/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz 1 नवम्बर से होगी धान की खरीदी प्रारम्भ, समर्थन मूल्य रू0 2300.00 निर्धारित Chandauli
1 नवम्बर से होगी धान की खरीदी प्रारम्भ, समर्थन मूल्य रू0 2300.00 निर्धारित

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली।खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 20.10.2024 को अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा एवं ई-पॉप मशीन के प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार संपन्न हुआ।

अपर जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि ई-पॉप मशीन के तकनीकी प्रमुख को निर्देशित किया गया कि जनपद में तहसील स्तर पर अपने प्रतिनिधि अवश्य उपस्थित रखें, जिससे मशीन सम्बन्धी तकनीकी समस्याओं को तत्काल ठीक कराया जा सके।

अपर जिलाधिकारी ने जनपद में धान की खरीद दिनांक 01 नवम्बर से प्रारम्भ होगी एवं समर्थन मूल्य रू० 2300.00 होगा। जनपद में धान क्रय का लक्ष्य शासन द्वारा 235000.00 मी०टन निर्धारित किया गया है, जिसके आधार पर समस्त क्रय एजेंसियों को क्रय लक्ष्य का विभाजन कर दिया गया है तथा कुल धान क्रय केन्द्र खोले जाने के लक्ष्य 112 क्रय केन्द्र के सापेक्ष शत प्रतिशत धान क्रय केन्द्रों का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा करा लिया गया है। क्रय केन्द्रों पर क्रय सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाए केन्द्र प्रभारियों द्वारा पूर्ण रखी जायेंगी।

जनपद में धान क्रय उपयोगी बोरों में किया जायेगा तथा कस्टम हलिंग से उत्पादित सी०एम०आर० के भारतीय खाद्य निगम में सम्प्रदान हेतु कुल 2562 गाँठ जूट बोरे उपलब्ध हैं जो दो माह के अनुसार पर्याप्त है, माह नवम्बर में बोरे की रेक आनी प्रस्तावित है। इसके पश्चात् तकनीकी सहायक, भारतीय खाद्य निगम डिपो, व्यास नगर के द्वारा धान क्रय हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न मानकों के संबंध में केन्द्र प्रभारियों को विस्तार से अवगत कराया गया।

अपर जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि दिनांक 01 नवम्बर से पहले-पहले क्रय केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण हो जाए। केन्द्रों पर जो केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहेगा उसके नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूचना केन्द्र पर चस्पा रहे तथा यदि केन्द्र प्रभारी किसी कार्यवश केन्द्र से बाहर जाता है तो मूवमेंट रजिस्टर पर निश्चित रूप से प्रविष्टि की जायेगी। प्रतिष्टि न पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। समस्त जिला प्रबंधको को निर्देश दिये गये कि कोई भी डिफाल्टर केन्द्र प्रभारी धान की खरीद न करता पाया जाय तथा दिनांक 30.10.2024 तक सभी अपने केन्द्रों को क्रियाशील कर लेंगे, जिससे दिनांक 01.11.2024 को कोई समस्या न हो।

अपर जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि किसी भी ऐसे व्यक्ति के नाम खरीद नहीं होनी चाहिए जिसके नाम जमीन ही न हो, अन्यथा केन्द्र प्रभारी पर कार्यवाही होगी। किसी भी केन्द्र प्रभारी को कोई भी समस्या होने पर उसकी सूचना ग्रुप पर डालेगा, अन्यथा किसी अन्य के माध्यम से अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होने पर और कमी पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। क्रय केन्द्रों पर लेबर रजिस्टर उपलब्ध रहें जिनमें नियमित रूप से प्रविष्टि हो तथा क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राइस मिलों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जायेगा तथा सी०एम०आर० उतार मे आने वाली समस्याओं का भारतीय खाद्य निगम से वार्ता कर समाधान करा लेंगे। केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त केन्द्र प्रभारी गत वर्षों के कृषकों का विवरण लेकर उनसे वार्ता कर प्रतिदिन 50-50 कृषकों का पंजीकरण स्वयं के प्रयास से करायेंगे।

धान के जी०पी०एस० वाहनों के पर्यवेक्षण हेतु जनपद में एक कन्ट्रोल रूम बनाया जाय तथा उसकी लगातार समीक्षा की जाय। मण्डी सचिव को निर्देशित किया गया कि मण्डी के दोनों चबूतरे, जिनका उपयोग केवल सुबह सब्जियों की मण्डी लगाने में किया जाता है. का उपयोग धान क्रय हेतु भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई गयी जयंती

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, चहनियाँ । कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर विकासखंड चहानिया में शासन के निर्देश पर लोह पुरुष पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया की सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, उन्होंने भारत की हर रियासत को एक सूत्र में बांधने का काम किया और लगभग 562 रियासतों को भारत में विलय कराया।

राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित नंदकुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जिसने भारत की आत्मा को जगाने का काम किया ,उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर किया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने रंगोली बनाकर उनके जन्मदिन को यादगार बनाया गया ।

बच्चों में क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें भी सरदार पटेल जी के जीवन वृतांत के बारे में सुनने बोलने और समझने का अवसर प्रदान किया गया । इस अवसर पर बृजेश कुमार मिश्रा ,पूजा सिंह, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,ममता रानी गुप्ता ,रूबी सिंह, गौतम लाल, उमा चौबे ,राम भजन राम, मंजू देवी ,सुशीला देवी विजय राज रवि सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

माध्यमिक विद्यालय पटपरा में 500 बच्चों को बैग वितरित किया गया

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पटपरा व जनता जनार्दन लघु माध्यमिक विद्यालय पटपरा के लगभग 500 बच्चों में बैगवितरण मुख्य अतिथि छांगुर चौहान द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने का भी काम किया गया।

चौहान एकता फाऊंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय व जनता जनार्दन लघु माध्यमिक विद्यालय पटपरा में पूर्व ग्राम प्रधान राजेश चौहान व पूर्व प्रधान सोमेश्वर चौहान के सहयोग से लगभग 500 बच्चों में बैग वितरित किया गया। इस दौरान इन्होंने कहा कि इन विद्यालय में सिर्फ गरीब परिवार के ही बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। जिसके वजह से हम लोगों को बैग वितरण करने का फैसला लिया। वहीं मुख्य अतिथि ने भी कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही गरीबी मिटाई जा सकती है। कॉन्वेंट स्कूलों में तो सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाने का काम कर लेते हैं। लेकिन गरीब परिवार के बच्चे इन्हें सरकारी विद्यालय से पढ़कर आगे बढ़ने का काम कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को हम लोगों के सहयोग की जरूरत पड़ती है। इस मौके पर अजय चौबे, अशोक चौहान ,संजीव चौबे, बी राम,ममता पांडेय, निशि प्रभा चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

चंदौली पुलिस ने दो पिकअप,एक स्कार्पियो में लदा मवेशी को पकड़ा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला में पुलिस ने दो पिकअप व एक स्कार्पियो में लदे 18 मवेशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । जिसमे एक मवेशी की मौत हो चुकी थी । पुलिस को देख पशु तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गये । पुलिस ने पशुओं को गौशाला केंद्र भेजकर तीनो वाहनों को हिरासत में ले लिया ।

बलुआ पुल के रास्ते से तीन वाहनों एक स्कार्पियो व दो पिकअप में 18 पशुओं को पशु तस्करी के लिए ले जा रहे थे । मुखबिर से सूचना मिलने बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा व कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल यादव ने मय फोर्स तीनों वाहनों का पीछा किया ।

पुलिस को देख तीनो वाहनों पर सवार पशु तस्कर मथेला के पास वाहन छोड़ फरार हो गये । पुलिस ने तीनों वाहनों से पशुओं को मुक्त किया । जिसमें कुल 18 पशु बंधे थे । एक पशु की मौत हो चुकी थी । पशुओ को सर्वानन्दपुर गौशाला में भेजने के बाद पशु तस्करी में इस्तेमाल तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने कार्यवाही के लिए भेज दिया गया । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि पशु तस्करों को किसी भी हाल में छोड़ा नही जायेगा ।

जिला पेयजल स्वच्छता समिति के अंतर्गत राजस्व ग्रामों में जन जागरूकता अभियान

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली बरहनी ।विकासखंड के सभी राजस्व ग्राम स्तर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार तथा खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रभान उपाध्याय एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रेमचन्द्र तथा विकासखंड के समस्त सचिवो,ग्राम प्रधानो के सहयोग से समस्त राजस्व गांव में लखनऊ की एजेंसी अंबर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समीक्षा बैठक कार्यशाला का संचालन किया जा रहा है ।

इसमें शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल जल जनित बीमारियों से बचाव तथा ग्राम पेय जल स्वच्छता समिति का उत्तरदायित्व, योजना का संचालन एवं रखरखाव संबंधित जनमानस को जागरूक किया जा रहा है ।

उक्त कार्यक्रम जिला परियोजना समन्वयक रणजीत सिंह तथा जनार्दन यादव,महामाया प्रताप सिंह, राज सिंह,अमन सिंह आदि लोगों की सहभागिता से पूर्ण हो रहा है।

श्री मंगलपुरी जी महाराज प्रसन्न दास की जयंती मनाई गई

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । श्री  श्री पं. पू.  मंगलपुरी महाराज प्रसन्न दास जी समाधी स्थल जलगांव महाराष्ट्र के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम सभा धराव स्थित कर्मदेश्वर महादेव शिवमंदिर पर उनके शिष्य महंत बाबा गोविन्द दास द्वारा प्रवचन भजन कीर्तन,आदि धार्मिक आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो संत महत्माओ , भक्तजनो ने भाग लिए।

इस अवसर पर महंत बाबा गोविन्द दास ने उपस्थित भक्तजनों को उपदेश देते हुए कहा कि श्री श्री मंगलपुरी महाराज प्रसन्न दास जी तत्वदर्शी ज्ञानी व महापुरुष थे यानि कि पांच तत्व पढ़ने पढ़ाने कि कला जानते थे पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु व आकाश की मूल तत्व को समझया है उन्होंने अपने जीवन में परमात्मा के प्रति आध्यात्मिक दर्शन किया है आज हमें महाराज जी के बताये हुए मार्ग का अनुशरण करना चाहिए तभी इस मानव का कल्याण होगा ।

दूर दराज से आये संतो महात्माओ ने भी उपस्थित भक्तो को उपदेश दिया और सतकर्म को जीवन का मूल मन्त्र दिया । कार्यक्रम के अंत में सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया ।शाखा डेढ़ा वल व रायपुर क्षेत्र से पधारे सभी संतो व भक्तो को महंत बाबा गोविन्द दास जी द्वारा सम्मान पूर्वक अंगवस्त्र के साथ विदाई की गई।इस आयोजन में मुख्य रूप से दुर्गेशकुमार ,बददूप्रजापति,रामदास,रामाधार, अशोक,बनवारी मौर्य,बटोर प्रसाद, श्यामनारायण दास, चिरोजी लाल,  आदि मौजूद रहे ।
राष्ट्र की अनमोल धरोहर थे शहीद बाबू जगत सिंह: रवींद्र जायसवाल
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /वाराणसी। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ वर्ष 1799 में विद्रोह का बिगुल फूँकने वाले महानायक शहीद बाबू जगत सिंह की स्मृति में रविवार को जगतगंज में शहीद बाबू जगत सिंह द्वार का लोकार्पण हुआ। लहुराबीर जगतगंज मुख्य मार्ग पर राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के ठीक सामने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित द्वार का लोकार्पण प्रदेश के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने किया। गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा के बीच राज्यमंत्री ने पहले शिलापट्ट का अनावरण किया।

राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि शहीद बाबू जगत सिंह काशी की ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारत राष्ट्र की अनमोल धरोहर थे। उनकी शहादत की स्मृतियों को नमन करने के उद्देश्य से बने इस द्वार को हम समस्त देशवासियों को समर्पित करते है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से काशी में एक शहीद संग्रहालय की स्थापना का प्रस्ताव भी जल्द लाया जाएगा। अतिथियों का स्वागत राज परिवार के प्रतिनिधि प्रदीप नारायण सिंह ने किया।

विषय स्थापना डा. (मेजर )अरविंद कुमार सिंह और संचालन अशोक आनंद ने किया। भजन गायिका सुमन अग्रहरि ने भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर साहित्यकार डॉ राम सुधार सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र राय, भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी केदरनाथ सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय, प्रो. रामचंद्र पाण्डेय, रिसर्च कमेटी की डा. श्रेया पाठक, प्रो राणा पी बी सिंह, त्रिपुरारी शंकर, डॉ. (मेजर) अरविंद कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार दुबे, डॉ. आरएन सिंह, डॉ. विक्रमादित्य राय आदि थे।
काशी के जलपुरूष प्रो. अशोक कुमार सोनकर ने कहा कि जल है तो कल है

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली।इतिहास विभाग सामाजिक विज्ञान संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय भारतीय संस्कृति में जल संरक्षण: एक विमर्श था। इस एक दिवसीय कार्यशाला का रूपरेखा एवं संयोजन काशी के जलपुरूष अशोक कुमार सोनकर द्वारा की गयी।

जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो. उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, समन्वयक, वैदिक विज्ञान केन्द्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, विशिष्ट वक्ता डॉ. ज्ञानेन्द्र नारायण राय, शताब्दी फेलो, भारत अध्ययन केन्द्र, विशिष्ट अतिथि कृष्ण मोहन संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आर. पी. पाठक पूर्व संकाय प्रमुख, सामाजिक विज्ञान संकाय ने किया, अतिथियों का स्वागत एवं विषय की स्थापना प्रो. प्रवेश भारद्वाज, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय ने किया तथा कार्यशाला संयोजक अशोक कुमार सोनकर सहायक प्रोफेसर इतिहास विभाग रहें। सर्वप्रथम काशी के जलपुरूष अशोक कुमार सोनकर ने भारतीय संस्कृति में जल स्रोत्र संरक्षण पर चर्चा करते हुए बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति तालाब, कुण्ड, पोखरा, कुआं, झील, नदी आदि का संरक्षण करता है तो वह वास्तव में जल संरक्षण की श्रेणी आता है। इनका नारा है "जल है तो कल है जल स्रोत है तो जल है"। प्रो. प्रवेश भारद्वाज ने विषय स्थापना के साथ ही काशी के महत्वपूर्ण जल स्रोत तालाब, कुण्ड, पोखरा, आदि पर प्रकाश डाला और प्राचीन भारत में निर्मित जल स्रोत की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने जूनागढ़ अभिलेख का हवाला देते हुए सुदर्शन झील को भारत की सर्वप्रथम वास्तु धरोवर बताया, जिसका निर्माण 2600 वर्ष पूर्व चन्द्रगुप्त मौर्य ने किया था।

इसी कडी में मुख्य वक्ता प्रो. उपेन्द्र त्रिपाठी ने भारतीय संस्कृति में जल संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे वैदिक साहित्य में जल संरक्षण पर विशेष बल दिया जाता था। जल की महत्ता केवल प्यास बुझाने के लिए नही था बल्कि जल का प्रयोग औषधि के रूप में भी होता था, इसलिए कहा गया है कि जल ही जीवन है। विशिष्ट वक्ता डॉ. ज्ञानेन्द्र नारायण राय ने जल संरक्षण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए तालाब, कुण्ड, पोखरा, कुआ आदि की महत्ता पर चर्चा की। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि कृष्ण मोहन जी ने जल संरक्षण हेतु सभी से अपील करते हुए कम से कम जल उपयोग पर बल दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. आर. पी. पाठक ने भारतीय संस्कृति में जल संरक्षण पर बोलते हुए वैदिक साहित्य में उल्लेखित श्लोकों का उदाहरण देते हुए। जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष और जल संरक्षण एक दूसरे के पूरक है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद सहायक प्रो. अशोक कुमार सोनकर, इतिहास विभाग ने दिया। अन्त काशी के जलपुरूष ने सभी को जल स्रोत संरक्षण का संकल्प दिलवाया।

इस अवसर प्रो. एच. के. सिंह संकाय प्रमुख वाणिज्य संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, प्रो. शरद श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य हिन्दू कालेज जमनिया गाजीपुर, डॉ. मनोज मिश्रा, कृषि वैज्ञानिक, कृषि केन्द्र, प्रो. श्रवण कुमार शुक्ला, डॉ. भूपेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य, डॉ. अशोक सिंह, प्रो. केशव मिश्रा, डॉ. गंगेश शाह गोंडवाना, सहायक कुलसचिव आई, आई, टी. डॉ. सीमा मिश्रा, डॉ. सत्यपाल यादव, डॉ. राजेश कुमार वर्मा, डॉ. अनुराधा सिह, डॉ. जय लक्ष्मी कौल, डॉ. अमित यादव डॉ., ताबिर कलाम आदि शिक्षक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बडी संख्या में शोध छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

ज्योति कॉन्वेंट बना चैंपियन तो प्रयाग इंटरनेशनल उपविजेता

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली।आर्म रैसलिंग एसोसिएशन आॅफ चंदौली के तत्वाधान में चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में दो दिवसीय आर्म रैसलिंग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों के द्वारा जोर आजमाइश के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिला।

चंदौली आर्म रेसलिंग एसोसिएशन तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली के महासचिव कोच कुमार नंदजी ने बताया कि दूसरे दिन के खेल के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे सतीश जिंदल,डॉ ओम प्रकाश सिंह,विनीता अग्रहरि,मीना सिंह,ओम तिवारी, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर दूसरे दिन खेल का शुभारंभ किया।

इस दूसरे जिला स्तरीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता के चैंपियन के रूप में ज्योति कॉन्वेंट स्कूल ने ट्राफी पर कब्जा किया तो प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल उप विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया एवं तृतीय ट्रॉफी पर होली फेथ कॉन्वेंट स्कूल का कब्जा रहा जबकि एसएमआर स्कूल तथा मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। इस दौरान अजीत कुमार, रोहित कुमार,प्रताप चौबे,हैप्पी सिंह, शालिनी जायसवाल आॅफिशियल को भूमिका निभाई।विजेता टीम को विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित धनंजय सिंह, विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता,चंदौली आर्म रेसलिंग संघ के सचिव कुमार नंदजी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल मौर्य,वाइस प्रिंसिपल प्रकाश मंडल, तापसी मंडल इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे जबकि राकेश तिवारी,मनीष सिंह, संजय चौहान,राजीव शर्मा,राजेश गुप्ता अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

दीपोत्सव कार्यशाला में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देती लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राएं

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,चहनियां । लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में शुक्रवार को दीपोत्सव कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कालेज की छात्राओं ने सभागार को सुंदर तरीके से सजाया।पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता तथा विद्यार्थियों ने निश्चप्रयोज्य वस्तुओं द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती,बाबा कीनाराम,और लोकनाथ सिंह के तैल चित्र (स्मृति) पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन कर के किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।जिसमे साज सज्जा प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण डी एल एड संकाय द्वारा निर्मित अयोध्या धाम का दीपोत्सव रहा।वहीं प्रबंधक धनंजय सिंह द्वारा प्रथम प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि यह दीपोत्सव पर्व हम सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए इस दिव्य अवसर पर हम अपने जीवन को माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें। निश्चित ही यह पर्व हम सभी के जीवन में प्रकाश लेकर आएगा। हम इस प्रकाश से अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े। डॉ0 विनय सिंह ने छात्राओं को इस दीपपर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दीप पर्व में आपको शांति,समृद्धि,खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और शानदार सफलता मिले एवं हमारे जीवन को भविष्य के लिए नई आशाओं और कल के लिए नए सपनों से भर दे। कार्यक्रम में सभी छात्राओं द्वारा पांच पांच दीपक संपूर्ण महाविद्यालय परिसर में जलाए गए। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोलिया बनाई गई एवं पटाखे जलाए गए।

इस मौके पर मुख्य रूप से विभागाध्यक्ष डॉ0 दीपक कुमारी, डॉ0 नीलम प्रजापति, सरिता प्रजापति,रफत जहां, डॉक्टर विनय कुमार सिंह, डॉक्टर प्रेमचंद पांडेय,मदन राम, सत्य प्रकाश सोनकर,अभय यादव पीके,सिद्धार्थ ओझा, प्रभाकर चौधरी, मनोज सिंह, आकाश,सरिता,पूर्णिमा,नेहा, काजल,मुकेश साहनी आदि लोग उपस्थित रहें।