छठ पूजा के बाद होगी सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 48 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग
डेस्क : सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 48 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग छठ पूजा के बाद होगी। इसके पूर्व शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को उनके नाम, आधार संख्या आदि में सुधार करने तथा प्रमाणपत्र को वेबसाइट पर अपलोड करने का समय दिया है। विभाग ने सभी जिलों को मंगलवार को आदेश जारी कर दिया।
मालूम हो कि एक अगस्त से 13 सितंबर तक चली काउंसिलिंग में विभिन्न कारणों से 48 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग अधूरी रह गई थी। इनमें 3366 शिक्षक ऐसे हैं, जो काउंसिलिंग के लिए उपस्थित ही नहीं हुए थे। विभाग के उप निदेशक शिवनाथ प्रसाद ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को इस संबंध में पत्र जारी किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि विभाग के इस पत्र के आलोक में आगे की कार्रवाई सुनिश्चत करें।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि नाम व जन्मदिन में अंतर, लिंग, मोबाइल नंबर तथा आधार संख्या का गलत होना आदि मामलों में पदस्थापन वाले जिले में शिक्षक डीईओ को आवेदन देंगे। आवेदन के आधार पर डीपीओ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसके साथ ही शिक्षकों द्वारा दिये गये सभी प्रमाणपत्र भी वेबसाइट पर अपलोड किये जाएंगे। शिक्षकों द्वारा पूर्व में अंकित नाम, आधार संख्या आदि भी यथावत रहेंगे। उसमें किसी प्रकार की ओवरराइटिंग नहीं की जाएगी। ऐसे शिक्षकों की संख्या दस हजार 219 है।
Oct 30 2024, 11:12