/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz इस बार महाकुंभ में 45 से 50 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद, सुरक्षा का खास रखा जा रहा ध्यान lucknow
इस बार महाकुंभ में 45 से 50 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद, सुरक्षा का खास रखा जा रहा ध्यान

लखनऊप। यूपी के प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ भव्य व दिव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर है। इसमें 45 से 50 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद है। करोड़ों में आने वाले पर्यटक स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार देने का काम करेंगे। इसे देखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ वेंडर और सेवा प्रदाताओं की आय बढ़ेगी, बल्कि 45 हजार से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। इसके साथ ही सभी धार्मिक पर्यटन स्थलों के पास भी रोजगार के नए स्रोत विकसित होंगे। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के के कड़े इंतजाम किये जा रहे है।

प्रदेश में पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति-2022 को मंज़ूरी दी गई है। इसके बाद पर्यटन क्षेत्र के विकास ने गति पकड़ी है। नई पर्यटन नीति से प्रदेश में 20 हजार करोड़ के निवेश और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें पहले पर्यटन सेक्टर से जुड़े सर्विस प्रोवाइडर को कौशल विकास और प्रबंधन से जोड़ा जा रहा है। प्रयागराज महाकुंभ इसके लिए बड़ा मंच साबित हो रहा है।इस क्रम में महाकुंभ में पर्यटकों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आने वाले सभी सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। नाविकों, टूर गाइड, स्ट्रीट वेंडर और सेवा प्रदाताओं को कौशल विकास और प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जा रही है। नाविकों की आय बढ़ाने और उनके क्षमता विकास के लिए पर्यटन विभाग 2000 नाविकों को प्रशिक्षण दे रहा है। राजधानी के मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान में इनकी ट्रेनिंग चल रही है।इसके बाद नाविक रिवर गाइड की भूमिका का निर्वहन कर सकेंगे।

इससे नाविकों को रोजगार मिलेगा। विभाग प्रयागराज में 1000 टूर गाइड को कौशल विकास और प्रबंधन की ट्रेनिंग दे रहा है। अब तक 420 टूर गाइड प्रशिक्षित होकर सेवा देने को तैयार हैं। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी के अनुसार महाकुंभ के पहले इस ट्रेनिंग से 45 हजार से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही धार्मिक पर्यटन स्थलों के पास भी रोजगार के नए स्रोत विकसित होंगे।महाकुंभ के पहले पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी सेवा प्रदाताओं और जनशक्ति को कुशल बनाने के लिए टूर गाइड और नाविकों के साथ स्ट्रीट वेंडर और टैक्सी ड्राइवर को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनको पर्यटकों के साथ व्यवहार के प्रति संवेदनशील बनने, पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता आदि के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पर्यटन विभाग 600 स्ट्रीट वेंडर और 600 टैक्सी ड्राइवर को प्रशिक्षण देगा। अभी तक 250 स्ट्रीट वेंडर और 120 टैक्सी ड्राइवर को ट्रेनिंग दी गई है। अन्य का प्रशिक्षण चल रहा है।

इसके साथ ही महाकुंभ में आने के बाद पर्यटक व श्रद्धालु अपने आप को सुरिक्षत महसूस करें। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किये जा रहे है। चूंकि महाकुंभ के लिए तंबुओं का शहर बस रहा है। इस महाकुंभ नगरी में सुरक्षा और व्यवस्था हाईटेक होगी। प्रदेश के किसी जिले के मुकाबले सबसे ज्यादा 56 थाने होंगे। 144 पुलिस चौकी होगी। अभी कानपुर में सबसे ज्यादा 52 थाने हैं। महाकुंभ नगरी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा आसमान और जल दोनों स्थानों से ड्रोन के माध्मय से निगरानी की जाएगी। ताकि गंगा और युमना नदीं में घुसकर कोई किसी प्रकार की वारदात न करने पाये।
बदायूं-मेरठ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,छह लोगों की मौत


लखनऊ। यूपी के बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र में बदायूं-मेरठ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मुजरिया गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो में सवार छह लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं। इसी दौरान पीछे से आ रही कार डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार लोगों को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया, जहां छह लोगों की मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक टेंपो सवार लोग नोएडा में काम करते थे। ये सभी लोग दिवाली मनाने के लिए टेंपो बुक कर वहां से घर लौट रहे थे। सुबह करीब सात बजे इनका टेंपो मुजरिया गांव के समीप पहुंचा। बताया जा रहा है कि हाईवे पर गलत दिशा से ट्रैक्टर आ रहा था, जिससे टेंपो टकरा गया। इसी बीच पीछे से आई कार भी डिवाइडर से टकरा गई। ट्रै्क्टर की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग जुट गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल एक मृतक की पहचान अतुल निवासी गांव मिर्जापुर थाना उझानी के तौर पर हुई है। पुलिस अन्य मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। वहीं जानकारी होते ही डीएम और एसएसपी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना। उधर, पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। उसका चालक फरार हो गया है।
सरकार और प्रशासन जनता को नहीं दे पा रहे न्याय : अखिलेश यादव
लखनऊ/हरदोई। प्रशासन अगर जनता की सुनने लगे तो आज जो घटना जौनपुर (किशोर की जमीनी विवाद में हुई हत्या) में हुई है ऐसी घटना नहीं होगी। प्रशासन और सरकार के लोग न्याय नहीं दे पा रहे हैं। जौनपुर इससे पहले एक बिंद परिवार के नौजवान को पीट-पीट कर पुलिस ने मार दिया। उसी जिले में एक यादव की हत्या हुई। अभी कुछ दिन पूर्व लखनऊ में मोहित पांडेय की हत्या कर दी गई। उससे पहले एक गौतम नाम के युवक की हत्या हुई। ये जो कस्टोडियाल डेथ पहले कभी नहीं हुई होगी। इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ होगा।

यह बातें बुधवार को हरदोई पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कही। वे पूर्व एमएलए राजेश्वरी देवी के आवास मृत पुत्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा लोगों को बचाती नहीं फंसाती है। भाजपा किसी की सगी नहीं है। ये हम नहीं उन्हीं के पार्टी वालों से पूछो। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीडीए की ताकत से घबराकर ये नारा (बंटेंगे तो कटेंगे) दिया गया है। पीडीए की बढ़ती हुई ताकत से बीजेपी घबराई हुई है। ये किस लैब में तैयार हुआ और कौन इसके लिए उपयोगी व्यक्ति हो इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री को आगे लाया गया। इस बार पीडीए लोगों को जोड़ेगा। घबराई बीजेपी इसीलिए ऐसे नारे दे रही है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि पीडीए परिवार वो है जो सामाजिक न्याय की लड़ाई एवं सामाजिक सद्भाव को आगे बढ़ाना चाहता है। अगर आज कोई भाईचारा बचा रहा है तो पीडीए परिवार ही बचा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की स्ट्रैटजी बहुत साफ है, पहले तो झूठा फंसाओ और फिर मीडिया के माध्यम से बदनाम कर दो की कोई अगर मदद करने आए तो उसे भी प्रशासन की मदद से झूठे मुकदमे लगाकर फंसा दो। अगर मीडिया या पत्रकार कोई सच्चाई दिखा दे तो उसे पर भी ऐसा मुकदमा लगेगा कि हाईकोर्ट तक के चक्कर लगाता रहे।

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के सवाल पर कहा कि नौ के नौ चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लोग हारने जा रहे हैं। पीडीए की ताकत बढ़ती चली जा रही है, पीडीए से लोग जुड़ते चले जा रहे हैं। एक जगह चुनाव नहीं हो रहा है जिस सीट पर चुनाव नहीं हो रहा है वहां मुख्यमंत्री लगातार दौरे कर रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कहा कि उस सीट पर इंटरनल सर्वे में भी जब हार की जानकारी हुई तो उन्होंने ही चुनाव को टाल दिया है। यह चुनाव नहीं टाला है बल्कि जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रही है बीजेपी। जहां चुनाव हो रहे हैं वहां सरकार अधिकारियों को आगे करके चुनाव लड़ रही है। इसके बावजूद भी वह नौ सीटें हारने जा रहे है।

भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पास कोई काम नहीं है। नौकरी नहीं दे पा रहे हैं, लगातार महंगाई बढ़ रही है। जनता के साथ भेदभाव हो रहा हो। इसलिए इस तरह के राजनीतिक बयान दिए जा रहे हैं जो आज तक किसी भी दल द्वारा नहीं दिए गए। पत्रकारों से बातचीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप के आवास के लिए रवाना हो गए।
सपा मुख्यालय के बाहर लगी 'न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे' की होर्डिंग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदाताओं को साधने के लिए राजनीतिक दलों के बीच होर्डिंग्स वार जारी है। भाजपा के 'बंटोगे तो कटोगे' की लगी होर्डिंग्स का जवाब समाजवादी पार्टी ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर होर्डिंग लगाकर दिया है। हालांकि सपा की ओर से यह होर्डिंग अधिकारिक रुप से लगी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं है। यह होर्डिंग सपा नेता अमित चौबे के सौजन्य से लगाई गई है जिसमें लिखा है कि 'न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे' जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।

समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय के बाहर बुधवार को महाराजगंज के फरेंदा विधानसभा से नेता अमित चौबे के सौजन्य से एक होर्डिंग लगाई गई है। इस होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 के सत्ताधीश के साथ भाजपा के एक सियासी सुर्खियां बने स्लोगन 'बंटोगे तो कटोगे' पर कटाक्ष किया गया है। इसमें लिखा है कि 'न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के संग रहेंगे। यह होर्डिंग मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में छा गई और राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई।

इस पर वरिष्ठ पत्रकार मनीष पांडेय का कहना है कि राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता इन दिनों प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में जीत को लेकर सभी जोर आजमाइश कर रहे हैं। इसमें होर्डिंग-पोस्टर वॉर इन दिनों खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके जरिए एक दूसरे के दलों और उनके पार्टी प्रमुखों को केन्द्र में रख कर 2027 चुनाव का माहौल तैयार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए भी राजनीतिज्ञों द्वारा किया जा रहा है कि वह खुद भी चर्चा में बने रहे। इससे इतर भाजपा की होर्डिंग में केवल हिन्दुओं को संगठित करने की बात को मुख्यत: केन्द्र में रखा गया है। इससे साफ है कि राजनीतिक पार्टियां या उनके नेता की मंशा क्या है। फिलहाल जनता काफी जागरूक हो चुकी है वह सही-गलत का आंकलन कर उसी पार्टी या नेता को चुनेगी जिसका रास्ता राष्ट्रहित में होगा।
दीपावली पर 31 व  एक नवम्बर को अवकाश घोषित
लखनऊ। राज्य सरकार ने प्रदेश में दिवाली के अवसर पर दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। सरकार की तरफ से पहले एक दिन की छुट्टी घोषित थी। लेकिन तिथियों को लेकर विद्वान एकमत नहीं हो पाए। दिवाली मनाए जाने को लेकर विवाद चल रहा है। कुछ लोग एक नवम्बर को दिवाली मनाने के पक्ष में हैं तो कुछ लोग 31 अक्टूबर को मनाए जाने के पक्ष में हैं।

इस प्रकार से उप्र में दो दिन दिवाली मनाई जा रही है। इसे देखते हुए उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक नवम्बर को भी अवकाश घोषित कर दिया है। उप्र सरकार की तरफ से इस संबंध में बुधवार को एक शासनादेश जारी कर दिया गया है।
सवर्ण समाज को न्याय के लिए किसी राजनेता,दल से आशा करना बेईमानी होगी: सूरज प्रसाद चौबे

लखनऊ। विगत दिवस मोहित पांडेय की दुःखद मृत्यु पुलिस कस्टडी मे हो गयी थी ,पीड़ित परिवार के इस दुख के घड़ी मे सवर्ण आर्मी का प्रतिनिधि मंडल परिवार से मिला,सम्बेदना व्यक्त किया, कहा की सवर्ण आर्मी न्याय के इस लड़ाई मे परिवार के साथ है ।

सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा की मोहित पांडेय के लिए न्याय की मांग हर इंसान को करनी चाहिए,अगर आप मानव है तोआप मे मानवता है तो आप भी गरीब असहाय पीड़ित परिवार के न्याय मे आवाज उठाये ,मोहित पांडेय की जगह एस सी एस टी ओबीसी वर्ग का होता तो पक्ष बिपक्ष शासन प्रशासन सभी एक सुर मे बोलते नेसनल चैनल पर डिबेट होते पर ब्राह्मण ,सवर्ण मरा है सारे राज नेता खामोश है।

ब्राह्मण परिवारो की जब वोट बैंक साधना हो तो कोई परशुराम मंदिर बनाने की घोषणा करता है तो कोई ब्राह्मण उत्थान की ,जब जुल्म होता है तो ब्राह्मण समाज के ठीकेदार गायब हो जाते है बड़के नेता भी । सवर्न् समाज् को न्याय के लिए किसी भी राज नेता राजनितिक दल से आशा करना बेईमानी होगी ।सवर्ण आर्मी के प्रतिनिधि मंडल मे राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह संयोजक गोपाल जी पांडेय प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे मीडिया प्रभारी पुनीत ओझा जिला अध्यक्ष लखनऊ प्रभात दुबे रहे।

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता और पुत्रों को रौंदा, तीनाें की हुई मौत ,शहर में बड़ा हादसा होने के बाद यातायात पुलिस पर उठे सवाल
लखनऊ/हमीरपुर। शहर में धनतेरस की रात भारी वाहनों की इन्ट्री होते ही तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पीडब्ल्यूडी कर्मी और उसके दो पुत्रों को रौंद डाला। हादसे में तीनों की मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीडब्ल्यूडी में जयप्रकाश सविता (46) वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। धनतेरस में खरीदारी के लिए मंगलवार की रात को वे अपने पुत्र आयुष (13), अर्थव (10) को बाइक में बैठाकर बाजार जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार तीनों पीडब्ल्यूडी दफ्तर के गेट से बाहर निकलकर हमीरपुर-कालपी राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पिता और पुत्रों को आनन-फानन सदर अस्पताल की इमरजेंसी ले जाया गया, जहां दोनों मासूम बच्चों को डाॅक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर पिता को कानपुर रेफर कर दिया गया। थोड़ी ही देर में उन्होंने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत से प्रशासन भी सकते में आ गया। एडीएम फाइनेंस विजय शंकर तिवारी, एएसपी मनोज कुमार गुप्ता, एसडीएम सदर पीपी पाठक व सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंचे। एएसपी ने बताया कि हादसे में पिता और पुत्रों समेत तीन की मौत हो गई है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है।

हादसा होने के बाद यातायात पुलिस पर उठे सवाल

धनतेरस और दीपावली जैसे बड़े त्योहार को लेकर यातायात पुलिस पर भी अब सवाल खड़े हो गए हैं। करीब पांच किमी. के दायरे में बसे हमीरपुर शहर में धनतेरस की बाजार सजती है। दुकानदार सड़क किनारे दुकानें भी सजाकर हादसे की बड़ी वजह बनते हैं, बावजूद यातायात पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाए। यदि त्योहार के मद्देनजर भारी वाहनों की नो इन्ट्री रहती तो शायद इतना बड़ा हादसा शहर के अंदर न होता।
महाकुम्भ में फसाड लाइटों से जगमग होंगे संगमनगरी के पौराणिक मंदिर,19 करोड़ की मिली प्रशासकीय स्वीकृति, पर्यटन विभाग करा रहा फसाड लाइट का कार्य
प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ में दुनिया के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है। इस भव्य आयोजन को स्मरणीय बनाने के लिए शहर की सड़कों, चौराहों, दीवारों के साथ मंदिरों और सेतुओं को भी सजाया संवारा जा रहा है। इन तैयारियों को देखते हुए दिन में तो संगमनगरी दिव्य नजर आएगी ही, साथ ही रात में इसकी आभा को अलौकिक बनाने के लिए भी योगी सरकार ने पहल की है। प्रयागराज के कई पौराणिक मंदिरों और इमारतों पर फसाड लाइटिंग की व्यवस्था इसी तैयारी का हिस्सा है।

फसाड लाइटिंग से जगमग होंगे कुम्भनगरी के 5 पौराणिक मंदिर

धार्मिक नगरी प्रयागराज को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यहां के पौराणिक मंदिर आस्था और आकर्षण का केंद्र रहते हैं। महाकुम्भ में प्रदेश की योगी सरकार इन्हें नव्य स्वरूप प्रदान कर रही है।

18.94 करोड़ की धनराशि की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी

प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह का कहना है कि जिले के पांच पौराणिक मंदिरों में इस बार फसाड लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है। जिन मंदिरों का इसके लिए चयन किया गया है उसमें मां अलोप शंकरी देवी मंदिर, श्री शंकर विमान मण्डपम मंदिर, सिविल लाइन्स का श्री हनुमंत निकेतन मंदिर, श्रृंगवेरपुर धाम का श्रृंगी ऋषि मंदिर और नागवासुकी मंदिर शामिल हैं। इसके अलावा यमुना किनारे स्थित किले और शास्त्री पुल में भी फसाड लाइटिंग का कार्य होगा। इसके लिए 18.94 करोड़ की धनराशि की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है।

नाइट टूरिज्म के लिए वरदान बनेगी नई प्रकाश व्यवस्था

फसाड लाइटिंग सामान्य प्रकाश व्यवस्था से बिल्कुल अलग होती है। इसका उपयोग सूर्यास्त के बाद किसी इमारत की वास्तुकला की सुंदरता को उभारने में किया जाता है। सामान्य प्रकाश व्यवस्था में जहां संरचना को प्रकाशित करना महत्वपूर्ण होता है तो वहीं फसाड लाइटिंग में उस इमारत या संरचना को कलात्मक अंदाज में प्रकाशित करना होता है जिससे यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनता है।

रात में किसी इमारत या संरचना की सुंदरता को खूबसूरत अंदाज में उजागर करने के कई तरीके हो सकते हैं। यह तरीका उस संरचना पर निर्भर करता है जिसे रोशन करना है। इसमें स्पॉटलाइट, फ्लड लाइट, लैंडस्केप स्पॉटलाइट, रिसेस्ड डाउन लाइट, ट्रैक लाइट, लीनियर लाइट और पैनल लाइट का इस्तेमाल किया जायेगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के मुताबिक महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक रात्रि के समय इन मंदिरों के इस सुसज्जित और भव्य रूप में देख सकेंगे। इससे नाइट टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
कूटरचित तरीके पासपोर्ट व वीजा तैयार करके विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त दिलशाद खान गिरफ्तार

लखनऊ ।  एसटीएफ यूपी को कूटरचित तरीके से पासपोर्ट व वीजा तैयार करके विदेश भेजने के नाम पर सैकड़ों युवकों से ठगी करने वाला वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त दिलशाद खान को जनपद अम्बेडकरनगर से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त हुई।

काफी दिनों से एसटीएफ व पुलिस को थी इसकी तलाश

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में अमित कुमार नागर, अपर पुलिस  अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अभियुक्त दिलशाद खान को गिरफ्तार कर लिया

निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी, मु.आ. अशोक कुमार गुप्ता, मु.आ. कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, मु.आ. विजय वर्मा आरक्षी चालक शिववीर की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर पर पंजीकृत अभियोग में वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त दिलशाद खान मुम्बई से वापस आया है, जो राजेसुल्तानपुर रोड श्यामपुर अलाउपुर पुलिया के निकट मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अभियुक्त दिलशाद खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

लाखों रुपये लेकर पुराने वीजा पर गांव के लड़कों को भेज दिया सऊदी

गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद खान ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष-2000 से पूर्व सउदी अरब में  चार  वर्ष तक नौकरी किया। वहां पर इसका सम्पर्क कुछ लोगों से हुआ। जो वीजा आदि का काम करते थे। जब सउदी अरब से वापस आया तब इसके गांव व आस-पास के युवक विदेश में नौकरी करने के लिए वीजा के लिए इससे सम्पर्क करने लगे। तब इसने गल्फ देशों से वीजा मंगवाकर गांव के युवकों को विदेश भेज दिया और इसके एवज में अच्छा फायदा हुआ। इसके बाद युवकों से उनको विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए लेकर उन्हें पुराने वीजा में कूटरचना कर देने लगा।

पुलिस से बचने को अपने परिवार को लेकर मुम्बई भाग गया

कूटरचित बीजा होने के कारण युवको ंद्वारा इसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। पुलिस से बचने के लिए अपने परिवार को लेकर मुम्बई भाग गया। वहां भी इसी प्रकार वीजा के नाम पर धोखाधड़ी करने लगा।  जिस पर मुम्बई में भी इसके विरूद्ध दो अभियोग पंजीकृत हुआ, जिसमें यह जेल जा चुका है।  गिरफ्तार अभियुक्त को थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर पर पंजीकृत मुकदमे में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
महाकुंभ के सफल आयोजन का आधार बनेगी सूचना, संचार, स्वच्छता और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था: योगी


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को लखनऊ में प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्याधाम विकास तथा नैमिषारण्य धाम में पर्यटन विकास के संबंध में जारी और प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की। प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ-साथ विभिन्न विभागीय अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गण ने अपने-अपने विभाग से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया और मार्गदर्शन प्राप्त किया।

विविधतापूर्ण सामाजिक परिवेश और लोक आस्था का साक्षात्कार कराएगी

विशेष बैठक में, प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री के अतिरिक्त, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 वर्षों के अंतराल के उपरांत इस वर्ष आयोजित होने जा रहा प्रयागराज महाकुंभ अब तक के सभी कुंभ पर्वों के सापेक्ष कहीं अधिक दिव्य और भव्य होगा। मानवता की यह अमूर्त सांस्कृतिक विरासत पूरी दुनिया को सनातन भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा, विविधतापूर्ण सामाजिक परिवेश और लोक आस्था का साक्षात्कार कराएगी।

25 हजार से अधिक पब्लिक एकोमडेशन की व्यवस्था की जा रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 कुंभ में कुल 5,721 संस्थाओं का सहयोग लिया गया था, जबकि महाकुंभ में लगभग 10 हजार संस्थाएं एक उद्देश्य के साथ कार्य कर रही हैं। 4000 हेक्टेयर में विस्तीर्ण 25 सेक्टरों में बंटे महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। 12 किमी लंबाई के घाट, 1850 हेक्टेयर में पार्किंग, 450 किमी चकर्ड प्लेट, 30 पांटून पुल, 67 हजार स्ट्रीट लाइट, 1,50,000 शौचालय, 1,50,000 टेंट के साथ ही 25 हजार से अधिक पब्लिक एकोमडेशन की व्यवस्था की जा रही है। पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के विशेष स्नान पर्व पर सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है।

सभी कार्य प्रत्येक दशा में 30 नवंबर तक पूरे कर लिए जाएं

मुख्यमंत्री ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर, अक्षयवट पातालपुरी, सरस्वती कूप, भारद्वाज आश्रम, द्वादश माधव मंदिर, शिवालय पार्क, दशाश्वमेध मंदिर, नागवासुकी मंदिर जैसे पवित्र स्थलों में पर्यटन विकास से संबंधित जारी कार्यों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सभी कार्य प्रत्येक दशा में 30 नवंबर तक पूरे कर लिए जाएं।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महाकुंभ में हर श्रद्धालु को अविरल-निर्मल गंगा में स्नान सुलभ हो, इसके लिए राज्य सरकार संकल्पित हैं। नदी में जीरो डिस्चार्ज सुनिश्चित किया जा रहा है।

प्रयागराज महाकुम्भ की कार्ययोजना का किया अवलोकन

प्रयागराज महाकुम्भ की कार्ययोजना का अवलोकन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में तैयार प्रयागराज महाकुंभ आयोजन की कार्ययोजना समग्रता को लिए हुए है। इसमें वह सभी अवयव हैं जो किसी वैश्विक आयोजन के भव्यता और सफलता के लिए आवश्यक हैं। नगर विकास, सिंचाई, एनएचएआई, पर्यटन, संस्कृति सहित सभी संबंधित विभागों की परियोजनाओं की बारी-बारी से प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि सभी कार्य समय से पूरे हो जाएंगे।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाकुंभ जैसे वृहद आयोजन में चार बिंदु (सूचना, स्वच्छता, संचार और सुरक्षा) सबसे महत्वपूर्ण हैं, जिन पर होलिस्टिक अप्रोच के साथ कार्य किया जाना चाहिए।

पूरे क्षेत्र में बेहतर सैनिटेशन व्यवस्था होना जरूरी

हर किसी को सही सूचना मिलना, पूरे क्षेत्र में बेहतर सैनिटेशन व्यवस्था होना, मजबूत संचार तंत्र का होना और सबकी सुरक्षा के लिए प्रबंध होना, महाकुंभ को सफल आयोजन बनाने के मुख्य कारक बनेंगे।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाकुंभ- 2025 उत्तर प्रदेश के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का बड़ा अवसर है। महाकुंभ में विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए एप तैयार कराएं। साइनेज पर बारकोड भी लगाएं, जिसे स्कैन करके पर्यटक संबंधित स्थल की जानकारी तो पाए ही, मेला क्षेत्र में विविध लोकेशन की जानकारी भी पा सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस हेल्पलाइन के लिए महाकुंभ एप में वन टच हेल्प की व्यवस्था सुविधाजनक हो। देश के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं प्रमुख स्थलों पर महाकुंभ के एप का क्यूआर कोड को प्रदर्शित करें।

पर्यटन विभाग द्वारा टूअर प्लान तैयार किया जाए

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लोग प्रयागराज के अतिरिक्त अन्य पर्यटन स्थलों की ओर भी जाना चाहेंगे और उत्तर प्रदेश में तो इसके दृष्टिगत अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में पर्यटन विभाग द्वारा टूअर प्लान तैयार किया जाए। हमारा प्रयास हो कि प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण किंतु अल्पज्ञात स्थलों का चिन्हांकन करते हुए इस ओर पर्यटकों को आकर्षित करने का भी प्रयास किया जाए।केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना में उत्तर प्रदेश के नए पर्यटन स्थलों को जोड़ने की आवश्यकता बताई और कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव यथाशीघ्र भेज दिया जाए।

महाकुंभ में पूरे भारत की संस्कृति का दर्शन हो

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा महाकुंभ में पूरे भारत की संस्कृति का दर्शन हो, इसके लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर आयोजन के लिए यह उचित होगा कि मेला क्षेत्र में होने वाले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश, दोनों के परस्पर समन्वय से आयोजित हों। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक समिति का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने महाकुंभ में होने वाले हर सांस्कृतिक आयोजन के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए, साथ ही यह भी कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल मेला क्षेत्र में ऐसी जगह हो जहां अधिकाधिक श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से पहुंच सकें।

श्री नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन किया

नैमिषारण्य पर्यटन विकास की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 88 हजार ऋषियों की पावन तपःस्थली नैमिषारण्य के समग्र विकास के उद्देश्य से राज्य सरकार ने हाल ही में श्री नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन किया है। यह वह स्थली है जहां हमारे ऋषियों ने सनातन ज्ञान को लिपिबद्ध करने का अनुपम कार्य किया था। राज्य सरकार यहां धार्मिक पर्यटन विकास की सभी संभावनाओं को प्रोत्साहित कर रही है। स्वदेश दर्शन-2 योजना के तहत इस पवित्र स्थल को सम्मिलित किया गया है। नैमिषधाम के पुनरुद्धार के बाद यहां देश-दुनिया से पर्यटकों/श्रद्धालुओं का आगमन तेजी से बढ़ेगा।

यथाशीघ्र वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन आस्था को सम्मान और वैदिक ज्ञान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद सीतापुर स्थित पावन नैमिषारण्य धाम में यथाशीघ्र वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में बजटीय प्रावधान भी किया गया है। वेद विज्ञान अध्ययन केन्द्र की स्थापना से वेदों एवं पुराणों में संरक्षित ज्ञान को आम जन के बीच ले जाने हेतु अध्ययन कार्य किया जा सकेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि नीमसार स्थित पर्यटक आवास गृह को पीपीपी मोड पर चलाने की योजना पर काम हो रहा है। इससे पर्यटकों को भी सुविधा होगी और राजस्व संग्रह भी हो सकेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि नैमिषारण्य-मिश्रिख में चक्रतीर्थ के प्रमुख प्रवेश द्वारों व अन्य द्वारों को कॉरीडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है। माँ ललिता देवी कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है।

हेलीपोर्ट का भी निर्माण कराया जा रहा

एंट्रेंस पवेलियन, विजिटर फैसिलिटी सेंटर, आरती के लिए वेदियों का निर्माण, मिश्रिख में महादेव मंदिर और आश्रम परिसर में श्रद्धालु सुविधा विकास के कार्यों सहित तय परियोजना के सभी कार्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह, सीताकुंड का जीर्णोद्धार, यात्री भवन, पर्यटक आवास आदि निर्माण कार्य भी हो रहे हैं। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां हेलीपोर्ट का भी निर्माण कराया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री जी ने निर्माण कार्यों को तय अवधि में पूरा किए जाने के निर्देश दिए।केंद्रीय मंत्री ने अयोध्याधाम विकास के लिए तैयार विजन डॉक्यूमेंट 2047 की प्रगति की समीक्षा भी की। 'नव्य अयोध्या' के लिए हो रहे कार्यों पर प्रसन्नता जताते हुए केंद्रीय मंत्री ने परियोजनाओं की समयबद्धता पर जोर दिया।