम आर्मी के पदाधिकारीयों की टीम ने त्वरित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर कब्जा धारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि चौबीस घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाया नहीं गया तो वह पुलिस प्रशासन का सहारा लेंगे और कानूनी कार्रवाई की जायेगी। ग्राम सभा मझगावाँ प्रधान प्रतिनिधि ईश्वर कोल के नेतृत्व में तेंदुआ गांव स्थित अंबेडकर पार्क में शनिवार को एक आकस्मिक बैठक बुलाई. जिसमे पार्क के कुछ हिस्से में ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित भीम आर्मी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे जिला संरक्षक रामचन्द्र राम ने कब्जा धारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चौबीस घंटे के अंदर यदि पार्क स्थल से कब्जा नहीं हटा तो वह पुलिस प्रशासन का सहारा लेंगे और कानूनी कार्रवाई करवाते हुए पार्क से कब्जा हटवाया जायेगा। इस पर कब्जा धारियों ने सहमति जताते हुए अपना ठीकाना बदलने को तैयार हो गए और जल्द ही कब्जा हटा लेने का वादा किया. तत्पश्चात भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार भारती, नौगढ़ तहसील अध्यक्ष सुभाष चन्द्र भारती तथा ब्लॉक अध्यक्ष शशांत कुमार के सहयोग से डॉ. अम्बेडकर पार्क समिति को तत्काल भंग करते हुए पुनः नई समिति का गठन किया।इस दौरान सौरभ चन्द्र पुत्र स्व. बसन्त लाल, रामरति देवी, मुन्नी देवी, फूलमती, बचाऊ यादव, रामतेज, सन्तोष मास्टर, सन्दीप, मानेन्द्र मौर्य ( BDC ) जयप्रकाश, रतन कुमार गौतम, महेश कुमार, नित्यानंद महर्षि, शिवा, प्रिन्स, सुमन, बाबूलाल, महेंद्र, सुजीत, डा0 लालता, सुरेन्द्र, महेन्द्र, सुजीत सहित गॉव के सैकड़ो महिलाएं पुरुष मौजूद थे।
*बौद्ध महोत्सव घुरहूपूर में आयोजित किया गया*

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली- क्षेत्र के घुरहूपुर में बुद्ध का आष्टांगिक मार्ग देता है जीवन को दिशा।ये बातें शनिवार को घुरहूपुर में आयोजित बौद्ध महोत्सव के दौरान मुख्य वक्ता श्रीलंका से आए भंते अशोक ने कही। उन्होंने आगे कहा बौद्ध धर्म दुःखों का दूर करने का उपाय सुझाता है। बौद्ध धर्म आध्यात्मिक साधना के लिहाज से लचीला धर्म है जो ना तो शरीर को नष्ट करने वाले कठोर तप पर बल देता है और ना ही सांसारिक जीवन को पूरी तरह छोड़ने पर। उन्होंने कहा कि बौद्ध कठोर तपस्या और भोग विलास दोनों के बीच का मार्ग सुझाता है। जिसे साधना का माध्यम मार्ग कहा गया है।जिसमें आगे बढ़ने के लिए बुद्ध ने आष्टांगिक मार्ग का प्रतिपादन किया है। उन्होंने आष्टांगिक मार्ग सम्यक दृष्टि,सम्यक संकल्प, सम्यक वाक,सम्यक वाक,सम्यक कर्मांत, सम्यक आजीव,सम्यक व्यायाम, सम्यक स्मृति, सम्यक समाधि के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि सम्यक दृष्टि का अर्थ है कि हम जीवन के दुःख और सुख का सही अवलोकन करें।आर्य सत्यों को समझें।

सम्यक संकल्प जीवन में संकल्पों का बहुत महत्व है। यदि दुःख से छुटकारा पाना हो तो दृढ़ निश्चय कर लें कि आर्य मार्ग पर चलना है।सम्यक वाक : जीवन में वाणी की पवित्रता और सत्यता होना आवश्यक है। यदि वाणी की पवित्रता और सत्यता नहीं है तो दुःख निर्मित होने में ज्यादा समय नहीं लगता।सम्यक कर्मांत : कर्म चक्र से छूटने के लिए आचरण की शुद्धि होना जरूरी है।सम्यक आजीव : यदि आपने दूसरों का हक मारकर या अन्य किसी अन्यायपूर्ण उपाय से जीवन के साधन जुटाए हैं तो इसका परिणाम भी भुगतना होगा इसीलिए न्यायपूर्ण जीविकोपार्जन आवश्यक है।सम्यक व्यायाम : ऐसा प्रयत्न करें जिससे शुभ की उत्पत्ति और अशुभ का निरोध हो।सम्यक स्मृति : चित्त में एकाग्रता का भाव आता है शारीरिक तथा मानसिक भोग-विलास की वस्तुओं से स्वयं को दूर रखने से। एकाग्रता से विचार और भावनाएँ स्थिर होकर शुद्ध बनी रहती है।सम्यक समाधि : उपरोक्त सात मार्ग के अभ्यास से चित्त की एकाग्रता द्वारा निर्विकल्प प्रज्ञा की अनुभूति होती है। यह समाधि ही धर्म के समुद्र में लगाई गई छलांग है।उन्होंने बुद्ध के इस मार्ग चलकर निर्वाण को प्राप्त किया जा सकता है।इस अवसर, चौधरी राजेन्द्र सिंह, विकास आनंद,रमाशंकर राजभर,ओम चन्द्र प्रकाश मौर्य, गोविन्द, श्रवण कुमार,सुबाष, शिवशंकर, महेंद्र राजभर, राजेन्द्र सिंह,भरत विन्द, अरुण यादव, जयप्रकाश मौर्य, सीपी खरवार सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वशिष्ठ सिंह मौर्य ने किया।

*कांग्रेस कमेटियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की*

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली- शहर कांग्रेस कमेटी के कालीमहाल स्थित पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस पर व पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल जी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव जी के जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की । इस दौरान कांग्रेस जनो ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी आयोजित की ।

तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी सभा में शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि स्व. इंदिरा जी विश्व की महान नेता थी , उन्होंने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर 90 हज़ार सैनिकों को आत्मसमर्पण कराकर विश्व के नक़्शे को बदलकर बांग्लादेश बनवा दिया। विदेशी ताकते इंदिरा जी के नाम से काँपा करते थे। उनके शासनकाल में परमाणु परीक्षण हुआ। महान वैज्ञानिक राकेश शर्मा उनके शासन काल में ही चाँद पर पहुँचे थे , परंतु उन्होंने कभी अपना प्रचार नही किया । उनके शासनकाल में ही सर्वप्रथम दुरदर्शन टेलिविज़न देश में आया।

वही महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लौहपुरुष स्व. वल्लभ भाई पटेल से अंग्रेज भी भयभीत थे । उन्होंने छोटे छोटे रियासतों को मिलाकर मज़बूत भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने भारत - पाकिस्तान युद्ध के समय गृहमंत्री के रूप में देश को महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुछ लोग आज सरदार पटेल को अपना आदर्श मानने का नाटक तो ज़रूर करते है , परंतु उनके पदचिंहो पर नही चलते।

कहा कि आचार्य नरेंद्र देव भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार एवं शिक्षाविद थे। वे कांग्रेस समाजवादी दल के प्रमुख सिद्धान्तकार थे।

विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के स्वामी आचार्य नरेन्द्रदेव अध्यापक के रूप में उच्च कोटि के निष्ठावान अध्यापक और महान शिक्षाविद् थे।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, सतपाल सिंह, विजय गुप्ता, ट्रिजा एलियट,डा• नन्दलाल गुप्ता मृत्युंजय शर्मा,अनवर सादात, फैयाज अंसारी,महेश मंडल, रामसेवक पटेल ,राकेश राज,मो• शाबिर राईन,ऋषि दयाल,मोहन गुप्ता, हेलन पैट्रिक,रामआश्रय शर्मा, दिपक गुप्ता, देवेश कुमार,लल्लन राम,मोहन गुप्ता, सुनील शर्मा,राजू बरनवाल, रमेश सिंह, अखिलेश यादव,अलियार गुप्ता आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन शहर सचिव मृत्युंजय शर्मा ने किया।

*गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, परिजनों में मचा कोहराम*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली - बलुआ थाना क्षेत्र के अगस्तीपुर के रहने 25 वर्सीय युवक राजू गुप्ता की बलुआ स्थित गंगा तट पर स्नान के दौरान डूब रहे दोस्त रंजीत को बचाने के चक्कर मे पैर फिसलने से गंगा में डूब गया। वह अपने दो दोस्तों संग गया था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस व एनडीआरएफ ने शव को तलाश के लिए नाव से खोजबीन किया। डूबने की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।

अगस्तीपुर के रहने वाले राजू गुप्ता कबाड़ी बेचने का काम करता था। दीपावली की सुबह दगधा पर छुट्टी व दुकान बंद होने से शुक्रवार को वह दोपहर में बच्चों को कपड़ा खरीदकर अपने दो दोस्त हसनपुर के रहने वाले दशमी राम व फुलवरिया के रहने वाले रंजीत राम के साथ देर शाम को बलुआ स्थित घाट पर तीनों साथ मे स्नान करने लगे। उसका एक दोस्त रंजीत गंगा में डूबने लगा जिसे बचने के चक्कर में राजू गुप्ता पैर फिसलने से गंगा में डूब गया।

डूबने के बाद दोनों दोस्त बिना शोर मचाये वहां से फरार हो गये। इधर रात में राजू के घर न पहुंचने पर परिजन परेशान होकर गांव में पूछताछ करने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने राजू के कपड़े के साथ अन्य सामान देख वाट्सअप ग्रुप में मैसेज करने लगे। जिसपर प्रधान के माध्यम घर वालों को सूचना मिली। देर शाम बलुआ घाट पर पहुंचकर कपड़े देख पहचान किया। रात में घटना की जानकारी बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा को दी, जिसके बाद नाव से खोजबीन की।

राजू गुप्ता तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के चार संतान 7 साल की प्रिया, 6 साल की प्रियंका, 5 साल का कान्हा व 3 साल का अंश। गांवो में घूमकर कबाड़ का काम करता था। जिससे जीवकोपार्जन चलता था। गंगा में डूबने की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। माता सीता, पत्नी रविता, दोनो भाई राजा गुप्ता, प्रिंस गुप्ता व बच्चों का रोकर बुरा हाल रहा।

13 माह के बच्चे को छोड़ नवविवाहिता ने की आत्महत्या, दहेज हत्या का मामला दर्ज

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर गांव में बुधवार रात नवविवाहिता प्रिया राय ने अपने 13 माह के बच्चे को छोड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रिया राय की शादी दो वर्ष पूर्व आशुतोष राय उर्फ टिल्लू के साथ हुई थी। उनका एक 13 माह का बच्चा भी है। जब बच्चा लगातार रोता रहा, तो परिजन कमरे में पहुंचे और प्रिया को फांसी के फंदे पर लटका पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मायके पक्ष को सूचित किया।

मृतका के मायके पक्ष का संपर्क नंबर नहीं मिल पाने के कारण सैयदराजा पुलिस ने प्रयागराज पुलिस की मदद से परिजनों को सूचना दी। पिता और भाई के कोलकाता व देहरादून में होने के कारण पुलिस को शव की विधिक कार्रवाई के लिए लगभग 22 घंटे इंतजार करना पड़ा। शुक्रवार शाम 6 बजे मायके पक्ष के पहुंचने पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की।

मृतका के पिता की तहरीर पर पति आशुतोष राय, सास रीता देवी, ससुर विनोद राय और देवर सचिन राय के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

धानापुर में सार्वजनिक भूमि कब्जा करने का चल रहा खेल-गोविंद उपाध्याय

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, जनपद के तहसील सकलडीजा अंतर्गत धानापुर में (सड़क, खड़ंजा, बंजर, चारागाह, कब्रिस्तान, तालाब, श्मशान, भीटा, शत्रु संपत्ति, स्कूल सहित अन्य) सार्वजनिक कीमती भूमि को भू माफियाओं द्वारा गलत तरीके से मालियत लगाकर चक बनवा लिया गया है।

जिसपर तहसील प्रशासन भी मुंह फेरे बैठा है. ग्राम प्रधान रामजी कुशवाहा द्वारा ऐसे अवैध कब्जा को मुक्त कराने के लिए अनेकों बार लिखित शिकायत की गई है फिर भी अधिकारियों की जू तक नहीं रेंगी. लेकिन अब धानापुर विकास मंच वैधानिक तरीके से लड़ाई लड़ेगा।

संगठित भू माफियाओं द्वारा जालसाजी पूर्वक जमीन के कागजातों में की गई हेरा- फेरी की जॉच पड़ताल कराकर सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर जनहित के लिए उपयोग में लायेगा।

मंच के संयोजक गोविंद उपाध्याय ने बताया कि धानापुर ग्राम सभा में कुछ संगठित भू माफियाओं द्वारा जालसाजी पूर्वक जमीन के कागजातों में हेरा- फेरी किया है. जिसपर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है. जिसे जनहित की मुद्दे को टाले जाने हेतु गंभीरता से धानापुर विकास मंच सीधे हस्तक्षेप करेगा।

दीपावली की पूर्व संध्या पर समाजसेवी ने गरीबो को दिया गिफ्ट

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, lचहनियां,दीपावली की पूर्व संध्या पर समाजसेवी डॉ. अजय कुमार सिंह ने जगरनाथपुर में गरीबो को दिवाली मनाने के लिए गिफ्ट प्रदान किया । साथ मे बलुआ इंस्पेक्टर भी इसमे सहयोग प्रदान किया ।

इस मंहगाई के जमाने मे जहां एक तरफ लोगो के घरों में घर गृहस्ती चलाना मुश्किल है वही दूसरी तरफ प्रमुख त्यौहारों पर अन्य खर्चो का बोझ बढ़ जाता है । ऐसे में समाजसेवी डॉ.अजय कुमार सिंह ने जगरनाथपुर में गरीबो को फल,मिठाई , पटाखे व कुछ धन का वितरण किया । गिफ्ट पाकर गरीबो के खुशी का ठिकाना नही रहा ।

इस दौरान बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि अमूमन देखा जाता है कि त्योहारों पर लोग अपने मे ही परेशान रहते है किन्तु समाजसेवी द्वारा यह कार्य एक नेक कार्य है जो कही कही दिखने को मिलता है ।

समाजसेवी डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि गरीबो की मदद करके दिल को बहुत सुकून मिलता है । इनको त्यौहार मनाते देख ऐसा लगता है कि अपना भी त्यौहार मन रहा है ।

इस दौरान पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव,सतीश गुप्ता,रामबिलास,अजय गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

बैडमिन्टन व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2024 में चंदौली अव्वल,प्रतिभागी शील्ड व गोल्ड मेडल से सम्मानित

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । मिर्जापुर जनपद में आयोजित वाराणसी जोन वाराणसी की 41वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन व टेबिल टेनिस (महिला व पुरूष) प्रतियोगिता-2024 में चंदौली पुलिस अव्वल रही।

प्रथम प्रतियोगिता टेबिल टेनिस टीम चैम्पियनशिप (पुरूष) में उ0नि0 जनक के नेतृत्व में हे0का0 विमलेश यादव, हे0का0 बूटा सिंह यादव, हे0का0 निवास यादव, हे0का0 अमित सिंह, का0 मनीष यादव, का0 अमित राय द्वारा प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया.

जिन्हे पुरस्कार के रूप में 01 शील्ड जनपदीय पुलिस के लिए व सभी प्रतिभागियों को व्यक्तिगत रूप से 01-01 गोल्ड मेडल व कप प्रदान किया गया. वहीं आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उपरोक्त चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उ0नि0 जनक सिंह को 1500 रूपये नकद व अन्य 06 कर्मचारियों को 1000-1000 रूपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

द्वितीय प्रतियोगिता बैडमिंटन वैटरन्स (45 वर्ष के उपर) में उ0नि0 जनक सिंह व हे0का0 विमलेश यादव द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उपरोक्त चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उ0नि0 जनक सिंह को 1500 रूपये नकद व हे0का0 विमलेश यादव को 1000 रूपये नकद देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उपरोक्त प्रतियोगिता में का0 अजीत कुमार गुप्ता को बैडमिंटन में बेस्ट प्लेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वाराणसी जोन वाराणसी की 41वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन व टेबिल टेनिस (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता-2024 में प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकरियों/कर्मचारियों की प्रशंसा की गयी और कहा गया कि मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि जनपदीय पुलिस के सभी खिलाडी प्रतिभागी भविष्य में इसी तरह से जनपद का नाम रोशन करते रहेगें।

1 नवम्बर से होगी धान की खरीदी प्रारम्भ, समर्थन मूल्य रू0 2300.00 निर्धारित

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली।खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 20.10.2024 को अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा एवं ई-पॉप मशीन के प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार संपन्न हुआ।

अपर जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि ई-पॉप मशीन के तकनीकी प्रमुख को निर्देशित किया गया कि जनपद में तहसील स्तर पर अपने प्रतिनिधि अवश्य उपस्थित रखें, जिससे मशीन सम्बन्धी तकनीकी समस्याओं को तत्काल ठीक कराया जा सके।

अपर जिलाधिकारी ने जनपद में धान की खरीद दिनांक 01 नवम्बर से प्रारम्भ होगी एवं समर्थन मूल्य रू० 2300.00 होगा। जनपद में धान क्रय का लक्ष्य शासन द्वारा 235000.00 मी०टन निर्धारित किया गया है, जिसके आधार पर समस्त क्रय एजेंसियों को क्रय लक्ष्य का विभाजन कर दिया गया है तथा कुल धान क्रय केन्द्र खोले जाने के लक्ष्य 112 क्रय केन्द्र के सापेक्ष शत प्रतिशत धान क्रय केन्द्रों का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा करा लिया गया है। क्रय केन्द्रों पर क्रय सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाए केन्द्र प्रभारियों द्वारा पूर्ण रखी जायेंगी।

जनपद में धान क्रय उपयोगी बोरों में किया जायेगा तथा कस्टम हलिंग से उत्पादित सी०एम०आर० के भारतीय खाद्य निगम में सम्प्रदान हेतु कुल 2562 गाँठ जूट बोरे उपलब्ध हैं जो दो माह के अनुसार पर्याप्त है, माह नवम्बर में बोरे की रेक आनी प्रस्तावित है। इसके पश्चात् तकनीकी सहायक, भारतीय खाद्य निगम डिपो, व्यास नगर के द्वारा धान क्रय हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न मानकों के संबंध में केन्द्र प्रभारियों को विस्तार से अवगत कराया गया।

अपर जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि दिनांक 01 नवम्बर से पहले-पहले क्रय केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण हो जाए। केन्द्रों पर जो केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहेगा उसके नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूचना केन्द्र पर चस्पा रहे तथा यदि केन्द्र प्रभारी किसी कार्यवश केन्द्र से बाहर जाता है तो मूवमेंट रजिस्टर पर निश्चित रूप से प्रविष्टि की जायेगी। प्रतिष्टि न पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। समस्त जिला प्रबंधको को निर्देश दिये गये कि कोई भी डिफाल्टर केन्द्र प्रभारी धान की खरीद न करता पाया जाय तथा दिनांक 30.10.2024 तक सभी अपने केन्द्रों को क्रियाशील कर लेंगे, जिससे दिनांक 01.11.2024 को कोई समस्या न हो।

अपर जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि किसी भी ऐसे व्यक्ति के नाम खरीद नहीं होनी चाहिए जिसके नाम जमीन ही न हो, अन्यथा केन्द्र प्रभारी पर कार्यवाही होगी। किसी भी केन्द्र प्रभारी को कोई भी समस्या होने पर उसकी सूचना ग्रुप पर डालेगा, अन्यथा किसी अन्य के माध्यम से अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होने पर और कमी पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। क्रय केन्द्रों पर लेबर रजिस्टर उपलब्ध रहें जिनमें नियमित रूप से प्रविष्टि हो तथा क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राइस मिलों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जायेगा तथा सी०एम०आर० उतार मे आने वाली समस्याओं का भारतीय खाद्य निगम से वार्ता कर समाधान करा लेंगे। केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त केन्द्र प्रभारी गत वर्षों के कृषकों का विवरण लेकर उनसे वार्ता कर प्रतिदिन 50-50 कृषकों का पंजीकरण स्वयं के प्रयास से करायेंगे।

धान के जी०पी०एस० वाहनों के पर्यवेक्षण हेतु जनपद में एक कन्ट्रोल रूम बनाया जाय तथा उसकी लगातार समीक्षा की जाय। मण्डी सचिव को निर्देशित किया गया कि मण्डी के दोनों चबूतरे, जिनका उपयोग केवल सुबह सब्जियों की मण्डी लगाने में किया जाता है. का उपयोग धान क्रय हेतु भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई गयी जयंती

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, चहनियाँ । कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर विकासखंड चहानिया में शासन के निर्देश पर लोह पुरुष पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया की सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, उन्होंने भारत की हर रियासत को एक सूत्र में बांधने का काम किया और लगभग 562 रियासतों को भारत में विलय कराया।

राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित नंदकुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जिसने भारत की आत्मा को जगाने का काम किया ,उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर किया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने रंगोली बनाकर उनके जन्मदिन को यादगार बनाया गया ।

बच्चों में क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें भी सरदार पटेल जी के जीवन वृतांत के बारे में सुनने बोलने और समझने का अवसर प्रदान किया गया । इस अवसर पर बृजेश कुमार मिश्रा ,पूजा सिंह, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,ममता रानी गुप्ता ,रूबी सिंह, गौतम लाल, उमा चौबे ,राम भजन राम, मंजू देवी ,सुशीला देवी विजय राज रवि सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।