/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png StreetBuzz पटनासिटी में दो जगहों पर लगी आग/आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश जारी। Rajnish Kumar
पटनासिटी में दो जगहों पर लगी आग/आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश जारी।
पटनासिटी, पटनासिटी के एक कबाड़ दुकान में भीषण आग लगी है जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुँच आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में लगे हुए है।आगलगी की यह घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाव बहादुर रोड के पास की है जहां एक कबाड़ दुकान में अचानक आग लग गयी , बही इसी थाना क्षेत्र के मौरी गली स्थित एक सजावट बाले दुकान सह मकान में भी आग लग गयी जिसके बजह से आस पास हड़कम्प की स्थिति बन गयी।घटना की सूचना स्थानीय थाना के साथ साथ फायर ब्रिगेड बालो को भी दी गयी जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मी आगलगी स्थल पर पहुँच गए और दमकल कर्मी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में लग गए है ।फिलहाल इसमे किसी के हताहत होने की सूचना नही है।आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी नही हुई है
पटनासिटी के हरमन्दिरगली के मनिहारी दुकान में लगी भीषण आग/आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश जारी।
पटनासिटी, दीपावली के दिन पटनासिटी के हरमन्दिरगली के मनिहारी दुकान में भीषण आग लग गयी।मामला चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली की है जहां एक मनिहारी दुकान में भीषण आग लग गयी जिसके बजह से बहा हड़कम्प क़ई स्थिति बन गयी। आगलगी की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी जिसके बाद दमकल कर्मी आगलगी स्थल पर पहुँच गए।हलाकि स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश स्थानीय लोगो ने भी की।फिर उसके बाद दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश जारी है।फिलहाल आग कैसे लगी इसकी कोई सूचना नही है।मौके पर प्लास्टिक के समान भी जले हुए मिले है।आग से अभी तक कितना नुकसान हुआ है स्पस्ट नही है।
चैन झपटने और खरीदने बाले चार गिरफ्तार
पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ झपटे गये आभूषण को खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि बीते 20 अक्तूबर को एचआईजी सेक्टर तीन के ब्लाक छह के पास महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन सोने का झपट लिया था.जिसकी शिकायत थाना में दर्ज हुई थी. दर्ज शिकायत के आलोक में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तीन अपराधी सूरज कुमार,अमन राज और सूरज को पकड़ पूछताछ की गयी. तब झपटे गये आभूषण की खरीद करने वाले मसौढ़ी निवासी दुकानदार सौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस टीम ने एक बाइक,सोने जैसा दिखने वाला अंगूठी व चेन,चांदी का एक जोड़ा पायल, ढोलना व दुर्गा माता का लॉकेट और मोबाइल फोन के साथ आभूषण गलाने वाला बड़ा छोटा बरामद किया गया. छापेमारी दल में दारोगा मुकेश कुमार,सिपाही राजीव कुमार,अजीत कुमार,सुधीर कुमार समेत अन्य थे. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश शातिर है. जो मौका देखते ही आभूषण झपट कर फरार हो जाते है.
चैन झपटने और खरीदने बाले चार गिरफ्तार
पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ झपटे गये आभूषण को खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि बीते 20 अक्तूबर को एचआईजी सेक्टर तीन के ब्लाक छह के पास महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन सोने का झपट लिया था.जिसकी शिकायत थाना में दर्ज हुई थी. दर्ज शिकायत के आलोक में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तीन अपराधी सूरज कुमार,अमन राज और सूरज को पकड़ पूछताछ की गयी. तब झपटे गये आभूषण की खरीद करने वाले मसौढ़ी निवासी दुकानदार सौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस टीम ने एक बाइक,सोने जैसा दिखने वाला अंगूठी व चेन,चांदी का एक जोड़ा पायल, ढोलना व दुर्गा माता का लॉकेट और मोबाइल फोन के साथ आभूषण गलाने वाला बड़ा छोटा बरामद किया गया. छापेमारी दल में दारोगा मुकेश कुमार,सिपाही राजीव कुमार,अजीत कुमार,सुधीर कुमार समेत अन्य थे. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश शातिर है. जो मौका देखते ही आभूषण झपट कर फरार हो जाते है.
छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई भी दिक्कत नही होगी/कहा मंत्री नितिन नवीन ने।
पटना सिटी, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर कंगन घाट पहुंचे। जहां नगर विकास मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने घाट पर बेहतर साफ-सफाई, पर्याप्त लाइटिंग एवं अन्य सुविधाओं को लेकर नगर निगम के अधिकारियों व ठीकेदार को विशेष दिशा-निर्देश दिए। बही नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सरकार की ओर से छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम की जा रही है। किसी भी प्रकार की कोई कमी या दिक्कत नहीं होगी। सरकार हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है। सम्पर्क पथों से लेकर घाटों तक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होगी। घाटों पर चेंजिंग रूम, यूरिनल आदि की व्यवस्था की गई हैं। तैयारियों को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। खुद मुख्यमंत्री पूरी तरह नजर बनाए रखे हैं। संध्याकालीन अर्घ्य के बाद एक बार फिर से घाटों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बतायाकि जलस्तर तेजी से घट रहा गया। दीपावली के बाद घाटों को खतरनाक घोषित किया जाएगा। फिलहाल 109 घाटों पर तैयारी की जा रही है। सरकार ने छठ पर्व की तैयारियों को लेकर 25 करोड़ रुपए आवंटन किए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रयास करें कि घर की छत या आंगन व आसपास बने कृत्रिम तालाबों में ही अर्घ्य दें। घाट भ्रमण के दौरान प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, रूपनारायण मेहता, लल्लू शर्मा, मिथिलेश शर्मा, संजीव यादव समेत कई कार्यकर्त्ता शामिल रहे।
घनी आबादी में चल रही फैक्ट्रियो पर प्रदूषण बिभाग हुआ शख्त/प्रदूषण फैलाने बाले फैक्ट्रीयों पर की जाएगी कारबाई।
पटनासिटी, रिहायसी और घनी आवादी के बीच चल रही फैक्ट्रियां लोगो के जीवन में जहर घोल रही है।फैक्ट्रीयों से निकलने बाली जो प्रदूषण होता गया उससे लोग क़ई गम्भीर बिमारियों के शिकार हो रहे है।अब ऐसे में प्रदूषण बिभाग एक्टिव हो गया है जिसके बाद पटनासिटी में घनी आवादी के बीच चल रही फैक्ट्रियों पर प्रदूषण बिभाग ने धावा बोला है। आज बिभाग के टीम ने मालसलामी थाना क्षेत्र के तीन फैक्ट्रीयों पर एक साथ छापेमारी की जिसके बाद फैक्ट्री संचालको में हड़कम्प मच गया। प्रदूषण बिभाग के जांच टीम नुरदिगंज के ललन प्रसाद के फैक्ट्री में जांच किया जिसके बाद बो नुरदिगंज स्थित एक अन्य नमकीन फैक्ट्री में पहुँचे तो बहा की स्थिति देख हतप्रभ रह गए। हलाकि इस दौरान दीपक नमकीन नाम से फैक्ट्री चला रहे लक्ष्मण मास्टर मौके पर नही मिले। बही नुरदिगंज में ही एक और वी के नमकीन फैक्ट्री जो की राजकुमार जी के द्वारा संचालित किया जा रहा था उसमें जांच टीम पहुँचा जिसके बाद फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया।प्रदूषण बिभाग के जांच अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बड़िये पदाधिकारी का हवाला देते हुए कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया लेकिन ऑफ द कैमरा उन्होंने कहा कि सारी फैक्ट्रियां घनी आबादी के बीच मे संचालित की जा रही है । हलाकि आवादी से ठीक 25 मीटर दूर इस तरह के फैक्ट्रीयों को स्थापित किया जाना है लेकिन यहां पर ये सब नही हो रहा है अतएव इन सभी को बिभाग के तरफ से नोटिश दिया जाएगा कि घनी आवादी से फैक्ट्री को दूर ले जाये अगर ऐसा नही होता गया तो उनपर कारबाई की जाएंगी। इस दौरान जब फैक्ट्रीयों में जांच टीम पहुँची तो बहा के ग्रामीणों ने इन फैक्ट्रीयों से होने बाले नुकसान को भी बताया।ग्रामीणों का कहना था कि फैक्ट्रियो से निकलने बाले धुओ ने जीना मुहाल कर दिया है।छत पर और घर मे रखे कपड़े भी गंदे हो जाते है।हमेशा आग लगने की आशंका से लोग डरे सहमे रहते है।इसलिए इनसभी फैक्ट्रियो पर कारबाई जरूरी है।
स्टोरी:- महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण।
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर के नासरीगंज गंगा घाट से जल मार्ग के रास्ते जहाज द्वारा पटना सिटी के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया साथ ही गंगा घाटों को सुरक्षित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिए। वही नीतीश कुमार ने सभी घाटों के निरीक्षण के बाद गाय घाट स्थित जेटी पर पहुंचे और जहाज से जेटी पर उतर कर सड़क मार्ग से पटना की ओर रवाना हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना जिलाधिकारी समेत कई पुलिस प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सारी व्यबस्थायें की जा रही है कोई भी दिक्कत लोगो को नही होगी।
महापर्व छठ में शिक्षकों की छुट्टी रद्द होने से कांग्रेस पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का किया गया पुतला दहन।
लोक आस्था का महापर्व छठ में स्कूल खोलने और शिक्षकों की छुट्टी रद्द होने से कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन पटना सिटी के शहीद भगत सिंह चौक पर किया गया। जहां कांग्रेस नेताओं का कहना था कि बिहार का महापर्व छठ हिंदुस्तान ही नही बल्कि पूरे विश्व मे मनाया जाता है ऐसे में बिहार सरकार द्वारा महापर्व छठ के नहाए खाये और खरना के दिन शिक्षण संस्थान खोलने और शिक्षकों की छुट्टी रद्द किए जाने से नाराजगी है जिसको लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया और शिक्षकों की छुट्टी की मांग की गई।
पटना के सड़को पर उतर गए गाड़ी मालिक/एमवीआई द्वारा अवैध बसूली औऱ चालान काटने को लेकर किया प्रदर्शन।
PATNACITY,राजधानी पटना के सड़को पर आज पटना के गाड़ी मालिक सड़को पर उतर जोरदार प्रदर्शन किया है।प्रदर्शन का मुख्य कारण एमवीआई के द्वारा बड़े बड़े मालवाहक गाडियो से जबरन अबैध बसूली/मनमाने तरीके से चालान काटना बताया जा रहा है। गाड़ी मालिको ने बताया कि हमारी गाड़िया अगर अंडर लोडिंग नही भी होती है तो भी डरा धमका कर फाइन काट दिया जाता है।मान लिया की किसी का गाड़ी पर ओवर लोडिंग है तो फाइन किया जाता है तो बहा तक सही है लेकिन बाबजूद इसके अगर किसी गाड़ी पर जो क्षमता बताया गया है कि 5 टन से ज्यादा नही होना चाहिए अगर क्षमता से भी कम है तो उसका भी फाइन काट दिया जा रहा है।गाड़ी मालिको ने आगे यह भी बताया कि पटना के दर्ज़नो जगहों पर फाइन काटा जा रहा है । एक ही गाड़ी का कभी कभी तो दो से तीन बार फाइन काट दिया जा रहा है।प्रदर्शन कर रहे गाड़ी मालिको ने बताया कि एमवीआई के गाड़ी ड्राइवर गाड़ी मालिको से कहते है कि महीना बांधो और चलाओ,एक एक गाड़ी पर लाख रुपये फाइन कर दिया जा रहा है।कभी कभी तो 20 या 30 हजार लेकर बिना फाइन के ऐसे ही छोड़ दिया जाता है जो पैसे सरकार को न जाकर इन एमवीआई बालो में बाट दिया जाता है।ऐसे में आज मजबूर होकर सैंकड़ो गाड़ी मालिको ने अपने गाड़ी को खड़ा कर दिया है और साफ तौर पर उन्होंने कहा कि अगर यही रवैया रहा तो हमसभी माल ढुलाई करना छोड़ देंगे।
पटना में प्रीपेड मीटर को लेकर कांग्रेस का जल सत्याग्रह/कहा प्रीपेड मीटर ने बिहार के लोगो को किया बर्वाद
पटनासिटी, बिहार में प्रीपेड मीटर को लेकर हाय तौबा मचा हुआ है।बिहार के विपक्षी पार्टियों ने तो प्रीपेड मीटर के खिलाफ मोर्चा ही खोल रखा है।बही सरकार भी अपने जिद्द पर ही बनी हुई है ओर बिरोध से इतर लोगो के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने में भी तेजी ला दी है ।हलाकि स्मार्ट मीटर को लेकर राज्य स्तर तक के आंदोलन हो रहे है।ऐसे में आज राजधानी पटना के पटनासिटी के पत्थर घाट स्थित गंगा घाट पर आज कॉंग्रेसियो ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ जल सत्याग्रह किया। बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी पिछड़ा बिभाग के बैनर तले कॉंग्रेसियो ने गंगा नदी में उतर जल सत्याग्रह करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए।बही इस बिरोध के दौरान कॉंग्रेस नेता अशोक यादव और सुजीत कसेरा कहा कि जिस बिहार में गरीबी औऱ भुखमरी है उस बिहार के लोगो पर स्मार्ट मीटर थोपना बिहार की जनता के साथ अन्याय है।स्मार्ट मीटर में खामियां ही खामियां है।लोग इसके खिलाफ गांव से लेकर शहर तक सभी जगह लोग इसका विरोध कर रहे है।बिहार में शराबबन्दी और स्मार्ट मीटर लोगो को बर्बाद कर रही है।नेताओ ने कहा की बिहार के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर जिस अधिकारी ने मोटी कमीशन खाई है उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।इस दौरान कंग्रेस नेताओ के साथ साथ आम जनता भी इस प्रदर्शन में शामिल थे।