खेल से होता है बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास: प्रवीण तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशन मे दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत जिम्नास्टिक एवं जूडो की प्रतियोगिताये आदर्श स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर कंपोजिट विद्यालय एलनगंज परिसर मे संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़, बहादुरपुर, सोराव, बहरिया तथा जिला स्काउट मास्टर फिरोज आलम खां की देख रेख मे मानको के अनुसार प्रतियोगिता/ट्रायल की समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण कराई गयी।
शंकरगढ़ जिमनास्टिक में तथा बहरिया जूडो मे प्रथम रहे। अलग अलग सवर्गों मे सोराँव तथा बहरिया के बच्चों ने जीत का परचम लहराया।निर्णायक मंडल में वासुदेव, श्याम सिंह, दिनेश, सुनील द्विवेदी,सुषमा सिंह की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही।
जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता नोडल बृजेश कुमार यादव ने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आये हुए व्यायाम और स्काउट गाइड शिक्षकों को प्रात: ही विभिन्न कोर्ट मे बच्चों के साथ लगा लगाकर खेल कूद प्रारम्भ करा दिया।
जिला संगठन आयुक्त गाइड गायत्री यादव, प्रशिक्षण आयुक्त सावित्री यादव,ब्लॉक स्काउट मास्टर पुष्पांजलि,उमेश चंद्र द्विवेदी, उमा शिव पांडेय,गजाला शबनम, आस्था पांडेय,अनुपमा प्रताप,अखिलेश कुमार,शशिकांत मिश्रा,ब्लॉक गाइड कैप्टन संगीता सिंह, सीमा भारती, निक्की,श्रद्धा कुशवाह, मधुरिमा गुप्ता, सुमन देवी,आई टी कोआॅर्डिनेटर श्रृद्धा के साथ ही व्यायाम शिक्षक दयानंद मिश्रा, रणविजय,माया,कृष्ण बिहारी, आत्म प्रकाश,रमाशंकर,कंचन यादव,कंचन मौर्य,अभिषेक सिंह, उमेश मौर्य, प्रवीण कुमार ने सहयोग प्रदान किया।राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी।
Oct 28 2024, 19:28