रामगढ़ विधानसभा एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी की नामांकन की तैयारी को लेकर बैठक की गई
रामगढ : आजसू पार्टी जिला कार्यालय रामगढ़ मे रविवार को रामगढ़ स्थित आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में एक अत्यंत आवश्यक बैठक एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी के नामांकन की तैयारी हेतु आहुत की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल वा संचालन बिभन सिंह, एवं समापन नगर सचिव नीरज मंडल ने की l उक्त बैठक के दौरान रामगढ़ विधानसभा एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी की नामांकन की तैयारी वा विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही सभी छावनी परिषद अंतर्गत रहने वाले केन्द्रीय कमेटी के पदाधिकारी, जिला कमिटी के पदाधिकारीगण, जिला कमिटी के तमाम अनुषंगी इकाइयों के तमाम सम्मानित पदाधिकारीगण, आजसू नगर कमेटी सहित सभी प्रकोष्ठ के सम्मानित अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारी अध्यक्ष एवं सभी वार्ड प्रभारी व सभी वार्ड कमेटी के पदाधिकारी गण और पूर्व सभी सम्मानित पदाधिकारी गण अपनी उपस्थिति नामांकन में आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने हेतु अपिल किया गया।
![]()
उक्त बैठक में स्वयं मुख्य रूप से विधायक सुनिता चौधरी, केन्द्रीय महा सचिव विजय साहू, केंद्रीय कोषधायक्ष बिमल बुधिया, केंद्र सदस्य रीना साह, लालबिहारी महतो, बुद्धजीवी मंच केंद्र उपाध्यक्ष महेंद्र मोदी, केंद्रीय महासचिव इंद्रपाल सैनी, जिला प्रधान सचिव अनुज तिवारी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, संजय बनारसी,पवन करमाली, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र महतो, ओबीसी जिला कार्यकर्ता दीपक साहू, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित सोनी, अनुसूचित जाति महासभा नगर अध्यक्ष इंद्रजीत राम, बुद्धजीवी मंच नगर अध्यक्ष आर प्रसाद, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह , वार्ड नंबर एक प्रभारी अरुण महतो, वार्ड नं 2 प्रभारी राकेश सिंह, वार्ड नं 3 विक्की ठाकुर, वार्ड नं 4 लेखराज महतो, वार्ड नं 5 अनिल श्रीवास्तव, मनोहर महतो, वार्ड नं 6 प्रभारी दीपक गुप्ता, वार्ड नं 7 छोटू करमाली, वार्ड नं 8 लालू शर्मा, पूर्व वार्ड मुखिया पुरानी देवी, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, राकेश साहू, शिवांगी आदि उपस्थित थे।

रामगढ : आजसू पार्टी जिला कार्यालय रामगढ़ मे रविवार को रामगढ़ स्थित आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में एक अत्यंत आवश्यक बैठक एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी के नामांकन की तैयारी हेतु आहुत की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल वा संचालन बिभन सिंह, एवं समापन नगर सचिव नीरज मंडल ने की l उक्त बैठक के दौरान रामगढ़ विधानसभा एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी की नामांकन की तैयारी वा विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही सभी छावनी परिषद अंतर्गत रहने वाले केन्द्रीय कमेटी के पदाधिकारी, जिला कमिटी के पदाधिकारीगण, जिला कमिटी के तमाम अनुषंगी इकाइयों के तमाम सम्मानित पदाधिकारीगण, आजसू नगर कमेटी सहित सभी प्रकोष्ठ के सम्मानित अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारी अध्यक्ष एवं सभी वार्ड प्रभारी व सभी वार्ड कमेटी के पदाधिकारी गण और पूर्व सभी सम्मानित पदाधिकारी गण अपनी उपस्थिति नामांकन में आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने हेतु अपिल किया गया।





रामगढ (कुजू ) : रामगढ़ जिले के मांडू विधानसभा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जेपी भाई पटेल ने नामांकन निमंत्रण के माध्यम से आप सभी के प्रेम सहयोग समर्थन और आशीर्वाद से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में 28 अक्टूबर दिन सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करूंगा नामांकन पत्र यात्रा जिला स्कूल से समाहरणालय तक जाएगी 11 बजे नामांकन के बाद चरही के बिरसा मैदान में नामांकन सभा का आयोजन किया जाएगा मेरे मांडू विधानसभा परिवार के सभी परियोजनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मेरे नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे अपना समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करें स्थान जिला स्कूल समय 10:00 बजे दिनांक 28 अक्टूबर दिन सोमवार जयप्रकाश भाई पटेल।
रामगढ : पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की रजरप्पा थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू का खनन कर परिवहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रजरप्पा एवं खान निरीक्षक के नेतृत्व में एक संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें रजरप्पा थानान्तर्गत चितरपुर ओवर ब्रिज से 01 हाईवा एवं 01 ट्रक में लगभग 1915 Cft बालू लदा जप्त किया गया। इस संबंध में रजरप्पा थाना काण्ड सं0-171/24, दिनांक-26.10.2024, धारा-303(2)/317 (2) /3(5) बी०एन०एस० एवं 4/21 MMDR Act-1957, 54 JMMCA-2004, 9/13 Jharkhand Minerals (Prevention of illegal Mining Transportation & storage) Rule-2017 दर्ज कर चालक एवं मालिक के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के आदेश पर सभी थाना/ओ०पी० में अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान संचालित किया गया। संचालित सघन अभियान के दौरान बासल थाना क्षेत्र अन्तर्गत टुंगरी पहाड़ से करीब 700 कि०ग्रा० अवैध जावा महुआ एवं भदानी नगर ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत चैनगड़ा से करीब 100 कि०ग्रा० अवैध जावा महुआ बरामद हुआ जो संग्रहण के दौरान विनष्ट हो गया, जिसका अनुमानित मूल्य करीब 56000/- रूपया है। अवैध रूप से देशी शराब निर्माण में संचालित विभिन्न भट्टियों को ध्वस्त किया गया। इस संदर्भ में बासल थाना/भदानी नगर ओ०पी० में सन्हा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
रामगढ़: रामगढ़ थाना अंतर्गत छतर मांडू जेल मोड़ के समीप विकास कुमार महतो पिता रघुनाथ महतो को ट्रैक्टर ने अपने चपेट में लिया ग्रामीणों द्वारा अनन फनन में सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते पर हुई मृत्यु वही ग्रामीणों द्वारा उग्र होकर रोड को किया जाम। जानकारी के अनुसार बाइक सवार विकास महतो अपने घर की ओर जा रहा था तभी ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले ली और उसकी दर्दनाक मौत हो गई । लोगों ने रोड जाम कर दिया है मौके पर पुलिस पहुंच गई है मामले की जांच कर रही है
Oct 28 2024, 20:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.7k