/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz मेरठ जेल में कैदी की मौत, राज्य सरकार व जेल प्रशासन से जवाब तलब ,जेल वार्डर से डेढ़ लाख मुआवजे की वसूली पर रोक Prayagraj
मेरठ जेल में कैदी की मौत, राज्य सरकार व जेल प्रशासन से जवाब तलब ,जेल वार्डर से डेढ़ लाख मुआवजे की वसूली पर रोक

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जेल में कैदी की मौत के मुआवजे के तौर पर मानवाधिकार आयोग की संस्तुति पर याची से डेढ़ लाख रुपये की वसूली आदेश पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार, डीआईजी जेल प्रयागराज रेंज जेल प्रशासन एवं रिफार्म सेवाएं तथा एसएसपी जेल प्रशासन एवं रिफार्म सेवाएं लखनऊ से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है।

यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने गाजियाबाद में जेल वार्डर पद पर तैनात जुल्फिकार अली की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। मालूम हो कि मेरठ जेल में कैदी सोमेंद्र की मौत हो गई। याची उस समय वहां जेल वार्डर था।

मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली ने मृतक कैदी के बच्चों को तीन लाख रुपए मुआवजा देने की संस्तुति राज्य सरकार से की। सरकार ने तीन लाख में से आधा डेढ़ लाख याची से वसूली का आदेश दिया। जिसके अनुपालन में जेल अधीक्षक मेरठ ने आदेश जारी किया। जिसे याचिका में चुनौती दी गई है।

याची का कहना है कि आदेश जारी करने से पहले उसका पक्ष नहीं सुना गया। उसे भी अपनी सफाई देने का अधिकार है। जिस पर कोर्ट ने नोटिस जारी कर विपक्षियों से याचिका पर जवाब मांगा है और याची से वसूली आदेश पर रोक लगा दी है। याचिका की अगली सुनवाई 21 नवम्बर को होगी।

महाकुम्भ में भीड़ नियंत्रण को तैनात होंगे 180 घुड़सवार पुलिसकर्मी
प्रयागराज। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार ने जबरदस्त तैयारी की है। इसमें विभिन्न फोर्सेज को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें घुड़सवार पुलिस भी शामिल है। महाकुंभ मेले के दौरान घुड़सवार पुलिस कर्मी हर समय मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे और पेट्रोलिंग करते रहेंगे। महाकुम्भ के दौरान 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के प्रयागराज आने की सम्भावना है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे। विशेषकर प्रमुख स्नान की तिथियों पर एक समय में करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और संगम के घाट पर रहेंगे।

किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने भी जोरदार तैयारी की हुई है और एक व्यापक कार्ययोजना बनाई है। मेला सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रदेश की विभिन्न पुलिस लाइन्स में घुड़सवार पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग कराई गई है। इस बार महाकुम्भ में 180 घुड़सवार पुलिसकर्मी भीड़ नियंत्रण को लेकर तैनात किए जाएंगे। एक अधिकारी के अनुसार यह घुड़सवार कर्मी पैदल सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मियों से ज्यादा कारगर साबित होते हैं। खासकर घोड़े पर बैठा पुलिस का जवान ऊंचाई पर रहने के कारण अधिक दूरी तक नजर बनाए रखने में सक्षम होता है।

किसी भी संदिग्ध परिस्थिति को देखते ही वह न सिर्फ खुद बल्कि अन्य पुलिसकर्मियों को मैसेज भेजकर स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए नियत स्थान पर पहुंच सकता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घुड़सवार पुलिस के जवान का एक मनोवैज्ञानिक असर भी भीड़ पर होता है। कम बल लगाकर ही वे अधिक भीड़ को नियंत्रित करने में सक्षम होते हैं। महाकुम्भ में तैनात होने वाले घोड़े का नामकरण भी किया गया है। इन्हें महाराजा, चेतन, बाहुबली जैसे नाम दिए गए हैं। सभी प्रशिक्षित घुड़सवार जवानों को मेला प्रारम्भ होने से पहले पूरे क्षेत्र का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि उन्हें क्षेत्र की विस्तार से जानकारी हो जाए।
महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने वैष्णव किन्नर अखाड़े का किया गठन

प्रयागराज। संगमनगरी में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ से पहले नए अखाड़ों के गठन का सिलसिला जारी है। शनिवार 26 अक्टूबर को संगम नगरी प्रयागराज में जहां 14 वें अखाड़े श्री पंच दशनाम संत गुरुदत्त अखाड़े का विधिवत गठन कर पट्टाभिषेक किया गया, वहीं देश की पहली किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी ने भी नए अखाड़े के गठन का ऐलान कर दिया है।

मंगलवार को प्रेस क्लब में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर यह नया अखाड़ा अस्तित्व में आता है, तो 15वां अखाड़ा होगा। उन्होंने कहा कि वह किन्नर अर्धनारीश्वर धाम का शिविर महाकुम्भ क्षेत्र में लगाएंगी। इसके साथ ही शिविर में श्रीमद् भागवत् गीता की कथा करेंगी। उन्होंने कहा कि किन्नर अर्धनारीश्वर धाम के अंतर्गत समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इसी धाम के अंतर्गत आने वाले समय में गुरुकुलम् की भी स्थापना की जाएगी। इसके अलावा महाकुम्भ के दौरान वेलनेस सेंटर भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही महाकुम्भ में आने वाले लोगों के इलाज के लिए अस्पताल खोला जाएगा।

किन्नर कथावाचक का कहना है कि जो भी नए अखाड़े गठित हो रहे हैं, उन्हें भी मान्यता मिलनी चाहिए। ताकि नवगठित अखाड़े भी समाज कल्याण के लिए कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि वैष्णव किन्नर अखाड़ा और किन्नर अर्धनारीश्वर धाम मिलकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे। हमारे आने वाली पीढ़ियों को भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान से रूबरू कराने के लिए मुहिम चलाई जाएगी।

वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद सुर्खियों में आई देश की पहली किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने सराहनीय कार्य किए हैं। अयोध्या और काशी का विकास हुआ है। महाकुम्भ से पहले प्रयागराज का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज को भी राजनीति में उसकी भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने मांग किया है कि किन्नर समाज को भी लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। ताकि हम लोग भी किन्नर समाज का नेतृत्व कर सकें।

वहीं सीएम योगी के बंटोगे तो कटोगे के बयान का किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने भी समर्थन किया है। कहा कि सीएम योगी ने यह मंत्र बंटोगे तो कटोगे पूरे विश्व को दे दिया है। इसका संदेश यह है कि अगर हम बंट गए तो हमें सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने किन्नर समाज से अपील की है कि 2025 के महाकुम्भ में हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना है। अगर किन्नर समाज एकजुट रहेगा तो कोई ऐसी ताकत नहीं जो हमें कमजोर कर दे। इस दौरान भाजपा नेता डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

नवनिर्मित डामर रोड हुई क्षतिग्रस्त होने पर नगर आयुक्त को सौपा ज्ञापन

प्रयागराज। 26 अक्टूबर रात्रि में बनाई गई मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा से जमुना चर्च (लक्ष्मी नारायण रोड) मार्ग डामर रोड जो कि आज पूरी तरह क्षतिग्रस्त है जिसके कारण वाहन फिसल रहे हैं आम जनमानस को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है आम जनमानस की समस्या को देखते हुए जनहित संघर्ष समिति के युवा जिलाध्यक्ष अभिलाष केसरवानी (क्रांति) ने आज नगर आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा संबंधित अधिकारी से जांच करने की मांग की नागराज महोदय ने आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से उचित कार्रवाई की जाएगी।

मंजू राज आदिवासी महिला मंडल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन किसान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । मैं अपने राष्टीय अध्यक्ष ठाकुर पवन सिंह जी के प्रति धन्यवाद आभार प्रकट करती हूं। जिनके एक वीडियो जारी करने मात्र से प्रयागराज का प्रशासन कांप उठा। दूसरे ही दिन अधिकारी भागकर धरना स्थल पर पहुंचे। समस्याओं का हल निकला।बेलन की दोनों नहरें चल रही हैं।किसान खुश हैं। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल राजीव चंदेल,जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करती हूं, जिनके कुशल मार्गदर्शन में हम लोग कोई लडाई कभी हार नही सकते।

युवा प्रदेश महासचिव विक्रम सिंह जी का धन्यवाद आभार प्रकट करती हूं।मंडल अध्यक्ष भैया जी मिश्रा, को भी बहुत बहुत धन्यवाद। जिन्होने एक अभिभावक की तरह हम सब का ख्याल रखा। मैं धन्यवाद आभार प्रकट करती हूं। मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल , मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी, जिला अध्यक्ष रीना गौतम, जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति मास्टर साहब युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बसंत बहादुर बिन्द जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह पटेल जिला संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह मुन्ना भैया

जिला अध्यक्ष जेपी यादव

जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर आलोक मिश्रा

मंडल सचिव नितिन दुबे

अजय सिंह प्रिंसिपल साहब

कामरेड पप्पू तिवारी

पूर्व प्रधान चांद नारायण पांडेय

भाजपा नेता शशि कांत तिवारी

तहसील उपाध्यक्ष मेजा पन्नालाल सिंह और उनकी पूरी टीम को

पूर्व बीडीसी प्रभु नाथ सिंह

पूर्व प्रधान अवध नारायण सिंह नाथू भैया

पूर्व प्रधान हरिहर सिंह

प्रधान संघ के अध्यक्ष शरणजीत भाई युवा किसान नेता कौशलेश सिंह हमारे यूनियन के प्रवक्ता करन सिंह , भारत लाल भूर्तिया जी

ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ़ अरुण सिंह जी ब्लॉक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा जी

सतीश भूर्तिया जी

निर्मला आदिवासी जी

महिला मोर्चा की नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष शांति कोल जी

मेजा ब्लॉक अध्यक्ष सोनाकली जी और उनकी पूरी टीम को

रमाकांत बिन्द जी और उनकी पूरी टीम को

बहुत ही सम्मानित हम लोगों की बहन रामरति आदिवासी जी को

हम लोगों के मार्गदर्शक कामरेड केदारनाथ आदिवासी जी को

राजकुमार कल जी

विष्णु कॉल कल्लू भाई सहित उन सभी पदाधिकारी और किसान भाइयों को हम धन्यवाद ज्ञापित करना चाहते हैं जिन्होंने आंदोलन में रहकर के पूरा साथ दिया किसने की मदद की और नहर में तेल तक पानी लाने के जिद में अड़े रहे सबको बार-बार धन्यवाद आभार और निवेदन की सब लो ग यूं ही किसानों मजदूरों के लिए एकजुट हूं लड़े और जीते

सबसे ज्यादा आभार और धन्यवाद ब्लॉक अध्यक्ष मजा शंकराचार्य भूर्तिया जी जिन्होंने इस धरने को आयोजित किया।

पूरे 7 दिन खाने-पीने की व्यवस्था और इंतजाम में एक पैर पर खड़े रहे दौड़ते रहे और किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए पूरी ताकत छोड़ दी

भाई राकेश पटेल जी और शंकराचार्य भूतिया जी को कोर्ट धन्यवाद,

साथ ही साथ सभी साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करती हूं ।

मैं मंजू राज आदिवासी महिला मंडल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन किसान

24 घंटे श्रद्धालुओं को मिलती रहे पेयजल सप्लाई, सुनिश्चित करने में जुटे अफसर

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुंभ-2025 में एक भी श्रद्धालु प्यासा न रहे, इसकी व्यापक तैयारी योगी सरकार ने की है। महाकुंभ में स्नान और पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 200 वाटर एटीएम व 6500 टैप स्टैंड लगाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

मेला क्षेत्र की ओर आने वाली सड़कों के किनारे वाटर एटीएम लगेंगे। कई वाटर एटीएम मेला क्षेत्र में खुले मैदानों में भी स्थापित होंगे। इन वाटर एटीएम से मात्र एक बटन दबाकर श्रद्धालु आरओ का शुद्ध जल ले सकेंगे। जलकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार मेला क्षेत्र में टैप स्टैंड्स भी लगाए जाएंगे। पूरे मेला क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिनकी कुल लंबाई 1249 किलोमीटर रहेगी, जो अखाड़ों से लेकर कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं की मांग को पूरा करेगी। जहां पेयजल लाइन नहीं पहुंचाई जा सकती, वहां पानी के टैंकरों का सहारा लिया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार जलकल विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग समेत अन्य विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि पेयजल सप्लाई 24 घंटे श्रद्धालुओं को मिलती रहे। 36 नए ट्यूबवेल्स का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। मेला क्षेत्र के भीतरी भागों में टैंकरों की व्यापक व्यवस्था रहेगी। अधिकारियों के अनुसार दारागंज, कीडगंज, मु्ट्ठीगंज, छोटा बघाड़ा, बैहराना, सोहबतिया बाग, तेलियर गंज, गोविंदपुर, झूंसी, नैनी जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

महाकुंभ-2025 को लेकर एक नया अनुभव योगी सरकार मेले में आने वाले 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को कराना चाहती है। युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं। 15 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे।

दीपावली के पर्व पर स्लम बस्ती के बच्चों को खुशियों की पैकेट वितरित किया गया

प्रयागराज। दीपावली खुशियो का त्यौहार है ऐसी खुशियां जिसमें सब खुश हों। आज प्रयागराज के एलोपीबाग स्थित स्लम बस्ती के बच्चों को खुशियों की पैकेट वितरित किए,बच्चों को दीपावली पर्व की जानकारी दी भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के पश्चात अयोध्या नगरी लौटे थे, तब उनकी प्रजा ने मकानों की सफाई की और दीप जलाकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद यह परंपरा एक पर्व के रूप में मनाया जाने लगा दिवाली के त्योहार को दीप पर्व अर्थात दीपों का त्योहार कहा जाता है। बच्चों को जागरूक किया गया कि आप पटाखे को सावधानीपूर्वक बजाए जिससे किसी भी जीव जंतु को नुकसान ना हो रॉबिन हुड आर्मी टीम के सारिका चतुवेर्दी, आयुषी अग्रवाल, दिव्यभा, आरती, ऋषभ अग्रवाल अभिलाष केसरवानी (क्रांति) आदि सदस्य उपस्थित रहें।

रियासतों में विभक्त भारत को अखंड भारत बनाने का श्रेय सरदार पटेल को- प्रो. सत्यकाम

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के शिक्षा विद्या शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती 31 अक्टूबर के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया । कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और गंगा परिसर से सरस्वती परिसर तक दौड़ में शामिल हुए। प्रोफेसर सत्यकाम ने दौड़ का नेतृत्व करते हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों में जोश भर दिया। इस अवसर पर सभी लोग भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहे, कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी, एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा लगाकर जनमानस को एकता बनाए रखने के लिए अभिप्रेरित कर रहे थे।

मुक्त विश्वविद्यालय ने कुलपति के साथ लगाई राष्ट्रीय एकता दौड़

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने की। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जो भारत हम देख रहे हैं वह सरदार पटेल के सपनों से सींचा हुआ भारत है। रियासतों में विभक्त भारत को अखंड भारत बनाने का पूरा श्रेय सरदार पटेल को जाता है। वर्तमान में भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक अपने सामाजिक सांस्कृतिक विविधता में भी एकता का परिचायक है। उसका पूरा श्रेय अगर हम सरदार पटेल को दें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में जितने लोगों ने आहुति दी थी उस आहुति के अनुक्रम में सरदार पटेल ने सभी के लहू से सींचा हुआ अखंड भारत पुरस्कार रूप में हम सभी भारतीयों को प्रदान किया।

राष्ट्रीय एकता दौड़ में कुलपति ने दौड़ में शामिल होकर जोश भर दिया

हम सभी के लिए गौरव की बात है कि ऐसे महापुरुष का जन्म भारत भूमि पर हुआ जो आज भी अपने कर्म एवं आदर्श के लिए जनमानस में लोकप्रिय है। गंगा परिसर से लेकर सरस्वती परिसर तक आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ में कुलपति ने दौड़ में शामिल होकर जोश भर दिया। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में दौड़ का सफल आयोजन निदेशक, आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य एवं समस्त कर्मचारियों की प्रतिभागिता से संभव हो सका। कार्यक्रम के निदेशक प्रोफेसर पी.के स्टालिन, संयोजक प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, आयोजन सचिव परविंद कुमार वर्मा ने प्रारंभ में कुलपति का स्वागत किया। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार द्वारा किया गया।उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये तीन अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज

विश्वनाथ प्रताप सिंह

पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त अंतरसुइयां के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मुट्ठीगंज सुनील कुमार वाजपेई के कुशल नेतृत्व में थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा 28.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 03 अभियुक्त 1. हरिश्चन्द्र पटेल उर्फ मुन्ना निवासी आधार का पूरा पटेल नगर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज, 2. प्रिन्स शर्मा पुत्र प्रेम प्रकाश शर्मा निवासी 157 बलुआघाट थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज व 3. दीपक साहू पुत्र राम आशीष साहू निवासी 180/373 कटघर थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज को थाना मुठ्ठीगंज क्षेत्रान्तर्गत ई.सी.सी. कालेज के पीछे ऊँ नम: शिवाय मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 52 ताश के पत्ते, 4210/-रुपए मालफड़ व 6300/- रुपए जामातलाशी बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 98/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा से समझौता नहीं :उमेश द्विवेदी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

फूलपुर, प्रयागराज।संजीव कुमार मौर्य को फूलपुर और राजेश कुशवाहा को सोरांव का पुनः बनाया गया अध्यक्ष

बहरिया। भारतीय पत्रकार संघ की तहसील स्तरीय शीतकालीन बैठक रविवार को बहरिया ब्लाक परिसर के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवदत्त नारायण त्रिपाठी और संचालन राज मौर्य ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के साथ अभद्रता की शिकायतें आ रही हैं। शासन प्रशासन पत्रकारों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा दिलाने के लिए भारतीय पत्रकार संघ सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र द्विवेदी, धर्मराज पटेल बागी और संघ के तहसील संरक्षक ओम कृष्ण शुक्ल ने भी बैठक में उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित किया। बैठक में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी ने संजीव कुमार मौर्य को फूलपुर और राजेश कुशवाहा को पुनः सोरांव तहसील का सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया। इसके साथ ही ओम कृष्ण शुक्ल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, चंद्र शेखर यादव को प्रयागराज मंडल का सदस्य के साथ ही फूलपुर और सोरांव तहसील का प्रभारी और राहुल दुबे को जिला संयुक्त मंत्री मनोनीत किया। इस मौके पर संघ के जिला मंत्री राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ त्रिकाली, देशराज, हरीनाथ शास्त्री, तालिब अंसारी, महेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह, शिव बहादुर यादव, राधेश्याम विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।