/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz बालिका शिक्षा के तहत दीपोत्सव का कार्यक्रम संपन्न kk
बालिका शिक्षा के तहत दीपोत्सव का कार्यक्रम संपन्न
कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया में दीपावली एवं छठ पूजा अवकाश के पूर्व बालिका शिक्षा के तत्वावधान में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें दीप सजाओ, आरती थाल सज्जा, रंगोली एवं द्वार वंदनवार सज्जा जैसे कई प्रतियोगिता आयोजित किए गए। सभी कक्षाओं के भैया बहन वंदना स्थल पर दीपावली एवं छठ पूजा से संबंधित कथाओं पर प्रकाश डालें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ प्रारंभ हुआ। शिशु वाटिका में दीप सजाओ प्रतियोगता में प्रथम स्थान पृशा, द्वितीय स्थान सिया कुमारी और तृतीय स्थान अर्वी गौतम को प्राप्त हुआ। शिशु वर्ग, आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम सान्वी,तनिष्का ग्रुप ,द्वितीय निशा,पीहू ग्रुप और तृतीय खुशी संस्कृति प्रियांशु ग्रुप को प्राप्त हुआ। बाल वर्ग द्वार वंदनवार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रगति ग्रुप,द्वितीय स्थान अनुश्री ग्रुप और तृतीय स्थान आरुषि और पंखुड़ी को प्राप्त हुआ।वही किशोर वर्ग रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी ग्रुप, द्वितीय स्थान श्रेया ग्रुप और तृतीय स्थान दीपाली ग्रुप को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शिशु वाटिका के भैया बहनों के साथ पूर्व छात्रों ने दीपावली मनायी।सभी विजयी भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया एवं रंगोली से सजे पूरा विद्यालय परिसर अत्यंत ही आकर्षक लग रहा था। पुरस्कार वितरण के पश्चात भैया बहनों को पाथेय देते हुए प्राचार्य शर्मेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं भैया बहनों में पारिवारिक भाव को उत्पन्न करती है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य भैया बहनों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना होता है। पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आचार्य प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया।वही निर्णायक की भूमिका में चंद्र कावेरी निहाल, रानी प्रसाद ,सोनी कुमारी, श्वेता श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा साहा, संजय कु. महतो रिमझिम कुमारी सोनिया कुमारी मोनिका कुमारी थे।विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह ने दीपावली एवं छठ पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। सभी विजयी भैया बहनों को उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह कोषाध्यक्ष नवल कुमार आचार्य दीदी जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सबों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन आचार्य नीरज कुमार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य जी दीदी जी उपस्थित थे।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने केयर अस्पताल का भ्रमण किया
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में माई भारत कार्यक्रम की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक संचालित दीवाली विथ माई भारत कार्यक्रम के अंतर्गत झुमरी तिलैया में अवस्थित केयर अस्पताल का भ्रमण किया। प्रशिक्षुओं ने उक्त अस्पताल में दाखिल विभिन्न मरीजों से मिलकर उनके स्थिति से अवगत हुए एवं चिकित्सा सेवा में मदद किए साथ ही अस्पताल के विभिन्न विभागों मरीज कक्ष, ओटी, ओपीडी, चिकित्सा कक्ष आदि एवं व्यवस्थित विभिन्न यंत्रों ( ईसीजी, निम्बलाइजर, वेंटिलेटर, ईकेजी, पल्स मीटर आदि) एवं उनके कार्यों से अवगत हुए। *इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि विविध स्थानों का भ्रमण से प्रशिक्षुओं में विभिन्न कौशलों का विकास एवं नवीन ज्ञान की अनुभूति होती है जो उनके भविष्य को उत्कृष्ट बनाते हैं।* *राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक सौरभ शर्मा ने भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराए एवं भ्रमण के महता से अवगत कराए।* भ्रमण को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक खुशबू कुमारी सिन्हा एवं अनिल दास एवं शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार एवं केयर अस्पताल से मुन्ना कुमार, कुर्श झरना टोप्पो, रीना राणा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भ्रमण में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024- 26 के प्रशिक्षु खुशबू कुमारी, नेहा प्रिया, आलोक कुमार, रोहित कुमार रौशन,बिपिन कुमार, सृष्टि कुमारी,सुलेखा कुमारी,दीपा नाथ, दीप्ति कुमारी, कुणाल कुमार कुमार,अभिषेक चंद्रा, ओशो अंशुमन, अमित कुमार, दीपक कुमार, नंदनी कुमारी, इंद्रदेव कुमार, जुली कुमारी, कल्पना भारती,प्रिय राय,अन्नू कुमारी, , रवीना कुमारी,काजल कुमारी, रवि प्रसाद, बुशरा अशरफ एवं अन्य उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी सौरभ शर्मा की देखरेख में संपन्न किया गया।
दिगम्बर जैन विद्यालय में मना दीवाली उत्सव
श्री आज श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में . दीवाली उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें छात्रों को दीपावली का महत्व बताया गया विद्यालय के सुपर वाइजर मुरारी सिंह एवं इंचार्ज अभिषेक जैन ने बताया कि दिवाली के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम 14 वर्ष के बाद अयोध्या लौट कर आए उनके आने की खुशी में लोगों ने घी के दिये जलाऐ साथ ही इस दिन दीपक जलाने का विशेष महत्व है. माना जाता है कि दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है । इस आयोजन के साथ साथ विद्यालय इंडोर स्पटोर्स कैंपस परिसर में क्लास L .kG से क्लास 2 तक के अभिभावको के बीच रंगोली , दीपक , तोरण एवं घरोदा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसमें रुवी यादव, अंजली कुमारी, प्रिति साहु, रेखा देवी, स्वेता देवी, विपाशा देवी इत्यादि अभिभावकों ने हिस्सा लिया और प्रतियोगिताओं में जीत हासिल किया। क्लास 3 से 10 th तक के छात्रो के बीच भी रंगोली , दीपक , तोरण एवं घरोदा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले सभी छात्रों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से एवं शिक्षा समन्वयक ऐकता छाबड़ा द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा लगाये जायेंगे स्वादिष्ट मसालेदार व्यंजनों के स्टोल भी लगाये गये सभी छात्रों ने गुपचुप , चाट , मंचुरियन , पास्ता आदि का लुप्त उठाकर उत्साहित रहे । विद्यालय कमेटी के संयोजक सुनील जैन छाबड़ा , सह संयोजिका रीता जैन सेठी , किरण जैन सेठी , ईशान जैन काशलीवाल , पियूष जैन काशतीवाल ने सभी छात्रों एवं उनके अभिभावको को दीपावली की शुभ कामनाएं दी । कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रिया गौरव ने किया मौके पर , वसंत कुमार , मानसी जैन, व्रजेश कुमार, विनय गिरी, कुनाल शर्मा, सोनाली सिंह, ऋतु जैन, ऋचा जैन, कोमल वर्णवाल, पूजा कुमारी, सोनल कुमारी, संजना सिंह, जूही सिंह, सौम्या जैन, ममता जैन, प्रतीक्षा सिंह, सूरज प्रकाश , राहुल कुमार,सतीश सिन्हा , मयंक सिंह, शुभम दारूका, आयुष सिंह आदि मौजूद रहे ।
इंदरवा छठ तलाब में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की डूबने से मौत
कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा छठ तलाब में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई है। फिलहाल बुजुर्ग का शव पानी से बाहर नहीं निकाला नही जा सका है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इंदरवा बस्ती के रहने वाले सरजू यादव इसी तालाब में नहाने आए थे। नहाने के क्रम में ही पानी की गहराई में डूब गए। इधर, इस घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तालाब के चारों ओर मौजूद हैं और शव निकलने का इंतजार कर रहे हैं। औसत से ज्यादा बारिश होने के कारण कोडरमा के तमाम नदी तालाब और पोखर पानी से लबला भरे हैं ऐसे में गहराई का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो रहा है।
स्कूल की छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर मनाया दीपोंत्सव
ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल में दीपावली का त्योहार बड़े ही उत्साह से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्या, संयोजक, संयोजिका, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों ने भगवान गणेश और लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना करके किया। कार्यक्रम में छात्रों ने भगवान गणेश और लक्ष्मी माता से जुड़ी भजन, आरती गाए। नर्सरी- मेंगो से ब्रह्माजा जे. सिंह, चिराग जैन और एल.के.जी. -'रेड' से काव्य कौशल, ऋषभ राज, शिवांशी तिवारी, अनन्या राणा ने "हैप्पी दिवाली" गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन छोटे कलाकारों ने अपने उत्साह और ऊर्जा से दर्शकों को खुश कर दिया। उनके नृत्य ने दीपावली के त्योहार की खुशी और उत्साह को सुंदरता से व्यक्त किया। छात्रों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक ज्ञान को प्रदर्शित किया। यह समारोह छात्रों की प्रतिभा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी था। कक्षा सातवीं की छात्रा आरीणी के द्वारा पारंपरिक स्वागत गान पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के बच्चों ने दीपावली अवकाश से पूर्व रंगोली सजाकर दीपोंत्सव मनाया। विद्यालय के बच्चों द्वारा पूरे विद्यालय परिसर में तरह-तरह की रंगोली बनाई गई। दीपावली समारोह में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरा। कार्यक्रम में कक्षा छठी की छात्रा काशवी वैभव ने हिंदी भाषण दिया, जिसमें उन्होंने दीपावली के महत्व और इसके पीछे की कहानी को सुंदरता से बयां किया। उनके शब्दों ने श्रोताओं को प्रेरित किया। इसके अलावा कक्षा आठवीं की सामिया प्रवीण ने अंग्रेजी में भाषण दी, जिसमें उन्होंने दीपावली के सांस्कृतिक महत्व और इसके वैश्विक प्रभाव को व्यापक रूप से समझाया। इस कार्यक्रम ने छात्रों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक ज्ञान को प्रदर्शित किया। कक्षा आठवीं की छात्रा आकांक्षा और रितिक ने आर्ट क्राफ्ट की कला प्रदर्शन करके सबका मंत्रमुग्ध कर दी। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में सांस्कृतिक जागरूकता और एकता की भावना को बढ़ावा देना था, जो सफलतापूर्वक पूरा हुआ। विद्यालय के हिंदी शिक्षक काशीनाथ कुमार के द्वारा बच्चों से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का प्रतिज्ञा दिलाई गयी - "हम प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लेते हैं,पटाखों की जगह दीयों का प्रकाश होगा,स्वच्छ वातावरण के लिए हम एकजुट होंगे,प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे,ऊर्जा की बचत करेंगे,और पर्यावरण की रक्षा करेंगे।हम दूसरों को भी प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्या ने कहा, कि "दीपावली प्रकाश का त्योहार है, जो हमें अच्छाई और ज्ञान की ओर ले जाता है। हमारे छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और सामूहिक प्रयास से इस त्योहार को और भी खूबसूरत बनाया है।’ कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजक सकिंदर कुमार, संयोजिका अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, शिक्षिका रश्मि सूद, सोनी, ईशिका, चैताली, मुकेश, सुरज, अविनाश, रतन, फैजान, चंदन, देवाशीष के अलावा प्रशासनिक सदस्य अनिल, रजनीश, विकास, मनीमाला, अर्चना, नीलम व अन्य शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा।
एग्यारह तस्कर  गिरफ्तार जबकि 4 बैन जब्त

जयनगर प्रखंड अंतर्गत पिपचो चौक के पास गुप्त सूचना  पर पुलिस  ने 4 पिकअप वैन में मवेशियों सहित 11 तस्कर को गिरफ्तार किया है ।जानकारी मुताबिक जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जयनगर मरकच्चो मुख मार्ग कोडरमा के तरफ से आ रही चार पिकअप वैन गाड़ी को पिपचो चौक के पास जांच के लिए रोका गया । जांच के दौरान देखा गया कि अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन करते हुए कल 34 मवेशियों को जिसमें 21 गाय, एक बछड़ा, और 11 कडरु को जब्त किया गया। साथ ही पशु का अवैध तस्करी को लेकर 11 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जयनगर थाना कांड संख्या203/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध रूप से कारोबार करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। कानून के साथ आंख में मीचोली खेल खेलना बंद करें प्रशासन की निगाहें सभी जगह पर है।

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं एवं सदस्यों ने गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ के बच्चों एवं ग्रामीणों के साथ दीपोत्सव मनाया
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं एवं सदस्यों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत दीवाली विद माई भारत के प्रथम वर्षगांठ उत्सव पर महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ के बच्चों एवं ग्रामीणों के साथ दीपोत्सव मनाया गया। महाविद्यालय द्वारा समस्त ग्रामीणों एवं बच्चों को मिठाई,पटाखे एवं फल देते हुए दीपावली की बधाई दी। *इस अवसर पर महाविद्यालय की उपनिदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने समस्त ग्रामीणों को दीपोत्सव की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि दीपावली प्यार, स्नेह, बंधुत्व एवं खुशियों की त्यौहार है। हम सभी को एक दूसरे के साथ सदैव खुशियां को साझा करना चाहिए।* *महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में दीपोत्सव कि महता से अभिभूत कराया एवं ग्रामीणों को दीपोत्सव की शुभकामना दी।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 के प प्रशिक्षु एवं महाविद्यालय सभी सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार पासवान, डॉ पूजा कुमारी, स्वर्ण सिंह, वीरेंद्र यादव, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, रोहित कुमार, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार एवं ओंकार कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने किया।
नवजात शिशु के मामले में डालसा ने लिया संज्ञान

सीडब्ल्यूसी एवं डिफेंस काउंसिल से बच्चे एवं उसकी माता के संबंध में पूरी जानकारी ली मिलकर हर प्रकार की सहायता पहुंचाने का दिया निर्देश


पिछले दिनों कोडरमा के मुख्य सड़क पर एक मानसिक रूप से विछिप्त महिला द्वारा बच्चा जन्म दिए जाने के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा ने संज्ञान लिया है । उपरोक्त मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्णन तिवारी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बाल कल्याण समिति कोडरमा के अध्यक्ष रिंकी कुमारी, शैलेश कुमार, अनिल कुमार सिंह एवं एवं डालसा के डिफेंस काउंसिल अरुण कुमार ओझा को सदर अस्पताल भेज से पूरे मामले की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही गौतम कुमार ने तत्काल अस्पताल जाकर देखभाल करने एवं हर संभव सहयोग करने को कहा। साथ ही उसके परिजनों का पता लगाने का भी निर्देश दिया। बताते चले की पिछले दिनों एक मानसिक रूप से विछिप्त महिला के द्वारा कोडरमा में सड़क पर ही एक बच्चा को जन्म दिया गया था। जिसे डालसा के डिफेंस काउंसिल एवं स्थानीय लोगों की पहल पर अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां बच्चा एवं उसकी मां दोनों ही इलाजरत है, और स्वस्थ है । सोमवार को जलसा के डिफेंस काउंसिल अरुण कुमार ओझा, सीडब्ल्यूसी कोडरमा के अध्यक्ष रिंकी कुमारी , सदस्य शैलेश कुमार एवं अनिल कुमार सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इलाज कर रही चिकित्सा भारती सिंहा से लिया । साथ ही उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार से भी मिल बातचीत कर जानकारी ली। डॉ मनोज कुमार ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है वही उसकी मां भी स्वस्थ है, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह कुछ भी सही से बात नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों को बच्चों के देखभाल के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।
झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा ने जीवन ज्योति अनाथ आश्रम और वृद्धाश्रम में मनाई दिवाली, बच्चों और वृद्धजनों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान
प्रेरणा शाखा की पदाधिकारी गण एवं सदस्य प्रेरणा शाखा ने इस बार की दिवाली को अनोखे अंदाज में मनाते हुए समाज में खुशियाँ बाँटने का एक अनूठा प्रयास किया। शाखा के सदस्यों ने जीवन ज्योति अनाथ आश्रम के बच्चों के बीच मिठाइयां और नाश्ता वितरित कर उन्हें उत्सव का आनंद दिया। इस अवसर पर बच्चों ने पटाखे फोड़कर और दीए जलाकर दिवाली का त्यौहार मनाया, जिससे उनके चेहरों पर हंसी और उमंग साफ नजर आ रही थी। बच्चों ने खुशी-खुशी इस उत्सव में भाग लिया और उनके चेहरे पर दीयों की रोशनी की चमक देखते ही बन रही थी। इसके उपरांत प्रेरणा शाखा के सदस्यों ने वृद्धाश्रम का दौरा किया और वहाँ उपस्थित वृद्धजनों को सोन पापड़ी के डब्बे और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। वृद्धजनों ने इस पहल की बेहद सराहना की और अपने आशीर्वादों से प्रेरणा शाखा के सदस्यों का स्वागत किया। उनकी आँखों में प्रसन्नता और कृतज्ञता झलक रही थी, जिससे यह कार्यक्रम और भी विशेष बन गया। दिवाली के इस अवसर पर वृद्धाश्रम के लोग काफी खुश नजर आए और उन्होंने प्रेरणा शाखा के इस प्रयास की दिल से प्रशंसा की।इस कार्यक्रम में झारखंड प्रांतीय मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया, अध्यक्ष सारिका लड्ढा, उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, मीना हिसारिया, प्रगति चौधरी, दीपक गुप्ता और सुनीता गुड़गुटिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।प्रेरणा शाखा की इस पहल का उद्देश्य समाज में ऐसे लोगों तक खुशियां पहुँचाना था, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। अनाथ बच्चों और वृद्धजनों के बीच त्यौहार की खुशियाँ बाँटकर प्रेरणा शाखा ने मानवीयता और सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। दिवाली का असली मतलब जब जरूरतमंदों के जीवन में रोशनी लाना हो, तो यह त्यौहार और भी खास बन जाता है।प्रेरणा शाखा के इस योगदान ने स्थानीय लोगों को भी प्रेरित किया है कि वे समाज की बेहतरी के लिए छोटे-छोटे कदम उठाएँ और जरुरतमंदों की सहायता करें। इस दिवाली, प्रेरणा शाखा ने यह साबित कर दिया कि खुशियों का त्यौहार केवल अपनों के साथ ही नहीं, बल्कि समाज के अन्य लोगों के साथ मिलकर मनाने से इसका महत्व और बढ़ जाता है।
भाजपा चुनावी कार्यालय का उदघाटन
भारतीय जनता पार्टी के कोडरमा विधानसभा चुनावी कार्यालय वसुंधरा गार्डन में कोडरमा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव, जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, रवि मोदी, नवीन केसरी, प्रकाश राम,विजय साव ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ एवं फिता काटकर विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। डॉ नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की है कोडरमा के लोग सहिष्णु स्वभाव के है यहां के लोग शान्तिप्रिय हैं एवं विकास के समर्थक है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता रही है ।इसलिए मुझे विश्वास है कि जनता मुझे फिर भारी मतों से विजयी बनाएगी ।अनुप जोशी ने कहा कि झारखंड का विकास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में जितना हुआ उतना देश की आजादी के बाद कभी नहीं हुआ ।भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है हमारा पंच प्रण है हम झारखण्ड का सर्वांगीण विकास करेंगे।कोडरमा की जनता से अपील है आप भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ नीरा यादव जी को तिसरी बार विजयी बनायें और झारखण्ड में भाजपा की सरकार बनाएगे।कार्यक्रम में उपस्थित शिवेंद्र नारायण सिन्हा,जितेंद्र पासवान,देवनारायण मोदी, राजेश सिंह,शशिभूषण प्रसाद, दिनेश सिंह,चन्द्रशेखर जोशी, रामचंद्र राम,जगदीश सलुजा,मानिकचंद सेठ,धीरज जोशी, देवेन्द्र कुमार, नरेन्द्र पाल, राजेन्द्र सिंह,राजु भैया, रामचन्द्र राम, सुनील बड़गवे, प्रवीण पाण्डेय, अजय पाण्डेय, राजकुमार यादव,हरी पंडित, महेंद्र राय, राजेश सिंह, सुदेश मोदी, दिनेश्वर प्रसाद, रविन्द्र यादव, पंकज सिंह, संजय शर्मा,नवीन चौधरी, सुदीप्तो घोष,राजकिशोर प्रसाद,बिजय राम ,पवन सिंह,चन्दन सिन्हा, संतोष मालाकार, बिनोद यादव,बिनोद राम, संजय यादव, दामोदर सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता कार्यालय उद्घाटन में शामिल हुए।