/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz रियासतों में विभक्त भारत को अखंड भारत बनाने का श्रेय सरदार पटेल को- प्रो. सत्यकाम Prayagraj
रियासतों में विभक्त भारत को अखंड भारत बनाने का श्रेय सरदार पटेल को- प्रो. सत्यकाम

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के शिक्षा विद्या शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती 31 अक्टूबर के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया । कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और गंगा परिसर से सरस्वती परिसर तक दौड़ में शामिल हुए। प्रोफेसर सत्यकाम ने दौड़ का नेतृत्व करते हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों में जोश भर दिया। इस अवसर पर सभी लोग भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहे, कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी, एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा लगाकर जनमानस को एकता बनाए रखने के लिए अभिप्रेरित कर रहे थे।

मुक्त विश्वविद्यालय ने कुलपति के साथ लगाई राष्ट्रीय एकता दौड़

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने की। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जो भारत हम देख रहे हैं वह सरदार पटेल के सपनों से सींचा हुआ भारत है। रियासतों में विभक्त भारत को अखंड भारत बनाने का पूरा श्रेय सरदार पटेल को जाता है। वर्तमान में भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक अपने सामाजिक सांस्कृतिक विविधता में भी एकता का परिचायक है। उसका पूरा श्रेय अगर हम सरदार पटेल को दें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में जितने लोगों ने आहुति दी थी उस आहुति के अनुक्रम में सरदार पटेल ने सभी के लहू से सींचा हुआ अखंड भारत पुरस्कार रूप में हम सभी भारतीयों को प्रदान किया।

राष्ट्रीय एकता दौड़ में कुलपति ने दौड़ में शामिल होकर जोश भर दिया

हम सभी के लिए गौरव की बात है कि ऐसे महापुरुष का जन्म भारत भूमि पर हुआ जो आज भी अपने कर्म एवं आदर्श के लिए जनमानस में लोकप्रिय है। गंगा परिसर से लेकर सरस्वती परिसर तक आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ में कुलपति ने दौड़ में शामिल होकर जोश भर दिया। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में दौड़ का सफल आयोजन निदेशक, आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य एवं समस्त कर्मचारियों की प्रतिभागिता से संभव हो सका। कार्यक्रम के निदेशक प्रोफेसर पी.के स्टालिन, संयोजक प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, आयोजन सचिव परविंद कुमार वर्मा ने प्रारंभ में कुलपति का स्वागत किया। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार द्वारा किया गया।उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये तीन अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज

विश्वनाथ प्रताप सिंह

पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त अंतरसुइयां के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मुट्ठीगंज सुनील कुमार वाजपेई के कुशल नेतृत्व में थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा 28.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 03 अभियुक्त 1. हरिश्चन्द्र पटेल उर्फ मुन्ना निवासी आधार का पूरा पटेल नगर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज, 2. प्रिन्स शर्मा पुत्र प्रेम प्रकाश शर्मा निवासी 157 बलुआघाट थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज व 3. दीपक साहू पुत्र राम आशीष साहू निवासी 180/373 कटघर थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज को थाना मुठ्ठीगंज क्षेत्रान्तर्गत ई.सी.सी. कालेज के पीछे ऊँ नम: शिवाय मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 52 ताश के पत्ते, 4210/-रुपए मालफड़ व 6300/- रुपए जामातलाशी बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 98/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा से समझौता नहीं :उमेश द्विवेदी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

फूलपुर, प्रयागराज।संजीव कुमार मौर्य को फूलपुर और राजेश कुशवाहा को सोरांव का पुनः बनाया गया अध्यक्ष

बहरिया। भारतीय पत्रकार संघ की तहसील स्तरीय शीतकालीन बैठक रविवार को बहरिया ब्लाक परिसर के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवदत्त नारायण त्रिपाठी और संचालन राज मौर्य ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के साथ अभद्रता की शिकायतें आ रही हैं। शासन प्रशासन पत्रकारों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा दिलाने के लिए भारतीय पत्रकार संघ सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र द्विवेदी, धर्मराज पटेल बागी और संघ के तहसील संरक्षक ओम कृष्ण शुक्ल ने भी बैठक में उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित किया। बैठक में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी ने संजीव कुमार मौर्य को फूलपुर और राजेश कुशवाहा को पुनः सोरांव तहसील का सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया। इसके साथ ही ओम कृष्ण शुक्ल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, चंद्र शेखर यादव को प्रयागराज मंडल का सदस्य के साथ ही फूलपुर और सोरांव तहसील का प्रभारी और राहुल दुबे को जिला संयुक्त मंत्री मनोनीत किया। इस मौके पर संघ के जिला मंत्री राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ त्रिकाली, देशराज, हरीनाथ शास्त्री, तालिब अंसारी, महेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह, शिव बहादुर यादव, राधेश्याम विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

पार्थिव शिवलिंग के निर्माण हेतु भडे़वरा गांव में हुई बैठक संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

करछना, प्रयागराज । क्षेत्र के भडे़वरा गांव में द्वादश ज्योतिलिंर्गों को समर्पित 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंगों के होने जा रहे निर्माण हेतु सोमवार को प्राचीन शिव मंदिर पर ग्राम प्रधान अनुराधा देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई । जिसमें बतौर मुख्य रूप से महायज्ञ अनुष्ठान के अधिष्ठाता पूज्य बृजेशानंद महाराज जी मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि जनकल्याण हेतु द्वादश ज्योतिलिंर्गों को समर्पित 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण हेतु भडे़वरा गांव को केंद्र बनाया गया है ।

जिसमें 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक 1माह तक लोगों सहित महिलाओं की ओर से पार्थिव शिवलिंगों निर्माण प्रतिदिन किया जाएगा। और रोज पार्थिव रुद्राभिषेक, आरती संपन्न होगी । उन्होंने बताया कि भडे़वरा गांव केंद्र की अध्यक्षता संबंधित ग्राम प्रधान अनुराधा देवी को चुना गया है। इनकी अगवाई में 1 माह तक शिवलिंगों का निर्माण किया जाएगा। व्यवस्थापक के रूप में शिवम मिश्र व राजमणि विश्वकर्मा रहे । इस मौके पर चोलाराम ओझा, प्रभात विश्वकर्मा,बबलू विश्वकर्मा , सरस्वती देवी, आशादेवी, शशि देवी, अनारकली विश्वकर्मा, सुषमा देवी , कल्पना देवी, आशीष विश्वकर्मा, हर्षित विश्वकर्मा ,राजा विश्वकर्मा , बाबूजी विश्वकर्मा, नवीन ओझा , निर्मला देवी , अर्जुन प्रसाद पांडेय ,आभा विश्वकर्मा सहित महिलाएं लोग मौजूद रही।

राम सीता विवाह देख हर्षित हुए लोग

विश्वनाथ प्रताप सिंह

करछना, प्रयागराज। करछना क्षेत्र के भरहा गांव में श्री शिशु रामलीला कमेटी के द्वारा चल रही रामलीला मंचन के पांचवें दिन श्री राम जानकी विवाह के साथ भरत, शत्रुघ्न, और लक्ष्मण का विवाह देख लोग हर्शोल्लासित हो उठे रामलीला मंचन के चौथे दिन धनुष यज्ञ में राम जी ने धनुष का खंडन किया जिसके बाद लोकारिति के अनुसार जनक जी ने राजा दसरथ जी को बारात लाने का न्योता भेजा।

बारात अयोध्या नगरी से चलकर जनक नगरी पहुंची जहा रामलीला मंचन प्रांगण में बाजे-गाजे के साथ द्वार चार के साथ ही पुरे बारात के साथ साथ भारी संख्या में रामलीला मंचन देखने आए पुरुष और महिला के साथ साथ बच्चों को हलुआ पुरी और दमालु प्रसाद के रुप में परोसे गए जहां पर सारे लोगों ने प्रभु श्री राम जी के विवाह की पावन बेला पर प्रसाद ग्रहण किया जिसके बाद राजा जनक ने गुरु विश्वामित्र महाराज जी से आग्रह किया की राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के साथ-साथ मांडवी स्वीकृति और उर्मिला का भी विवाह भरत शत्रुघ्न और लक्ष्मण के साथ करने का रोज किया जिस के बाद चारों भाइयों का विवाह ही समय में पानी ग्रहण से लेकर विवाह संस्कार पूरे विधि-विधान से कराए गए विदाई की बेला पर जनक के द्वारा बेटी सीता के साथ-साथ मांडवी स्वीकृति और उर्मिला को उपदेश देकर कुल का मान बढ़ाने के साथ साथ सांस ससुर की सेवा करने? के साथ ही आशीर्वाद देते हुए विदा किया।

संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल प्रयागराज की उपस्थिति में मंडलीय संगोष्ठी का हुआ समापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में पूरे हर्षोल्लास के साथ मंडलीय संगोष्ठी स्काउटर/गाइडर एवं पदाधिकारी का समापन आर एन विश्वकर्मा संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल प्रयागराज के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल प्रयागराज ने कहा कि प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा मंडल जनपद को जो लक्ष्य दिए गए हैं उसे सभी लोग जिला संस्था के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराए। सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट सभी जनपदों में जो भी समस्या आ रही है उसको अवगत कराएं जिससे कि समय से संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रेषित कर उस समस्या का निदान करते हुए स्काउट गाइड संस्था के हित में एक सफल अभियान चलाया जा सके।

शीतला खेत में एडवेंचर एक्टिविटीज हेतु अधिक से अधिक जनपद मंडल से प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाए एवं प्रादेशिक मुख्य आयुक्त महोदय के जो भी निर्देश हो उसे समय से पहले अवश्य कर लिया जाए। अपने संबोधन के माध्यम से संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया , और अंत में राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। सभी कार्यक्रम का संचालन कमलेश द्विवेदी सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट प्रयागराज मंडल प्रयागराज द्वारा किया गया।

दिव्यांग बच्चों के साथ सात्विक संस्था ने मनाया दिवाली उत्सव

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था "सात्विक" ने उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में दिव्यांग, निसहाय बच्चों वा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ दिवाली उत्सव आओ खुशियों के दीप जलायें का आयोजन किया। संस्था पिछले 10 वर्षों से सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रही है। "सात्विक" संस्था कई वर्षों से दीपावली के अवसर पर नगर के मूक बधिर, दिव्यांग, अनाथ बच्चो व वृद्धाआश्रम के असहाय बुजुर्गो के साथ दीपावली पर्व मनाती आयी हैं। पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के प्रेक्षागृह में दीपावली की खुशियाँ बांटी गई । दीपावली हो ईद या होली : खुशी और उल्लास के इन पर्वो पर जहां हर तरफ बच्चो के चेहरे उमंग और खुशियों से खिले होते है, वही समाज मे तमाम ऐसे बच्चे भी है जो इन सारे तीज त्योहारों से बेखबर उनके मासूम चेहरे मुरझाये रहते है और उन बेसहारा बुजुर्गो के साथ जो अपनों के होते हुए भी उनके साथ रह नहीं सकते , उनके साथ त्योहार खुशियाँ नहीं मना सकते।

ऐसे बुजुर्गो और बच्चो के चेहरों पर खुशियाँ बिखेरने और त्योहारों का आनंद दिलाने के लिए चैरिटेबल म्यूजिकल कार्यक्रम "आओ खुशियों के दीप जलायें" के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उसके बाद चैताली रॉय द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया। सुप्रभात और स्नेह मेंटली रिटार्डेड स्कूल के बच्चों की ग्रुप डांस की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया, वही सेंट्रल स्पेशल स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा ग्रुप सोंग और डांस की शनदार प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर कर दिया इस म्यूजिकल कार्यक्रम में मैक्स डांस ग्रुप, ए डी सी डांस ग्रुप के बच्चों ने अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी, तो वहीं स्लम बस्ती के बच्चों ने ढ़ेडिया नृत्य करके कार्यक्रम मे समा बांध दिया, शहर के जाने माने गायक मनोज गुप्ता ने भजन और गजल से कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिया, नयी उभरती सिंगर निकिता सेठी ने भर दो झोली कव्वली गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले प्लॉट स्क्वायर के निदेशक अमन सकुजा, सौरभ श्रीवास्तव, महारानी चाय के निदेशक प्रमोद बंसल, जीशनुल् हक, हाशिम सिद्दीकी, लाम हरबल, ओमैक्स, लायन्स क्लब इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद इनरव्हील क्लब ईस्ट, इलाहाबाद इनरव्हील क्लब नॉर्थ, रोटरी प्लेटिनम को स्मानित किया गया।

"आओ खुशियों के दीप जलायें" कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग, अनाथ व गरीब बच्चों और वृद्धआश्रम के बुजर्ग लोगो को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर हर नारायण सिंह ग्रुप आॅफ कॉलेजस के निदेशक डॉ उदय प्रताप सिंह ने दीपावली का उपहार दिया और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग के उप निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव, दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी अशोक गौतम, पूर्व जिÞला जज जनार्दन सिंह ने कलाकारों को सम्मानित किया ह्ण

सात्विक संस्था के सचिव मोहम्मद अफजल ने लोगों से अपील की है कि आये हम सब मिलकर खुशियों का दीप जलायें और अपने व्यस्त जीवन से कुछ पल इन निशक्त बच्चो और असहाय चेहरों पर मुस्कान लाने मे लगाए तो शायद तभी हमारे जीवन का मकसद पूरा होगा। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत संस्था की कोषाध्यक्ष माधुरी पॉल और शगुफ्ता असकरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिन्हा ने किया ।

वरिष्ठ पत्रकार के माता का निधन,सिरसा घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ट पत्रकार एसपी सिंह की पूज्यनीय माता जी का लम्बी बीमारी के कारण सुबह दस बजे कोरांव आवास पर स्वर्गवास हो गया ।जिनका अंतिम संस्कार आज दस बजे मेजा के सिरसा घाट पर किया जायेंगा । लोगों ने ईश्वर से मृत आत्मा को अपने श्री चरणों स्थान देने तथा परिजनों को दु:ख की घड़ी मेंसहनशक्ति प्रदान करें की प्रार्थना की

पार्वती देवी पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में रंगोली प्रतियोगिता

तेज नारायण कुशवाहा

रत्यौरा मोड़ ,प्रयागराज। आयोजित हुई जिसमें विद्यालय की छात्राए प्रतिभाग की जिसमें कक्षा 8 की छात्राए सभ्या कुशवाहा, साक्षीयादव ,प्रियंका गुप्ता ,दीपिका जायसवाल और कंचन कुशवाहा 7की छात्राए अंकिता कुशवाहा, कृतिका जायसवाल, मांसी सिंह,कोमल कुशवाहा,अंजली गुप्ता,किरन सिंह, 6 की छात्राएं प्रिया यादव,परी जायसवाल, खुशी कुशवाहा, रंजना ,साहिबा, एवं संत गौतमबुद्ध अकेडमी की छात्राएं मानवी,संध्या, सोनाक्षी,राधिका,अदिति सिंह, दीप्ती ,पंखुड़ी कुशवाहा,प्रज्ञा सिंह कुशवाहा आदि छात्राओ ने भाग लिया।

आपसी सौहार्दपूर्ण के साथ मनाएं त्यौहार एसीपी रवि कुमार पीस कमेटी की हुई बैठक

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव प्रयागराज । जिलाअपराध निरोधक समिति कोराँव थाना कोराँव में आगामी दीपावली एवम छठ पर्व को लेकर माननीय ए सी पी मेजा रवि कुमार गुप्ता कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ एवम क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के द्वारा समस्त वालेंटियर को धनतेरस से लेकर दीपावली, छठ पूजा तक क्षेत्र में अमन चैन, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

कहीं पर कोई अप्रिय घटना कि जानकारी होने पर तत्काल सम्बंधित अधिकारी को अवगत कराएँगे।, माननीय ए सी पी द्वारा कहा गया कि बच्चें पटाखा सावधानी से फोड़े। समाज में आपसी भाई -चारा, सौहार्द पूर्ण ढंग से खुशी पूर्वक त्यौहार मनाये। पीस कमेटी कि बैठक में नरेन्द्र देव मिश्र थाना कमेटी प्रभारी कोराँव,संगम लाल जायसवाल तहसील संयुक्त सचिव, सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अलीशाह, मिडिया प्रभारी मो ङ्म असलम, क्षेत्रीय प्रभारी गण राजेश कुमार, संतोष कुमार जायसवाल, अजय कुमार, चिदानंद मिश्र, अंकित कुमार कुशवाहा, रमाकांत सिंह, राहुल ,सभाजीत कुशवाहा, आदि वालेंटियर उपस्थित रहें। माननीय ए सी पी महोदय जी सभी को दीपावली कि सुभकामनाएं दी ।