आखिल क्षत्रिय महासभा की बैठक हुई संपन्न : एच० आ सिंह
प्रयागराज। अखिल क्षत्रिय महासभा एच ० आ सिंहके तत्वावधान में दारागंज प्रयागराज में क्षत्रिय बंधुओं की एक बैठक आदरणीय एच० आर० सिंह के आवास बक्सी खुर्द में संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह पत्रकार, प्रदेश महामंत्री बृजेंद्र सिंह मनोज, प्रदेश मंत्री एडवोकेट नरेंद्र प्रताप सिंह, मंडल प्रवक्ता एडवोकेट भारत लाल सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह चिंटू, निर्भय सिंह, मनोज सिंह सत्यम मेडिकल स्टोर, उपेन्द्र सिंह चौहान, एडवोकेट हरिकेश बहादुर सिंह, डॉक्टर गोपेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह लल्ला, विजय सिंह, डाक्टर कौशलेंद्र सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, मनोज सिंह बिसेन,मोनू सिंह, आनन्द सिंह अवधेश सिंह, एडवोकेट अंबरीष सिंह, विनोद सिंह, गणेश सिंह,अभय सिंह बबलू,इंजीनियर एस० के० सिंह सोलंकी, डाक्टर जेपी सिंह, सतेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
बैठक के प्रारंभ में ही प्रदेश महामंत्री बृजेंद्र सिंह मनोज ने समय की प्रतिबद्धता एवं अनुशासन पर विशेष जोर देकर अपनी बातों को रखा साथ ही एक दूसरे के लिए हर प्रकार से मदद करने के लिए अपील किया। एडवोकेट हरकेश बहादुर सिंह ने कहा कि यदि किसी क्षत्रिय बंधु को कोई अन्य व्यक्ति नाजायज परेशान करता है तो थाना, पुलिस, एसडीएम, डीएम तक जाना पड़े तो हम सारे क्षत्रिय बंधु इकट्ठा होकर मदद के लिए तत्काल पहुंचने का कार्य करें। मंडल प्रवक्ता एडवोकेट भरत लाल सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी सबसे पहले अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, संस्कार दें और मदद के लिए हर तरह से एक दूसरे के लिए खड़े हो। डाक्टर कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि यह बैठक अनवरत हर मुहल्ले में होती रहनी चाहिए और परिचय कार्यक्रम होता रहना चाहिए।
कार्यक्रम आयोजक एच० आर० सिंह ने कहा कि यदि किसी भी क्षत्रिय बंधु के बच्चे की पढ़ाई में कोई परेशानी होती है तो हम सभी लोग मिलकर धन से उसकी आर्थिक मदद करें। अगली बैठक आगामी 3नवम्बर 2024 दिन रविवार को डाक्टर गोपोश सिंह के आवास पर आहूत की गई है ।अंत में राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह पत्रकार ने कहा कि यह संगठन एक दूसरे के मदद के लिए ही कार्य करता है और कार्य करेगा। इस तरह की बैठकों से संपर्क, संवाद व सहयोग की भावना मजबूत होती जाएगी
Oct 28 2024, 19:23