/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz जनता ही मेरी स्टार प्रचारक -शालिनी kk
जनता ही मेरी स्टार प्रचारक -शालिनी
कोडरमा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान में झोंकी ताकत झुमरी तिलैया कोडरमा मे 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए झुमरी तिलैया के कई प्रमुख क्षेत्रों में दौरा किया। जिसमे असनाबाद, इंदरवा बस्ती, आजाद मुहल्ला, तिलैया बस्ती, गीता क्लिनीक, नरेश नगर, फुटानी चौक, बिशुनपुर दुर्गा मण्डप, कोरियाडीह, डोईयाडीह, माइका नेट, गुमो समेत अन्य इलाकों का दौरा करते हुए शालिनी गुप्ता ने लोगों से अलमारी छाप पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी जीत क्षेत्र के विकास और नई संभावनाओं के द्वार खोलने की दिशा में एक नई गाथा लिखेगी।शालिनी गुप्ता ने दिवाली के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, अलमारी छाप पर आपका वोट क्षेत्र की अलमारी को समृद्ध करेगी । माइका उद्योग और क्रेशर जैसे उद्योग को विकास के नए आयाम हमारे प्राथमिकता में होंगे। हम कोडरमा में रोजगार के अवसर सृजित कर पलायन को रोकने की दिशा में कार्य करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि कोडरमा के वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर "JH12" से शुरू होता है, और ईवीएम में उनका क्रमांक भी 12वां है। यह संयोग कोडरमा की जनता और उनके बीच की गहरी कड़ी को दर्शाता है। उन्होंने 13 तारीख को भारी संख्या में घरों से बाहर आकर मतदान करने की अपील की और कहा कि जनता की एकता ही क्षेत्र में विकास, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी और रोजगार सृजन की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।इस दौरान जनसंपर्क के विभिन्न इलाकों में लोगों का उत्साह देखने को मिला। कई जगहों पर शालिनी गुप्ता का स्वागत ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के साथ किया गया। क्षेत्र की जनता ने उन्हें समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि परिवर्तन की इस लड़ाई में वे अपना मूल्यवान वोट देकर उनका साथ देंगे। शालिनी गुप्ता ने जनता से आशीर्वाद की अपेक्षा करते हुए कहा कोडरमा की जनता ही मेरा परिवार है और उनका समर्थन ही मेरी ताकत। जनता ही मेरे स्टार प्रचारक हैं।
महिला मोर्चा की एक बैठक बसुधंरा गार्डन कोडरमा लखिबागी मे संपन्न

भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला महिला मोर्चा की एक बैठक बसुधंरा गार्डन कोडरमा लखिबागी मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सुनीति सेठ ने किया। बैठक मे राष्ट्रीय महिला प्रभारी डा़ पदमा विपन्न, प्रदेश मंत्री विनीता कुमारी तथा प्रदेश प्रभारी सुचिता सिंह, उपस्थित हुई। डॉ पदमा विपन्न ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार निकम्मी , एवं भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार है इसे झारखंड से उखाड़ फेंकना है और भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनानी है कोडरमा के प्रत्याशी डॉ नीरा यादव को रिकॉर्ड मतों से जीताकर भेजें। प्रदेश मंत्री विनीता ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तो सबसे पहले गोगो दीदी योजना आएगी और सभी महिलाओं को ₹2100 दिया जाएगा। गैस सिलेंडर ₹500 में और 1 साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है और बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत करना है। सुनीति सेठ ने जिला पदाधिकारी एवं सभी मंडल अध्यक्षों को कहा कि आप सभी अपने-अपने पंचायत एवं वार्डों में जाकर मैं पंचपरण है वह जाकर मतदाताओं को बताएं और अपने पक्ष में मतदान कराकर भारी मतों से जीत की हैट्रिक बनानी है। बैठक मे सावित्री देवी पुर्व प्रमुख सह जिला महिला उपाध्य्क्ष, नगर अध्यक्ष रीता लोहानी झुमरी तिलैया , कुसुम देवी डोमचांच अध्यक्ष सतगांवा अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष कंचन देवी डोमचांच नगर उपाध्यक्ष कलावती देवी, सावित्री देवी नगर मंत्री सतगांवा, सरीता देवी मंडल अध्यक्ष सतगांवा, डोमचांच मंडल महा मंत्री उर्मिला देवी, पुर्व नगर अध्यक्ष रेखा भदानी, लीना देवी नगर चुनाव प्रभारी, सीता देवी , बेबी देवी आदि उपस्थित हुई
राजद ने चलाया जनसम्पर्क अभियान,पत्नी, बेटी और बेटे ने संभाली कमान
विरोधी पार्टियों का मंसूबा नही होगा सफलकोडरमा। 19,कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबन्धन समर्थित राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में गुरुवार को विभिन्न जगहों पर जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। प्रत्याशी के पक्ष में उनकी धर्मपत्नी ललिता देवी,बेटी आयुषी और पुत्र नीतीश यादव ने जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी श्री सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास,गरीब गुरबो का उद्धार,जनकल्याण सहित जनहित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा गया कि विरोधी पार्टियां जानबूझकर और षड्यंत्र के लिए तहत फंसाने का प्रयास कर रही है।लेकिन उनके मंसूबे कभी भी सफल नही होंगे। लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है और राजद भारी मतों से हासिल करेगी।जनसम्पर्क अभियान में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।अभियान में राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव, अवधेश प्रसाद यादव, डॉ जावेद अख्तर, रामबचन यादव,अनवारुल हक़, अर्चना देवी,गणेश दास, दीपक यादव, वीरेंद्र पासवान,महेंद्र यादव, आरके मिश्रा, अर्जुन पासवान, कन्हाई यादव, महेश यादव, टुकलाल यादव,बिनोद यादव, विजय यादव, अमरजीत कौर समेत कई लोग मौजूद थे।
KODERMA कोडरमा विधानसभा 2024 के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन व EVM पर क्रम संख्या
KODERMA कोडरमा विधानसभा 2024 के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन व EVM पर क्रम संख्या 1.नीरा यादव - भाजपा ( कमल फूल) 2.प्रकाश अंबेडकर - बहुजन समाज पार्टी ( हाथी ) 3.सुभाष यादव - राजद ( लालटेन) 4.गालीब मंसूरी - निर्दलीय ( बाल्टी) 5.कामेश्वर महतो - निर्दलीय (चारपाई ) 6.महेन्द्र प्रसाद यादव - निर्दलीय ( सेव ) 7.योगेन्द्र कुमार पंडित - निर्दलीय ( कढ़ाई ) 8.राजेश राज - निर्दलीय ( हेलमेट) 9.रीतलाल प्र०सिंह- निर्दलीय ( ऑटो रिक्शा ) 10.रौनक कुमार यादव - निर्दलीय ( कैंची ) 11.देवेन्द्र प्रसाद वर्मा - निर्दलीय ( गैस सिलेंडर ) 12.शालिनी गुप्ता - निर्दलीय ( अलमीरा) 13.सुनिल कुमार सिन्हा - निर्दलीय ( फूलगोभी)
विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
कोडरमा : चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में दिवाली के शुभ अवसर पर इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव हाउस के सभी बच्चों ने भाग लिया। भगत सिंह हाउस के बच्चों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली बनाकर जिलेवासियों को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। वहीं सुखदेव हाउस ने प्रभु श्री राम के चित्र को रंगोली में उकेर कर सभी को उनके आदर्शो को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इधर राजगुरु हाउस ने देश में बढ़ते बलात्कार की घटनाओं को अपने रंगोली में स्थान देते हुए देशवासियों से ऐसे जघन्य अपराध न दोहराने की भावुक अपील किया। तीनों हाउस के रंगोली को सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि दिवाली के अवसर पर रंगोली बनाना हमारे संस्कृति का अभिन्न अंग है। युवा पीढी इस परंपरा को और मजबूती आगे बढ़ाएं। सभी लोग एक-एक दिया ईश्वर के नाम और एक-एक दिया देश के सुरक्षाबलों के नाम का जरूर जलाएं। इसमें समाज में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होगी। और ऐसे रंगोली के चित्रण से जहां एक ओर भक्तिमय माहौल बनता है वहीं दूसरी ओर समाज को कई संदेश जाता है। इस प्रतियोगिता में राजगुरु हाउस ने प्रथम स्थान, सुखदेव हाउस ने द्वितीय स्थान एवं भगत सिंह हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्राचार्या राधेश्याम पंडित सह निदेशिका खुशबू गुप्ता शिक्षक राहत अली, चंदन कुमार चौधरी, उत्तम कुमार, अनुपम कुमार दास, राजीव रंजन कुमार, अशोक कुमार राणा, मोहम्मद एमएस एवम शिक्षिका रानी देवी, रिंकी देवी, सुचित्रा सिन्हा, आरती गुप्ता, मनीषा प्रजापति, द्रक्षा प्रवीण इत्यादि उपस्थिति थे।
शालिनी गुप्ता ने कोडरमा में किया जनसंपर्क, जनता से मांगा समर्थन
बुधवार को कोडरमा विधानसभा चुनाव में उतरी निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान के तहत मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर, बरियारडीह, डोगोडीह, लालुडीह, नावाडीह, तोलखार, बकासपुरा, दरदाही, तेलोडीह, योगीडीह, सोनेडीह, कादोडीह और मुर्कमनाय जैसे गाँवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जनता से आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त किया। शालिनी गुप्ता का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया।जनता को संबोधित करते हुए शालिनी गुप्ता ने कहा कि वह उनकी बेटी, बहन और बहू की तरह हैं और उन्हीं के समर्थन से वह क्षेत्र में औद्योगिक विकास, रोजगार और पलायन रोकने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि कोडरमा को वह औद्योगिक रूप से विकसित क्षेत्र बनाएंगी ताकि रोजगार यहीं पर उपलब्ध हो सके और युवाओं को पलायन न करना पड़े।गुप्ता ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में क्षेत्र में शिक्षा का विकास करना शामिल है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर पुस्तकालय, किताबें, कंप्यूटर और वाई-फाई सुविधाओं के साथ अध्ययन का शांत माहौल उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को उच्च पदों पर चयनित होने का अवसर मिले। उन्होंने जेजे कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का भी आश्वासन दिया।उन्होंने युवाओं और ग्रामीणों से आह्वान किया कि 13 नवंबर को उन्हें क्रम संख्या -12 अलमारी छाप पर अपना बहुमूल्य मत देकर एक नई दिशा में क्षेत्र का विकास करने का मौका दें।
नीरा यादव के पक्ष में रिकॉर्ड मत से जीत का मिल रहा रुझान

हुए विकास कार्यों के बदले मैं मांग रही हूं आपसे वोट : डॉ नीरा यादव


  बुधवार को विधायक डॉ नीरा यादव ने डोमचांच प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में अर्थात भाजपा के पक्ष में वोट करने का आशीर्वाद मांगा। जन संपर्क अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी देखी गई। नीरा यादव ने बंगाई काराखूंट बगड़ो बगरीडीह, धुआंडीह, मसमोहना, असनाबाद, कटाही, निमाडीह, कुंडीधनवार,बच्छेडीह, खरखार, धरगांव, फुलवरिया आदि क्षेत्रों का दौरा किया। ग्रामीणों ने नीरा यादव के कार्यों को सराहा और कुछ आवश्यक जनहित योजनाओं को जीत के बाद आगे कार्यकाल में प्राथमिकता के आधार पर उन्हें करने को कहा। छूटे आवश्यक जनहित कार्यों को उन्होंने करने का आश्वासन दिया। नीरा यादव द्वारा अनुशंसित पुल,पुलिया,कॉलेज, बड़े बड़े सड़कें, कोल्ड स्टोरेज को देखते हुए हर गांवों में एकतरफा समर्थन नीरा यादव के तरफ मिलते हुए देखा गया। जन संपर्क अभियान में डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, परमेश्वर यादव, संजीव यादव, नरेश ठाकुर, शिवलाल सिंह, प्रिंस सिंह,सुनील पंडित, कुलदीप राम, बैजनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, राजकुमार यादव, सौरभ कुमार, सचिन यादव, शिशिर सिंह, संजय प्रसाद, कारू सिंह, कैलाश यादव, अर्जुन यादव, सरयू दास, मुंशी पासवान, भीम ठाकुर, नकुल कुमार शर्मा, परमेश्वर शर्मा, निरंजन सिंह, होरिल राम, मनोज कुमार, भोला राम, प्रकाश यादव, शिवशंकर यादव, गंगाधर गोप, महेंद्र मोदी, किशोर यादव, शंकर सोनी, गोपाल यादव, अशोक यादव आदि सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने सुरक्षित यातायात हेतु जागरूकता अभियान चलाया
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में माय भारत कार्यक्रम की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक संचालित दीवाली विथ माई भारत कार्यक्रम के अंतर्गत इंदरवाटांड़ के के ग्रामीणवासियों को सुरक्षित यातायात के नियमों से अवगत कराया एवं वाहन चालको को सुरक्षित यातायात से संबंधित जानकारी साझा किए। *इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को यातायात के नियमों पालन अवश्य करना चाहिए जिससे हम सभी हमेशा सुरक्षित रहेंगे।* *राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी समन्वयक सौरभ शर्मा ने सुरक्षित यातायात के विभिन्न पहलुओं एवं भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024- 26 के प्रशिक्षु ,सहायक प्राध्यापक सीताराम यादव , अनिल दास, आदि एवं शिक्षिकेत्तर कर्मचारी सुचित कुमार ,सुधीर साव ,दीपक पांडे, आलम मुख्तार ,ओंकार, विवेक जॉन मुर्मू आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा की देखरेख को संपन्न किया गया।
राज्य का विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है अन्नपूर्णा

भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में पन्ना प्रमुख सहित अन्य कार्यो के लिए जुट जाने का किया आवाहन


झुमरी तिलैया भारतीय जनता पार्टी कोडरमा विधानसभा कोर कमेटी एवं चुनाव समिति कि एक बैठक वसुंधरा गार्डन में हुई। बैठक में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह,महाराज गंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,कोडरमा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव उपस्थित हुए। बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी तथा संचालन महामंत्री शिवेन्द्र नारायण सिन्हा ने किया। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है बुथ अध्यक्ष सबसे पहले बुथ समिति एवं पन्ना प्रमुख कुछ बुथो में छूटे हुए हैं उसे दुरुस्त कर अपने काम पर लग जाए। और झारखंड में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है। मनोज सिंह ने कहा कि कोर कमेटी एवं संचालन समिति अपने-अपने कामों में लग जाए और झारखंड में भ्रष्टाचार में लिप्त हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है और डबल इंजन की सरकार बनानी है गांव से शहर तक हमारे कार्यकर्ता मतदाता के पास जाये। और कोडरमा विधानसभा में हैट्रिक लगानी है। सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग के विकास के लिए संकल्पित है और इस बार राज्य में एनडीए की सरकार बनाने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वह हर गली मोहल्ले में सरकार के कार्यों से अवगत काराये। विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्य में कई विकास के कार्य किए हैं और आने वाले दिनों में भाजपा और एनडीए सरकार प्रदेश के साथ-साथ कोडरमा के विकास के लिए तीर्थ संकल्पित है उन्होंने कहा कि विकास ही प्राथमिकताओं में है कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुड़ जाने की अपील की। जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर इस बार चुनाव लड़ रही है और भाजपा ने जो कार्य किया है वह जनता के सामने है इसलिए मतदाता अपनी सूझबूझ के साथ इस बार भी कमल खिलाने का कार्य करेंगे मौके पर रवि मोदी अशोक आर्या , विजय साव, विजय यादव,नवीन केसरी जितेंद्र पासवान, राजकुमार यादव,राजेश सिंह,चन्द्रशेखर जोशी,मानिकचंद सेठ, गौपाल कुमार गुतुल, प्रभाकर लाल रावत, बासुदेव यादव,रामचन्द्र राम,प्रो राजेश सिंह,सुनिती सेठ,महेंद्र राय, अजय पाण्डेय, सुनील पंडित, मुकेश राम, सुरेन्द्र यादव, महेश वर्मा, सुनील यादव, बालमुकुंद सिंह, सुधीर सेठ, विजय राम,राजकिशोर प्रसाद,दीपनारायण सिंह,पंकज वर्णवाल,ईश्वर मोदी,नवीन लाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं और ढेरों आशीर्वाद : ब्यूटी सिंह
बिहान फाउंडेशन की ओर से बुधवार को दिवाली के शुभ अवसर पर शिक्षक शिक्षकों तथा कर्मचारियों का सम्मान स्वरूप कुछ उपहार भेंट किए गए तथा साथ ही विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सभी कई प्रकार के उपहार देकर सम्मानित किया गया। निर्देशक ब्यूटी सिंह और प्रधानाध्यापक विशाल सिंह ने शिक्षक शिक्षकों सहित कर्मचारियों का मुंह मीठा करवाया । उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगो का मन मोह लिया।हम इस स्कूल में उनके बहुत बड़े योगदान के लिए उनका जितना भी धन्यवाद करें, कम है और हम ईमानदारी से उनके एक खुशहाल सेवानिवृत्त जीवन की कामना करते हैं। इस अवसर पर निदेशक ब्यूटी सिंह ने कहा कि हम उन्हें बहुत याद करेंगे और स्कूल में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित करते रहेंगे क्योंकि आप कभी भी हममें से किसी से अलग नहीं होंगी। इस अवसर पर सभी शिक्षक तथा शिक्षाओं ने कहा कि शिक्षिका संतोषी कुमारी एक कर्मठ, मृदुभाषी व शिक्षा प्रेमी शिक्षिका हैं। छात्र छात्राओं की शैक्षणिक विकास एवं संस्कृति तथा अनुशासन प्रदान करने में सदैव तत्पर रहे। उन्होंने अपना योगदान कार्यकाल के दौरान निश्स्वार्थ भाव से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा दी। मौके पर शिक्षिका संतोषी कुमारी विद्यालय की डायरेक्टर ब्यूटी सिंह और प्रधानाध्यापक विशाल सिंह ने उपस्थित शिक्षक, छात्र, छात्रा, का आभार प्रकट किया।वहीं शिक्षक तथा शिक्षिकाओं में बबीता सिंह, पम्मी सिन्हा, नरगिस मैंम,अंकित सर, अखिलेश सर, संदीप बरनवाल, पृथ्वीराज ,पुरवा सिन्हा,प्रिया कुमारी ,मधु कुमारी ,अमृता ,जूली ,माधुरी मैम , नीतू सिन्हा,नेहा कुमारी ,विनीता मैम, संतोषी मैम ,रानी, चंचला, रिया, शारदा ,तमन्ना, इशिका, इशिता गुप्ता ,ममता वहीं कर्मचारियों में वजीर आलम, टीपू सुल्तान, ललन जी, बैजनाथ जी ,विक्की जी ,मोनू जी, पांडे जी इत्यादि मौजूद थे!