दिगम्बर जैन विद्यालय में मना दीवाली उत्सव
श्री आज श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में . दीवाली उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें छात्रों को दीपावली का महत्व बताया गया विद्यालय के सुपर वाइजर मुरारी सिंह एवं इंचार्ज अभिषेक जैन ने बताया कि दिवाली के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम 14 वर्ष के बाद अयोध्या लौट कर आए उनके आने की खुशी में लोगों ने घी के दिये जलाऐ साथ ही इस दिन दीपक जलाने का विशेष महत्व है. माना जाता है कि दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है । इस आयोजन के साथ साथ विद्यालय इंडोर स्पटोर्स कैंपस परिसर में क्लास L .kG से क्लास 2 तक के अभिभावको के बीच रंगोली , दीपक , तोरण एवं घरोदा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसमें रुवी यादव, अंजली कुमारी, प्रिति साहु, रेखा देवी, स्वेता देवी, विपाशा देवी इत्यादि अभिभावकों ने हिस्सा लिया और प्रतियोगिताओं में जीत हासिल किया। क्लास 3 से 10 th तक के छात्रो के बीच भी रंगोली , दीपक , तोरण एवं घरोदा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले सभी छात्रों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से एवं शिक्षा समन्वयक ऐकता छाबड़ा द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा लगाये जायेंगे स्वादिष्ट मसालेदार व्यंजनों के स्टोल भी लगाये गये सभी छात्रों ने गुपचुप , चाट , मंचुरियन , पास्ता आदि का लुप्त उठाकर उत्साहित रहे । विद्यालय कमेटी के संयोजक सुनील जैन छाबड़ा , सह संयोजिका रीता जैन सेठी , किरण जैन सेठी , ईशान जैन काशलीवाल , पियूष जैन काशतीवाल ने सभी छात्रों एवं उनके अभिभावको को दीपावली की शुभ कामनाएं दी । कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रिया गौरव ने किया मौके पर , वसंत कुमार , मानसी जैन, व्रजेश कुमार, विनय गिरी, कुनाल शर्मा, सोनाली सिंह, ऋतु जैन, ऋचा जैन, कोमल वर्णवाल, पूजा कुमारी, सोनल कुमारी, संजना सिंह, जूही सिंह, सौम्या जैन, ममता जैन, प्रतीक्षा सिंह, सूरज प्रकाश , राहुल कुमार,सतीश सिन्हा , मयंक सिंह, शुभम दारूका, आयुष सिंह आदि मौजूद रहे ।
Oct 30 2024, 16:04